सोमवार, 4 अक्तूबर 2021

इशिका फार्म हाउस में आज भागवत कथा का छटा दिन पूर्ण हुआ


इशिका फार्म हाउस में आज भागवत कथा का छटा दिन पूर्ण हुआ


By - मेरठ ख़बर लाइव न्यूज सह संपादक प्रवेश कुमार रोहतगी।। मेरठ


कंकर खेड़ा/ मेरठ।  महेश भागवत भक्ति मंडल प्रचार समिति के द्वारा पितरों की शांति के लिए कंकर खेड़ा के इशिका फार्म हाउस में आज छठ में दिन वृंदावन से आए कथा व्यास आचार्य पंडित महेश भाई मिश्र जी महाराज ने रुकमणी विवाह का वर्णन बड़े ही भक्ति भाव से सुनाएं उन्होंने कथा में सुनाया कि जब नारद भगवान मथुरा में प्रवेश करते हैं । इससे पहले कंस से मुलाकात करते हैं नारद जी सब कुछ जानते हुए भी कंस से कहते हैं कि कहो राजा कैसे हो कंस ने कहा मैंने इतने राक्षस भेजा कृष्ण को मारने के लिए परंतु परंतु कृष्ण बजाते हैं नारद के कहने पर कंस ने मुनादी करा दी कि जो कृष्ण बलराम को अखाड़े में मारेगा।  उसे आधा राज्य इनाम में दिया जाएगा और कल कंस अक्रूर को वृंदावन भेजता है । तभी अक्रूर के मन में प्यार जाग जाता है अक्रूर मथुरा से वृंदावन रथ से पहुंचते हैं।  तो कृष्ण अक्रूर चाचा के चरणों में गिर जाते हैं । कृष्ण ने कहा चाचा क्रूर यह बातें यशोदा मैया से नहीं बताना नहीं तो मैया को कष्ट होगा नंद जी जानते थे।  कि कृष्ण देवकी के पुत्र हैं ।परंतु यह सिर्फ यशोदा को कैसे समझाएं कन्हैया जिद करते हैं।  की मैया में अखरोट चाचा के साथ मेला देखने जरूर जाऊंगा और जब अक्रूर अपने रथ पर कृष्ण बलराम को लेकर चलते हैं तो मैया यशोदा करती हैं । कि अरे अक्रूर तू तो गुरूर है क्रूर गोपियां रस के आगे लेट जाती हैं रथ आगे नहीं जाने राधा रास्ते में खड़ी थी।  रोते हुए कृष्ण भगवान रथ से उतरे राधा को समझाने लगे तो राधा बेहोश हो गई आगे जाने पर भगवान कृष्ण और अक्रूर जमुना नदी में स्नान करते हैं।  स्नान करते ही अक्रूर का भ्रम भी दूर हो जाता है।  और यह मन ही मन कहते हैं । की कंस तो मरेगा ही रास्ते में एक धोबी मिला कृष्ण ने धोबी को बुलाया कि तुम कौन हो जो भी बोला मैं कंस को नए नए वस्त्र कपड़े बनाता हूं । कृष्ण ने कहा आज से तुम मुझे कपड़े पहन आओगे धोबी थोड़ा अकड़ गया  । कि एक बालक हमें पढ़ा रहा है कृष्ण ने एक ही घुसा मारा तो धोबी का सर धड़ से अलग हो गया । यह वही जो भी था जो मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान राम के ऊपर सीता जी को लेकर आरोप लगाया था।  लेकिन वह माफ कर दिए थे इसके इसके बाद कंस का वध कर दिए जब जरासंध को पता चला तो वह कृष्ण को घेरने के लिए अपनी सेना के साथ चढ़ाई कर दिया । उसके बाद श्री कृष्ण द्वारिका में विश्वकर्मा भगवान से अपनी नगरी द्वारिका बनवाई और द्वारिका में रहने लगे और वहां पर रुक्मणी से विवाह किया ।और जरासंध को पराजित किए कथा में कल सुदामा चरित्र सुनाया जाएगा कथा में मुख्य रूप से वरिष्ठ भाजपा नेता ठाकुरों की सिंह ठाकुर किरण पाल सिंह एक्ट्रेस नैना जोली दीपिका सिंह सतीश गुप्ता शंभू दयाल वर्मा एडवोकेट जलेश्वर प्रसाद ठाकुर जगदीश प्रसाद पंडित आत्माराम शर्मा गांव का पंडित दिवाकर त्रिपाठी आदि रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

भारतीय किसान यूनियन जनसेवाशक्ति ने करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव गोगामेड़ी की हत्या के मामले में माननीय प्रधानमंत्री के नाम उपजिलाधिकारी जेवर को ज्ञापन सौंपा

  भारतीय किसान यूनियन जनसेवाशक्ति ने करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव गोगामेड़ी की हत्या के मामले में माननीय प्रधानमंत्री के नाम उपजिला...