बुधवार, 6 अक्तूबर 2021

स्वामी विवेकानन्द शोध पीठ में वेबिनार का हुआ आयोजन



स्वामी विवेकानन्द शोध पीठ में वेबिनार का हुआ आयोजन

By - मेरठ ख़बर लाइव न्यूज सह संपादक प्रवेश कुमार रोहतगी।। मेरठ

मेरठ। स्वामी विवेकानन्द सुभारती विश्वविद्यालय में स्वामी विवेकानन्द शोध पीठ के तत्वधान में विश्व शिक्षक दिवस के अवसर पर एक वेबिनार का आयोजन किया गया।







कार्यक्रम की संयोजक प्रोफेसर सिम्मी गुरवारा ने वेबिनार के उद्देश्य को रेखांकित करते हुए बताया की इस वर्ष के विश्व शिक्षक दिवस की थीम ‘‘टीचर्स एट द हार्ट ऑफ़ एजुकेशन रिकवरी‘‘ है। जिसके अंतर्गत कोविड महामारी के दौरान शिक्षकों की महत्वपूर्ण सेवाओं पर प्रकाश डाला जायेगा। वेबिनार को सफल बनाने हेतु विश्वविद्यालय की मुख्य कार्यकारी अधिकारी डा. शल्या राज ने अपनी शुभकामनाएं दी। वेबिनार में डा. अभय शंकरगौड़ा ने सभी वक्ताओं तथा वेबिनार से जुड़े प्रतिभागियों का स्वागत किया।

सुभारती विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. डा.वी.पी. सिंह ने स्वागत सम्बोधन में कहा की स्वामी विवेकानन्द सबसे महान शिक्षक रहे है, जिन्होंने अपनी शिक्षा द्वारा देश विदेश में जन जागरण का महत्वपूर्ण काम किया है। उन्होंने कहा कि हमें आज स्वामी विवेकानन्द जी की बताई शिक्षा प्रणाली को अपनाने की आवश्यकता है।

मुख्य वक्ता प्रोफेसर विकास शर्मा, प्रमुख अंग्रेजी विभाग चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय ने कहा की कोविड के दौरान शिक्षकों की भूमिका में जबर्दस्त क्रांतिकारी परिवर्तन हुआ है। जिसमें शिक्षकों द्वारा संकटपूर्ण घड़ी में डिजिटल माध्यम से अपनी अभूतपूर्ण सेवा दी गई है जो समाज के लिये अनुकरणीय है।

प्रोफेसर रंजना त्रिपाठी प्राचार्य, राजर्षि टंडन महिला महाविद्यालय प्रयागराज ने कहा की आने वाले चैलेंज के लिए भी शिक्षकों को तैयार रहना होगा। उन्हांने कहा की कोविड काल में शिक्षकों को विपरीत परिस्थितियों का सामना करना पड़ा उसके बावजूद उन्होंने अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। प्रोफेसर अनिल सहरावत, उप निदेशक, एमिटी इंस्टीट्यूट ऑफ कॉरपोरेट कम्युनिकेशन ने कहा कि शिक्षकों को अपने विद्यार्थियों की मनोवैज्ञानिक सोच को देखते हुए अपने रचनात्मक कौशल को प्रदर्शित करना चाहिए।

वेबिनार में डा. देवेंद्र अरोड़ा, डीन मेरठ इंस्टिट्यूट ऑफ़ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी, बिमलेश के सिंह एसोसिएट प्रोफेसर और हेड, अंग्रेजी विभाग, महात्मा गांधी बिहार केंद्रीय विश्वविद्यालय मोतिहारी,  शिव गोविंद पुरी एसोसिएट प्रोफेसर, अंग्रेजी और आधुनिक यूरोपीय भाषा विभाग, लखनऊ विश्वविद्यालय, श्री विवेक मणि त्रिपाठी असिस्टेंट प्रोफेसर, ग्वांगडोंग यूनिवर्सिटी ऑफ फॉरेन स्टडीज, फैकल्टी ऑफ ईस्ट एशियन लैंग्वेजेज एंड कल्चर, हिंदी डिपार्टमेंट, चाइना आदि अनुभवी वक्ताओं ने अपने विचार रखते हुए सभी का ज्ञान वर्धन किया।

सुभारती विश्वविद्यालय के प्रतिकुलपति प्रो.डा.विजय वधावन ने धन्यवाद ज्ञापित किया। वेबिनार में डा. हिरो हितो का सराहनीय मार्गदर्शन रहा।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

भारतीय किसान यूनियन जनसेवाशक्ति ने करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव गोगामेड़ी की हत्या के मामले में माननीय प्रधानमंत्री के नाम उपजिलाधिकारी जेवर को ज्ञापन सौंपा

  भारतीय किसान यूनियन जनसेवाशक्ति ने करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव गोगामेड़ी की हत्या के मामले में माननीय प्रधानमंत्री के नाम उपजिला...