मंगलवार, 5 अक्तूबर 2021

सीएम के निर्देश पर अधिकारियों ने सौंपा मृतक किसानों के परिवारीजनों को 45-45 लाख की अनुग्रह धनराशि का चेक

 सीएम के निर्देश पर अधिकारियों ने सौंपा मृतक किसानों के परिवारीजनों को 45-45 लाख की अनुग्रह धनराशि का चेक

By - मेरठ ख़बर लाइव न्यूज सह संपादक प्रवेश कुमार रोहतगी ।। लखीमपुर खीरी 









लखीमपुर खीरी । उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर मंगलवार की देर शाम को डीएम डॉ अरविंद कुमार चौरसिया ने तहसील निघासन के मृतक किसान के घर चौखड़ा फार्म पहुंचकर मुलाकात कर सरकार द्वारा घोषित 45 लाख का आर्थिक सहायता का चेक उनके पिता को सौंपा। वही मुख्य विकास अधिकारी अनिल कुमार सिंह व अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व) संजय कुमार सिंह ने तहसील धौरहरा के ग्राम अमेठी के नामदारपुरवा के मृतक किसान के घर जाकर उनके परिवारीजनों से मुलाकात कर 45 लाख की अनुग्रह धन राशि का चेक सौंपा।

आजाद सिंह बागड़ी कर रहे है, अपने तमाम साथियों को जगाने का काम

  आजाद सिंह बागड़ी कर रहे है, अपने तमाम साथियों को जगाने का काम


By - मेरठ ख़बर लाइव न्यूज सह संपादक प्रवेश कुमार रोहतगी।। मेरठ













पूर्वी दिल्ली / शाहदरा नार्थ ज़ोन।  के वार्ड संख्या 257/48E में एम सी डी पर्यावरण सहायक यूनियन के प्रदेश उपाध्यक्ष आज़ाद सिंह बागड़ी  के नेतृत्व में मीटिंग हुई। जिसमे एम सी डी पर्यावरण सहायक यूनियन ईमानदारी के साथ कर्मचारियों के लिये काम कर रही है। एमसीडी पर्यावरण सहायक यूनियन के पदाधिकारी प्रदेश उपाध्यक्ष आजाद सिंह बागड़ी ने समस्त कार्यकर्ताओ को सूचित किया कि सभी मिलाकर कार्य करे। इसी विषय पर चर्चा की, आज एक बार फिर  बागड़ी ने संगठन केे लिए लोगो को जगाने का अहम   सराहनीय कार्य किया ।







 बागड़ी  के साथ आज, पूर्वी दिल्ली अध्यक्ष, मोहनी चंदेल, शाहदरा साउथ ज़ोन अध्यक्ष, प्रमोद मेहरोलिया, प्रदेश उपाध्यक्ष, अनिल चूडियाना, उपाध्यक्ष सुरेंद्र चंदेल, पूर्वी दिल्ली महामंत्री राहुल टांक, कोषाध्यक्ष संजय बिड़लान, सचिव राजेन्द्र भगवाने, नार्थ ज़ोन कार्यवाहक जोगिन्दर बेदी व अन्य साथी मौजूद रहेे।

मिलेनियम किड्स स्कूल में प्रथम आगमन पर प्रधानाचार्य अंजली सिंह ने बच्चो को तिलक लगाकर किया भव्य स्वागत

मिलेनियम किड्स स्कूल में प्रथम आगमन पर प्रधानाचार्य अंजली सिंह ने बच्चो को तिलक लगाकर किया भव्य स्वागत

By - मेरठ ख़बर लाइव न्यूज सह संपादक प्रवेश कुमार रोहतगी।। मेरठ











मेरठ। आज रक्षापुरम स्थित मिलेनियम किड्स स्कूल में शिक्षिकाओं ने छोटे-छोटे बच्चों का स्वागत किया। आज स्कूल में छोटे बच्चों का पहला दिन होने पर प्रधानाचार्य अंजली सिंह ने बच्चों को तिलक लगाया । एवं सभी शिक्षकों ने उन्हें पुष्प वर्षा कर स्वागत किया सभी बच्चे बहुत उत्साहित दिखे, स्कूल के गेट पर सबसे पहले बच्चों के हैंड सेनेटाइज कराए गए उसके बाद अंदर बच्चों के लिए एक सेल्फी प्वाइंट बनाया गया जिसमें बच्चों के साथ-साथ उनकी शिक्षिकाओं ने भी सेल्फी ली। डायरेक्टर लक्ष्मी सिंह ने सभी बच्चों का उत्साहवर्धन किया एवं अच्छे कार्य के लिए सभी शिक्षकों को बधाई दी।

सोमवार, 4 अक्तूबर 2021

यू पी राज्य स्तरीय ओपन रोलर स्केटिंग चैंपियनशिप में 500 मीटर प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल एवम 1LAP प्रतियोगिता में नोबल पब्लिक स्कूल के विजेता बच्चे

 यू पी राज्य स्तरीय ओपन रोलर स्केटिंग चैंपियनशिप में 500 मीटर प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल एवम 1LAP प्रतियोगिता में नोबल पब्लिक स्कूल के विजेता बच्चे

By - मेरठ ख़बर लाइव न्यूज सह संपादक प्रवेश कुमार रोहतगी।। मेरठ











मेरठ। नोबल पब्लिक स्कूल गढ़ रोड मेरठ के कक्षा 9 की छात्रा सुहानी चौधरी ने 2nd यू पी राज्य स्तरीय ओपन रोलर स्केटिंग चैंपियनशिप में  500 मीटर प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल एवम 1LAP प्रतियोगिता में रजत पदक प्राप्त करके विद्यालय का नाम रोशन किया ।वहीं दूसरी ओर कक्षा 2 के छात्र राघव चौधरी ने इसी प्रतियोगिता में 1LAP और 2LAP प्रतियोगिता मे दो रजत पदक प्राप्त किये।प्रतियोगिता का आयोजन UPRSA द्वारा ग्रेनो बैंक ट्रैक, ग्रेटर नोएडा में 01 अक्टूबर को हुआ, जहाँ पूरे उत्तर प्रदेश राज्य से लगभग 400 से अधिक प्रतिभागियों ने भाग लिया। परिवार में खुशी का माहौल है। परिवार सदस्यों ने बताया कि बच्चों का अगला उद्देश्य नेशनल स्तर पर होने वाली प्रतियोगिता में भाग लेकर विजय प्राप्त करना है।प्रधानाचार्य डॉ मनोज त्यागी ने विजेता के परिवार जनों को शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए,दोनों प्रतिभाओं को आशीर्वाद दिया। संस्था सचिव अनिल चौधरी व एम डी अमित कुमार ने भी विजेताओं को  सदैव उन्नति के पथ पर अग्रसर रहने का आशीर्वचन दिया।

इशिका फार्म हाउस में आज भागवत कथा का छटा दिन पूर्ण हुआ


इशिका फार्म हाउस में आज भागवत कथा का छटा दिन पूर्ण हुआ


By - मेरठ ख़बर लाइव न्यूज सह संपादक प्रवेश कुमार रोहतगी।। मेरठ


कंकर खेड़ा/ मेरठ।  महेश भागवत भक्ति मंडल प्रचार समिति के द्वारा पितरों की शांति के लिए कंकर खेड़ा के इशिका फार्म हाउस में आज छठ में दिन वृंदावन से आए कथा व्यास आचार्य पंडित महेश भाई मिश्र जी महाराज ने रुकमणी विवाह का वर्णन बड़े ही भक्ति भाव से सुनाएं उन्होंने कथा में सुनाया कि जब नारद भगवान मथुरा में प्रवेश करते हैं । इससे पहले कंस से मुलाकात करते हैं नारद जी सब कुछ जानते हुए भी कंस से कहते हैं कि कहो राजा कैसे हो कंस ने कहा मैंने इतने राक्षस भेजा कृष्ण को मारने के लिए परंतु परंतु कृष्ण बजाते हैं नारद के कहने पर कंस ने मुनादी करा दी कि जो कृष्ण बलराम को अखाड़े में मारेगा।  उसे आधा राज्य इनाम में दिया जाएगा और कल कंस अक्रूर को वृंदावन भेजता है । तभी अक्रूर के मन में प्यार जाग जाता है अक्रूर मथुरा से वृंदावन रथ से पहुंचते हैं।  तो कृष्ण अक्रूर चाचा के चरणों में गिर जाते हैं । कृष्ण ने कहा चाचा क्रूर यह बातें यशोदा मैया से नहीं बताना नहीं तो मैया को कष्ट होगा नंद जी जानते थे।  कि कृष्ण देवकी के पुत्र हैं ।परंतु यह सिर्फ यशोदा को कैसे समझाएं कन्हैया जिद करते हैं।  की मैया में अखरोट चाचा के साथ मेला देखने जरूर जाऊंगा और जब अक्रूर अपने रथ पर कृष्ण बलराम को लेकर चलते हैं तो मैया यशोदा करती हैं । कि अरे अक्रूर तू तो गुरूर है क्रूर गोपियां रस के आगे लेट जाती हैं रथ आगे नहीं जाने राधा रास्ते में खड़ी थी।  रोते हुए कृष्ण भगवान रथ से उतरे राधा को समझाने लगे तो राधा बेहोश हो गई आगे जाने पर भगवान कृष्ण और अक्रूर जमुना नदी में स्नान करते हैं।  स्नान करते ही अक्रूर का भ्रम भी दूर हो जाता है।  और यह मन ही मन कहते हैं । की कंस तो मरेगा ही रास्ते में एक धोबी मिला कृष्ण ने धोबी को बुलाया कि तुम कौन हो जो भी बोला मैं कंस को नए नए वस्त्र कपड़े बनाता हूं । कृष्ण ने कहा आज से तुम मुझे कपड़े पहन आओगे धोबी थोड़ा अकड़ गया  । कि एक बालक हमें पढ़ा रहा है कृष्ण ने एक ही घुसा मारा तो धोबी का सर धड़ से अलग हो गया । यह वही जो भी था जो मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान राम के ऊपर सीता जी को लेकर आरोप लगाया था।  लेकिन वह माफ कर दिए थे इसके इसके बाद कंस का वध कर दिए जब जरासंध को पता चला तो वह कृष्ण को घेरने के लिए अपनी सेना के साथ चढ़ाई कर दिया । उसके बाद श्री कृष्ण द्वारिका में विश्वकर्मा भगवान से अपनी नगरी द्वारिका बनवाई और द्वारिका में रहने लगे और वहां पर रुक्मणी से विवाह किया ।और जरासंध को पराजित किए कथा में कल सुदामा चरित्र सुनाया जाएगा कथा में मुख्य रूप से वरिष्ठ भाजपा नेता ठाकुरों की सिंह ठाकुर किरण पाल सिंह एक्ट्रेस नैना जोली दीपिका सिंह सतीश गुप्ता शंभू दयाल वर्मा एडवोकेट जलेश्वर प्रसाद ठाकुर जगदीश प्रसाद पंडित आत्माराम शर्मा गांव का पंडित दिवाकर त्रिपाठी आदि रहे।

सुभारती विश्वविद्यालय एवं बाईजूस के मध्य हुआ समझौता ज्ञापन



सुभारती विश्वविद्यालय एवं बाईजूस के मध्य हुआ समझौता ज्ञापन

By - मेरठ ख़बर लाइव न्यूज सह संपादक प्रवेश कुमार रोहतगी।। मेरठ








मेरठ। शिक्षा के क्षेत्र में अग्रणीय कार्य करने वाले स्वामी विवेकानन्द सुभारती विश्वविद्यालय ने नया कीतिर्मान स्थापित करते हुए विद्याथिर्यों को  देश की सर्वोच्च प्रतियोगी परीक्षाओं जैसे आईएएस, आईपीएस, पीसीएस सहित सभी सिविल सेवाओं में दक्ष बनाने के उद्देश्य से शैक्षिक प्रोद्योगिकी कम्पनी बाईजूस, जिनके 281 छात्रों ने सिविल सविर्सिज़ परीक्षाओं के परिणामों में वर्ष 2021 में कुल 767 सफल छात्रों ने स्थान प्राप्त किये है एवं विश्व में पहली शैक्षिक प्रोद्योगिक कम्पनी जोकि सफलता में प्रथम स्थान पर है, के साथ समझौता ज्ञापित किया है।




सुभारती विश्वविद्यालय के मांगल्या प्रेक्षागृह में आयोजित समझौता ज्ञापन कायर्क्रम में कुलपति ब्रिगेडियर डा. वी.पी. सिंह एवं बाईजूस कम्पनी के निदेशक डा. सत्य प्रकाश झा ने करार पर हस्ताक्षर किये। बाईजूस कम्पनी के निदेशक डा. सत्य प्रकाश झा ने कहा कि सुभारती विश्वविद्यालय के साथ हुए करार के माध्यम से उनकी कम्पनी सिविल सेवाओं सहित देश की अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं में विद्याथिर्यों को तकनीक के साथ विशेषज्ञों के माध्यम से परीक्षाओं का प्रशिक्षण देकर ज्ञान वधर्न करेंगी।

सेमिनार को सम्बोधित करते हुए कुलपति ब्रिगेडियर डा. वी.पी.सिंह ने कहा कि सुभारती विश्वविद्यालय विद्याथिर्यों को रोजगार के अवसर प्रदान कराने हेतु शिक्षा के क्षेत्र को सुगम बनाने के लिये हमेशा से प्रयासरत है। इसी क्रम में बाईजूस कम्पनी के साथ करार करते हुए सुभारती विश्वविद्यालय अब विद्याथिर्यों को सिविल सेवाएं जिसमें मुख्य रूप से आईएएस, आईपीएस, पीसीएस व न्यायिक सेवाओं सहित देश की समस्त छोटी बड़ी प्रतियोगी प्रतिष्ठित सेवाओं हेतु ट्रेनिंग दी जाएगी। जिससे कि भविष्य में सुभारती विश्वविद्यालय के छात्र  देश सेवा में निणार्यक भूमिका निभाने के लिये दक्ष हों। यह प्रतिष्ठित कायर्क्रम सुभारती विश्वविद्यालय के छात्रों के अतिरिक्त अन्य छात्रों एवं आंकाक्षी युवाओं के लिये भी उपलब्ध रहेगी।

सुभारती विश्वविद्यालय की मुख्य कायर्कारी अधिकारी डा.शल्या राज ने कहा कि बाईजूस कम्पनी के साथ हुए एमओयू से विद्याथिर्यों को सिविल सेवाओं हेतु उच्च गुणवत्ता युक्त प्रशिक्षण मिलेगा। उन्होंने कहा कि सुभारती विश्वविद्यालय देश के युवाओं को शिक्षा, सेवा, संस्कार एवं राष्ट्रीयता की भावना से मागर्दशर्न देकर उन्हें देशहित में कार्य करते हेतु प्रेरित कर रहा है। उन्होंने बताया कि विश्वविद्यालय में पूर्व से ही सुभारती डिफेन्स एकेडमी स्थापित है जो विद्याथिर्यों को शिक्षा का उचित मार्ग दशर्न देकर रक्षा सेवाओं में राष्ट्र के लिए सबसे प्रतिष्ठित सेवाएं जैसे एनडीए, वायुसेना, नौसेना, सेना, तटरक्षक बल, पुलिस और अधर्सैनिक बलों में प्रवेश के संबंध में प्रतिस्पर्धा के लिए तैयार करके प्रशिक्षित कर रही है। स्वामी विवेकानन्द सुभारती विश्वविद्यालय अपने अनूठे एवं प्रासंगिक प्रयासों से सभी छात्रों के लिए स्नातक एवं परास्नातक पाठ्यक्रमों के साथ-साथ, उन्हें देश सेवा के लिए प्रेरित कर सुभारती डिफेन्स एकेडमी एवं बाईजूस के साथ देश सेवा में एवं मानव उत्थान के लिए उनकी पढ़ाई के साथ-साथ प्रतियोगी परिक्षाओं के लिये तैयार करेगी।

मंच का संचालन पत्रकारिता संकाय के प्राचार्य डा. नीरज कर्ण सिंह ने किया।

इस अवसर पर विश्वविद्यालय के सभी संकायों एवं विभागों के प्राचार्य फैकल्टी मेंबर एवं छात्र छात्राओं ने हर्ष जताते हुए विश्वविद्यालय प्रशासन को धन्यवाद ज्ञापित किया।

राष्ट्रीय मानव एकता संघ की महिला प्रकोष्ठ अध्यक्ष कु शालीनी सिंह ने किसान मर्म हत्या के विरोध में मेरठ कलेक्ट्रेट को दिया ज्ञापन और एक करोड़ रुपए व सरकारी नौकरी देने की मांग की

 राष्ट्रीय मानव एकता संघ की महिला प्रकोष्ठ अध्यक्ष कु शालीनी सिंह ने किसान मर्म हत्या के विरोध में मेरठ कलेक्ट्रेट को दिया ज्ञापन और एक करोड़ रुपए व सरकारी नौकरी देने की मांग की

By - मेरठ ख़बर लाइव न्यूज सह संपादक प्रवेश कुमार रोहतगी।।मेरठ

























मेरठ। राष्ट्रीय मानव एकता संघ की महिला प्रकोष्ठ प्रदेश अध्यक्ष कुमारी शालिनी सिंह सर्व संस्थापक सुनील जैनवाल जी के निर्देश पर मेरठ कलेक्ट्रेट पर लखीमपुर खीरी में हुई घटना का के विरोध में जिला अधिकारी को ज्ञापन  देकर विरोध जताया। सम्मानित साथियों जैसा कि आपको मालूम होगा कि हमारे देश का अन्नदाता पिछले 9 महीनों से धरने पर बैठा है। लेकिन तानाशाह सरकार सुनने को तैयार नहीं और हद तो तब हो गई।  जब तानाशाह सरकार के एक मंत्री के बेटे ने लखीमपुर खीरी मैं शांतिपूर्ण धरने पर बैठे  किसान भाइयों  के ऊपर गाड़ियां चढ़ाकर  उन अन्नदाता किसानों की हत्या कर दी ।

इस घटना का राष्ट्रीय मानव एकता संस्था की महिला प्रदेश अध्यक्ष कुमारी शालिनी सिंह मसीह ने अपने सर संस्थापक सुनील जैनवाल जी से निंदनीय घटना पर  चर्चा कर  मेरठ कलेक्ट्रेट पहुंचकर किसान भाइयों के साथ मिलकर विरोध कियाऔर उन्होंने मांग की मृतकों के परिजनों को एक 1,0000000 रुपए का मुआवजा और  सरकारी नौकरी सरकार दे । और मौजूदा सरकार के मौजूदा मंत्री तथा उसके पुत्र पर जघन्य अपराधों में मुकदमा कायम हो और उसे उसके पद से तत्काल बर्खास्त किया जाए ।

और मजदूर किसान भाइयों से आह्वान किया की यह लड़ाई केवल किसानों की लड़ाई नहींअपितु मजदूर किसान भाइयों की संयुक्त लड़ाई होनी चाहिए। और ऐसी तानाशाह सरकार को सबक सिखाना चाहिए जो पूर्ण रूप से देश के लोकतंत्र को नष्ट कर रही है । लोगों की आजादी छीन रही है।

बच्चों को शिक्षा से वंचित कर रही है युवाओं को रोजगार से दूर कर रही है।  देश की संपत्ति संपदा को पूंजी पतियों को बेच रही है। और पूंजीपतियों के हाथ की कठपुतली बनकर पूंजीवाद को बढ़ावा दे रही है । जिस से आगे चलकर देश को बड़ा खतरा साबित हो सकता है। राष्ट्रीय मानव एकता संस्था अपने देश के किसानों के साथ है। उनके परिवार के साथ है जिन लोगों ने इस आंदोलन मेंअपना बलिदान दिया है।

भारतीय किसान यूनियन जनसेवाशक्ति ने करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव गोगामेड़ी की हत्या के मामले में माननीय प्रधानमंत्री के नाम उपजिलाधिकारी जेवर को ज्ञापन सौंपा

  भारतीय किसान यूनियन जनसेवाशक्ति ने करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव गोगामेड़ी की हत्या के मामले में माननीय प्रधानमंत्री के नाम उपजिला...