शनिवार, 23 अक्तूबर 2021

वाल्मीकि प्रकटोत्सव प्रतिभा सम्मान समारोह

 वाल्मीकि प्रकटोत्सव प्रतिभा सम्मान समारोह

By - मेरठ ख़बर लाइव न्यूज सह संपादक प्रवेश कुमार रोहतगी।। दिल्ली









दिल्ली । दिल्ली त्यागराज स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में महर्षि भगवान वाल्मीकि प्रतिभा सम्मान  समारोह में सम्पूर्ण दिल्ली के वाल्मीकि समाज ने भाग लिया जिसमे दिल्ली सरकार के सभी मंत्री, विधायक, चेयरमैन व निगम पार्षदों भी आये, समारोह में दिल्ली सरकार के माननीय मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे, केजरीवाल ने वाल्मीकि समाज के सभी प्रतिभावान छात्रों को सम्मनित किया, इस प्रोग्राम में दिल्ली के कोने कोने से वाल्मीकि समाज ने हिस्सा लिया, कई बड़े संगठनों ने दिल्ली सफाई कर्मचारी आयोग के चेयरमैन संजय गहलोत के आव्हान पर बड़े पैमाने पर हिस्सा लिया, जिसमे प्रमुख रूप से एम सी डी पर्यावरण सहायक यूनियन, अखिल भारतीय वाल्मीकि महापंचायत, राष्ट्रीय वाल्मीकि सेना व कई अन्य संगठनों ने हिस्सा लिया। यूनियन के साथी मोहिनी चंदेल, अनिल चूडियाना, सुरेशपाल बेनीवाल, राहुल टांक, कुलदीप चिंडालिया, प्रमोद मेहरोलिया व अन्य साथियों ने अपने सभी साथियों के साथ शामिल हुए।

हस्तिनापुर विधान सभा यूथ ब्रिगेड अध्यक्ष राहुल डिंगिया के नेतृत्व में मसूरी मे एक सभा का आयोजन किया

 हस्तिनापुर विधान सभा यूथ ब्रिगेड अध्यक्ष राहुल डिंगिया के नेतृत्व में मसूरी मे एक सभा का आयोजन किया

By - मेरठ ख़बर लाइव न्यूज सह संपादक प्रवेश कुमार रोहतगी।। मेरठ







मेरठ। राष्ट्रीय मानव एकता संस्था की ओर से मसूरी में राहुल ढिंगिया जिला यूथ अध्यक्ष द्वारा एक सभा का आयोजन किया । जिसमें लोग को संस्था के विचारों से अवगत कराया गया। सभी साथियों ने संस्था की विचारधाराओं को एक अच्छे श्रोता की भाती सुना और राहुल दिंगिया से कहा की हमे भी अपने अंस्था में जोड़िए। इस तरह की सोच और विचारों से परिपूर्ण और कोई संस्था नहीं है । आपकी संस्था सर्व समाज को लेकर कार्य कर रही है यह अपने आप में प्रशंसनीय है । राष्ट्रीय मानव एकता संघ एकमात्र ऐसा विकल्प है जो सर्व समाज के हित मे कार्य कर रही है । इस सभा में नीरज कागड़ा हस्तिनापुर विधानसभा उपाध्यक्ष और अन्य साथी मौजूद रहे।

भारतीय जनता पार्टी अल्पसंख्यक मोर्चा ने कोरोना योद्धाओं को किया सम्मानित

 भारतीय जनता पार्टी अल्पसंख्यक मोर्चा ने कोरोना योद्धाओं को किया सम्मानित

By - मेरठ ख़बर लाइव न्यूज सह संपादक प्रवेश कुमार रोहतगी।। मेरठ













मेरठ। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा कोविड-19 फ्री वैक्सीनेशन के 100 करोड़ देशवासियों को टीका लगाने के उपलक्ष में कोरोना योद्धाओं को जिन्होने देश के विभिन्न क्षेत्रों में अपनी सेवाएं प्रदान की है और अपनी जान की परवाह न करते हुए भी देशवासियों की विभिन्न क्षेत्रों में सेवा की है उसमें प्रमुखता पर कोविड-टीकाकरण डॉक्टर्स सफाई कर्मचारी एवं विभिन्न क्षेत्रों में जिन्होंने इस आपदा में भूमिका निभाई है उन योद्धाओं को सम्मानित करेंगे भारतीय जनता पार्टी अल्पसंख्यक मोर्चा महानगर द्वारा शनिवार को कोरोना योद्धाओं को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम सरदार पटेल इंटर कॉलेज के वैक्सीनेशन सेंटर में आयोजित हुआ, जिसमें डॉक्टर्स को स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया गया। 

इस दौरान पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर लक्ष्मीकांत वाजपेई और महानगर अध्यक्ष अल्पसंख्यक मोर्चा अंजुम निजामी, मोहित गोयल मौजूद रहे। यहां डॉ. नम्रता, डॉक्टर बाबर अली, डॉक्टर इमरान, जीत सिंह, अमरदीप, प्रीति सोनी, रितु, सुनीता शर्मा, सूरज, सुनील, अमित, कांता, अमरदीप, नितिन शर्मा, करुणा वर्मा आदि रहें। कार्यक्रम में मोहम्मद शादाब, जीशान गाजी, शम्मी राणा, शाहबुद्दीन अंसारी, इरशाद अंसारी, बाबर अब्बासी सरफराज अंसारी एडवोकेट आदिमौजूद रहें।

परतापुर बाईपास स्थित श्रीनाथजी क्रिक्रेट एकेडमी में दो दिवसीय टेस्ट क्रिकेट टूर्नामेंट आयोजित हुआ।

 परतापुर बाईपास स्थित श्रीनाथजी क्रिक्रेट एकेडमी में दो दिवसीय टेस्ट क्रिकेट टूर्नामेंट आयोजित हुआ।

By - मेरठ ख़बर लाइव न्यूज सह संपादक प्रवेश कुमार रोहतगी ।। मेरठ













मेरठ। आज परतापुर बाईपास स्थित श्रीनाथजी क्रिक्रेट एकेडमी में दो दिवसीय टेस्ट क्रिकेट टूर्नामेंट के दूसरे ग्रुप का प्रथम मैच अंगर बिस्ट व आई.टी.आई क्रिकेट एकेडमी के बीच खेला गया। जिसमें टाँस जीतकर आई-टी-आई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए। पहली पारी में 57 ओवर में 132 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। जिसमें लक्ष्य ने 62 रन, अरमान ने 27 रन, रचित ने 19 रन, बनाए और वही अंगर बिस्ट के गेंदबाज कयुम खान ने 3 आजम व भानू ने 2-2 विकेट चटकाए। अंगर बिस्ट ने अपनी पहली पारी 500 रन बनाकर 8 विकेट पर पारी घोषित करी । जिसमें तुफानी पारी खेलेते हुए, कयुम खान ने 159 रन ,अंकुर ने 120, आदित्य ने 53 रन, आजम ने नॉट आउंट 50 रन बनाए। आईटीआई के गेंदबाज उत्क्रश ने 5 व निक्कु व प्रिंस ने 1-1 विकेट लिए। आई-टी-आई दूसरी पारी में 37 ओवर में 120 रन विकेट रन बनाकर 6 विकेट खो कर मैच को ड्रॉ कराने में सफल रही। जिसमे शानदार बल्लेबाजी करते हुए 107 बाल 36 रन अनुज ने अहम योगदान दिया। व रचित त्यागी ने 36 रन बनाए।अंगर बिस्ट के गेंदबाज जिग्मी, बल्लू व बभानू प्रताप ने 2-2 विकेट चटकाए। इस मैच के मैन आफ द मैच कयुम खान, रहे। बेस्ट बेस्टमैन अंकुर, बेस्ट बॉलर उत्कर्ष व बेस्ट फिल्डर रहे । अराव, फिरोज, अनुपम, अरविन्द को आयोजक उमेश वर्मा नें पुरस्कार देकर सम्मानित किया। 

शुक्रवार, 22 अक्तूबर 2021

आपका मंच सेवा संस्थान ने आगरा के थाना जगदीशपुरा में हुई सफाई कर्मचारी अरुण वाल्मीकि की हत्या के मामले में मेरठ बच्चा पार्क पर मोमबत्ती जलाकर मृतक को श्रद्धांजलि अर्पित की ।

 

आपका मंच सेवा संस्थान ने आगरा के थाना जगदीशपुरा में हुई सफाई कर्मचारी अरुण वाल्मीकि की हत्या के मामले में मेरठ बच्चा पार्क पर मोमबत्ती जलाकर मृतक को श्रद्धांजलि अर्पित की ।

By - मेरठ ख़बर लाइव न्यूज सह संपादक प्रवेश कुमार रोहतगी।। मेरठ









मेरठ। आज दिनांक 21/10 /2021 को आपका मंच सेवा संस्थान के तत्वधान में आगरा के थाना जगदीश पुरा में हुई सफाई कर्मचारी अरुण वाल्मीकि की हत्या के मामले में मेरठ बच्चा पार्क पर मोमबत्ती जलाकर मृतक को श्रद्धांजलि अर्पित की तथा पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने की मांग की परिवार में एक सरकारी नौकरी की मांग की गई इस मौके पर संस्था के अध्यक्ष वरिष्ठ समाजसेवी बुध प्रकाश भगत जी ने कहा कि प्रशासन और सरकार को ऐसे में ऐसे मामलों में जल्द से जल्द संज्ञान लेना चाहिए और दोषियों पर सख्त से सख्त कार्यवाही होनी चाहिए तथा परिवार में एक नौकरी वे पीड़ित परिवार को मुआवजा आदि भी मिलना चाहिए इस घटना से समस्त वाल्मीकि समाज में रोष व्याप्त है इस मौके पर राष्ट्रीय मानव एकता संघ  प्रदेश अध्यक्ष सतपाल सिह काजीपुर, राष्ट्रीय मानव एकता संघ महिला प्रकोष्ठ अध्यक्ष शालिनी मशीह,  नरेश चंदोला , ज़िला उपाध्यक्ष भीम आर्मी बिजेंदर सूद , जिला अध्यक्ष भीम आर्मी संदीप गौड़ , गौरव वेद ,नितिन मेहरोल, मुकेश चौहान, मनीष चुनियाने, शीशपाल वाल्मीकि, सुरेश प्रधान, काके सोनकर, शिव कुमार सोनकर ,संजय सोनकर, मोनू टाक, हर्षित कपिल आदि लोग मौजूद रहे।

परिवार के साथ देखने वाली फिल्म बनाएं: के0जी0 सुरेश

 परिवार के साथ देखने वाली फिल्म बनाएं: के0जी0 सुरेश

भारतीय परिवार मूल्यों को नष्ट करने की साजिश

कहानियों को फिल्म का रूप देने की कोशिश करें


By - मेरठ ख़बर लाइव न्यूज सह संपादक प्रवेश कुमार रोहतगी।। मेरठ














मेरठ। साहित्य और समाज का अध्ययन करें। ऐसे फिल्म बनाएं जो परिवार के साथ देखी जा सकें। वर्तमान में ऐसे फिल्म बनाई जा रही है जो कि परिवार के साथ देखी नहीं जा सकती हैं। भारतीय परिवार मूल्यों को नष्ट करने की साजिश रची जा रही है। कहानियों को फिल्म का रूप देने की कोशिश करें। आजकल बिना पढे लिखना व बिना सुने बोल देने की परंपरा चल पढी है। क्योंकि हमने पढना व लिखना छोड दिया है। यह बात पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग चैधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय, मेरठ व मेरठ चलचित्र सोसाइटी के संयुक्त तत्वाधान में ब्रहस्पति भवन में आयोजित नवांकुर फिल्म महोत्सव 2021 के दौरान मुख्य अतिथि माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय के कुलपति के0जी0 सुरेश ने कही।

भारत में भारतीय सिनेमा है

के0जी0 सुरेश ने कहा कि फिल्म या तो अच्छी है या फिर अच्छी नहीं है। हर निर्माता का उददेश्य फिल्म को अच्छा बनाना का ही होता है। भारत में भारतीय सिनेमा है हाॅलीवुड या फिर बाॅलीवुड क्या आवश्यकता है। आजकल मोबाईल के माध्यम से भी फिल्म बनाई जा सकती है। लेकिन इसके लिए अध्ययनशीलता बनाए रखें। अगर क्रिएटीविटी नहीं है, रचनात्माकता नहीं है तो फिल्म बनाने का कोई मतलब नहीं है। उन्होंने कहा कि इतिहास को पढना जरूरी है वर्तमान की फिल्मों में इतिहास को तोडमरोडकर पेश किया जाता है।

पत्रकारिता का साहित्य से नाता टूटा

माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय के कुलपति के0जी0 सुरेश ने कहा पत्रकारिता का साहित्य से नाता टूट गया है। पत्रकारिता का स्तर गिरा है, साहित्य के बिना पत्रकारिता अधूरी है। विवादित पत्रकारिता का राष्ट्रीयता से क्या लेना देना है। पत्रकारिता को साहित्य से नाता जोडना चाहिए। पत्रकारिता के संस्कारों में बदलाव आया है, पत्रकारिता में अब उन्माद, आक्रमकता आ गई है। सयंम, संवेदशीलता, व सौहार्द की भाषा ही पत्रकारिता है। साहित्य को पढना चाहिए, इससे भाषा, संस्कार, संस्कृति से परिचित होते है।

राष्ट्रीय शिक्षा नीति ने विश्व गुरू का मार्ग प्रशस्त किया

के0जी0 सुरेश ने कहा कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति ने विश्व गुरू का मार्ग प्रशस्त किया। हम परीक्षा देने के लिए न पढें बल्कि जीवन के लिए तैयार करें। खूब पढें घूमें लोगों से मिलें। हर व्यक्ति से कुछ सीखने को मिलता है। आंख कान को खुले रखें। सोशल मीडिया पर समय खराब करने से अच्छा है कि कहानी और जीवनी को पढें। एपिक चैनल को देखें, बहुत कुछ सीखने को मिलेगा।

विशिष्ट अतिथि धमेंद्र भारद्वाज एमआईटी ग्रुप आॅफ काॅलेज के चेयरमैन ने कहा कि समाज में सकारात्मक संदेश देने के लिए अच्छे विषयों पर फिल्म बननी चाहिए और इस प्रकार के प्लेटफाॅर्म पर इनको प्रोत्साहन मिलना चाहिए।

इन्हे मिला पुरस्कार

10 मिनट श्रेणी

प्रथम - आॅक्सीजन - महात्मा गांधी अंतर्राष्ट्रीय विश्वविद्यालय, वर्धा महाराष्ट्र

द्वितीय - विभाजन की विभीषिका पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग, चैधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय, मेरठ

सांत्वना पुरस्कार -

 लगन देश सेवा की - पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग, चैधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय, मेरठ, नजरिया -डीसीटी स्टूडियो, डिस्पोजन फैमिली - पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग, चैधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय, मेरठ, मुतासिर रामजी से मास्टर स्कूल आॅफ मैनेजमेंट मेरठ, हिन्दी हैं हम - चंडीगढ विश्वविद्यालय पंजाब

05 मिनट श्रेणी

 प्रथम - आंदोलन दाॅ ट्रूथ - एसआर डी मीडिया

द्वितीय - मोबाइल के मारे है हम - पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग, चैधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय, मेरठ

सांत्वना पुरस्कार -

कैंची बाजार मेरठ - आईआईएमटी मीडिया प्राइवेट लिमिटेड, दाॅ फस्र्ट डे - पाॅइंट एंड ऑफ दाॅ सेंटेंस, दाॅ अनरिकाॅगनाइज बोस, आईएमएस नोएडा, नाॅट जस्ट ए ड्रीम - आईआईएमटी ग्रेटर नोएडा, लुक डू लाई - पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग, चैधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय, मेरठ

कार्यक्रम की अध्यक्षता चैधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो0 नरेंद्र कुमार तनेजा ने की। निर्णायक भूमिका में नीता गुप्ता, सुमंत डोगरा व डाॅ0 दिशा दिनेश रही। पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग के निदेशक प्रो0 प्रशांत कुमार ने सभी का स्वागत किया। मेरठ चलचित्र सोसाईटी अजय मित्तल ने सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया। इस दौरान कार्य परिषद के सदस्य डाॅ0 दर्शन लाल अरोडा, श्याम बिहार, सुरेंद्र कुमार, प्रो0 नवीन चंद्र लोहानी, डाॅ0 मनोज कुमार श्रीवास्तव, डाॅ0 अशोक कुमार, लव कुमार, अमरीश पाठक, बीनम यादव, मितेन्द्र कुमार गुप्ता, ज्योति वर्मा, उपेश दीक्षित, राकेश कुमार, राजीव, नाजर आदि मौजूद रहे।

चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय मेरठ प्रवेश समिति की एक बैठक प्रशासनिक भवन के समिति कक्ष मैं माननीय कुलपति प्रोफेसर नरेंद्र कुमार तनेजा जी की अध्यक्षता में आयोजित हुई

 

चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय मेरठ प्रवेश समिति की एक बैठक प्रशासनिक भवन के समिति कक्ष मैं माननीय कुलपति प्रोफेसर नरेंद्र कुमार तनेजा जी की अध्यक्षता में आयोजित हुई 


By - मेरठ ख़बर लाइव न्यूज सह संपादक प्रवेश कुमार रोहतगी।।मेरठ












मेरठ। चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय मेरठ प्रवेश समिति की एक बैठक प्रशासनिक भवन के समिति कक्ष मैं माननीय कुलपति प्रोफेसर नरेंद्र कुमार तनेजा जी की अध्यक्षता में आयोजित हुई जिसमें निम्नलिखित निर्णय लिए गए। 

1- यूपी बोर्ड के 12 वीं कक्षा के जो छात्र प्रमोद किए गए हैं उनकी मेरिट हाई स्कूल के अंकों के आधार पर तैयार की जाएगी वह छात्र 24.10.2021 से पंजीकरण करा सकते हैं। 

2- हाई स्कूल के बाद जिन छात्रों ने राजकीय विद्यालयों से 3 साल की आईटीआई या पॉलिटेक्निक का डिप्लोमा किया है ऐसे छात्रों को 12वीं के बराबर माना जाएगा ऐसे छात्रों को बीए, बी कॉम, बीए एलएलबी, बीकॉम एलएलबी, बीए बीएड में प्रवेश कर सकते हैं। 

प्रवेश समिति की बैठक था प्रति कुलपति प्रोफ़ेसर वाई विमला , कुलसचिव धीरेंद्र कुमार वर्मा परीक्षा नियंत्रक अश्वनी कुमार शर्मा छात्र कल्याण अधिष्ठाता प्रोफ़ेसर भूपेंद्र सिंह सभी संकाय अध्यक्ष व प्रवेश समिति के सदस्य मौजूद रहे।

भारतीय किसान यूनियन जनसेवाशक्ति ने करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव गोगामेड़ी की हत्या के मामले में माननीय प्रधानमंत्री के नाम उपजिलाधिकारी जेवर को ज्ञापन सौंपा

  भारतीय किसान यूनियन जनसेवाशक्ति ने करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव गोगामेड़ी की हत्या के मामले में माननीय प्रधानमंत्री के नाम उपजिला...