मंगलवार, 21 सितंबर 2021

लोकदल द्वारा चलाए जा रहे भाईचारा सम्मेलन का आयोजन हुआ

लोकदल द्वारा चलाए जा रहे भाईचारा सम्मेलन का आयोजन हुआ

By - मेरठ खबर लाइव न्यूज सह संपादक प्रवेश कुमार रोहतगी।। मवाना/मेरठ

मेरठ। आज दिनाँक 21/09/2021 को मवाना रोड माता वाले तालाब के सामने क़स्बा किठौर में 46-विधानसभा क्षेत्र किठौर का राष्ट्रीय लोकदल द्वारा चलाए जा रहे भाईचारा सम्मेलन का आयोजन किया गया आयोजन में राष्ट्रीय लोकदल के राष्ट्रीय महासचिव मा० त्रिलोक त्यागी जी बतोर मुख्य अतिथि शामिल हुए भाईचारा सम्मेलन की अध्यक्षता मतलूब गौड़ जिला अध्यक्ष राष्ट्रीय लोकदल मेरठ ने की व संचालन मास्टर शहज़ाद द्वारा किया गया सभा को सम्बोधित करते हुए मा० त्रिलोक त्यागी जी ने कहा की भारत एक लोकतंत्र देश है और संपरिदाइक ताक़तों को देश व प्रदेश सत्ता से उखाड़ने के लिए हिंदू,मुस्लिम,सिख,ईसाईयो का भाईचारा क़ायम की आवश्यकता हैै।









हिंदुस्तान की जंग-ए-आज़ादी की लड़ाई से लेकर आजतक सबने एकसाथ मिलकर अपने देश के लिए लड़ाई लड़ी और भाईचारा हमेशा क़ायम रखा ये देश माहत्मा गांधी, मोलाना अब्दुल कलाम आज़ाद, सरदार पटेल, खान अब्दुल ग़फ़्फ़ार खान, पंडित जवाहर लाल नेहरु जैसे देशभक्तों का देश है और इन महापुरुषों ने आज़ाद कराने के लिए लड़ाई लड़ी और आर एस एस व भारतीय जनता पार्टी के नेताओ का देश की आज़ादी में कोई सहयोग नही रहा और अंग्रेजो का साथ देने का काम किया हमारी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जयंत चौधरी जी ने हिंदुस्तान में सामाजिक एकता ना बटेंगे, ना बटने देंगे जैसे नारे देकर पूरे देश भाईचारा क़ायम करने के लिए भाईचारा ज़िन्दाबाद का नारा देते हुए राष्ट्रीय लोकदल के बैनर पर किसान मज़दूर हिंदू, मुस्लिम, सिख, ईसाई एकता क़ायम करने के लिए भाईचारा सम्मेलनो के कार्यक्रम चलाए जा रहे है आने वाले 2022 के विधानसभा चुनाव में भाईचारा क़ायम करते हुए गठबंधन के उम्मीदवारों को नल के निशान वाला बटन दबाकर राष्ट्रीय लोकदल एवं मा० जयंत चौधरी जी के हाथों को मज़बूत करने का काम करे सभा में उपस्थित मुंशी रामपाल पूर्व सांसद व राष्ट्रीय महासचिव रालोद ने बोलते हुए कहा कि ये देश किसान मज़दूर हिंदू मुस्लिम सिख ईसाई का देश है और बाबा साहब भीम राव अम्बेडकर ने बराबरी व भाईचारा क़ायम करने के लिए पिछड़ो अति पिछड़ो को आरक्षण देकर ऊँच नीच को ख़त्म करते हुए देश के क़ानून में भाईचारा काम करने का काम किया

सभा को सम्बोधित करते हुए पूर्व एम एल सी राजकुमार त्यागी ने कहा की ये देश हिंदू मुस्लिम सिख ईसाई का देश है और यहाँ हमेशा गांधी के बनाए हुए लोकतंत्र का देश है यहाँ नफ़रत फैलाने वाले आर एस एस व भाजपा का देश नही है आर एस एस व भाजपा सत्ता हासिल करने के लिए हिंदू मुस्लिम में नफ़रत फैलाकर सत्ता में बने रहना चाहते है मेरी इस प्रदेश की जनता से अपील है की आने वाले 2022 के विधानसभा चुनाव में बाहर का रास्ता दिखाकर राष्ट्रीय लोकदल के राष्ट्रीय अध्यक्ष जयंत चौधरी जी को मज़बूत करने का काम करे राजकुमार त्यागी जी ने किठौर क्षेत्र की दो प्रमुख माँगो को भी जनता के सामने रखा और कहा अगर हमारी सरकार आइ तो राष्ट्रीय लोकदल शाहजहाँपुर में फल सब्ज़ी मंडी व किठौर में तहसील बनवाने का काम करेंगे 

इसके पश्चात जिला अध्यक्ष मतलूब गौड़ ने बोलते हुए जनता से आह्वान किया की राष्ट्रीय लोकदल गठबंधन की सरकार बन्ने के बाद किसानो का बकाया गन्ने का भुगतान म ब्याज सहित तुरंत कराया जाएगा और क्षेत्र में देश व प्रदेश में मा० जयंत चौधरी द्वारा राष्ट्रीय लोकदल के तत्वधान में चलाए जा रहे भाईचारा ज़िन्दाबाद अभियान के माध्यम से देश व प्रदेश में हिंदू मुस्लिम सिख ईसाई किसान मज़दूर एकता को मज़बूत करने के लिए भाईचारा स्थापित किया जाएगा और नफ़रत फैलाकर भाजपा को आने वाले 2022 के विधानसभा चुनाव में सत्ता से बाहर का रास्ता दिखाकर राष्ट्रीय लोकदल के राष्ट्रीय अध्यक्ष मा० जयंत चौधरी जी के गठबंधन सरकार बनाने का काम करेंगे और राष्ट्रीय लोकदल व  गठबंधन की सरकार बन्ने के बाद किठौर को तहसील का दर्जा दिलाने का काम करेंगे भाईचारा सम्मेलन में राष्ट्रीय लोकदल के मुख्य रूप से वरिष्ठ नेता मा० त्रिलोक त्यागी जी, पूर्व सांसद मुंशी रामपाल, पूर्व एम एल सी राजकुमार त्यागी, प्रदेश मीडिया संयोजक सुनील रोहटा, पूर्व किसान प्रकोष्ठ प्रदेश अध्यक्ष राम मेहर गुर्जर, पूर्व अध्यक्ष अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ रालोद अनिस कुरेशी, एस सी एस टी प्रकोष्ठ रालोद के प्रदेश अध्यक्ष नरेंद्र खजूरी, पूर्व जिला अध्यक्ष राहुल देव, अशोक चौधरी, क्षेत्रीय महामंत्री डा० गुलज़ार, प्रदेश महासचिव मनोज गुर्जर, क्षेत्रीय महामंत्री औ डी त्यागी, सतीश त्यागी, अभिषेक त्यागी, आकिल त्यागी, प्रो० अब्बास अली, क्षेत्रीय महामंत्री महावीर सिंह, राष्ट्रीय लोकदल महिला प्रकोष्ठ की ज़िला अध्यक्ष आरती मालिक, राष्ट्रीय लोकदल की महानगर अध्यक्ष सीमा चौधरी, राष्ट्रीय लोकदल महिला प्रकोष्ठ उपअध्यक्ष भावना यादव, सावित्री विक्रांत गौतम, देवेंद्र प्रधान अतराड़ा, डा० फुरकान, क्य्यूम बडढा, ध्र्म्पाल निलोहा, अशोक चौधरी युवा जिला अध्यक्ष, ज़ाकिर अली, क़ादिर नम्बरदार, ताहिर शब्बिर, साईम रज़ा, खिज़र, आमिर गुट्या, पप्पू चौधरी, गुंजन कौशिक गौरव वाल्मीकि, अक्षय प्रधान जिला महासचिव, महमूद ललियाना जिला सचिव आदि उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

भारतीय किसान यूनियन जनसेवाशक्ति ने करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव गोगामेड़ी की हत्या के मामले में माननीय प्रधानमंत्री के नाम उपजिलाधिकारी जेवर को ज्ञापन सौंपा

  भारतीय किसान यूनियन जनसेवाशक्ति ने करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव गोगामेड़ी की हत्या के मामले में माननीय प्रधानमंत्री के नाम उपजिला...