बुधवार, 17 नवंबर 2021

शांति निकेतन विद्यापीठ में ओल्ड इज़ गोल्ड कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है।

 शांति निकेतन विद्यापीठ में ओल्ड इज़ गोल्ड कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है।

कार्यक्रम 20 नवंबर2021 दिन शनिवार को आयोजित किया जाएगा। 

 By - मेरठ ख़बर लाइव न्यूज सह संपादक प्रवेश कुमार रोहतगी।। मेरठ

मेरठ। शांति निकेतन विद्यापीठ में ओल्ड इज़ गोल्ड कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें नन्हे मुन्ने बच्चे अपने दादा दादी के साथ समय व्यतीत कर कार्यक्रम का आनंद ले सकेंगे। कार्यक्रम 70 के दशक के अभिनेता /अभिनेत्रियों व उस समय के गानों पर आधारित होगा।कार्यक्रम में प्रतिभाग करने वाले दादा दादी उस समय के अभिनेता अभिनेत्रियों की भांति रूप धारण कर अपनी प्रतिभा प्रदर्शित कर सकेंगे ।जिसमें नृत्य,गायन, संवाद, रैंप वॉक आदि प्रतियोगिताएं होंगी।दो भागों में विभाजित की जाएंगी।दोनों भागो के लिए प्रथम द्वितीय तृतीय पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे

ग्रुप ए में 3 से 6 साल तक के बच्चे तथा 50 से 60 साल तक के दादा दादी व ग्रुप बी में 7 से 12 साल तक के बच्चे व 61 से 70 साल तक के दादा दादी प्रतिभाग कर सकेंगे।इस प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए ऑनलाइन ऑफलाइन दोनों प्रकार से पंजीकरण किया जा सकता है।कृपया दिए गए के माध्यम से अद्भुत आयोजन के लिए अपना पंजीकरण तेजी से करें।

 100 रुपये के इस पंजीकरण के बाद आपका पूरा परिवार इस कार्यक्रम का आनंद ले सकता है।  इस ऑनलाइन फॉर्म में दिए गए नंबर पर ही भुगतान ई ऑनलाइन किया जा सकता है।  ऑनलाइन भुगतान के बाद उस भुगतान का स्क्रीन शॉट अपलोड करें और दिए गए ऑनलाइन फॉर्म के साथ संलग्न करें।जो बच्चे या दादा दादी केवल देखने के इच्छुक हैं वह भी इस कार्यक्रम में भाग ले सकते हैं।हम आशा करते हैं कि इस कार्यक्रम में आकर बच्चे और दादा-दादी  भव्य कार्यक्रम का आनंद ले सकेंगे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

भारतीय किसान यूनियन जनसेवाशक्ति ने करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव गोगामेड़ी की हत्या के मामले में माननीय प्रधानमंत्री के नाम उपजिलाधिकारी जेवर को ज्ञापन सौंपा

  भारतीय किसान यूनियन जनसेवाशक्ति ने करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव गोगामेड़ी की हत्या के मामले में माननीय प्रधानमंत्री के नाम उपजिला...