सोमवार, 20 सितंबर 2021

सांसद मेनका ने यूपी सरकार के साढ़े चार वर्ष और खुद के कार्यों की गिनाई उपलब्धियां

 सांसद मेनका ने यूपी सरकार के साढ़े चार वर्ष और खुद के कार्यों की गिनाई उपलब्धियां


मेनका बोली आपको ईमानदार सांसद मिलीं जो हर संकट के समय जनता के बीच रही


By - मेरठ ख़बर लाइव न्यूज सह संपादक प्रवेश कुमार रोहतगी।। सुलतानपुर 


सुलतानपुर।उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की सरकार के साढ़े चार वर्ष के कार्यकाल को सांसद मेनका संजय गांधी ने अब तक की श्रेष्ठ तथा जनता के साथ रहने वाली सरकार बताया।उन्होंने कहां हमारे इरादे नेक है और आपकों काम करने के लिए ईमानदार सांसद मिलीं जो सभी की तरक्की व खुशहाली के लिए फिक्रमंद रहती है।









रविवार को तीन दिवसीय दौरे पर पहुंची पूर्व केंद्रीय मंत्री व सांसद मेनका संजय गांधी ने संसदीय क्षेत्र पहुंचने के पहले दिन पार्टी के क्षेत्रीय उपाध्यक्ष संत बख्श सिंह चुन्नू, जिलाध्यक्ष डा.आरए.वर्मा व विधायक सीताराम वर्मा के साथ मीडिया के समक्ष प्रदेश सरकार के साढ़े चार वर्षों व अपने कार्यों का रिपोर्ट कार्ड पेश किया।सांसद मेनका गांधी ने बताया कि उन्होंने अभी तक जनपद के लिए प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के तहत 64 करोड़ की लागत से सड़के बनवाई , कादीपुर में नवोदय स्कूल की स्थापना की,दो नए पुलिस स्टेशन बनवाएं , जनपद के लिए मेडिकल कॉलेज की स्थापना की और अखंडनगर में राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज खुलवाया। उन्होंने बताया सुल्तानपुर जिला ही एक ऐसा जिला है जहां पर दो ऑक्सीजन के बड़े प्लांट लगाए गए है।चार तहसीलों में फायर स्टेशन का काम चल रहा है।उन्होंने कहा हर जिले में एक कृषि विज्ञान केंद्र होता है लेकिन इस जनपद में दो कृषि विज्ञान केंद्र हो गए।ग्रामीण अंचलों में बिजली की समस्या को देखते हुए 700 ट्रांसफार्मरों की क्षमता को अपडेट किया है।कुड़वार के सरकौड़ा में पावर सबस्टेशन बनवाने के लिए कार्य प्रगति पर है।उन्होंने कहा इसके अतिरिक्त नगर में भीषण जाम को देखते हुए लगभग 30 करोड़ की लागत से 3 सड़कों के चौड़ीकरण एवं सुंदरीकरण का काम चल रहा है।उन्होंने कहां जिले में  एक एफएम सेंटर की स्थापना जल्द हो जाएगी जो पूरे यूपी का सबसे बड़ा टावर वाला एफएम सेंटर होगा और जो दिसंबर तक शुरू हो जाएगा।सांसद ने अपनी उपलब्धियों में महिलाओं के लिए वन स्टाप सेन्टर,लंभुआ में माडल पोस्ट आफिस, 72 वेलनेस सेंटर,5 करोड़ की लागत से पंत स्पोर्ट्स स्टेडियम के जीर्णोद्धार के काम सहित कई उपलब्धियों को गिनाया। उन्होंने कहाँ मैं चाहती हूँ कि शहर के बीच स्थित बस स्टेशन को बाहर कर उसमें गरीबों के ठेला आदि लगाने के लिए रखा जाए। जिससे शहर में जाम की स्थिति खत्म हो। उन्होंने यह भी बताया कि जिले का विकास करने के लिए उनके पास कई योजनाएं हैं जिससे लोगों को रोजगार भी मिलेगा।मेनका संजय गांधी ने साढ़े चार वर्ष की उपलब्धियों के सम्बंध में कहा कि सूबे के हर व्यक्ति तक सरकार की योजना का लाभ देने के साथ हमने हर गरीब, किसान, बेरोजगार, युवा तथा महिला व बेटियों के स्वाभिमान की रक्षा की। 

सांसद मीडिया प्रभारी विजय सिंह रघुवंशी ने बताया कि प्रेस वार्ता में सांसद ने प्रदेश सरकार के कार्यों की उपलब्धियों को गिनाते हुए कहा कि अभी तक सरकार द्वारा जनपद में 5 लाख से अधिक किसानों को किसान सम्मान निधि प्राप्त हुई है।सरकार ने भूमाफियाओं व बड़े शातिर अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करते हुए जिले में 165 हेक्टेयर भूमि अतिक्रमण मुक्त कराई है।सांसद ने कहां ज़िले में गरीबों के लिए शहरी क्षेत्र में 4 हजार से अधिक मकान बनवाये गये है।एक लाख 87 हजार से ज्यादा गरीबों को उज्ज्वला योजना के तहत रसोई गैस दिया गया।जिले 6 आक्सीजन प्लांट चालू है।जिले में 8 नये सबस्टेशन का निर्माण व 16 सबस्टेशन की क्षमता वृद्धि की गयी है।426 पंचायत घर व 978 सामुदायिक शौचालय बनाये गयें है।सांसद मेनका गांधी ने बताया कि जिले में वह मेहंदी और बॉस की खेती के लिए प्रयासरत हैं जिससे लोगों को रोजगार भी मिल सके।उन्होंने सुन्दर देवी आंख अस्पताल को अपडेट करने की बात भी कही।सांसद के असरोगा टोल प्लाजा पहुँचने पर युवा मोर्चा व भाजपा पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं ने सांसद का जोरदार स्वागत किया।तत्पश्चात सांसद का काफिला शहर के पंत स्टेडियम के निकट  संघ कार्यकर्ता आशीष शुक्ला के आवास पर शोक संवेदना प्रकट करने पहुंचा।श्रीमती गांधी ने शोक संवेदना प्रकट करते हुक परिजनों को ढाढ़स बंधाया। इस मौके पर सांसद प्रतिनिधि रणजीत कुमार, जिला उपाध्यक्ष प्रवीन कुमार अग्रवाल, जिला महामंत्री विजय त्रिपाठी, संदीप सिंह, सुनील वर्मा, चन्दन नारायण सिंह,रेखा निषाद, शशीकांत पांडे, संजय सिंह सोमवंशी,श्याम बहादुर पांडे,राजेश पांडेय, काली सहाय पाठक, बृजेश वर्मा, दिनेश चौरसिया,प्रदीप यादव,फतेह बहादुर सिंह, विनोद कुमार पांडेय व प्रशांत द्विवेदी आदि उपस्थित रहें।

सांसद श्रीमती गांधी 20 सितम्बर को 9 गांव में लगायेंगी चौपाल तथा कादीपुर बस अड्डे के पुनर्निर्माण हेतु करेंगी भूमि पूजन

 सांसद श्रीमती गांधी 20 सितम्बर को 9 गांव में लगायेंगी चौपाल तथा कादीपुर बस अड्डे के पुनर्निर्माण हेतु करेंगी भूमि पूजन 

By - मेरठ ख़बर लाइव न्यूज सह संपादक प्रवेश कुमार रोहतगी।। सुलतानपुर

सुलतानपुर।पूर्व केंद्रीय मंत्री व सांसद मेनका संजय गांधी के तीन दिवसीय दौरे के दूसरे व तीसरे दिन के क्षेत्रीय भ्रमण का मिनट टू मिनट कार्यक्रम निम्नानुसार है।










सांसद मीडिया प्रभारी विजय सिंह रघुवंशी ने बताया कि सांसद मेनका संजय गांधी दूसरे दिन 20 सितम्बर को शास्त्रीनगर स्थित आवास पर सबेरे सात बजे से 9:00 बजे तक जनता दर्शन कार्यक्रम में लोगों की समस्याओं का समाधान करेंगी।श्रीक गांधी 10:30 बजे मोतिगरपुर ब्लाक के पारसपट्टी गांव तथा 11:00 बजे भैरोपुर गांव में चौपाल लगायेगी।श्रीमती गांधी प्रात:11:30 बजे कादीपुर में बस स्टेशन पुनर्निर्माण हेतु क्षेत्रीय विधायक राजेश गौतम के साथ भूमि पूजन कार्यक्रम में शामिल होगी। तत्पश्चात कादीपुर के मैनेपारा में अपराह्न 12 : 20 बजे एवं ग्राम राइबीगो में 12:50 बजे चौपाल को संबोधित करेंगी।मोतिगरपुर के अहदा गांव में अपराह्न 1:20 बजे, बिरतिहां रामपुर 1:50 , मलवा 2:20 बजे, शुकुल दुलैचा 2:50 बजे एवं बासुपुर फील्ड में 3:20 बजे चौपाल लगायेंगी।तत्पश्चात शाम 5:00 बजे शास्त्रीनगर आवास पर रात्रि विश्राम करेंगी। सांसद श्रीमती गांधी 21 सितम्बर को सबेरे 7 से 9 बजे प्रातः जनता दर्शन,10 बजे सौरमऊ, 10:30 बजे धम्मौर थाना अंतर्गत ग्राम देहली मुबारकपुर,11:00 बजे अलहदादपुर तथा 11:30 बजे थाना कोतवाली देहात के ग्राम बालमपुर में जन चौपाल कार्यक्रम में शामिल होगी। श्रीमती गांधी 21 सितम्बर को ही पयागीपुर स्थित बीजेपी जिला मुख्यालय पर 12:00 बजे भाजपा के नवनियुक्त विभिन्न मोर्चों , प्रकोष्ठों व विभागों के पदाधिकारियों के साथ परिचयात्मक बैठक में शामिल होगी। श्रीमती गांधी 2:00 बजे वाया मुसाफिरखाना, हैदरगढ़, लखनऊ, आगरा एक्सप्रेस वें होते हुए 14 अशोका रोड नई दिल्ली के लिए प्रस्थान करेंगी।

प्रदेश में कानून का राज, चल रहाँ माफियाओं की अवैध संपत्ति पर बुल्डोजर : देवमणि द्विवेदी

 प्रदेश में कानून का राज, चल रहाँ माफियाओं की अवैध संपत्ति पर बुल्डोजर : देवमणि द्विवेदी

भाजपा सरकार गरीबों, वंचितों व शोषितों के लिए समर्पित सरकार

By - मेरठ ख़बर लाइव न्यूज सह संपादक प्रवेश कुमार रोहतगी।।सुलतानपुर









सुलतानपुर।भारतीय जनता पार्टी ने आज योगी सरकार के साढ़े चार साल पूरा होने पर 372 शक्ति केन्द्रों पर चौपाल लगाकर सरकार की योजनाओं, उपलब्धियों और निर्णयों को जनता तक पहुंचाया।लम्भुआ विधायक देवमणि द्विवेदी ने विधानसभा अन्तर्गत किसान ढाबा भदैंया मुरैनी ,हरिहरपुर व मझिले गाँव में चौपाल को संबोधित करते हुए कहाँ भाजपा सरकार गरीबों, वंचितों व शोषितों के लिए समर्पित सरकार है।हमारे प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री ने जो कहा वह कर के दिखाया है।सरकार अपने वादों को पूरा कर रही है।इस दौरान उन्होंने  योगी सरकार की उपलब्धियों को गिनाते हुए कहाँ प्रदेश में कानून का राज चल रहाँ माफियाओं की अवैध संपत्ति पर बुल्डोजर चलाकर ध्वस्त किया जा रहाँ है।







प्रदेश में सभी जिलों को वीआईपी मानकर शहरों को 24 घंटे, तहसीलों को 20-22 घंटे व गांवो में 18- 20 घंटे बिद्युत सप्लाई की जा रहीं है।गरीबों को आवास, शौचालय, मुफ्त अनाज, आयुष्मान कार्ड, गरीब को मुफ्त बिजली व गैस  कनेक्शन दिया जा रहाँ है।सरकार किसानों को किसान सम्मान निधि, फसल बीमा ,सस्ता यूरिया व डीएपी  उर्वरक आदि उपलब्ध करा रही है।प्रवक्ता विजय सिंह रघुवंशी ने जानकारी देते हुए बताया कि लोहरामऊ की मण्डल प्रभारी व भाजपा नेत्री भावना सिंह ने ओदरा, वैजापुर, अहिमाने व भादा शक्ति केन्द्रों पर मण्डल अध्यक्ष राम अभिलाष सिंह सिंह के संबोधित करते हुए कहा भाजपा के लिए सत्ता एक साधन है साध्य नहीं। हमारी कथनी और करनी में अन्य दलों की तरह कोई अंतर नहीं है।आज जिलाध्यक्ष डा.आरए. वर्मा,पूर्व मंत्री ओम प्रकाश पांडे, पूर्व जिलाध्यक्ष करूणाशंकर द्विवेदी, पूर्व विधायक अर्जुन सिंह,जिला उपाध्यक्ष प्रवीन कुमार अग्रवाल ने विभिन्न शक्ति केन्द्रों पर तथा नगर अध्यक्ष आकाश जायसवाल ने शहर के लालडिग्गी, किसान मोर्चा अध्यक्ष  गोविन्द तिवारी व किसान मोर्चा नगर अध्यक्ष  राजीव सिंह ने शास्त्रीनगर शक्ति केन्द्र तथा मोहित साहू ने करौंदिया शक्ति केन्द्र पर चौपाल कार्यक्रम आयोजित हुए।रविवार को भाजपा के जिम्मेदारों,जनप्रतिनिधियों व पदाधिकारियों ने 372 शक्ति केन्द्रों पर चौपाल लगाकर सरकार की उपलब्धियां गिनाई।

सुलतानपुर कादीपुर कोतवाली कादीपुर से महज 200 मीटर दूर पर बेखौफ बदमाशों ने 20 वर्षीय युवक की कूच कूचकर की हत्या पुलिस को दी चुनौती


सुलतानपुर कादीपुर कोतवाली कादीपुर से महज 200 मीटर दूर पर बेखौफ बदमाशों ने 20 वर्षीय युवक की कूच कूचकर की हत्या पुलिस को दी चुनौती

मेरठ ख़बर लाइव न्यूज सह संपादक प्रवेश कुमार रोहतगी।।सुलतानपुर








सुलतानपुर । कादीपुर कोतवाली कादीपुर से महज 200 मीटर दूर पर बेखौफ बदमाशों ने 20 वर्षीय युवक की कूच कूचकर की हत्या पुलिस को दी चुनौती  कादीपुर तहसील से सटी ग्राम पंचायत रानीपुर कायस्थ के शुक्ला बिल्डिंग मैटेरियल के प्रोपराइटर सिद्धू शुक्ला के परिवार के 20 वर्षीय शिवांश शुक्ला उर्फ अंशू पुत्र पप्पू शुक्ला को घर से बुलाकर घर के बगल में स्थित मृतक की बाग में लगी ट्यूबेल में अज्ञात लोगों के द्वारा कूच कूच कर हत्या कर दी गई जिससे वहां के स्थानीय लोगों में बहुत आक्रोश व्याप्त है और घर वालों का रो-रो कर बहुत बुरा हाल है यह घटना कोतवाली कादीपुर से महज 200 मीटर की दूरी पर कारित हुई है ।








यह घटित घटना उस समय क्रीत हुई है जब सुल्तानपुर की लोकप्रिय पूर्व केंद्रीय मंत्री सांसद मेनका संजय गांधी अपनी टीम के साथ कादीपुर बस स्टेशन पर भूमि पूजन कर रही थी मौके पर अपर पुलिस अधीक्षक सुलतानपुर मय फोर्स के साथ घटना की जांच में लग गए हैं देखना यह है कि हत्यारा कौन है ?और किस तरह से घर के बगल ही मृतक की बाग में स्थित मृतक की ट्यूबेल में किस लिए और क्यों कूच कूच कर हत्या की गई है ?हत्यारों का कोई सुराग अभी तक नहीं मिला है।                          

रविवार, 19 सितंबर 2021

व्यापारियों से रंगदारी मांगने वाला व्यक्ति बना व्यापार मंडल का नेता सपा नेता कर रहे हैं , दोगली राजनीति

व्यापारियों से रंगदारी मांगने वाला व्यक्ति बना व्यापार मंडल का नेता सपा नेता कर रहे हैं , दोगली राजनीति

By - मेरठ ख़बर लाइव न्यूज सह संपादक प्रवेश कुमार रोहतगी।। मेरठ

मेरठ। में एक नीरज पंडित नाम का समाजवादी पार्टी का नेता है जो खुद को व्यापार मंडल का भी नेता बताता है यह एक अवसरवादी नेता है जो कभी समाजवादी नेताओं के साथ कभी भाजपा नेताओं के साथ दिखाई देता है बताते चलें नीरज पंडित पूर्व में जिला सचिव समाजवादी पार्टी रहे हैं और उन्हें 2015 में समाजवादी सरकार में व्यापारियों से रंगदारी मांगने में जेल गये थे। इसके अलावा यह गैंगरेप में थाना रामघाट बुलंदशहर में पकड़े गये थे। 











और आज भी रंगदारी व ब्लैकमलिंग के कई मुकदमे न्यायालय में विचाराधीन हैं नीरज पंडित अपने आपको जन व्यापारी  व्यापार मंडल का नेता बताते हैं जबकि यह 2015 में व्यापारियों से ही रंगदारी मांगने में जेल गये थे। आज भी इन व्यापारी नेता का कोई व्यापार नहीं है तो यह अपनी जीविका कहां से चलाते हैं।









 जनव्यापारी उद्योग व्यापार मंडल लखनऊ में रहने वाले एवं उन्नाव में भाजपा द्वारा चुनाव की दावेदारी करने वाले नवीन शर्मा एवं बाराबंकी में  निगम पार्षद एवं भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ के जिला संयोजक रोहिताश्व दीक्षित का भाजपा समर्थित व्यापार मंडल है जिसमें सपा नेता ने नीरज पंडित प्रदेश उपाध्यक्ष है। 

अक्सर नीरज पंडित नवीन शर्मा एवं रोहिताश्व दीक्षित के साथ दिखाई देते हैं और इसके अलावा नीरज पंडित शाहिद मंजूर पूर्व मंत्री के साथ दिखाई देते हैं । अब 18 सितंबर को प्रो. अभिषेक मिश्रा एवं शाहिद मंजूर को बुलाकर इरा पैलेस में समाजवादी का कार्यक्रम कर रहे हैं अब यह कैसी दोगली राजनीति है , कि नीरज पंडित सपा में या भाजपा में या फिर अपना उल्लू सीधा करने में भाजपा एवं सपा दोनों को धोखा दे रहे हैं ।

इसके अलावा  व्यापारियों से रंगदारी मांगने वाला जिसका कोई व्यापार नहीं है कैसे लोगों को मूर्ख बनाकर बन गया व्यापारी नेता ऐसी मानसिकता वालों का भगवान ही मालिक है जनता एवं व्यापारियों को ऐसे लोगों के लिए जागरूक होने की जरूरत है यह लोगों राजनीतिक पार्टियों एवं प्रशासनिक लोगों को भी धोखा दे रहे हैं और अपनी रोटी सेक रहे।

साढ़े 4 पूर्ण होने पर सी एम योगी ने की PC, गिनाईं सरकार की उपलब्धियां,विपक्ष पर रहे हमलावर

 साढ़े 4 पूर्ण होने पर सी एम योगी ने की PC, गिनाईं सरकार की उपलब्धियां,विपक्ष पर रहे हमलावर

By - मेरठ ख़बर लाइव न्यूज सह संपादक प्रवेश कुमार रोहतगी।। लखनऊ

 योगी का बयान







लखनऊ । प्रदेश की 24 करोड़ जनता को धन्यवाद ज्ञापित करता हूँ,हम सब आभारी हैं हम सबके अभिभावक रूपी प्रधानमंत्री जी का जिनके कुशल मार्गदर्शन में हम साढ़े 4 साल पूरे कर रहे हैं। 

उत्तर प्रदेश जैसा विशाल आबादी का प्रदेश जहां दो चीजें चुनौती होती है सुरक्षा और सुशासन ,हमने इस पर काम करके पर्सेप्शन बदला है...प्रशासन,संगठन सरकार के साथ केंद्रीय नेतृत्व का निरंतर सहयोग साथ मिला, मैं प्रधानमंत्री ,गृहमंत्री केंद्रीय मंत्रियों और संगठन का धन्यवाद करता हूँ । ये वही प्रदेश है जहां गुंडे माफिया सत्ता संरक्षण प्राप्त करके भय का माहौल बनाये रहते थे,पिछली सरकार में खासकर 12 से 17 तक औसतन हर तीसरे दिन एक दंगा होता था,लेकिन पिछले साढ़े 4 वर्षो में हमने इसके खिलाफ काम किया,माफिया के खिलाफ ध्वस्तीकरण जब्तीकरण का कार्य किया।

यही लखनऊ में जहां मुख्यमंत्री के बंगलो को बनाने के लिए कब्जे किये जाते थे,लेकिन हमने आप  ने देखा होगा हमने अपने लिए नही गरीबो के 42 लाख मकान बनाये हैं। कोई भी आपदा आती थी तो गरीबो को महीनों कोई बचाव के उपाय नहीं मिलती थी लेकिन आज सरकार सम्वेदना के साथ किसी भी आपदा में जनता के साथ खड़ी होती है,24 घण्टा  सहायता मिलती है।

सरकार आज चेहरा देखकर नही योग्यता के आधार पर प्रदेश के नौजवानों को नियुक्तियां पारदर्शी तरीके से दे रही है।


पहले जब भर्तियां निकलती थी तो पूरा खानदान वसूली के लिए झोला लेकर निकल पड़ता था,साढ़े 4 साल में साढ़े 4 लाख नौकरियां दीं। प्रदेश में माहौल बना तो निवेश आया,जो प्रदेश 15,16 में 14वे स्थान पर था,लेकिन आज उत्तर प्रदेश निवेश और ईज ऑफ डूइंग बिजनेस में नम्बर 2 पर है,3 लाख करोड़ रुपये के निवेश किया गया..चीन की डिस्प्ले यूनीट प्रदेश मे स्थापित हुई, इसी के साथ निवेश और नौकरी रोजगार उतपन्न हो रहे हैं।एक समय सूक्ष्म लघु उद्यम मृतप्राय हो चुका था,जबकि आज वही करोड़ो को रोजगार दे रहा है,इसी के साथ आत्मनिर्भर भारत के प्रधानमंत्री जी के सपने को साकार कर रहा है। नौजवानों के नौकरी का मुद्दा हो या,बहन बेटियों की सुरक्षा का मामला हो,या फिर शासन प्रशासन की ट्रांसफर पोस्टिंग में...सब पर लगाम लगी,पहले हर मंडल कमिशनरी जिलों के अधिकारी हर महीने दो महीने में ताश के पत्तो की तरह फेंटे जाते थे,ट्रांसफर होते थे,हमने उसे लगाम लगाकर स्थिरता का माहौल दिया। आज केंद्र सरकार की 44 योजनाओं में नम्बर 1 पर चल रहा है,1 करोड़ 56 लाख से अधिक गैस कनेक्शन,6 करोड से अधिक आयुष्मान बीमा कवर, 2 करोड़ 53 लाख किसानों को किसान सम्मान निधि,15 करोड़ लोगों को निशुल्क राशन कर रही है,ये तब सम्भव हुआ जब हमने पारदर्शिता की,और स्थिरता दी,इसलिए हर क्षेत्र में प्रदेश आगे बढ़ रहा है। 2007 की सरकार में खाद्यान्न घोटाला हुआ था और उसकी सीबीआई जांच आज भी चल रही है,किसान कर्जमाफी से हमने किसान कल्याण की योजना को आगे बढ़ाया है,उत्तर प्रदेश में जहां जल संसाधन भरपूर होता था लेकिन योजनाओ के क्रियान्वयन न होने से किसानों को भरपूर लाभ नही मिल पाता था,लेकिन आज वो सब चल रहा हैै। पहले चीनी मिलें लगातार बन्द होती गई,किसान आत्महत्या करने को मजबूर हुआ,हमने उन चीनी मिलों को लगातार चलाया,कोरोना काल में भी लगातार चलती गई।पिछली सरकारें आढ़तियों के माध्यम से क्रय करती थीं,जब कि हमने सीधे किसानों से खरीदी करके,उन्हें डीबीटी के माध्यम से पैसे दे रहे हैं, जो सीधे बिना बिचौलिए के उनके पास पहुंच रहा है, हमारी सरकार को प्रयागराज कुम्भ का अयोजन करने का अवसर मिला,हमने सुरक्षा,सुव्यवस्थित करके देश नही दुनिया को दिखाया।

बनारस में सफलतापूर्वक प्रवासी भारतीय सम्मेलन करके दिखाया,अयोध्या दीपोत्सव, बरसाना रंगोत्सव सब को करके दिखाया पहले की सरकारें इन्हें करने में सशंकित रहती थीं। हम आस्था का सम्मान करते हैं, अयोध्या में भव्य राममंदिर निर्माण कार्य शुरू हो चुका है,पहले हमसे लोग चुटकी लेते थे रामलला हम आएंगे,मंदिर वहीं बनाएँगे,लेकिन तिथि नही बताएंगे,लेकिन आज तिथि के साथ भव्य निर्माण शुरू हो चुका है।बहन बेटियों की सुरक्षा हमारी सरकार की शीर्ष प्राथमिकता रही है,आपको याद होगा हमारी सरकार के आने के तत्काल बाद एंटी रोमियो स्क्वायड का गठन किया,आज मिशन शक्ति के माध्यम से महिलाओ की सुरक्षा समस्यायों का निस्तारण की जा रही हैं। ये सब प्रदेश की बदलती हुई तस्वीर है,जिसने देश दुनिया के सामने छवि बदली है, उत्तर प्रदेश कभी छठी अर्थव्यवस्था हुआ करता था,लेकिन आज दूसरे स्थान की अर्थव्यवस्था बन चुका है।


इंफ्रास्ट्रक्चर को लेकर कार्य हो रहे हैं

हमारा प्रयास है कि नवम्बर दिसम्बर तक कानपुर में मेट्रो शुरू कर दें।2017 के पहले केवल 2 इंटरनेशनल एयरपोर्ट थे,आज 6 एयरपोर्ट फंक्शनल हैं,हमारा प्रयास है कि भारत सरकार की योजनाओं का भरपूर लाभ लिया जाए,उत्तर प्रदेश ने राष्ट्रीय शिक्षा नीति लागू करने वाला पहला प्रदेश है।

वर्तमान में 7 नए विश्वविद्यालय प्रदेश के अलग अलग कोनो में बन रहे हैं,पुलिस फोरेंसिक इंस्टिट्यूट लखनऊ में बन रहा है,आज जब प्रदेश सरकार अपने कार्यकाल को साढ़े 4 वर्ष पूरे कर रही है तो प्रदेश की जनता के धैर्य का आभार व्यक्त करते हुए आप सभी को हृदय से  धन्यवाद !!!!

आओ मनाएं विकास उत्सव कार्यक्रम में बोल रहे मुख्यमंत्री योगी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का आभार जताया

आओ मनाएं विकास उत्सव कार्यक्रम में बोल रहे मुख्यमंत्री योगी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का आभार जताया

By - मेरठ ख़बर लाइव न्यूज सह संपादक प्रवेश कुमार रोहतगी।। लखनऊ









लखनऊ। आओ मनाएं विकास उत्सव कार्यक्रम में बोल रहे मुख्यमंत्री योगी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का आभार जताया,दोनो डिप्टी सीएम सहित पूरी टीम को बधाई दी।इस सरकार से पहले के मुख्यमंत्रियों में अपना आवास बनाने की होड़ रहती थी, हमने अपने नहीं हमारी सरकार ने प्रदेश भर में गरीबों के आवास बनाये हैं।अब तक नौकरियां निकलती थीं, तो एक पूरा परिवार वसूली के लिया निकल पड़ता था। हमारी सरकार ने योग्यता के आधार पर साढ़े चार लाख सरकारी नौकरियों दी हैं। ईज आफ डूईंग बिजनेस में 14वें स्थान से दूसरे स्थान पर यूपी आया है । 3 लाख करोड़ से अधिक का निवेश हुआ है उत्तर प्रदेश में। एमएसएमई से 1 लाख 21 हजार करोड़ का निर्यात हो रहा है। पहले अधिकारी ताश के पत्तों की तरह फेंटे जाते थे। हमारी सरकार ने प्रशासन में स्थिरता का माहौल बनाया

भारतीय किसान यूनियन जनसेवाशक्ति ने करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव गोगामेड़ी की हत्या के मामले में माननीय प्रधानमंत्री के नाम उपजिलाधिकारी जेवर को ज्ञापन सौंपा

  भारतीय किसान यूनियन जनसेवाशक्ति ने करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव गोगामेड़ी की हत्या के मामले में माननीय प्रधानमंत्री के नाम उपजिला...