रविवार, 31 अक्तूबर 2021

थाना भावनपुर पुलिस द्वारा अवैध तमंचा फैक्ट्री चलाने वाले 05 नफर अभियुक्तगण गिरफ्तार, भारी मात्रा मे माल बरामद।


 

थाना भावनपुर पुलिस द्वारा अवैध तमंचा फैक्ट्री चलाने वाले 05 नफर अभियुक्तगण गिरफ्तार, भारी मात्रा मे माल बरामद।


By - मेरठ ख़बर लाइव न्यूज़ सह संपादक प्रवेश कुमार रोहतगी।। मेरठ











मेरठ। आज दिनांक 31.10.2021 गिरफ्तारी 05 नफर अभियुक्त व बरामदगी 08 तमंचे पूर्ण चालू हालत में शिकंजा, वैल्डिग मशीन व अवैध तमंचा बनाने के उपकरण छोटे बडे हथौडे, दो ड्रिल मशीन एक छोटी व एक बडी रंग लाल, व एक हैण्ड ग्रेण्डर (घिसाइ मसीन), पाँच पीस घिसाई वाले  ग्रेण्डर मशीन के व दो हाथ से चलाने वाले बर्मा (छोटे- बडे) जिस पर उपर मुठिया लगी है, डाई आठ, गैस मशीन एक, पिन वाइस बर्मा एक, इंची टैप एक, कुल्हाडी एक, पैचकस दो छोटे व दो बडे, एक चाबी, तीन पाना, ड्राई चुडी काटने वाले एक, आरी पत्ता एक, आरी बडी एक, आरी छोटी एक, तिकोर रेती तीन, रेती तिकौना तीन, सादा रेती सात, सिंकचा दो, जम्भूड, पाईप रिंच एक, ड्राई मशीन एक, ड्राई पैचकस गुच्छा छः, पैन वाइस एक, गुनिया (पैमाना) एक, सरिया चार जिनमे तीन सूत एक, ढाई सूत तीन, लकडी छिलना (निहान) एक, ट्रैगर पत्ती एक, चाबी छः व पाँच अदद खोखे 315 बोर

अवगत कराना है कि दिनांक 30/10/2021 को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद मेरठ व पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के निर्देशन में चैकिग सदिग्ध व्यक्ति/वाहन व वाँछित अपराधियो के विरूद्ध चलाये गये अभियान मे क्षेत्राधिकारी सदर देहात के कुशल नेतृत्व में प्रभारी निरीक्षक थाना भावनपुर मेरठ मय हमराही फोर्स के थाना क्षेत्र मे चैकिग सदिग्ध व्यक्ति/वाहन मे मामूर थे, तो मुखबिर खास की सूचना मिली की एक व्यक्ति रूकनपुर ईट भट्टे के पास से अवैध तमंचे लेकर आने वाला है। मुखबिर की सूचना पर रूकनपुर ईट भट्टे के पास से एक व्यक्ति को 02 अवैध तमंचे साईलेंसर युक्त (नाल) के गिरफ्तार किया गया । पकडे गये अभियुक्त से बरामद अवैध तमंचो के बारे मे पूछा गया तो बताया कि मै यह तमंचे गुफरान उर्फ पप्पू से खरीदकर लाया हूँ जो अपने साथियो के साथ यहाँ से 200 मीटर दूर तमंचे बना रहा है । अभियुक्त की निशादेही पर रूकनपुर ईट भट्टे से 200 मीटर दूर ईख के खेत से अभियुक्तगण को अवैध तमंचे बनाते समय भारी मात्रा मे तमंचे व उपकरण के साथ गिरफ्तार किया गया, जिनसे विस्तृत पूछताछ की गयी तो अभियुक्तगण ने बताया कि हम सभी लोग अवैध तमंचा बनाने के लिए रात्रि मे सामान लेकर आते है और बनाकर यहाँ बेचकर चले जाते है । जिससे हमे काफी लाभ हो जाता है । गिरफ्तार शुदा अभियुक्तगण एक शातिर किस्म के अपराधी है जो पूर्व मे अवैध तमंचे बनाने के अपराध मे अन्य थानो से जेल जा चुके है । गिरफ्तारशुदा अभियुक्तगणों को समय से माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जायेगा ।

गिरफ्तार अभियुक्तगण का विवरण:-

1.शहजाद पुत्र शकूर निवासी ग्राम भमबाडा थाना रतनपुरी जिल मुजफ्फरनगर 

2.गुफरान उर्फ पप्पू पुत्र इकलास निवासी ग्राम पिठलौकर थाना सरधना जिला मेरठ 

3.शहजाद पुत्र मारूफ निवासी ग्राम पिठलोकर थाना सरधना जिला मेरठ 

4.खालिद पुत्र ईशाक निवासी ग्राम पिठलोकर थाना सरधना जिला मेरठ 

5.वारिस अली पुत्र इसाक निवासी ग्राम जौला थाना बुढाना जिला मुजफ्फरनगर 

बरामदगी का विवरण:-

1. 06 अदद तमंचे 315 बोर   

2. एक अदद तमंचा 32 बोर   

3. एक अदद तमंचा 12 बोर  

4. शिकंजा  

5. वैल्डिग मशीन  

6. छोटे बडे हथौडे  

7. दो ड्रिल मशीन एक छोटी व एक बडी रंग लाल  

8. एक हैण्ड ग्रेण्डर (घिसाइ मसीन) 

9. पाँच पीस घिसाई वाले ग्रेण्डर मशीन  

10. दो हाथ से चलाने वाले बर्मा (छोटे- बडे)  

11. डाई आठ  

12. गैस मशीन एक  

13. पिन वाइस बर्मा एक  

14. इंची टैप एक  

15. कुल्हाडी एक  

16. पैचकस दो छोटे व दो बडे  

17. एक चाबी  

18. तीन पाना  

19. ड्राई चुडी काटने वाले एक  

20. आरी पत्ता एक  

21. आरी बडी एक  

22. आरी छोटी एक  

23. तिकोर रेती तीन  

24. रेती तिकौना तीन  

25. सादा रेती सात  

26. सिंकचा दो  

27. जम्भूड 

28. पाईप रिंच एक  

29. ड्राई मशीन एक  

30. ड्राई पैचकस गुच्छा छः  

31. पैन वाइस एक  

32. गुनिया (पैमाना) एक  

33. सरिया चार जिनमे तीन सूत एक ढाई सूत तीन  

34. लकडी छिलना (निहान) एक  

35. ट्रैगर पत्ती एक 36.चाबी छः  

37. पाँच अदद खोखे 315 बोर

अभियुक्तगण का आपराधिक इतिहास:-

1. शहजाद पुत्र शकूर निवासी ग्राम भमबाडा थाना रतनपुरी जिल मुजफ्फरनगर 

1.मु0अ0स0-397/2021 धारा 3/5/25 आयुध अधिनियम थाना भावनपुर मेरठ 

2. गुफरान उर्फ पप्पू पुत्र इकलास निवासी ग्राम पिठलौकर थाना सरधना जिला मेरठ

अपराधिक इतिहास:

1.मु0अ0स0- 513/11 धारा 147/323/504/506 भादवि 

2.मु0अ0स0- 90/12 धारा 110 जी सीआरपीसी 

3.मु0अ0स0- 982/18 धारा 3/25 आयुध अधिनियम 

4.मु0अ0स0-397/2021 धारा 3/5/25 आयुध अधिनियम थाना भावनपुर मेरठ 

3. शहजाद पुत्र मारूफ निवासी ग्राम पिठलोकर थाना सरधना जिला मेरठ

अपराधिक इतिहास:

1.मु0अ0स0- 513/11 धारा 147/323/504/506 भादवि 

2.मु0अ0स0-396/2021 धारा 3/25 आयुध अधिनियम थाना भावनपुर मेरठ 

4. खालिद पुत्र ईशाक निवासी ग्राम पिठलोकर थाना सरधना जिला मेरठ

अपराधिक इतिहासः

1.मु0अ0स0- 604/18 धारा 5/25 आयुध अधिनियम थाना सरधना जिला मेरठ  

5. वारिस अली पुत्र इसाक निवासी ग्राम जौला थाना बुढाना जिला मुजफ्फरनगर

अपराधिक इतिहासः

1.मु0अ0स0- 104/04 धारा 3/25 आयुध अधिनियम थाना सरधना जिला मेरठ 

2.मु0अ0स0- 105/07 धारा 323/324/504/506 भादवि 

3.मु0अ0स0- 186/07 धारा 110 जी सीआरपीसी 

4.मु0अ0स0- 647/07 धारा 5/25 आयुध अधिनियम 

5.मु0अ0स0- 486/17 धारा 5/25 आयुध अधिनियम 

6.मु0अ0स0-397/2021 धारा 3/5/25 आयुध अधिनियम थाना भावनपुर मेरठ

बागपत थाना रमाला पुलिस ने गिरफ्तार, किया एक अभियुक्त को जिसके कब्जे से घटना प्रयुक्त एक तमंचा 315 बोर मय कारतूस बरामद


 बागपत थाना रमाला  पुलिस ने  गिरफ्तार, किया एक अभियुक्त को जिसके कब्जे से घटना प्रयुक्त एक तमंचा 315 बोर मय कारतूस बरामद

By - मेरठ ख़बर लाइव न्यूज सह संपादक प्रवेश कुमार रोहतगी ।। बागपत










बागपत थाना रमाला। पुलिस ने थाने के मु0अ0सं0 196/21 धारा 307/504 भादवि में वांछित अभियुक्त को किया गिरफ्तार, जिसके कब्जे से घटना में प्रयुक्त एक तमंचा 315 बोर मय कारतूस बरामद। 

 दिनांक 29.04.2021 को थाना रमाला पर वादी विजिद कुमार पुत्र ओमवीर सिंह निवासी ग्राम सूप थाना रमाला जनपद बागपत ने सूचना दी कि उसका पडोसी गरमीत ने उसके साथ गाली-गलौच करते हुए उसके ऊपर जान से मारने की नियत से फायर किया, जिससे वह बाल-बाल बच गया। इस सम्बन्ध में प्राप्त तहरीर के आधार पर थाना रमाला पर मु0अ0सं0 196/2021 धारा 307/504 भादवि पंजीकृत किया गया था।

कार्यवाही

बागपत पुलिस द्वारा जनपद में अपराधों की रोकथाम एवं वांछित अभियुक्तों के विरूद्व चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत थाना रमाला पुलिस ने थाने के मु0अ0सं0 196/21 धारा 307/504 भादवि में वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया है। जिसके कब्जे से घटना में प्रयुक्त एक अवैध तमंचा 315 बोर मय एक जिंदा कारतूस बरामद हुआ है। 

उपरोक्त गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना रमाला पर आवष्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है। 

गिरफ्तार अभियुक्त का नाम व पता-

1-गुरमीत पुत्र स्व0 सुनील निवासी ग्राम सूप थाना रमाला जनपद बागपत।

बरामदगी का विवरण-

ऽ घटना में प्रयुक्त एक अवैध तमंचा 315 बोर मय 01 जिंदा कारतूस।

गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम-

1-उ0नि0 हरिजेष कुमार।

2-का0 621 प्रदीप कुमार।

3-का0 504 अषोक कुमार।

निगम से सेवानिवृत्त हुई कर्मचारी रिटायरमेंट के कार्यक्रम में उपस्थित हुए एम सी डी पर्यावरण सहायक यूनियन की टीम

 निगम से सेवानिवृत्त हुई कर्मचारी रिटायरमेंट के कार्यक्रम में उपस्थित हुए एम सी डी पर्यावरण सहायक यूनियन की टीम


By - मेरठ ख़बर लाइव न्यूज सह संपादक प्रवेश कुमार रोहतगी।। दिल्ली








दिल्ली। आज एमसीडी पर्यावरण सहायक यूनियन महिला मोर्चा दिल्ली प्रदेश महामंत्री पूनम सिंह  व अजीत चिंडालिया  की माता  की रिटायरमेंट के कार्यक्रम में उपस्थित हुए। सफ़ाई कर्मचारी आयोग चेयरमैन आदरणीय संजय गहलोत  आदरणीय गूरू आर पी सिंह  इस कार्यक्रम के अवसर पर एमसीडी पर्यावरण सहायक यूनियन के समस्त साथी गन भी उपस्थित रहे। कार्यक्रम में मुख्य रूप से प्रदेश उपाध्यक्ष आदरणीय बागड़ी जी, प्रदेश उपाध्यक्ष आदरणीय सुरेंद्र बिडालान जी, प्रदेश उपाध्यक्ष आदरणीय राकेश लिडर , आदरणीय  नेहा कुमारी , सचिव  सतीश मगवाना , हमारे युवा नेता शहादरा साउथ ज़ोन के अध्यक्ष व कार्यालय सचिव दिल्ली प्रमोद आदरणीय प्रमोद मेहरोलिया  ,पूर्वी दिल्ली महामंत्री आदरणीय राहूल टांक , लाजपत नगर ज़ोन अध्यक्ष आदरणीय मनोज तंवर  ,प्रदीप तवंर ,वेद प्रकाश चिंडालिया मीडिया प्रभारी दिल्ली प्रदेश आदि मौजूद रहे।

वरिष्ठ नागरिको ने मनाया दीपावली उत्सव

 

वरिष्ठ नागरिको ने मनाया दीपावली उत्सव 

By - मेरठ ख़बर लाइव न्यूज सह संपादक प्रवेश कुमार रोहतगी ।। मेरठ






















मेरठ । कंकर खेड़ा स्थित राजा बाल एकेडमी में,वरिष्ठ नागरिक सेवा समिति की बैठक हुई जिसमें समिति द्वारा किए गए कार्यो की जानकारी एवं आवश्यक सूचना साझा की गई। दिवाली मिलन कार्यक्रम का आयोजन किया गया।परस्पर मुँह मीठा कराकर  एक दूसरे को दिवाली की बधाई और शुभ कामनाऐं दी गई। आज सरदार बल्लभ भाई पटेल के जन्म दिन पर आयोजित राष्ट्रीय एकता दिवस पर गोष्ठी में चक्रधर मनोड़ी,एस एस त्यागी,एस के अरोरा,जयवीर सिंह, शशि बाला,आशा शर्मा आदि ने अपने विचार व्यक्त किए। समिति अध्यक्ष महेन्द्र कुमार रस्तौगी ने बताया कि राष्ट्रीय एकता का अर्थ है एक साथ मिलकर रहना,एक साथ मिलकर काम करना,एक दूसरे को समझना। राष्ट्रीय एकता ऐसी शक्ति है जो समाज के विभिन्न धर्मो,प्रान्तो एवम विचारधारा के लोगो को एक दूसरे के साथ जोड़कर रखती है।इस अवसर पर मुल्ख राज,सतीश तुली,हरपाल सिंह,सुमन मोहन गुप्ता,राजबीर,अनिल कान्त शर्मा,अजय मोहन शर्मा,हेमलता आदि उपस्थित रहे।


चौधरी चरण सिंह विवि पंडित दीनदयाल उपाध्याय सभागार में सरदार वल्लभभाई पटेल के जन्म दिवस 31 अक्टूबर 2021 को राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाया गया


चौधरी चरण सिंह विवि पंडित दीनदयाल  उपाध्याय सभागार में सरदार वल्लभभाई पटेल के जन्म दिवस 31 अक्टूबर 2021  को राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में  मनाया गया


By - मेरठ ख़बर लाइव न्यूज सह संपादक प्रवेश कुमार रोहतगी ।। मेरठ










मेरठ। राजनीति विज्ञान विभाग चौधरी चरण सिंह विवि पंडित दीनदयाल  उपाध्याय सभागार में सरदार वल्लभभाई पटेल के जन्म दिवस 31 अक्टूबर 2021 के को राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में  मनाए जाने के उपलक्ष्य में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया इसमें विशिष्ट वक्ता के रूप में विभाग की M.A की छात्रा मृणालिनी त्यागी ने सरदार वल्लभ भाई पटेल के जीवन परिचय पर प्रकाश डाला अन्य विशिष्ट वक्ता m.a. की छात्रा तैयबा ने सरदार पटेल के जीवन के विभिन्न पहलुओं पर प्रकाश डाला इस अवसर पर मुख्य वक्ता m.a. के छात्र  रजत कोहली ने सरदार वल्लभ भाई पटेल के भारतीय एकीकरण के योगदान पर प्रकाश डाला इसके पश्चात अध्यक्षीय उद्बोधन विभाग की शोध छात्रा काव्या ने  दिया जिसमें उन्होंने सरदार वल्लभ भाई पटेल के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर  अपने विचार प्रकट किए। कार्यक्रम का संचालन विभाग के शोध छात्रा चित्रा ने किया ।श्रोता के रूप में विभागाध्यक्ष प्रोफेसर पवन कुमार शर्मा अन्य शिक्षक गण डॉक्टर भूपेंद्र प्रताप सिंह, डॉक्टर देवेंद्र उज्जवल ,डॉक्टर सुषमा रामपाल डॉक्टर जयवीर राणा आदि एवं अन्य विद्यार्थी भानु प्रताप सिंह, पायल रानी, अंजलि त्यागी आदि उपस्थित रहे विशेष उपस्थिति संस्कृत विभाग के अध्यापक डॉ नरेंद्र पांडे एवं गणित विभाग के आचार्य मुकेश शर्मा की रही। इस अवसर पर राजनीति विज्ञान विभाग के विभागाध्यक्ष प्रोफेसर पवन कुमार शर्मा ने सरदार पटेल के अनछुए पहलुओं को विद्यार्थियों के समक्ष रखते हुए बताया कि सरदार पटेल ने चीन की विस्तार वादी नीतियों को नवंबर 1949 में ही बता दिया था जो घटना सन 1962 में भारत-चीन युद्ध के रूप में प्रकट हुई थी । चीन के कुत्सित प्रयासों प्रयासों को सरदार पटेल ने पहले ही पहचान लिया था स्वतंत्र भारत के सभी नेताओं में उनका नाम महात्मा गांधी के बाद सबसे ऊपर है ।महात्मा गांधी और सरदार पटेल दोनों ही गुजरात राज्य से आते थे और समकालीन थे इस कारण महात्मा गांधी के समकक्ष के रूप में सरदार पटेल उतना उभर कर सामने नहीं आ पाए परंतु सरदार वल्लभभाई  पटेल का कृतित्व ही उनके व्यक्तित्व की महानता को दर्शाता है। अतः हमें सरदार पटेल को इसी दृष्टिकोण से पढ़कर उनका आकलन करना चाहिए इसके पश्चात कार्यक्रम में धन्यवाद ज्ञापन m.a. के छात्र इमरान द्वारा किया गया एवं कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के पश्चात किया गया।

खूबसूरत और बेमिसाल रामनगरी आयोध्या दीपावली हेतु अभी से रंग-बिरंगी रौशनी से जगमगाने लगी है। एक बार फिर यहां ऐतिहासिक दीपोत्सव मानने की तैयारी

 



खूबसूरत और बेमिसाल रामनगरी आयोध्या दीपावली हेतु अभी से रंग-बिरंगी रौशनी से जगमगाने लगी है। एक बार फिर यहां ऐतिहासिक दीपोत्सव मानने की तैयारी 

By - मेरठ ख़बर लाइव न्यूज सह संपादक प्रवेश कुमार रोहतगी।।अयोध्या













अयोध्या।खूबसूरत और बेमिसाल रामनगरी आयोध्या दीपावली हेतु अभी से रंग-बिरंगी रौशनी से जगमगाने लगी है। एक बार फिर यहां ऐतिहासिक दीपोत्सव मानने की तैयारी की जा रही है , जो कि एक नया विश्व कीर्तिमान रचेगी ।अयोध्या में इस वर्ष  दीवाली पर 12 लाख दीप प्रज्‍जवलित करने की तैयारी है। साथ ही इस दिन कई सांस्‍कृतिक व साहित्‍य‍िक कार्यक्रम भी होंगे। वहीं 3 नवंबर को सरयू नदी के तट पर छोटी दिवाली के दिन दीपोत्सव का कार्यक्रम रखा गया है। इस दीवाली पर आयोध्या में  20 गेटों का निर्माण किया जा रहा है , जिनके जरिए राम कथा के विभिन्न प्रसंगों का सीरियल पेश किया जाएगा। अयोध्या आने वाले भक्त राम कथा को एक क्रम से देख कर संपूर्ण कथा की जानकारी ले सकेंगे। दीपावली पर दियों का यह नया कीर्तिमान  3 नवंबर शाम 6 बजे से शुरू होगा , जिसके तहत राम की पैडी में 9 लाख दीप एक साथ प्रज्जवलि‍त किए जाएंगे।दीवाली से एक दिन पहले इस ऐतिहासिक दिन पर दीपोउत्सव के साथ 3डी होलोग्रैफिक शो, लेजर शो और आतिशबाजी देखने को मिलेगी। इतना ही नहीं रामलीला के मंचन के लिए श्रीलंका के सांस्कृतिक दल को आमंत्रित किया गया है।

RLD Manifesto/RLD ने जारी किया घोषणा पत्र, 1 करोड़ नौकरी, किसानों को 6000 सालाना, जानें- जयंत जौधरी के 22 वादे?

 



RLD Manifesto/RLD ने जारी किया घोषणा पत्र, 1 करोड़ नौकरी, किसानों को 6000 सालाना, जानें- जयंत जौधरी के 22 वादे?

पहली बार जयंत चौधरी की अगुवाई में लड़े जा रहे इस विधानसभा चुनाव के लिए रालोद ने “2022 के 22 संकल्प” का नारा भी दिया है। घोषणा पत्र जारी करने में रालोद ने अन्य दलों से बाजी मार ली है।

By - मेरठ ख़बर लाइव न्यूज सह संपादक प्रवेश कुमार रोहतगी।। मेरठ








लखनऊ। उत्तरप्रदेश विधानसभा चुनाव का संग्राम शुरू हो गया है। सभी राजनीतिक दल मतदाताओं को लुभाने के लिए तमाम वादे कर रहे हैं। इसी कड़ी में राष्ट्रीय लोकदल ने एक कदम आगे चलते हुए अपना घोषणा पत्र जारी (RLD Election Manifesto) कर दिया है। पहली बार जयंत चौधरी की अगुवाई में लड़े जा रहे इस विधानसभा चुनाव के लिए रालोद ने “2022 के 22 संकल्प” का नारा भी दिया है। पार्टी ने वादा किया है कि यदि रालोद की सरकार प्रदेश की सत्ता में आई तो 1 करोड़ नौकरियां दी जाएंगी। इसके अलावा सभी भर्तियों में महिलाओं के लिए 50 फीसदी आरक्षण दिया जाएगा।इसके साथ ही किसान निधि दोगुनी होगी, गन्ना किसानों को डेढ़ गुना दाम और 14 दिन में भुगतान किया जाएगा। इस घोषणा पत्र (Ralod Ka Ghoshna Patr) में सबसे खास बात यह है कि केन्द्र सरकार की तर्ज पर किसानों को 6 हजार रुपए सालाना देने का भी एलान पार्टी ने किया है। पार्टी का घोषणा पत्र जारी करते हुए रालोद के नए मुखिया जयंत चौधरी ने कहा कि प्रदेश में रालोद की सरकार बनने शहीदों के परिवार को 1 करोड़ और कोरोना मृतक के परिवार के 4 लाख की सहायता राशि भी दी जाएगी। 

































आरएलडी के 22 संकल्प (RLD Election Manifesto)

1-निजी और सरकारी क्षेत्र में 1 करोड़ नौकरियां।

2 -किसानों को आलू की डेढ़ गुना अधिक कीमत दी जाएगी, आगरा में राज्य आलू अनुसंधान संस्थान और निर्यात संवर्धन केंद्र स्थापित किया जाएगा।

3 -गन्ना किसानों को लागत का डेढ़ गुना दिया जाएगा, 14 दिन में भुगतान सुनिश्चित किया जाएगा।

4- केंद्र सरकार की तर्ज पर किसानों को सालाना 6 हजार रुपए दिए जाएंगे। इस तरह किसानों को हर साल कुल 12 हजार रुपये मिलेंगे। जबकि असिंचित भूमि वाले किसानों को प्रति वर्ष 15 हजार रुपये दिए जाएंगे।

5 -वरिष्ठ नागरिकों को पेंशन राशि तीन गुना बढ़ाई जाएगी, इसके अलावा वृद्धावस्था, विकलांगता और वृद्धावस्था विधवा पेंशन भी तीन गुना बढ़ाई जाएगी।

6 -सभी विभागों और सभी स्तरों पर पदों की भर्ती में महिलाओं के लिए 50% आरक्षण दिया जाएगा।

7- किसानों के लिए नई प्रभावी बीमा योजना तैयार करने की घोषणा। 

8- किसानों और बुनकरों के बिजली बिल माफ किए जाएंगे। इसके अलावा, भविष्य के बिलों को आधा कर दिया जाएगा।

9- पूर्वांचल, बुंदेलखंड और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में हाईकोर्ट बेंच स्थापित किए जाएंगे।

10- नए कृषि कानूनों के खिलाफ विधानसभा में एक प्रस्ताव पारित किया जाएगा।

11-पुलिस की नौकरी के लिए आवेदन करने की आयु सीमा बढ़ाकर 28 वर्ष की जाएगी।

12- कांशी राम शाहरी श्रमण कल्याण योजना के तहत असंगठित क्षेत्र में काम करने वाले मजदूरों और कारीगरों को आर्थिक सहायता।

13 -उच्च शिक्षा प्राप्त करने वाले पिछड़े और अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति समुदायों के छात्रों को छात्रवृत्ति और शीर्ष 100 विश्वविद्यालयों और शैक्षिक संस्थानों में प्रवेश की मांग।

14 -प्रति ग्राम पंचायत एक स्वास्थ्य मित्र की नियुक्ति, आशा व आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को दिए जाने वाले भत्तों में वृद्धि।

15- सभी प्रमुख शहरों के लिए 15 साल का इंट्रा सिटी प्लान तैयार किया जाएगा, 2030 तक सभी राज्य बसों को ई-बसों में बदल दिया जाएगा।

16 - कृषि, पशुपालन और डेयरी के लिए अलग बजट व्यवस्था।

17 - इसके लिए नई खेल नीति तैयार की जाएगी। अंतरराष्ट्रीय खेल स्पर्धाओं में पदक जीतना आक्रामक लक्ष्य और रणनीति होगी।

18- 100 स्टार्ट अप, वैज्ञानिकों को सालाना 1 करोड़ रुपए का अनुदान दिया जाएगा, 2030 तक सभी सरकारी स्कूल कंप्यूटर लैब और इंटरनेट से लैस हो जाएंगे।

19- मनरेगा योजना के अनुसार मजदूरी दर बढ़ाकर 320 रुपये की जाएगी।

20- कोरोना से जान गंवाने वालों के परिजनों को चार लाख रुपये मिलेंगे।

21- मुकदमेबाजी को कम करने के लिए 5 सदस्यीय आयोग का गठन।

22- सेना, अर्धसैनिक बलों, पुलिस और अग्निशमन विभाग के शहीदों के परिवारों को एक-एक करोड़ रुपये मिलेंगे।

भारतीय किसान यूनियन जनसेवाशक्ति ने करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव गोगामेड़ी की हत्या के मामले में माननीय प्रधानमंत्री के नाम उपजिलाधिकारी जेवर को ज्ञापन सौंपा

  भारतीय किसान यूनियन जनसेवाशक्ति ने करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव गोगामेड़ी की हत्या के मामले में माननीय प्रधानमंत्री के नाम उपजिला...