गुरुवार, 21 अक्तूबर 2021

354 कार्यकत्रियों को मिला स्मार्टफोन सैम किट का वितरण बच्चों किया गया

 354 कार्यकत्रियों को मिला स्मार्टफोन सैम किट का वितरण बच्चों  किया गया


By - मेरठ ख़बर लाइव न्यूज सह संपादक प्रवेश कुमार रोहतगी।।देवरिया








देवरिया । जिला कार्यक्रम अधिकारी कृष्णकांत राय ने बताय कि बृहस्पतिवार को निर्मल मैरेज हाल में आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को स्मार्टफोन वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में भटनी, भाटपाररानी और बनकटा की 354 कार्यकत्रियों को स्मार्टफोन दिया गया। इसके अतिरिक्त जिलाधिकारी महोदय के निर्देशानुसार जनपद में एक नवीन प्रयोग के दृष्टिगत प्रभारी चिकित्साधिकारी, भाटपाररानी द्वारा तैयार किये गये सैम किट को भाटपाररानी विकास खण्ड के 10 सैम बच्चों को दिया गया।

     जिला कार्यक्रम अधिकारी ने बताया  कि जिलाधिकारी महोदय द्वारा दिये गये निर्देश के क्रम में जनपद के समस्त सैम बच्चों को यह सैम किट तैयार कर बाल विकास विभाग एवं एन0एन0एम0 के माध्यम से वी0एच0एन0डी0 सत्रों में वितरित किया जायेगा। जिला पंचायत अध्यक्ष पं0 गिरीश चन्द्र त्रिपाठी, जय नाथ कुशवाहा गुड्डन सांसद प्रतिनिधि के द्वारा जिलाधिकारी महोदय द्वारा किये गये इस नवीन प्रयोग की प्रशंसा की गयी। उनके द्वारा जिलाधिकारी महोदय के कुपोषण के खिलाफ लड़ाई की सराहना की। बताया गया कि विभाग द्वारा आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को प्राप्त कराये गये मोबाइल से प्रत्येक सूचना का संचार आसान हो जायेगा। आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को यशोदा की संज्ञा देते हुए बताया गया कि आप अपने सर्वे के लाभार्थियों के लिये यशोदा जी की तरह उनकी पालनकर्ता हैं। कार्यक्रम में राघवेंद्र विक्रम सिंह, शम्स परवेज, जनप्रतिनिधि गण भाटपाररानी, सलेमपुर, गौरी बजार, शहर, पथरदेवा के सीडीपीओ व अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे।

 बॉक्स क्या है सैम किट


     सैम किट में बच्चों को कुपोषण एवं रोगों से बचाने हेतु 6 तरह की दवाएं दी जाती हैं। इन दवाओं में अमोक्सीसिलिन टेबलेट (125 mg/tab) अथवा सिरप (125 mg/5ml), एल्बेंडाजोल (400 mg टेबलेट, फोलिक एसिड टेबलेट (5mg टेबलेट), विटामिन -ए सिरप, आयरन फोलिक एसिड सिरप, मल्टीविटामिन सिरप (बच्चों के लिये) आदि शामिल होती हैं। सैम किट बाल विकास विभाग एवं एनएनएम के माध्यम से वीएचएनडी सत्रों में व्यापक स्तर पर वितरित किया जाएगा।

यूपी जर्नलिस्ट्स एसोसिएशन (उपजा) की हुई बैठक।

 यूपी जर्नलिस्ट्स एसोसिएशन (उपजा) की हुई बैठक। 

By - मेरठ ख़बर लाइव न्यूज सह संपादक प्रवेश कुमार रोहतगी।। मेरठ 

अजय चौधरी जिला अध्यक्ष, शाहवेज़ खान वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष, जिला उपाध्यक्ष विश्वाश राणा जगमोहन शाकाल जिला संरक्षक व ललित ठाकुर जिला महामंत्री के पद पर नियुक्त किए गए।

By - मेरठ ख़बर लाइव न्यूज सह संपादक प्रवेश कुमार रोहतगी।। मेरठ





















जिले में पचास से ज्यादा पत्रकारों को दी महत्वपूर्ण जिम्मेदारी।

मेरठ। यूपी जर्नलिस्ट्स एसोसिएशन (उपजा) मेरठ द्वारा एनएच-58 कंकरखेड़ा बाईपास स्थित अमनतास रिसोर्ट एवं वेंकट हॉल के सभागार में बैठक का आयोजन किया गया। इस दौरान मुख्य अतिथि प्रांतीय उपाध्यक्ष हरेंद्र चौधरी,ने मेरठ ज़िले के उपजा जिलाध्यक्ष अजय चौधरी,को मुबारकबाद दी जिसके बाद अजय चौधरी ने वरिष्ठ पत्रकार जगमोहन शाकाल को संरक्षक घोषित किया। इस दौरान उपजा में मेरठ जिले के सभी पत्रकारों को पंजीकरण फॉर्म लेकर सम्मिलित किया गया। जिला अध्यक्ष अजय चौधरी ने कहा कि पत्रकार समाज का आईना होता है। पत्रकारों का शोषण किसी भी रूप में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उपजा संगठन मेरठ में पत्रकार सुरक्षा एवं पत्रकारों के हितों की रक्षा के लिए सदैव तत्परता से कार्य करेगा। वहीं नवनियुक्त वरिष्ठ उपाध्यक्ष शाहवेज़ खान ने कहा कि सभी पत्रकार साथियों को निपक्ष एवं साफसुथरी पत्रारिता करते हुए आगे आना जिससे पत्रकारिता का स्तर जनता में भी बेहतर बने। इस दौरान जगमोहन शाकाल ने भी सभी साथियों में ऊर्जा भरी और सब को संगठित रहने के कई मन्त्र दिए। इस दौरान 50 से अधिक पत्रकारों ने उपजा पर विश्वास जताया और सदस्यता ग्रहण की 



 "यूपी जर्नलिस्ट्स एसोसिएशन" की मेरठ जिला कार्यकारिणी


संरक्षक

1. जगमोहन शाकाल, वरिष्ठ पत्रकार एवं पूर्व पार्षद मेरठ कैंट

2. ज्ञान प्रकाश, सिटी हैड, दैनिक जनवाणी


जिलाध्यक्ष

अजय चौधरी 



जिला उपाध्यक्ष

1. शाहवेज़ खान, जिला प्रभारी, शाह टाइम्स मेरठ

2. विश्वास राणा, मान्यता प्राप्त पत्रकार, दैनिक नारद वाणी

3. पवन शर्मा 

4. मुनेंद्र त्यागी, दैनिक हिंदुस्तान

5. कुलदीप कुशवाहा, सिटी हलचल, सरधना



जिला महामंत्री

1. ललित ठाकुर, संपादक दैनिक शाश्वत शक्ति समाचार पत्र 


जिला संगठन महामंत्री

1. राजू शर्मा, अमर भारती समाचार पत्र ब्यूरो चीफ


जिला मंत्री

1. ताज मोहम्मद, ब्यूरो चीफ, दैनिक बुलंद संदेश

2. जीया चौधरी, ब्यूरो चीफ, देशबंधु समाचार पत्र

3. नीरज तोमर दिनकर टाइम्स समाचार पत्र

4. विकास गुप्ता दैनिक जनवाणी

5. जाकिर तुर्क, दैनिक वेलकम मंडल प्रभारी मेरठ


कानूनी सलाहकार

1.एडवोकेट उर्वशी सिंह 

2. एडवोकेट मुकुल गोयल 


मीडिया प्रभारी

1.वसीम खान, शाह टाइम्स समाचार पत्र सिटी इंचार्ज


जिला सलाहकार सदस्य

1.खालिद इकबाल, दैनिक सियासत ब्यूरो चीफ

2. संजय वर्मा, धारा न्यूज़ 

3.अंकित गुप्ता, संपादक मेरठ दर्पण 

4.मनोज कुमार कश्यप, संपादक सर्वहित भारत

5.लियाकत मंसूरी, जिला प्रभारी, दैनिक भास्कर मेरठ

6 सिद्धार्थ शर्मा


विशिष्ट सम्मानित अतिथि / सदस्य

1. श्री यशपाल सिंह, समूह संपादक, दैनिक जनवाणी

2. श्री दिनेश गोयल बाबा

3. श्री सुनील तनेजा वरिष्ठ पत्रकार

4. अनिल पुरोहित


जिला कार्यकारिणी सदस्य


1. आदित्य गुप्ता 

2. अजय कुमार  

3. आकाश 

4. अखिल गौतम 

5. अनीश खान 

6. अर्जुन त्यागी 

7. अरुण कुमार 

8. अतुल महेश्वरी 

9. चांद सैफी 

10. धर्मेंद्र कुमार 

11. फरमान खान 

12. गौरव पांडे 

13. गौरव सैनी 

14. हैदर किठौर 

15. हिमांशु भारद्वाज 

16. जावेद अब्बासी 

17. किशन सिंह 

18. मनीष कुमार 

19. मनोज दीवान 

20. नरेश कुमार 

21. नितिन भारद्वाज 

22. प्रवेश कुमार 

23. प्रवीण उपाध्याय 

24. शाह आलम 

25. शाहिद खान 

26. शाहिद मिर्जा 

27. शिव कुमार 

28. अनिल यादव 

29. उमेश पांडे 

30. वीरपाल भारती 

31. वसीम अहमद 

32. यशवीर

33.वुकुल गुप्ता 

34. हिलाल सलमान 

35. उस्मान अली र 

३६.विक्रम अरोड़ा

37.दीपक कुमार

38.रोहित कुमार

39. नवीन 

40. मुन्तियाज अली

41 रवि गुप्ता

42, राशिद अब्बासी

43, आसिफ खान

आज़ादी भीख मांगकर नही बल्कि छीनकर हासिल की जाती है - श्री चन्द्र बोस, प्रपौत्र नेताजी सुभाष चन्द्र बोस

 आज़ादी भीख मांगकर नही बल्कि छीनकर हासिल की जाती है - श्री चन्द्र बोस, प्रपौत्र नेताजी सुभाष चन्द्र बोस

By - मेरठ ख़बर लाइव न्यूज सह संपादक प्रवेश कुमार रोहतगी।। मेरठ













मेरठ। आजाद हिन्द फौज के ध्वज को सलामी देकर सुभारती विश्वविद्यालय में धूमधाम से मनाया गया अखण्ड भारत का स्वतन्त्रता दिवस। नेताजी सुभाष चन्द्रबोस शोधपीठ के अंतर्गत नेताजी संग्रहालय एवं पत्रकारिता संग्रहालय का श्री चन्द्र बोस ने किया लोकार्पण। सुभारती परिवार के राष्ट्रवादी समाचार पत्र साप्ताहिक ‘‘प्रभात‘‘ का भी हुआ लोकार्पण। स्वामी विवेकानन्द सुभारती विश्वविद्यालय में अखण्ड भारत का वास्तविक स्वतन्त्रता दिवस हर्षाल्लास के साथ मनाया गया। विश्वविद्यालय परिसर में हर ओर जोश जज़्बा व देशभक्ति का जुनून नज़र आया।  प्रातः 09 बजे विश्वविद्यालय परिसर में विद्यार्थियों ने प्रभात फेरी निकाल कर आजाद हिन्द के नायकों के पराक्रम का उद्घोष किया। मांगल्या प्रेक्षागृह परिसर में प्रात 10 बजे सुभारती विश्वविद्यालय की कुलाधिपति व पूर्व आईएएस श्रीमति स्तुति नारायण कक्कड ने आज़ाद हिन्द फौज का ध्वजारोहण किया। इस दौरान सामूहिक आजाद हिन्द गान हुआ एवं 17 पंजाब रेजीमेंट, विश्वविद्यालय की 70 यूपी एनसीसी बटालियन, एनएसएस, तथा विश्वविद्यालय में कार्यरत पूर्व सैन्य अधिकारियों ने परेड निकाल कर आज़ाद हिन्द के ध्वज को सलामी दी। कार्यक्रम में कोराना की तमाम सावधानियों का विशेष रूप से पालन किया गया। इसके अलावा समस्त कार्यक्रम का सीधा प्रसारण सुभारती टीवी चैनल, यूट्यूब एवं फेसबुक पर हुआ जिसे लाखों की संख्या में लोगो ने देखकर जय हिन्द के उद्घोष लगाए।

 सुभारती लॉ कॉलेज के प्राचार्य डा. वैभव गोयल भारतीय ने 21 अक्टूबर के इतिहास पर विस्तार से प्रकाश डाला।

कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि के रूप में सपरिवार उपस्थित नेताजी सुभाष चन्द्र बोस के परपौत्र श्री चन्द्र बोस ने अपनी पत्नी श्रीमति ऊषा मेनन बोस, पुत्री अप्राजिता बोस, योद्धा एकेडमी के संस्थापक श्री अमरजीत त्यागी, कुलाधिपति श्रीमति स्तुति नारायण कक्कड, कुलपति ब्रिगेडियर डा.वी.पी सिंह, मुख्य कार्यकारी अधिकारी डा.शल्या राज के साथ मिलकर दीप प्रज्जवलन करके किया। बौद्ध विद्वान भंते डा. चन्द्रर्कीति ने मंगलाचरण वंदना प्रस्तुत की। फाईन आर्ट के विद्यार्थी ने सुभारती गान प्रस्तुत किया।

कुलपति ब्रिगेडियर डा.वी.पी.सिंह को कार्यक्रम में मानिद उपाधि दी गई। उन्होंने अपने सम्बोधन में अतिथियों का स्वागत करते हुए सभी को अखण्ड भारत के स्वतन्त्रता दिवस की शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि सुभारती विश्वविद्यालय पूरे विश्व में भारत की प्राचीन संस्कृति एवं राष्ट्रीयता का प्रतीक बन चुका है और भविष्य में विश्वविद्यालय का यही प्रयास रहेगा कि सभी विद्यार्थियों में शिक्षा के साथ सेवा एवं संस्कारों व नैतिक मूल्यों को रोपित करके व नेताजी सुभाष चन्द्र बोस के द्वारा अखण्ड भारत को बनाने हेतु किये गये संघर्षों से प्रेरणा दिलाई जाए।

सुभारती विश्वविद्यालय के संस्थापक डा. अतुल कृष्ण ने अखण्ड भारत के स्वतन्त्रता दिवस के अवसर पर देशवासियों के नाम विशेष संदेश जारी किया। उन्होंने ''जय हिन्द'' के  उद्घोष से देशवासियों को अपने संदेश में कहा कि आज ही के दिन वर्ष 1943 में सिंगापुर में नेताजी सुभाष चंद्र बोस ने अखण्ड संपूर्ण भारतवर्ष को आजाद घोषित किया। उन्होंने कहा कि युवाओं को इतिहास की सच्चाई से रूबरू कराना बहुत आवश्यक है, ताकि जिन महापुरूषों ने हमारे देश के लिए अपने प्राणों की आहूति दी है, उन सभी महापुरूषों को नमन करके उनसे हमारी नई पीढ़ियां प्रेरणा ले सकें। उन्होंने कहा कि 15 अगस्त को संकल्प एवं प्रार्थना दिवस के रूप में घोषित किया जाना चाहिए ताकि उस दिन विखण्डित हुए भारत को पुनः जोड़ने का संकल्प लिया जाए एवं विभाजन के समय मारे गए लाखों देशवासियों की आत्मा की शान्ति के लिए प्रार्थना की जाए। उन्होंने विशेष बताया कि सुभारती परिवार 21 अक्टूबर के दिन को भारत के वास्तविक स्वतन्त्रता दिवस के रूप में हर्षोल्लास से मनाता है, जिसमें विद्यार्थियों को आजाद हिन्द के नायकों के बलिदान के साथ मॉ भारती के लिये अपने प्राणों की आहूति देने वाले असंख्य महापुरूषों के बलिदान से रूबरू कराया जा रहा है। उन्होंने भारत के आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी से आग्रह करते हुए कहा कि 21 अक्टूबर के इतिहास को भारत सरकार देशवासियों को अवगत कराएं और नेताजी के विचारों से देश को अखण्ड बनाने का कार्य करें। उन्होंने भारत सरकार से विशेष आग्रह करते हुए कहा कि नेताजी सुभाष चन्द्र बोस की  मृत्यु की सच्चाई को उजागर करने हेतु प्रयास किये जाए। डीएनए टेस्ट से यह साबित हो सकता है कि जापान में स्थित रिंको जी मंदिर में उनकी अस्थियाँ हैं अथवा नहीं। यदि वो अस्थियाँ उन्हीं की हैं तो उनको भारत लाकर नेताजी की याद में भव्य स्मारक का निर्माण कराया जाए। यदि वे अस्थ्यिँ उनकी नहीं है तो भारत की जनता को यह जानने क अधिकार है कि नेताजी का क्या हुआ? उन्होंने मुख्य रूप से भारत को अखण्ड राष्ट्र बनाने हेतु संयुक्त राष्ट्र ऑफ साऊथ एशिया के निमार्ण का सूत्र दिया जिसमें प्रेम, करूणा एवं मैत्री के भाव से भारत, पाकिस्तान, बांग्लादेश, नेपाल, भूटान, श्रीलंका आदि सब एक होकर विश्व में ऊर्जावान शक्ति के रूप में उभरेंगे।मुख्य अतिथि, नेताजी सुभाष चन्द्र बोस के प्रपौत्र श्री चन्द्र बोस जैसे ही मंच पर पहुंचे तो पूरे प्रेक्षागृह में ''जय हिन्द'' के उद्घोष लगने लगे। श्री चन्द्र बोस ने जैसे ही आज़ाद हिन्द के क़दम ताल गीत की ये पंक्तियां पढ़ी ‘‘क़दम क़दम बढ़ाये जा, खुशी के गीत गाये जा, ये ज़िन्दगी है क़ौम की, तू क़ौम पर लुटाये जा‘‘  तो सभी ने खड़े होकर जय हिन्द के नारे से उनका अभिवादन किया। उन्होंने सभी को अखण्ड भारत के स्वतन्त्रता दिवस की शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि नेताजी सुभाष चन्द्र बोस के बलिदान की बदौलत आज हम आज़ाद भारत में सांस ले पा रहे है। उन्होंने कहा कि आज़ादी भीख मांगने से नही बल्कि आज़ादी छीनकर प्राप्त की जाती है और नेताजी ने हमेशा संघर्ष के मार्ग को चुनकर देश की सेवा की है। उन्होंने नेताजी सुभाष चन्द्र बोस के जीवन से जुड़ी घटनाओं का उल्लेख करते हुए कहा कि नेताजी सुभाष चन्द्र बोस का मानना था कि शक्तिशाली अंग्रेजों से अहिंसा के मार्ग पर चलकर आज़ादी नही हासिल की जा सकती है। इसलिये उन्होंने साहस दिखाते हुए अंग्रेजों के विरूद्ध बल का प्रयोग किया और उनका मुंह तोड़ जवाब दिया। उन्होंने बताया कि नेताजी ने आईसीएस की परीक्षा में प्रथम स्थान प्राप्त किया था लेकिन जब अंग्रेजों को इसकी खबर हुई तो उन्होंने षडयंत्र करते हुए नेताजी को चौथे स्थान पर घोषित कराया। उन्होंने कहा कि नेताजी के मन में राष्ट्र प्रेम कूट कूट कर भरा हुआ था इसलिये उन्होंने आलीशान आईसीएस की नौकरी छोड़कर अंग्रेजों से लोहा लेने का मन बना लिया। उन्होंने कहा कि अगर नेताजी होते तो पाकिस्तान कभी नही बनता और भारत अखण्ड रहता। उन्होंने कहा कि नेताजी ने अपनी फौज में महिलाओं को स्थान दिया और हर भारत के हर व्यक्ति को भारतीय होने की अनुभूति कराई। उन्होंने सुभारती विश्वविद्यालय द्वारा नेताजी सुभाष चन्द्र बोस के विचारों को आत्मसात करके देशहित में किये जा रहे कार्यो की प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि जिस प्रकार सुभारती विश्वविद्यालय 21 अक्टूबर को अखण्ड भारत का स्वतन्त्रता दिवस हर्षोल्लास से मनाकर देश को अखण्ड बनाने हेतु उत्कृष्ट कार्य कर रहा है यह बहुत सराहनीय है।








मुख्य अतिथि श्री चन्द्र बोस ने कुलाधिपति श्रीमति स्तुति नारायण कक्कड, कुलपति डा. वी.पी. सिंह, मुख्य कार्यकारी अधिकारी डा. शल्या राज के साथ नेताजी सुभाष चन्द्रबोस शोधपीठ के अंतर्गत नेताजी संग्रहालय एवं पत्रकारिता संग्रहालय का लोकार्पण किया। इसके साथ ही सभी अतिथियों ने सुभारती मीडिया के सीईओ डा. आरपी सिंह, साप्ताहिक प्रभात के सम्पादक श्री अशोक त्यागी, सुभारती विश्वविद्यालय के मीडिया प्रभारी अनम शेरवानी के साथ मिलकर सुभारती परिवार के राष्ट्रवादी समाचार पत्र साप्ताहिक ‘‘प्रभात‘‘ का भी लोकार्पण किया।

कुलाधिपति श्रीमति स्तुति नारायण कक्कड ने स्वतन्त्रता दिवस समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि इतिहास की सच्चाई को जिस प्रकार सुभारती विश्वविद्यालय अपने निजी प्रयासों से देश के सामने ला रहा है वह बहुत ही सराहनीय है। उन्होंने कहा कि सुभारती विश्वविद्यालय देशभक्ति की पाठशाला है और यहां के कण कण में मॉ भारती के प्रति आदर व देश प्रेम समाया हुआ है। उन्होंने कहा कि आज का दिन इतिहास का सबसे महत्वपूर्ण दिन है और जिस तरह सुभारती विश्वविद्यालय ने नेताजी के सपनों को साकार करने का काम किया है वह पूरे देश के लिये प्रेरणादायी है।

कर्नल राजेश त्यागी द्वारा कैप्टन अमरीक सिंह सुभारती डिफेन्स एकेडमी का विस्तृत परिचय दिया गया। सुभारती डिफेन्स एकेडमी के मुख्य सलाहकार डा. एन.के आहूजा ने विद्यार्थियों को रक्षा सेवा से जुड़ने हेतु सम्पूर्ण जानकारी दी।

विशिष्ट अतिथि यौद्धा एकेडमी के संस्थापक श्री अमरजीत त्यागी ने नेताजी के जीवन काल व उनके साहस की गाथा से सभी विद्यार्थियों का ज्ञान वर्धन किया। उन्होंने सुभारती विश्वविद्यालय द्वारा 21 अक्टूबर को उत्साह के साथ मनाने पर हर्ष प्रकट करते हुए कहा कि हमारी नई पीढ़ियों को इतिहास की जो मूल सच्चाई है उसको जानने के लिए प्रयास करने होंगे। असंख्य महापुरूषों ने अपने रक्त से देश को सींच कर हमें आजादी दिलाई है। हमारा कर्तव्य है कि शहीदों को नमन करते हुए राष्ट्र हित में अपना योगदान दें। मुख्य कार्यकारी अधिकारी डा.शल्या राज ने कहा कि सुभारती विश्वविद्यालय देश को स्वतन्त्र कराने में अपना बलिदान देने वाले महापुरूषों के आदर्शें पर चलकर देश को सशक्त बनाने का प्रयास कर रहा है। उन्होंने कहा कि 21 अक्टूबर का दिन गौरवान्वित होने का दिन है और आज के दिन देश के युवाओं को इतिहास की सही सच्चाई से अवगत होकर नेताजी सुभाष चन्द्र बोस के अखण्ड भारत को पुनः स्थापित करने का संकल्प लेना चाहिए।कार्यक्रम में विश्वविद्यालय की स्पंदन खेल एवं सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं के विजेताओं को भी सम्मानित किया गया। साथ ही मेधावी पूर्व विद्यार्थियों एवं विश्वविद्यालय के मेधावी शिक्षकों को भी सम्मानित किया गया।धन्यवाद ज्ञापन प्रतिकुलपति डा. विजय वधावन ने किया। उन्होंने विशेष बताया कि सुभारती विश्वविद्यालय द्वारा 21 अक्टूबर के इतिहास को देशभर के स्कूलों व संस्थानों में जाकर सभी को जागरूक किया जाएगा।

सुभारती परिवार द्वारा मुख्य अतिथि श्री चन्द्र बोस को स्मृति चिहृ देकर सम्मानित किया गया। विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित पूर्व विंग कमांडर प्रफुल्ल बख्शी को भी स्मृति चिहृ देकर सम्मानित किया गया।शाम 5:30 बजे मुख्य अतिथि श्री चन्द्र बोस ने बीटिंग दी रिट्रीट कार्यक्रम द्वारा ध्वज को सुरक्षित किया और मेरठ के इतिहास में आज़ाद हिन्द के ध्वज को सलामी देकर सभी को गर्व की अनुभूति कराई। वंदेमातरम गायन के साथ समारोह का समापन हुआ।मंच का सफल संचालन पत्रकारिता संकाय के प्राचार्य डा.नीरज कर्ण सिंह एवं संस्कृति विभागाध्यक्ष डा. विवेक कुमार ने किया।इनकी रही विशेष उपस्थिति- नेताजी सुभाष चन्द्र बोस के परिवार से उनके प्रपौत्र श्री चन्द्र बोस, उनकी पत्नी श्रीमति ऊषा मेनन बोस, पुत्री अप्राजिता बोस, वायुसेना के पूर्व विंग कमांडर प्रफुल्ल बक्शी, 17 पंजाब रेजीमेंट के मेजर नायब सूबेदार श्री गुरमीत सिंह, एनसीसी 70 यूपी बटालियन के सीनियर अंडर ऑफिसर श्री प्रभात कुमार, एनएसएस अधिकारी डा. धमेन्द्र कुमार, सुभारती ट्रस्ट के अध्यक्ष डा. हिरो हितो, प्रतिकुलपति डा. विजय वधावन, कुलसचिव डीके सक्सेना, अतिरिक्त कुलसचिव सैयद ज़फ़र हुसैन, सुभारती मेडिकल कॉलिज के प्राचार्य डा.ए.के श्रीवास्तव, सुभारती डेन्टल कॉलिज के प्राचार्य डा. निखिल श्रीवास्तव, डा.एसडी खान, डा. वैभव गौयल भारतीय, डा. मनोज त्रिपाठी, डा. पिंटू मिश्रा, डा. भावना ग्रोवर, डा. आर पी सिंह, डा. मनोज कपिल, डा. गीता परबन्दा, डा. अभय एम शंकरगौड़ा, डा. महावीर सिंह, डा. आर.के घई, डा. सोकिन्द्र कुमार, डा. संदीप कुमार, असिस्टेंट डायरेक्टर पीपीडी ई.आकाश भटनागर, एडमिशन सैल प्रभारी तरूण काम्बोज, सीटीओ विवेक तिवारी, प्रशासनिक अधिकारी हर्षवर्धन कौशिक, मीडिया प्रभारी अनम शेरवानी, धीरज बजाज, ई. मंयक सिंह, स्वाती वाधवन, अंशीमा, नरेश कुमार, राजकुमार सागर सहित स्वतन्त्रता दिवस समारोह समिति एवं सुभारती परिवार के सभी सदस्यों का विशेष सहयोग रहा।

प्रो0 वाई विमला को मिला पंचानंद माहेश्वरी अवॉर्डवनस्पति विभाग के 44 कॉफ्रेंस जोधपुर में किया सम्मानित

 प्रो0 वाई विमला को मिला पंचानंद माहेश्वरी अवॉर्डवनस्पति विभाग के 44 कॉफ्रेंस जोधपुर में किया सम्मानित

By - मेरठ ख़बर लाइव न्यूज सह संपादक प्रवेश कुमार रोहतगी।।जोधपुर















जोधपुर। राष्ट्रीय कॉफ्रेंस की मेरठ से हुई थी शुरूआत  जय नारायण व्यास विश्वविद्यालय जोधपुर में आयोजित ऑल इंडिया बॉटनीकल की 44 कॉफ्रेंस आयोजित की गई। इस कॉफ्रेंस में दिए जाने वाला बहुप्रतिष्ठित अवॉर्ड प्रो0 पंचानंद माहेश्वरी अवॉर्ड चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय की प्रति कुलपति प्रो0 वाई विमला को दिया गया। प्रो0 पंचानंद माहेश्वरी देश व दुनिया में जाने जाने वाले नामचीन बॉटनीकल वैज्ञानिक थे। चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय के वनस्पति विज्ञान विभाग के प्रथम अध्यक्ष बी0 पुरी भी उनके विद्यार्थी थे। प्रो0 माहेश्वरी एमरोलॉजी के श्रेष्ठ वैज्ञानिकों में से एक थे। इस विषय पर उनकी बहुत सारी पुस्तकें देश व दुनिया में पढी जाती हैं। उनका जन्म 1904 में हुआ था व मृत्यु 1966 में हुई।

वनस्पति विज्ञान विषय की इस राष्ट्रीय कॉफ्रेंस की शुरूआत मेरठ से ही हुई थी। वर्ष 1978 में मेरठ विवि मे ही पहली बार इसका आयोजन किया गया था। इस 44 वीं कॉफ्रेंस में जिसमें प्रो0 वाई विमला को यह अवॉर्ड दिया गया उसमें 300 प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया। मेरठ से भी सात शोधार्थी ने प्रतिभाग किया।

पूर्वी दिल्ली के उस्मान पुर मन्दिर में इस वर्ष भी महर्षि वाल्मीकि प्रकटोत्सव बहुत हर्षोउल्लास के साथ मनाया गया

 पूर्वी दिल्ली के उस्मान पुर मन्दिर में इस वर्ष भी महर्षि वाल्मीकि प्रकटोत्सव बहुत हर्षोउल्लास के साथ मनाया गया


By - मेरठ ख़बर लाइव न्यूज सह संपादक प्रवेश कुमार रोहतगी ।। दिल्ली

















दिल्ली। कार्यक्रम का आयोजन पिछले 40 वर्षों से  मंदिर के प्रधान व एम सी डी पर्यावरण सहायक यूनियन(रजि.) के पूर्वी दिल्ली अध्यक्ष मोहनी चन्देल व सहयोगी साथियों के द्वारा सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम की कड़ी में बीती रात भव्य जागरण हुआ सुबह हवन व दिनभर प्रसाद के रूप भंडारा चला। मोहनी चन्देल का व्यवहार इतना कुशल है कि हर वर्ष जयंती में  पूजा अर्चना करने सर्व समाज के लोग बहुत उत्साहित होकर आते है। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में दिल्ली सफाई कर्मचारी आयोग के चैयरमेन संजय गहलोत आये, जिन्होंने मन्दिर समिति को सात मंजिला पीतल का कलश,पांच पीतल के लोटे व पूजा अर्चना के बर्तन भेंट किये।मुख्य अतिथियों में क्षेत्रीय विधायक अब्दुल रहमान,पूर्व विधायक प्रत्याशी हाजी अफ़ज़ाल व घोंडा विधानसभा से गौरव शर्मा भी मौजूद रहे,जिन्होंने इस पावन अवसर पर आकर प्रसाद ग्रहण किया और बाबा का आशिर्वाद लिया।साथ मे विशेष रूप से मौजूद रहें, एम सी डी पर्यावरण सहायक यूनियन के पदाधिकारी व क्षेत्रीय निवासी जिनमे मुख्य रूप से चंद प्रधान,मुरारी चन्देल,राकेश लीडर,सुरेशपाल बैनीवाल,राजकुमार छोकर,जोगिंदर बोहोत,राजा गहलोत,वेदप्रकाश चिंडालिया,राजेश पिहवाल,सोनू पहलवान,श्याम सिंह बोहोत,कंवरपाल छवि,गोपाल चन्देल,जितेंद्र ढिल्लोर,संजय बिड़लान,नरेश धिंगान,प्रमोद मैहरोलिया, कर्मवीर भारती,जोगिंदर बेदी जी,विशाल चन्देल,शंकर चन्देल व अन्य साथीगण ।कार्यक्रम का संचालन व आये अतिथियों का अभिवादन राहुल टांक, पूर्वी दिल्ली महामंत्री ने किया।

बुधवार, 20 अक्तूबर 2021

आज उत्तर प्रदेश संस्कृत संस्थान द्वारा महर्षि वाल्मीकि जयंती मुख्य समारोह का उद्घाटन लखनऊ में किया गया

 

आज उत्तर प्रदेश संस्कृत संस्थान द्वारा महर्षि वाल्मीकि जयंती मुख्य समारोह का उद्घाटन लखनऊ में किया गया 


By - मेरठ ख़बर लाइव न्यूज सह संपादक प्रवेश कुमार रोहतगी।। मेरठ










मेरठ। आज उत्तर प्रदेश संस्कृत संस्थान द्वारा महर्षि वाल्मीकि जयंती मुख्य समारोह का उद्घाटन लखनऊ में किया गया । संस्थान के अध्यक्ष डॉण् वाचस्पति मिश्र ने कहा कि संसार के आदिकवि वाल्मीकि की रामायण में भरातीय संस्कृति का आदर्श स्वरूप मिलता है । मेरठ मंडल में मंडल स्तरीय प्रतियोगिताओं का आयोजन संस्कृत विभाग ए चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय में किया गया । प्रतियोगिता के मंडल संयोजक डा संदीप कुमार ने बताया कि इन तीन प्रतियोगिताओं में पचास से अधिक प्रतिभागियों ने उत्साह पूर्वक भाग लिया । वाल्मीकि रामायण आधारित कथा कथन प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने वाले विद्यार्थियों ने रामायण के राम विवाह प्रसंग ए शबरी कथा ए सुंदर काण्ड आदि विभिन्न प्रसंगों के आधार पर मनोहारी कथाएं सुनाई । इस प्रतियोगिता में निम्न प्रतिभागियों ने सफलता अर्जित की .

प्रथम . अमन शर्मा ए डी एम ए ए मोदीपुरम

द्वितीय . प्रज्ञेश केशव भारद्वाज ए डी एम ए ए मोदीपुरम

तृतीय . ईशानवी गौतम ए आर्मी पब्लिक स्कूलए मेरठ छावनी । 

श्लोकान्त्याक्षरी प्रतियोगिता में प्रतिभागियों ने संस्कृत साहित्य के मधुर श्लोकों का गान करते हुए प्रतिभागिता की । इस प्रतियोगिता में निम्न प्रतिभागियों ने सफलता अर्जित की .

 प्रथम . सूरज ए बिल्वेश्वर संस्कृत विद्यालय 

द्वितीय . विनय ए गुरुकुल महाविद्यालय ए ततारपुर ए हापुड़ 

तृतीय . अंकुर यादव ए गुरुकुल महाविद्यालय ए ततारपुर ए हापुड़ 


 इन प्रतियोगिताओं में चयनित प्रथम को 3000 द्वितीय को 2000 तथा प्रथम को 1000 रुपए का पुरस्कार ई माध्यम से प्रदान किया जाएगा । ये प्रतिभागी 25. 26 दिनांक को लखनऊ में आयोजित होने वाली राज्यस्तरीय प्रतियोगिताओं में मंडल का प्रतिनिधित्व करेंगे । उद्घाटन समारोह में मुख्यातिथि डॉ लोकेश वर्मा ने कहा कि संस्कृत के मेधावी छात्रों की प्रतिभा अद्भुत है उन्हें आज के समय के अनुकूल विज्ञान के साथ अंतर आनुशासनिक रूप से अध्ययन करने की आवश्यकता है । समापन समारोह में मुख्य अतिथि डॉ उमा शर्मा ने कहा कि पुरस्कार प्राप्त करने से अधिक सराहनीय प्रतिभाग करना है । विजेता प्रतिभागियों को बधाई देते हुए कार्यक्रम अध्यक्षा डॉ संगीता अग्रवाल ने उनके लिए राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में श्रेष्ठ प्रदर्शन हेतु शुभकामनाएं प्रकट की । इस अवसर पर वाल्मीकि जयंती प्रतियोगिता समारोह के मुख्य संयोजक आचार्य कुशल देव तथा डा उमा शर्मा श्री लक्ष्मण सिंह ए डॉ शिवकुमार आर्यए डॉ ओमपाल ए डॉ नरेंद्र पांडेय आदि उपस्थित रहे।

कंकर खेड़ा शिव चौक पर दयावान भगवान् महर्षि वाल्मीकि जी का प्रकट दिवस बड़े धूम धाम से मनाया


कंकर खेड़ा शिव चौक पर दयावान भगवान् महर्षि वाल्मीकि जी का प्रकट दिवस बड़े धूम धाम से मनाया

By - मेरठ ख़बर लाइव न्यूज सह संपादक प्रवेश कुमार रोहतगी।।मेरठ






कंकर खेड़ा मेरठ। परमात्मा वाल्मीकि भगवान जी के प्रकट दिवस की सभी देशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं जैसा कि आप सभी को विदित है संपूर्ण विश्व में परमात्मा वाल्मीकि दयावान जी का पावन प्रकट दिवस बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है भारतीय वाल्मीकि धर्म समाज (भावाधस)के युवा साथी ग्राम जाटोली मेरठ शाखा के साथियों ने पावन पर्व पर भंडारे का आयोजन किया है परमात्मा वाल्मीकि दयावान जी का आशीर्वाद सभी पर बना रहे हैं।आयोजन कर्ता विकास जटोली भावाधस मेरठ सचिन वाल्मीकिहिमांशु वाल्मीकि सूरज राजू वाल्मीकि दीपक आकाश प्रयास आदि युवा साथी मौजूद रहे जय वाल्मीकि जय भीम जय भारत।

भारतीय किसान यूनियन जनसेवाशक्ति ने करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव गोगामेड़ी की हत्या के मामले में माननीय प्रधानमंत्री के नाम उपजिलाधिकारी जेवर को ज्ञापन सौंपा

  भारतीय किसान यूनियन जनसेवाशक्ति ने करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव गोगामेड़ी की हत्या के मामले में माननीय प्रधानमंत्री के नाम उपजिला...