परतापुर बाईपास स्थित श्रीनाथजी क्रिक्रेट एकेडमी में दो दिवसीय टेस्ट क्रिकेट टूर्नामेंट आयोजित हुआ।

 परतापुर बाईपास स्थित श्रीनाथजी क्रिक्रेट एकेडमी में दो दिवसीय टेस्ट क्रिकेट टूर्नामेंट आयोजित हुआ।

By - मेरठ ख़बर लाइव न्यूज सह संपादक प्रवेश कुमार रोहतगी ।। मेरठ













मेरठ। आज परतापुर बाईपास स्थित श्रीनाथजी क्रिक्रेट एकेडमी में दो दिवसीय टेस्ट क्रिकेट टूर्नामेंट के दूसरे ग्रुप का प्रथम मैच अंगर बिस्ट व आई.टी.आई क्रिकेट एकेडमी के बीच खेला गया। जिसमें टाँस जीतकर आई-टी-आई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए। पहली पारी में 57 ओवर में 132 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। जिसमें लक्ष्य ने 62 रन, अरमान ने 27 रन, रचित ने 19 रन, बनाए और वही अंगर बिस्ट के गेंदबाज कयुम खान ने 3 आजम व भानू ने 2-2 विकेट चटकाए। अंगर बिस्ट ने अपनी पहली पारी 500 रन बनाकर 8 विकेट पर पारी घोषित करी । जिसमें तुफानी पारी खेलेते हुए, कयुम खान ने 159 रन ,अंकुर ने 120, आदित्य ने 53 रन, आजम ने नॉट आउंट 50 रन बनाए। आईटीआई के गेंदबाज उत्क्रश ने 5 व निक्कु व प्रिंस ने 1-1 विकेट लिए। आई-टी-आई दूसरी पारी में 37 ओवर में 120 रन विकेट रन बनाकर 6 विकेट खो कर मैच को ड्रॉ कराने में सफल रही। जिसमे शानदार बल्लेबाजी करते हुए 107 बाल 36 रन अनुज ने अहम योगदान दिया। व रचित त्यागी ने 36 रन बनाए।अंगर बिस्ट के गेंदबाज जिग्मी, बल्लू व बभानू प्रताप ने 2-2 विकेट चटकाए। इस मैच के मैन आफ द मैच कयुम खान, रहे। बेस्ट बेस्टमैन अंकुर, बेस्ट बॉलर उत्कर्ष व बेस्ट फिल्डर रहे । अराव, फिरोज, अनुपम, अरविन्द को आयोजक उमेश वर्मा नें पुरस्कार देकर सम्मानित किया। 

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जायण्टस के छः प्रान्तो के पदाधिकारियों को "फेडरेशन कन्वैसन" दस दिसंबर को नाथनगरी बरैली में होगा

भारतीय किसान यूनियन जनसेवाशक्ति ने करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव गोगामेड़ी की हत्या के मामले में माननीय प्रधानमंत्री के नाम उपजिलाधिकारी जेवर को ज्ञापन सौंपा

लौटा दो सारा पैसा', अफगानिस्तान के भागे पूर्व राष्ट्रपति अशरफ गनी से बोला तालिबान