बुधवार, 22 सितंबर 2021

दर्शन एकेडमी में संत दर्शन सिंह जी महाराज की जयंती महोत्सव बड़े ही धूमधाम व हर्षोल्लास से मनायी गयी

 दर्शन एकेडमी में संत दर्शन सिंह जी महाराज की जयंती महोत्सव बड़े ही धूमधाम व हर्षोल्लास से मनायी गयी

By - मेरठ ख़बर लाइव न्यूज सह संपादक प्रवेश कुमार रोहतगी।। मेरठ










मेरठ। 216 वेस्टर्न रोड स्थित दर्शन एकेडमी, मेरठ के परिसर में दयाल पुरुष संत दर्शन सिंह जी महाराज की 100 वी जयंती हर्षोल्लास के साथ मनाई गई । इस अवसर पर विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया गया। जिसमें ध्यान साधना ,कविता , वाचन , नारे, लेखन ,पोस्टर बनाना ,पौधारोपण और स्वच्छता अभियान मुख्य थे । संत दर्शन जी शिक्षाओं को मुशायरा के रूप में बच्चों ने प्रस्तुत किया । 









सभी क्रियाकलापों का मुख्य उद्देश्य बच्चों में नैतिक मूल्यों का विकास करना तथा पर्यावरण के प्रति जागरूक करना था ।इस अवसर पर स्कूल के प्रधानाचार्य श्री विश्वजीत दत्ता जी ने सभी को बधाई दी, साथ ही आकाश में 100 गुब्बारे छोड़कर प्रसंशा जाहिर की। मिष्ठान वितरण के साथ कार्यक्रम संपन्न हुआ।

मनबढ दबंगों ने दीवान को पीटा, दीवान हुए घायल, सुल्तानपुर जनपद के जैसिंहपुर कोतवाली क्षेत्र का मामला

 मनबढ दबंगों ने दीवान को पीटा, दीवान हुए घायल, सुल्तानपुर जनपद के जैसिंहपुर कोतवाली क्षेत्र का मामला

By - मेरठ ख़बर लाइव न्यूज सह संपादक प्रवेश कुमार रोहतगी।।सुलतानपुर /जयसिंहपुर







सुलतानपुर /जयसिंहपुर । जयसिंहपुर कोतवाली क्षेत्र के देवरीतारन पट्टी गांव में डायल 112 के दीवान सियाशरण को दबंगों ने पीटा, पता चला कि कॉलर के सूचना पर गांव में पहुंचे थे दीवान । घटनास्थल पर जयसिंहपुर क्षेत्राधिकारी सहित मोतिगरपुर, दोस्तपुर पुलिस मौजूद,दीवान सिया शरण गंभीर हालत में  इलाज के लिए सीएचसी जयसिंहपुर भेजा गया।



कार्य परिषद की एक बैठक माननीय कुलपति जी प्रो0 नरेंद्र कुमार तनेजा जी की अध्यक्षता में आयोजित की गई

 कार्य परिषद की एक बैठक माननीय कुलपति जी प्रो0 नरेंद्र कुमार तनेजा जी की अध्यक्षता में आयोजित की गई



By - मेरठ ख़बर लाइव न्यूज सह संपादक प्रवेश कुमार रोहतगी।। मेरठ













मेरठ। बुधवार दिनांक 22.09.2021 को कोविड-19 महामारी को दृष्टिगत रखते हुए एवं सामाजिक दूरी का पालन करते हुए कार्य परिषद की एक बैठक माननीय कुलपति जी प्रो0 नरेंद्र कुमार तनेजा जी की अध्यक्षता में आयोजित की गई। जिसमें निम्नलिखित निर्णय लिए..........

1- विश्वविद्यालय परिसर स्थित पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग विभाग का नाम प्रख्यात राष्ट्रवादी पत्रकार, स्वतंत्रता आंदोलन के प्रणेता एवं समाज सुधारक बाल गंगाधर तिलक जी के नाम पर करने का निर्णय लिया गया। विभाग का नाम अब तिलक स्कूल ऑफ मॉस कम्यूनिकेशन होगा।

2- 17 शोध छात्रों को शोध उपाधि दिए जाने का निर्णय लिया गया।

3- संस्कृत विभाग में चल रहे सभी विषयों की फीस अब नियमित विभागों के बराबर होगी। कार्य परिषद ने बुधवार को अपनी संस्तुति दे दी।

4- 43 महाविद्यालयों / संस्थानों की सबंद्धता विस्तार एवं नवीन संबद्धता दिए जाने का निर्णय लिया गया।

5- विश्वविद्यालय की 9 एकड भूमि जोकि अब तक ठेके पर दी जाती थी उसको अब पौधा रोपण कर हराभरा करने का निर्णय लिया गया।

बैठक में प्रति कुलपति प्रो0 वाई विमला, वित्त अधिकारी सुशील गुप्ता, कार्यवाहक कुलसचिव कमल कृष्ण, डॉ0 दर्शल लाल अरोडा, डॉ0 अरूण कुमार, प्रो0 हरिभाऊ गोपीनाथ खंडेकर, प्रो0 हरे कृष्णा, प्रो0 दिनेश कुमार, प्रो0 जयमाला, प्रो0 विजय जायसवाल, प्रो0 अनिल मलिक, प्रो0 रविंद्र कुमार, डॉ0 अनुज कुमार, डॉ0 अंजलि मित्तल, डॉ0 प्रदीप चौधरी, डॉ0 दीपशिखा, डॉ0 जीनत जैदी, प्रो0 प्रशांत कुमार, प्रेस प्रवक्ता मितेंद्र कुमार गुप्ता आदि मौजूद रहे।

मंगलवार, 21 सितंबर 2021

कैलाशी सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल के प्रांगण में पी. एस. ए मेडिकल ऑक्सीजन प्लांट का शुभारंभ किया गया

 

कैलाशी सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल के प्रांगण में पी. एस. ए मेडिकल ऑक्सीजन प्लांट का शुभारंभ किया गया 

By - मेरठ ख़बर लाइव न्यूज सह संपादक प्रवेश कुमार रोहतगी।। मेरठ




















मेरठ। आज कैलाशी सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल के प्रांगण में पी. एस. ए मेडिकल ऑक्सीजन प्लांट का शुभारंभ किया गया जो कि मोनिटेक इंजीनियर्स प्रा. लि द्वारा लगाया गया है। प्लांट की क्षमता 20 mn3 घंटा व प्युरिटी 93+3 की है। जो की लगभग 20 हज़ार लीटर मेडिकल ऑक्सीजन का उत्पादन एक घंटे में करेगा। जैसा कि सभी को ज्ञात है, पिछले वर्ष कोरोना महामारी के चलते ऑक्सीजन की भारी कमी एक वेश व्यापी समस्या बन गई थी।लगभग सभी अस्पतालों को देश व्यापी समस्या का सामना करना पड़ा और ऑक्सीजन की आपूर्ति में जगह जगह भटकना पड़ा । भविष्य में ऐसी किसी समस्या का सामना करने के लिए अस्पताल प्रबंधक समिति ने अपना खुद का ऑक्सीजन प्लांट लगाने का निर्णय लिया जिसका शुभारंभ जिन कर्मचारियों ने कोरोना काल में उत्कृष्ट योगदान दिया उनके कर कमलों द्वारा किया गया । इस अवसर पर प्रबंधक निदेशक श्री महावीर सिंह मलिक, श्रीमती कैलाशी मलिक ,डॉ अजय मलिक ,डॉ निशा मलिक ,निदेशक श्री कपिल कांत वशिष्ट अस्पताल के समस्त ब्रह्मचारी उपस्थित रहे।

लोकदल द्वारा चलाए जा रहे भाईचारा सम्मेलन का आयोजन हुआ

लोकदल द्वारा चलाए जा रहे भाईचारा सम्मेलन का आयोजन हुआ

By - मेरठ खबर लाइव न्यूज सह संपादक प्रवेश कुमार रोहतगी।। मवाना/मेरठ

मेरठ। आज दिनाँक 21/09/2021 को मवाना रोड माता वाले तालाब के सामने क़स्बा किठौर में 46-विधानसभा क्षेत्र किठौर का राष्ट्रीय लोकदल द्वारा चलाए जा रहे भाईचारा सम्मेलन का आयोजन किया गया आयोजन में राष्ट्रीय लोकदल के राष्ट्रीय महासचिव मा० त्रिलोक त्यागी जी बतोर मुख्य अतिथि शामिल हुए भाईचारा सम्मेलन की अध्यक्षता मतलूब गौड़ जिला अध्यक्ष राष्ट्रीय लोकदल मेरठ ने की व संचालन मास्टर शहज़ाद द्वारा किया गया सभा को सम्बोधित करते हुए मा० त्रिलोक त्यागी जी ने कहा की भारत एक लोकतंत्र देश है और संपरिदाइक ताक़तों को देश व प्रदेश सत्ता से उखाड़ने के लिए हिंदू,मुस्लिम,सिख,ईसाईयो का भाईचारा क़ायम की आवश्यकता हैै।









हिंदुस्तान की जंग-ए-आज़ादी की लड़ाई से लेकर आजतक सबने एकसाथ मिलकर अपने देश के लिए लड़ाई लड़ी और भाईचारा हमेशा क़ायम रखा ये देश माहत्मा गांधी, मोलाना अब्दुल कलाम आज़ाद, सरदार पटेल, खान अब्दुल ग़फ़्फ़ार खान, पंडित जवाहर लाल नेहरु जैसे देशभक्तों का देश है और इन महापुरुषों ने आज़ाद कराने के लिए लड़ाई लड़ी और आर एस एस व भारतीय जनता पार्टी के नेताओ का देश की आज़ादी में कोई सहयोग नही रहा और अंग्रेजो का साथ देने का काम किया हमारी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जयंत चौधरी जी ने हिंदुस्तान में सामाजिक एकता ना बटेंगे, ना बटने देंगे जैसे नारे देकर पूरे देश भाईचारा क़ायम करने के लिए भाईचारा ज़िन्दाबाद का नारा देते हुए राष्ट्रीय लोकदल के बैनर पर किसान मज़दूर हिंदू, मुस्लिम, सिख, ईसाई एकता क़ायम करने के लिए भाईचारा सम्मेलनो के कार्यक्रम चलाए जा रहे है आने वाले 2022 के विधानसभा चुनाव में भाईचारा क़ायम करते हुए गठबंधन के उम्मीदवारों को नल के निशान वाला बटन दबाकर राष्ट्रीय लोकदल एवं मा० जयंत चौधरी जी के हाथों को मज़बूत करने का काम करे सभा में उपस्थित मुंशी रामपाल पूर्व सांसद व राष्ट्रीय महासचिव रालोद ने बोलते हुए कहा कि ये देश किसान मज़दूर हिंदू मुस्लिम सिख ईसाई का देश है और बाबा साहब भीम राव अम्बेडकर ने बराबरी व भाईचारा क़ायम करने के लिए पिछड़ो अति पिछड़ो को आरक्षण देकर ऊँच नीच को ख़त्म करते हुए देश के क़ानून में भाईचारा काम करने का काम किया

सभा को सम्बोधित करते हुए पूर्व एम एल सी राजकुमार त्यागी ने कहा की ये देश हिंदू मुस्लिम सिख ईसाई का देश है और यहाँ हमेशा गांधी के बनाए हुए लोकतंत्र का देश है यहाँ नफ़रत फैलाने वाले आर एस एस व भाजपा का देश नही है आर एस एस व भाजपा सत्ता हासिल करने के लिए हिंदू मुस्लिम में नफ़रत फैलाकर सत्ता में बने रहना चाहते है मेरी इस प्रदेश की जनता से अपील है की आने वाले 2022 के विधानसभा चुनाव में बाहर का रास्ता दिखाकर राष्ट्रीय लोकदल के राष्ट्रीय अध्यक्ष जयंत चौधरी जी को मज़बूत करने का काम करे राजकुमार त्यागी जी ने किठौर क्षेत्र की दो प्रमुख माँगो को भी जनता के सामने रखा और कहा अगर हमारी सरकार आइ तो राष्ट्रीय लोकदल शाहजहाँपुर में फल सब्ज़ी मंडी व किठौर में तहसील बनवाने का काम करेंगे 

इसके पश्चात जिला अध्यक्ष मतलूब गौड़ ने बोलते हुए जनता से आह्वान किया की राष्ट्रीय लोकदल गठबंधन की सरकार बन्ने के बाद किसानो का बकाया गन्ने का भुगतान म ब्याज सहित तुरंत कराया जाएगा और क्षेत्र में देश व प्रदेश में मा० जयंत चौधरी द्वारा राष्ट्रीय लोकदल के तत्वधान में चलाए जा रहे भाईचारा ज़िन्दाबाद अभियान के माध्यम से देश व प्रदेश में हिंदू मुस्लिम सिख ईसाई किसान मज़दूर एकता को मज़बूत करने के लिए भाईचारा स्थापित किया जाएगा और नफ़रत फैलाकर भाजपा को आने वाले 2022 के विधानसभा चुनाव में सत्ता से बाहर का रास्ता दिखाकर राष्ट्रीय लोकदल के राष्ट्रीय अध्यक्ष मा० जयंत चौधरी जी के गठबंधन सरकार बनाने का काम करेंगे और राष्ट्रीय लोकदल व  गठबंधन की सरकार बन्ने के बाद किठौर को तहसील का दर्जा दिलाने का काम करेंगे भाईचारा सम्मेलन में राष्ट्रीय लोकदल के मुख्य रूप से वरिष्ठ नेता मा० त्रिलोक त्यागी जी, पूर्व सांसद मुंशी रामपाल, पूर्व एम एल सी राजकुमार त्यागी, प्रदेश मीडिया संयोजक सुनील रोहटा, पूर्व किसान प्रकोष्ठ प्रदेश अध्यक्ष राम मेहर गुर्जर, पूर्व अध्यक्ष अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ रालोद अनिस कुरेशी, एस सी एस टी प्रकोष्ठ रालोद के प्रदेश अध्यक्ष नरेंद्र खजूरी, पूर्व जिला अध्यक्ष राहुल देव, अशोक चौधरी, क्षेत्रीय महामंत्री डा० गुलज़ार, प्रदेश महासचिव मनोज गुर्जर, क्षेत्रीय महामंत्री औ डी त्यागी, सतीश त्यागी, अभिषेक त्यागी, आकिल त्यागी, प्रो० अब्बास अली, क्षेत्रीय महामंत्री महावीर सिंह, राष्ट्रीय लोकदल महिला प्रकोष्ठ की ज़िला अध्यक्ष आरती मालिक, राष्ट्रीय लोकदल की महानगर अध्यक्ष सीमा चौधरी, राष्ट्रीय लोकदल महिला प्रकोष्ठ उपअध्यक्ष भावना यादव, सावित्री विक्रांत गौतम, देवेंद्र प्रधान अतराड़ा, डा० फुरकान, क्य्यूम बडढा, ध्र्म्पाल निलोहा, अशोक चौधरी युवा जिला अध्यक्ष, ज़ाकिर अली, क़ादिर नम्बरदार, ताहिर शब्बिर, साईम रज़ा, खिज़र, आमिर गुट्या, पप्पू चौधरी, गुंजन कौशिक गौरव वाल्मीकि, अक्षय प्रधान जिला महासचिव, महमूद ललियाना जिला सचिव आदि उपस्थित रहे।

सांसद ने खरीदा प्रगतिशील किसान का काला नमक चावल,हौसला अफजाई

 

सांसद ने खरीदा प्रगतिशील किसान का काला नमक चावल,हौसला अफजाई

By - मेरठ ख़बर लाइव न्यूज सह संपादक प्रवेश कुमार रोहतगी।। सुल्तानपुर













मेरठ । सुल्तानपुर-सांसद ने खरीदा प्रगतिशील किसान का काला नमक चावल,हौसला अफजाई।सांसद मेनका गांधी ने खरीदा काला नमक चावल। बल्दीराय तहसील क्षेत्र के नन्दौली गांव निवासी प्रगतिशील किसान जमील अहमद को सांसद ने किया भुगतान।सांसद आवास पर पहुंचे किसान की मेनका गांधी ने की बेहतर प्रयास के लिए हौसला अफजाई। सांसद बोली,जिले के और किसानों को भी व्यवसायिक खेती की तरह बढ़ना चाहिए।

सोमवार, 20 सितंबर 2021

वेंक्टेश्वरा में ”स्कूल ऑफ फार्मेसी“ की ओर से नवप्रवेशित छात्र-छात्राओं के लिए ओरिन्टेशन प्रोग्राम “दिक्षारम्भ-2021“ का शानदार शुभारंभ

 वेंक्टेश्वरा में ”स्कूल ऑफ फार्मेसी“ की ओर से नवप्रवेशित छात्र-छात्राओं के लिए ओरिन्टेशन प्रोग्राम “दिक्षारम्भ-2021“ का शानदार शुभारंभ

अन्तराष्ट्रीय डिमाण्ड के अनुसार “स्किल्ड प्रोफेशनल्स“ तैयार कर रहा है वैंक्टेश्वरा - डॉ0 सुधीर गिरि, चेयरमैन

By - मेरठ ख़बर लाइव न्यूज सह संपादक प्रवेश कुमार रोहतगी।।मेरठ










मेरठ। आज वेंक्टेश्वरा संस्थान में “स्कूल ऑफ फोर्मेसी“ की ओर से सत्र 2021 में नवप्रवेशित छात्र-छात्राओं के लिए ओरिन्टेशन प्रोग्राम “दीक्षारम्भ-2021“ का शानदार आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ समूह चेयरमैन डा0 सुधीर गिरि, प्रतिकुलाधिपति डा0 राजीव त्यागी कुलपति प्रो0 पी0के भारती आदि ने सरस्वती माता की प्रतिमा के सम्मुख दीप प्रज्जवलित करके किया।अपने सम्बोधन में समूह चेयरमैन डा0 सुधीर गिरि ने कहा कि वैक्टेश्वरा समूह पिछले एक दशक में विभिन्न क्षेत्रों में हजारों स्किल्ड प्रोफेशनल्स तैयार कर चुका है। प्रतिकुलाधिपति डा0 राजीव त्यागी ने कहा कि हम अपने यहा प्रवेशित छात्र-छात्राओं को एक सफल एवं सुरक्षित कैरियर देने के लिए प्रतिबध है। दीक्षारम्भ कार्यक्रम को कुलपति डा0 पी0के0 भारती, कुलसचिव डा0 पीयूष पाण्डे, फार्मेसी डीन डा0 उमेश कुमार एवं डा0 सुन्दर सिंह ने भी सम्बोधित किया। इस अवसर पर परिसर निदेशक डॉ0 प्रभात श्रीवास्तव, निदेशक एडमिशन अलका सिंह, रजिस्ट्रार विकास कौशिक, मारूफ चौधरी, ब्रजपाल सिंह, दीपक कुमार, विश्वास त्यागी एवं मीडिया प्रभारी विश्वास राणा आदि लोग उपस्थित रहे।

भारतीय किसान यूनियन जनसेवाशक्ति ने करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव गोगामेड़ी की हत्या के मामले में माननीय प्रधानमंत्री के नाम उपजिलाधिकारी जेवर को ज्ञापन सौंपा

  भारतीय किसान यूनियन जनसेवाशक्ति ने करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव गोगामेड़ी की हत्या के मामले में माननीय प्रधानमंत्री के नाम उपजिला...