बुधवार, 22 सितंबर 2021

कार्य परिषद की एक बैठक माननीय कुलपति जी प्रो0 नरेंद्र कुमार तनेजा जी की अध्यक्षता में आयोजित की गई

 कार्य परिषद की एक बैठक माननीय कुलपति जी प्रो0 नरेंद्र कुमार तनेजा जी की अध्यक्षता में आयोजित की गई



By - मेरठ ख़बर लाइव न्यूज सह संपादक प्रवेश कुमार रोहतगी।। मेरठ













मेरठ। बुधवार दिनांक 22.09.2021 को कोविड-19 महामारी को दृष्टिगत रखते हुए एवं सामाजिक दूरी का पालन करते हुए कार्य परिषद की एक बैठक माननीय कुलपति जी प्रो0 नरेंद्र कुमार तनेजा जी की अध्यक्षता में आयोजित की गई। जिसमें निम्नलिखित निर्णय लिए..........

1- विश्वविद्यालय परिसर स्थित पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग विभाग का नाम प्रख्यात राष्ट्रवादी पत्रकार, स्वतंत्रता आंदोलन के प्रणेता एवं समाज सुधारक बाल गंगाधर तिलक जी के नाम पर करने का निर्णय लिया गया। विभाग का नाम अब तिलक स्कूल ऑफ मॉस कम्यूनिकेशन होगा।

2- 17 शोध छात्रों को शोध उपाधि दिए जाने का निर्णय लिया गया।

3- संस्कृत विभाग में चल रहे सभी विषयों की फीस अब नियमित विभागों के बराबर होगी। कार्य परिषद ने बुधवार को अपनी संस्तुति दे दी।

4- 43 महाविद्यालयों / संस्थानों की सबंद्धता विस्तार एवं नवीन संबद्धता दिए जाने का निर्णय लिया गया।

5- विश्वविद्यालय की 9 एकड भूमि जोकि अब तक ठेके पर दी जाती थी उसको अब पौधा रोपण कर हराभरा करने का निर्णय लिया गया।

बैठक में प्रति कुलपति प्रो0 वाई विमला, वित्त अधिकारी सुशील गुप्ता, कार्यवाहक कुलसचिव कमल कृष्ण, डॉ0 दर्शल लाल अरोडा, डॉ0 अरूण कुमार, प्रो0 हरिभाऊ गोपीनाथ खंडेकर, प्रो0 हरे कृष्णा, प्रो0 दिनेश कुमार, प्रो0 जयमाला, प्रो0 विजय जायसवाल, प्रो0 अनिल मलिक, प्रो0 रविंद्र कुमार, डॉ0 अनुज कुमार, डॉ0 अंजलि मित्तल, डॉ0 प्रदीप चौधरी, डॉ0 दीपशिखा, डॉ0 जीनत जैदी, प्रो0 प्रशांत कुमार, प्रेस प्रवक्ता मितेंद्र कुमार गुप्ता आदि मौजूद रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

भारतीय किसान यूनियन जनसेवाशक्ति ने करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव गोगामेड़ी की हत्या के मामले में माननीय प्रधानमंत्री के नाम उपजिलाधिकारी जेवर को ज्ञापन सौंपा

  भारतीय किसान यूनियन जनसेवाशक्ति ने करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव गोगामेड़ी की हत्या के मामले में माननीय प्रधानमंत्री के नाम उपजिला...