बुधवार, 6 अक्तूबर 2021

भारतीय मतदाता संघ के बैनर तले बदरूद्दीन नगर नानू मे आगंनबाडी बहनो को कोरोना योद्बा के रूप मे सम्मानित किया


भारतीय मतदाता संघ के बैनर तले बदरूद्दीन नगर नानू मे  आगंनबाडी बहनो को कोरोना योद्बा के रूप मे सम्मानित किया

By - मेरठ ख़बर लाइव न्यूज सह संपादक प्रवेश कुमार रोहतगी।। मेरठ













मेरठ। भारतीय मतदाता संघ के बैनर तले बदरूद्दीन नगर नानू मे ग्राम प्रधान अमित त्यागी जी के आवास पर आशा बहन और आगंनबाडी बहनो को कोरोना योद्बा के रूप मे सम्मानित किया एवं शाकिब त्यागी को प्रदेश मीडिया प्रभारी एवं अवनीश कौशिक को जिला सचिव का दायित्व दिया इस दौरान राष्ट्रीय अध्यक्ष पंडित आदेश फौजी ने विचार रखते हुये कहाँ भामस की भूमिका यूपी विधानसभा चुनाव मे बहुत महत्वपूर्ण होगी क्योंकि दिन प्रतिदिन भामस का कुनबा बढ रहा है मतदान करते वक्त सोचे और सुयोग्य उम्मीदवार के पक्ष मे मतदान करै महासचिव वैध सुरेश कुमार ,आँचल त्यागी प्रदेश अध्यक्ष हरियाणा ,युवा मोर्चा,प्रदेश अध्यक्ष नितिन शर्मा ,राकेश बाबा आदि वक्ताओं ने भी मतदान का महत्व समझाया इस दौरान आशा बहनों रजनी,सरोज,रचना,सीमा एवं साथी और मुनेश त्यागी ,रोबिन त्यागी ,सचिन त्यागी और सैकड़ों की संख्या मे देवतुल्य मतदाता मौजूद रहे।

लेडीज़ क्लब द्वारा आज शारदीय नवरात्रि ,का आयोजन ज़ूम ऐप पर किया गया

लेडीज़ क्लब द्वारा आज शारदीय नवरात्रि ,का आयोजन  ज़ूम ऐप पर किया गया


By - मेरठ ख़बर लाइव न्यूज सह संपादक प्रवेश कुमार रोहतगी।। मेरठ

















 मेरठ। लेडीज़ क्लब द्वारा आज  शारदीय नवरात्रि,गांधी जयंती व लाल बहादुर शास्त्री जयंती का आयोजन ज़ूम ऐप पर किया गया।  सर्वप्रथम अध्यक्षा कीर्ति गुप्ता  ने माँ दुर्गा के समक्ष नमन कर सबका स्वागत किया । उसके बाद पूर्व अध्यक्षा  वीना जयसवाल  ने दुर्गा स्तुति कर माँ दुर्गा का स्वागत किया । पूर्व अध्यक्षा शालिनी गुप्ता  द्वारा वन्दे मातरम गाया गया । सचिव नीता दुबलिश द्वारा पिछले माह की रिपोर्ट पढ़कर सुनाई गयी ।क्लब सदस्या रितु गर्ग  द्वारा अपनी मधुर वाणी से माँ दुर्गा का बहुत हाई सुन्दर भजन सुन सभी मंत्र मुग्ध हो गए ।  कमल बेदी  द्वारा महात्मा गाँधी के रूप में उनके जीवन से जुड़ी डांडी यात्रा का एक प्रकरण प्रस्तुत किया गया जो की बहुत हाई सुन्दर प्रस्तुति रही । शालिनी गुप्ता जी द्वारा बहुत ही सुन्दर डांडिया नृत्य प्रस्तुत किया गया। जो की बहुत ही मनमोहक था । इसके बाद लाल बहादुर शास्त्री जी के रूप में सुरेंद्र महलोत्रा  ने बहुत ही सुन्दर प्रस्तुति देकर हमारे युग पुरुष की यादें ताज़ा कर दी ।  नमिता करणवाल ने बहुत ही सुन्दर गरभा कर सबको आपनो गुजरात की याद दिला दी । कीर्ति  ने सभी को नवरात्रों में दुर्गा शती का पाठ करने की सलाह दी ओर सबसे आग्रह किया की ये पाठ ज़रूर करें ये मंत्र हमें महामारी से बचाते हैं जिससे पूरी दुनिया से महामारी खतम हो जाए इसके बाद नीता दुबलिश जी द्वारा माँ दुर्गा का भजन ढोलक की संगत के साथ बहुत ही ख़ूबसूरती से सुनाया गया । कीर्ति जी ने सभी का दिल की गहराइयों से आभार प्रकट करते हुए सभी को धन्यवाद दिया । समय बाध्यता का पुरस्कार निकला गया , जिसमें  प्लेटिनम स्टार  शशि सिंघल  और शाइनिंग स्टार   गायत्री भार्गव  रही ।अंत में जन  गन मन के साथ सभा समाप्त हुई। 

        

वेंक्टेश्वरा में नवप्रवेशित छात्र-छात्राओं के लिए ओरिन्टेशन प्रोग्राम दीक्षारम्भ 2021 का शानदार आगाज

 वेंक्टेश्वरा में नवप्रवेशित छात्र-छात्राओं के लिए ओरिन्टेशन प्रोग्राम दीक्षारम्भ 2021 का शानदार आगाज

नयी शिक्षा नीति में युवाओं के लिए ढेरो सम्भावनाऐं।  डाॅ0 सुधीर गिरिए चेयरमैनए वेंक्टेश्वरा समूह 

By - मेरठ ख़बर लाइव न्यूज सह संपादक प्रवेश कुमार रोहतगी ।। मेरठ









मेरठ। आज वेंक्टेश्वरा संस्थान में  छात्र-छात्राओं के लिए ओरिन्टेशन प्रोग्राम दीक्षारम्भ 2021 का शानदार आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ समूह चेयरमैन डाॅ0 सुधीर गिरिए प्रतिकुलाधिपति डाॅ0 राजीव त्यागी कुलपति प्रो0 पी0के भारती आदि ने सरस्वती माता की प्रतिमा के सम्मुख दीप प्रज्जवलित करके किया। अपने सम्बोधन में समूह चेयरमैन डा0 सुधीर गिरि ने कहा कि नयी शिक्षा नीति बहुत ही शानदार है। प्रतिकुलाधिपति डा0 राजीव त्यागी ने कहा कि पिछले एक दशक में भारतीय युवाओं ने विदेशोंए विशेष रूप से यूरोपियन देशों में विभिन्न सैक्टर्स में शानदार तरीके से काम करके भारत का गौरव बढ़ाने का काम किया है। दीक्षारम्भ कार्यक्रम को कुलपति डाॅ0 पी0के0 भारतीए कुलसचिव डाॅ0 पीयूष पाण्डेए संुयक्त कुलसचिव डाॅ0 राजेश सिंहए डाॅ0 सी0पी0 कुशवाहए डाॅ0 विवेक सचानए डाॅ0 मोहित शर्मा व डाॅ0 योगेश्वर शर्माश्ए गौरव कुमार रायए कौशलए डाॅ0 आंनद कुमारए विनिताए डाॅ0 अनिल जयसवालए डाॅ0 उमा मिश्राए डाॅ0 शरदए अभिषेक राणा राहुल भटनागरए मनोज कुमार ने भी सम्बोधित किया। इस अवसर पर परिसर निदेशक डॉ0 प्रभात श्रीवास्तवए निदेशक एडमिशन अलका सिंहए सी0एफ0ओ0 विकास भाटियाए रजिस्ट्रार विकास कौशिकए विश्वास त्यागी एवं मीडिया प्रभारी विश्वास राणा आदि लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम का शानदार संचालन डाॅ0 वर्षा यादव ने किया।

स्वामी विवेकानन्द शोध पीठ में वेबिनार का हुआ आयोजन



स्वामी विवेकानन्द शोध पीठ में वेबिनार का हुआ आयोजन

By - मेरठ ख़बर लाइव न्यूज सह संपादक प्रवेश कुमार रोहतगी।। मेरठ

मेरठ। स्वामी विवेकानन्द सुभारती विश्वविद्यालय में स्वामी विवेकानन्द शोध पीठ के तत्वधान में विश्व शिक्षक दिवस के अवसर पर एक वेबिनार का आयोजन किया गया।







कार्यक्रम की संयोजक प्रोफेसर सिम्मी गुरवारा ने वेबिनार के उद्देश्य को रेखांकित करते हुए बताया की इस वर्ष के विश्व शिक्षक दिवस की थीम ‘‘टीचर्स एट द हार्ट ऑफ़ एजुकेशन रिकवरी‘‘ है। जिसके अंतर्गत कोविड महामारी के दौरान शिक्षकों की महत्वपूर्ण सेवाओं पर प्रकाश डाला जायेगा। वेबिनार को सफल बनाने हेतु विश्वविद्यालय की मुख्य कार्यकारी अधिकारी डा. शल्या राज ने अपनी शुभकामनाएं दी। वेबिनार में डा. अभय शंकरगौड़ा ने सभी वक्ताओं तथा वेबिनार से जुड़े प्रतिभागियों का स्वागत किया।

सुभारती विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. डा.वी.पी. सिंह ने स्वागत सम्बोधन में कहा की स्वामी विवेकानन्द सबसे महान शिक्षक रहे है, जिन्होंने अपनी शिक्षा द्वारा देश विदेश में जन जागरण का महत्वपूर्ण काम किया है। उन्होंने कहा कि हमें आज स्वामी विवेकानन्द जी की बताई शिक्षा प्रणाली को अपनाने की आवश्यकता है।

मुख्य वक्ता प्रोफेसर विकास शर्मा, प्रमुख अंग्रेजी विभाग चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय ने कहा की कोविड के दौरान शिक्षकों की भूमिका में जबर्दस्त क्रांतिकारी परिवर्तन हुआ है। जिसमें शिक्षकों द्वारा संकटपूर्ण घड़ी में डिजिटल माध्यम से अपनी अभूतपूर्ण सेवा दी गई है जो समाज के लिये अनुकरणीय है।

प्रोफेसर रंजना त्रिपाठी प्राचार्य, राजर्षि टंडन महिला महाविद्यालय प्रयागराज ने कहा की आने वाले चैलेंज के लिए भी शिक्षकों को तैयार रहना होगा। उन्हांने कहा की कोविड काल में शिक्षकों को विपरीत परिस्थितियों का सामना करना पड़ा उसके बावजूद उन्होंने अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। प्रोफेसर अनिल सहरावत, उप निदेशक, एमिटी इंस्टीट्यूट ऑफ कॉरपोरेट कम्युनिकेशन ने कहा कि शिक्षकों को अपने विद्यार्थियों की मनोवैज्ञानिक सोच को देखते हुए अपने रचनात्मक कौशल को प्रदर्शित करना चाहिए।

वेबिनार में डा. देवेंद्र अरोड़ा, डीन मेरठ इंस्टिट्यूट ऑफ़ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी, बिमलेश के सिंह एसोसिएट प्रोफेसर और हेड, अंग्रेजी विभाग, महात्मा गांधी बिहार केंद्रीय विश्वविद्यालय मोतिहारी,  शिव गोविंद पुरी एसोसिएट प्रोफेसर, अंग्रेजी और आधुनिक यूरोपीय भाषा विभाग, लखनऊ विश्वविद्यालय, श्री विवेक मणि त्रिपाठी असिस्टेंट प्रोफेसर, ग्वांगडोंग यूनिवर्सिटी ऑफ फॉरेन स्टडीज, फैकल्टी ऑफ ईस्ट एशियन लैंग्वेजेज एंड कल्चर, हिंदी डिपार्टमेंट, चाइना आदि अनुभवी वक्ताओं ने अपने विचार रखते हुए सभी का ज्ञान वर्धन किया।

सुभारती विश्वविद्यालय के प्रतिकुलपति प्रो.डा.विजय वधावन ने धन्यवाद ज्ञापित किया। वेबिनार में डा. हिरो हितो का सराहनीय मार्गदर्शन रहा।

आज गुरु गोविंद सिंह पब्लिक स्कूल रोहटा में पुलिस प्रशासन द्वारा बच्चो को साइबर क्राइम जान जागरुक अभियान चलाया गया

 आज गुरु गोविंद सिंह पब्लिक स्कूल रोहटा में पुलिस प्रशासन द्वारा बच्चो को साइबर क्राइम जान जागरुक अभियान चलाया गया

By - मेरठ ख़बर लाइव न्यूज सह संपादक प्रवेश कुमार रोहतगी।। मेरठ









मेरठ। आज दिन बुधवार को गुरु गोविंद सिंह पब्लिक स्कूल रोहटा  थाना रोहटा द्वारा साइबर अपराध से बचाव हेतु साइबर क्राइम जन जागरूकता अभियान चलाया गया।  जिसमें बच्चों को निम्न सूचनाएं दी गई । साइबर वित्तीय धोखाधड़ी की सूचना तत्काल हेल्पलाइन नंबर 155260 / 112 पर दे। जिससे धनराशि होल्ड कराई जा सके। साइबर अपराध एनसीआरपी पोर्टल पर दर्ज कराएं।किसी के कहने से कोई भी ऐप अपने मोबाइल में डाउनलोड ना करें । 









किसी भी वेबसाइट पर अपनी व्यक्तिगत जानकारी साझा करने से पहले अच्छी तरह जांच लें।  अज्ञात व्यक्ति नंबर द्वारा भेजे गए लिंक को क्लिक ना करें। सरकारी उपकरण उपक्रम वेबसाइट या फंड की अधिकारिक वेबसाइट से ही वित्तीय लेनदेन करें ।किसी से पैसा प्राप्त करते समय अपनी यू पी आई,  आईडी पासवर्ड ना डालें पैसा प्राप्त करने के लिए इसकी आवश्यकता नहीं होती ।अपने सोशल अकाउंट वह बैंक खातों पर स्ट्रांग पासवर्ड बनाएं। जिसमें नंबर अक्षर वचन तीनों  हो ।इस अवसर पर विद्यालय प्रबंधक  संदीप चौधरी रोहटा ,उप प्रबंध रजत देशवाल थाना रोहटा से सभी पुलिसकर्मी तथा सभी अध्यापक मौजूद रहे।

आज बी जे पी महिला मोर्चा द्वारा कमल शक्ति अभियान रोहटा रोड उमंग मार्बल पर कार्यक्रम किया गया

 

आज बी जे पी महिला मोर्चा द्वारा कमल शक्ति अभियान रोहटा रोड उमंग मार्बल पर कार्यक्रम किया गया


By - मेरठ ख़बर लाइव न्यूज सह संपादक प्रवेश कुमार रोहतगी।। मेरठ











मेरठ। आज भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा मेरठ महानगर द्वारा कमल शक्ति अभियान कार्यक्रम उमंग मार्बल रोहटा रोड पर रखा  गया जिसमें कार्यक्रम संयोजिका  बबीता चौहान  रही। और मुख्य अतिथि के तौर पर प्रदेश उपाध्यक्ष  रेखा गुप्ता , प्रदेश मंत्री मोनिका चौधरी , क्षेत्रीय अध्यक्ष  वर्षा कौशिक उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता मेरठ महानगर की अध्यक्ष गीता शर्मा जी द्वारा की गई और संचालन महामंत्री डॉली गुप्ता जी द्वारा किया गया।कार्यक्रम की व्यवस्था में महानगर कोषाध्यक्ष रुचि गर्ग का सहयोग रहा।और विशेष अतिथि के तौर पर मुल्तान नगर मंडल के अध्यक्ष अमित तोमर , महिला मोर्चा के प्रभारी महामंत्री अरविंद मारवाड़ी  भी उपस्थित रहे। कार्यक्रम में 150 महिलाएं लाभार्थी उपस्थित रहे। जैसे कि उज्जवला गैस योजना, सामूहिक विवाह योजना, लड़कियों के लिए सुरक्षा अभियान, तीन तलाक आदि योजनाओं पर लाभार्थी द्वारा नाटकीय प्रदर्शन भी किया गया।

मंगलवार, 5 अक्तूबर 2021

सुभारती विधि संस्थान में मूर्ट कोर्ट प्रतियोगिता का आयोजन



सुभारती विधि संस्थान में मूर्ट कोर्ट प्रतियोगिता का आयोजन

By - मेरठ ख़बर लाइव न्यूज सह संपादक प्रवेश कुमार रोहतगी।। मेरठ










मेरठ। सरदार पटेल सुभारती विधि संस्थान, स्वामी विवेकानन्द सुभारती विश्वविद्यालय की मूटकोर्ट एसोसिएशन द्वारा विधि के छात्रों के “मूटिंग स्किल” को निखारने के लिए छठे सरदार पटेल मूर्ट कोर्ट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता का शुभारम्भ विद्या की देवी सरस्वती के समक्ष प्रतियोगिता के निर्णायक मण्डल एवं अतिथियों द्वारा दीप प्रज्जवलित कर किया गया। दीप प्रज्जवलन के पश्चात मंच संचालिका कु. सृष्टि भारद्वाज बी.ए.एल.एल. बी. सप्तम सत्र की छात्रा द्वारा प्रतियोगिता के प्रथम चरण के दोनो दौर के निर्णायक मंडल के सदस्यों इतिशा जैन, शोभित गर्ग, प्रेरणा चौधरी, अंजुम जहाँ, गौरी वर्मा, रवि सक्सेना, मर्यादा सिंघल जैन, शालिनी गोयल, ईफत रिजवी का संक्षिप्त परिचय कराया गया। मंच संचालिका द्वारा प्रतिभागियों को प्रतियोगिता के नियमों आदि का परिचय दिया गया। इस प्रतियोगिता का आयोजन मूट कोर्ट एसोसिएसन की आफरीन आल्मास व एना सिसोदिया द्वारा किया गया।

आज की इस मूट कोर्ट प्रतियोगिता में 24 सदस्यों के 12 दलों ने प्रतिभाग किया। प्रतिभागियों में बी.ए.एल.एल.बी. द्वितीय, तृतीय एवं चतुर्थ वर्ष के छात्र-छात्राओं ने प्रतिभागियों के रूप में भागीदारी की। इन प्रतिभागियों में भावनी कौशल्या, ऋषभ, शगुन, अलोक, सुमित, गरिमा, सुचिता, निधि, अनुश्रेष्ठ, हिमांशु, पूनम, नेहा, देवराज, अंकिता, आरती, उसभ, अनिल, अनुराग, गौरव, परमजीत, सोनाली, जरीना, तंजिल व कृष्णा शामिल रहे। प्रतियोगिता के कोर्टमास्टर के रूप में विधि, शिवम, गौरवपाल, आदित्य, मुकुल, रीतिका, शीतल, उवैस, अंकिता, राज भारती, माणिक, आकांक्षा, शुभम, सृष्टि, शिवानी व आशुतोष उपस्थित रहे।

प्रतियोगिता दोनों चरणों के मध्य में सुभारती विधि संस्थान के निदेशक जस्टिस  राजेश चन्द्रा (पूर्व न्यायमूर्ति, प्रयागराज उच्च न्यायालय, उ.प्र.) एवं सुभारती विधि संस्थान के संकायाध्यक्ष प्रो.(डॉ.) वैभव गोयल भारतीय द्वारा प्रतियोगिता के प्रथम चरण के निणार्यक मंडल को प्रशस्ति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। जस्टिस राजेश चन्द्रा ने अपने सम्बोधन में छात्रों से कहा कि मूट कोर्ट प्रतियोगिता विधि के छात्रों के लिए आयोजित करने के मुख्य उद्देश्य छात्रों में अपनी बात को प्रस्तुत करने के गुण को विकसित करने के साथ-साथ उनकी विधिक क्षेत्र में ज्ञान को परखना भी है। छात्रों को अपनी बात स्पष्ट रूप से रखनी आनी चाहिए ।  

आज की प्रतियोगिता के दूसरे चरण में 24 में से 8 प्रतियोगियों का चयन उनके मूटिंग स्किल्स के आधार पर किया गया। इस चरण में 8 प्रतिभागियों में से 4 का चयन अन्तिम राउण्ड  के लिया किया गया। जिस का आयोजन 04 अक्टूबर को किया जायेगा। डॉ.मनोज कुमार त्रिपाठी, डॉ.सारिका त्यागी, डॉ.रीना बिश्नोई, डॉ.आशुतोष गर्ग, विकास त्यागी, अंजुम जहाँ, अंजलि यादव आदि शिक्षक शामिल रहे।

भारतीय किसान यूनियन जनसेवाशक्ति ने करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव गोगामेड़ी की हत्या के मामले में माननीय प्रधानमंत्री के नाम उपजिलाधिकारी जेवर को ज्ञापन सौंपा

  भारतीय किसान यूनियन जनसेवाशक्ति ने करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव गोगामेड़ी की हत्या के मामले में माननीय प्रधानमंत्री के नाम उपजिला...