बुधवार, 6 अक्तूबर 2021

लेडीज़ क्लब द्वारा आज शारदीय नवरात्रि ,का आयोजन ज़ूम ऐप पर किया गया

लेडीज़ क्लब द्वारा आज शारदीय नवरात्रि ,का आयोजन  ज़ूम ऐप पर किया गया


By - मेरठ ख़बर लाइव न्यूज सह संपादक प्रवेश कुमार रोहतगी।। मेरठ

















 मेरठ। लेडीज़ क्लब द्वारा आज  शारदीय नवरात्रि,गांधी जयंती व लाल बहादुर शास्त्री जयंती का आयोजन ज़ूम ऐप पर किया गया।  सर्वप्रथम अध्यक्षा कीर्ति गुप्ता  ने माँ दुर्गा के समक्ष नमन कर सबका स्वागत किया । उसके बाद पूर्व अध्यक्षा  वीना जयसवाल  ने दुर्गा स्तुति कर माँ दुर्गा का स्वागत किया । पूर्व अध्यक्षा शालिनी गुप्ता  द्वारा वन्दे मातरम गाया गया । सचिव नीता दुबलिश द्वारा पिछले माह की रिपोर्ट पढ़कर सुनाई गयी ।क्लब सदस्या रितु गर्ग  द्वारा अपनी मधुर वाणी से माँ दुर्गा का बहुत हाई सुन्दर भजन सुन सभी मंत्र मुग्ध हो गए ।  कमल बेदी  द्वारा महात्मा गाँधी के रूप में उनके जीवन से जुड़ी डांडी यात्रा का एक प्रकरण प्रस्तुत किया गया जो की बहुत हाई सुन्दर प्रस्तुति रही । शालिनी गुप्ता जी द्वारा बहुत ही सुन्दर डांडिया नृत्य प्रस्तुत किया गया। जो की बहुत ही मनमोहक था । इसके बाद लाल बहादुर शास्त्री जी के रूप में सुरेंद्र महलोत्रा  ने बहुत ही सुन्दर प्रस्तुति देकर हमारे युग पुरुष की यादें ताज़ा कर दी ।  नमिता करणवाल ने बहुत ही सुन्दर गरभा कर सबको आपनो गुजरात की याद दिला दी । कीर्ति  ने सभी को नवरात्रों में दुर्गा शती का पाठ करने की सलाह दी ओर सबसे आग्रह किया की ये पाठ ज़रूर करें ये मंत्र हमें महामारी से बचाते हैं जिससे पूरी दुनिया से महामारी खतम हो जाए इसके बाद नीता दुबलिश जी द्वारा माँ दुर्गा का भजन ढोलक की संगत के साथ बहुत ही ख़ूबसूरती से सुनाया गया । कीर्ति जी ने सभी का दिल की गहराइयों से आभार प्रकट करते हुए सभी को धन्यवाद दिया । समय बाध्यता का पुरस्कार निकला गया , जिसमें  प्लेटिनम स्टार  शशि सिंघल  और शाइनिंग स्टार   गायत्री भार्गव  रही ।अंत में जन  गन मन के साथ सभा समाप्त हुई। 

        

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

भारतीय किसान यूनियन जनसेवाशक्ति ने करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव गोगामेड़ी की हत्या के मामले में माननीय प्रधानमंत्री के नाम उपजिलाधिकारी जेवर को ज्ञापन सौंपा

  भारतीय किसान यूनियन जनसेवाशक्ति ने करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव गोगामेड़ी की हत्या के मामले में माननीय प्रधानमंत्री के नाम उपजिला...