बुधवार, 20 अक्तूबर 2021

आज उत्तर प्रदेश संस्कृत संस्थान द्वारा महर्षि वाल्मीकि जयंती मुख्य समारोह का उद्घाटन लखनऊ में किया गया

 

आज उत्तर प्रदेश संस्कृत संस्थान द्वारा महर्षि वाल्मीकि जयंती मुख्य समारोह का उद्घाटन लखनऊ में किया गया 


By - मेरठ ख़बर लाइव न्यूज सह संपादक प्रवेश कुमार रोहतगी।। मेरठ










मेरठ। आज उत्तर प्रदेश संस्कृत संस्थान द्वारा महर्षि वाल्मीकि जयंती मुख्य समारोह का उद्घाटन लखनऊ में किया गया । संस्थान के अध्यक्ष डॉण् वाचस्पति मिश्र ने कहा कि संसार के आदिकवि वाल्मीकि की रामायण में भरातीय संस्कृति का आदर्श स्वरूप मिलता है । मेरठ मंडल में मंडल स्तरीय प्रतियोगिताओं का आयोजन संस्कृत विभाग ए चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय में किया गया । प्रतियोगिता के मंडल संयोजक डा संदीप कुमार ने बताया कि इन तीन प्रतियोगिताओं में पचास से अधिक प्रतिभागियों ने उत्साह पूर्वक भाग लिया । वाल्मीकि रामायण आधारित कथा कथन प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने वाले विद्यार्थियों ने रामायण के राम विवाह प्रसंग ए शबरी कथा ए सुंदर काण्ड आदि विभिन्न प्रसंगों के आधार पर मनोहारी कथाएं सुनाई । इस प्रतियोगिता में निम्न प्रतिभागियों ने सफलता अर्जित की .

प्रथम . अमन शर्मा ए डी एम ए ए मोदीपुरम

द्वितीय . प्रज्ञेश केशव भारद्वाज ए डी एम ए ए मोदीपुरम

तृतीय . ईशानवी गौतम ए आर्मी पब्लिक स्कूलए मेरठ छावनी । 

श्लोकान्त्याक्षरी प्रतियोगिता में प्रतिभागियों ने संस्कृत साहित्य के मधुर श्लोकों का गान करते हुए प्रतिभागिता की । इस प्रतियोगिता में निम्न प्रतिभागियों ने सफलता अर्जित की .

 प्रथम . सूरज ए बिल्वेश्वर संस्कृत विद्यालय 

द्वितीय . विनय ए गुरुकुल महाविद्यालय ए ततारपुर ए हापुड़ 

तृतीय . अंकुर यादव ए गुरुकुल महाविद्यालय ए ततारपुर ए हापुड़ 


 इन प्रतियोगिताओं में चयनित प्रथम को 3000 द्वितीय को 2000 तथा प्रथम को 1000 रुपए का पुरस्कार ई माध्यम से प्रदान किया जाएगा । ये प्रतिभागी 25. 26 दिनांक को लखनऊ में आयोजित होने वाली राज्यस्तरीय प्रतियोगिताओं में मंडल का प्रतिनिधित्व करेंगे । उद्घाटन समारोह में मुख्यातिथि डॉ लोकेश वर्मा ने कहा कि संस्कृत के मेधावी छात्रों की प्रतिभा अद्भुत है उन्हें आज के समय के अनुकूल विज्ञान के साथ अंतर आनुशासनिक रूप से अध्ययन करने की आवश्यकता है । समापन समारोह में मुख्य अतिथि डॉ उमा शर्मा ने कहा कि पुरस्कार प्राप्त करने से अधिक सराहनीय प्रतिभाग करना है । विजेता प्रतिभागियों को बधाई देते हुए कार्यक्रम अध्यक्षा डॉ संगीता अग्रवाल ने उनके लिए राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में श्रेष्ठ प्रदर्शन हेतु शुभकामनाएं प्रकट की । इस अवसर पर वाल्मीकि जयंती प्रतियोगिता समारोह के मुख्य संयोजक आचार्य कुशल देव तथा डा उमा शर्मा श्री लक्ष्मण सिंह ए डॉ शिवकुमार आर्यए डॉ ओमपाल ए डॉ नरेंद्र पांडेय आदि उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

भारतीय किसान यूनियन जनसेवाशक्ति ने करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव गोगामेड़ी की हत्या के मामले में माननीय प्रधानमंत्री के नाम उपजिलाधिकारी जेवर को ज्ञापन सौंपा

  भारतीय किसान यूनियन जनसेवाशक्ति ने करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव गोगामेड़ी की हत्या के मामले में माननीय प्रधानमंत्री के नाम उपजिला...