रविवार, 19 सितंबर 2021

व्यापारियों से रंगदारी मांगने वाला व्यक्ति बना व्यापार मंडल का नेता सपा नेता कर रहे हैं , दोगली राजनीति

व्यापारियों से रंगदारी मांगने वाला व्यक्ति बना व्यापार मंडल का नेता सपा नेता कर रहे हैं , दोगली राजनीति

By - मेरठ ख़बर लाइव न्यूज सह संपादक प्रवेश कुमार रोहतगी।। मेरठ

मेरठ। में एक नीरज पंडित नाम का समाजवादी पार्टी का नेता है जो खुद को व्यापार मंडल का भी नेता बताता है यह एक अवसरवादी नेता है जो कभी समाजवादी नेताओं के साथ कभी भाजपा नेताओं के साथ दिखाई देता है बताते चलें नीरज पंडित पूर्व में जिला सचिव समाजवादी पार्टी रहे हैं और उन्हें 2015 में समाजवादी सरकार में व्यापारियों से रंगदारी मांगने में जेल गये थे। इसके अलावा यह गैंगरेप में थाना रामघाट बुलंदशहर में पकड़े गये थे। 











और आज भी रंगदारी व ब्लैकमलिंग के कई मुकदमे न्यायालय में विचाराधीन हैं नीरज पंडित अपने आपको जन व्यापारी  व्यापार मंडल का नेता बताते हैं जबकि यह 2015 में व्यापारियों से ही रंगदारी मांगने में जेल गये थे। आज भी इन व्यापारी नेता का कोई व्यापार नहीं है तो यह अपनी जीविका कहां से चलाते हैं।









 जनव्यापारी उद्योग व्यापार मंडल लखनऊ में रहने वाले एवं उन्नाव में भाजपा द्वारा चुनाव की दावेदारी करने वाले नवीन शर्मा एवं बाराबंकी में  निगम पार्षद एवं भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ के जिला संयोजक रोहिताश्व दीक्षित का भाजपा समर्थित व्यापार मंडल है जिसमें सपा नेता ने नीरज पंडित प्रदेश उपाध्यक्ष है। 

अक्सर नीरज पंडित नवीन शर्मा एवं रोहिताश्व दीक्षित के साथ दिखाई देते हैं और इसके अलावा नीरज पंडित शाहिद मंजूर पूर्व मंत्री के साथ दिखाई देते हैं । अब 18 सितंबर को प्रो. अभिषेक मिश्रा एवं शाहिद मंजूर को बुलाकर इरा पैलेस में समाजवादी का कार्यक्रम कर रहे हैं अब यह कैसी दोगली राजनीति है , कि नीरज पंडित सपा में या भाजपा में या फिर अपना उल्लू सीधा करने में भाजपा एवं सपा दोनों को धोखा दे रहे हैं ।

इसके अलावा  व्यापारियों से रंगदारी मांगने वाला जिसका कोई व्यापार नहीं है कैसे लोगों को मूर्ख बनाकर बन गया व्यापारी नेता ऐसी मानसिकता वालों का भगवान ही मालिक है जनता एवं व्यापारियों को ऐसे लोगों के लिए जागरूक होने की जरूरत है यह लोगों राजनीतिक पार्टियों एवं प्रशासनिक लोगों को भी धोखा दे रहे हैं और अपनी रोटी सेक रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

भारतीय किसान यूनियन जनसेवाशक्ति ने करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव गोगामेड़ी की हत्या के मामले में माननीय प्रधानमंत्री के नाम उपजिलाधिकारी जेवर को ज्ञापन सौंपा

  भारतीय किसान यूनियन जनसेवाशक्ति ने करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव गोगामेड़ी की हत्या के मामले में माननीय प्रधानमंत्री के नाम उपजिला...