शनिवार, 4 सितंबर 2021

सुभारती विश्वविद्यालय में राष्ट्रीय शिक्षक दिवस के कार्यक्रम में केंद्रीय आवास एवं शहरी, राज्य मन्त्री श्री कौशल किशोर जी होंगे शामिल



सुभारती विश्वविद्यालय में राष्ट्रीय शिक्षक दिवस के कार्यक्रम में केंद्रीय आवास एवं शहरी, राज्य मन्त्री श्री कौशल किशोर जी होंगे शामिल

By - मेरठ ख़बर लाइव न्यूज सह संपादक प्रवेश कुमार रोहतगी।। मेरठ









मेरठ। स्वामी विवेकानन्द सुभारती विश्वविद्यालय द्वारा दिनांक 05 सितम्बर को मनाएं जाने वाले राष्ट्रीय शिक्षक दिवस के कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में भारत सरकार के केन्द्रीय आवास एवं शहरी मामलों के राज्य मंत्री श्री कौशल किशोर जी पधारेंगे। विशिष्ट अतिथि के रूप में भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डा. लक्ष्मीकांत वाजपई जी भी शामिल होंगे।









सुभारती विश्वविद्यालय के कुलपति ब्रिगेडियर डा. वी.पी.सिंह ने बताया कि राष्ट्रीय शिक्षक दिवस के कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण माननीय केन्द्रीय मंत्री श्री कौशल किशोर जी द्वारा ‘‘नशा मुक्त कौशल अभियान‘‘ के पश्चिमी यूपी अभियान की शुरुआत सुभारती विश्वविद्यालय के साथ की जाएगी।







सुभारती विश्वविद्यालय के मांगल्या प्रेक्षागृह में कार्यक्रम प्रात 11 बजे से दोपहर 01 बजे तक आयोजित किया जाएगा। कार्यक्रम में भारत सरकार के केन्द्रीय आवास एवं शहरी मामलों के राज्य मंत्री श्री कौशल किशोर जी का विशेष उद्बोधन होगा। साथ ही विश्वविद्यालय के विद्यार्थी सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करके शिक्षकों के प्रति अपने सम्मानीय भाव प्रकट करेंगे। 







इसी उपलक्ष्य में विश्वविद्यालय की माननीय कुलाधिपति पूर्व आईएएस श्रीमति स्तुति नारायण कक्कड एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी डा.शल्या राज विद्यार्थियों एवं शिक्षकों को राष्ट्र निमार्ण हेतु प्रेरित करेंगी। कार्यक्रम में राष्ट्र निमार्ण एवं नशा उन्मूलन में शिक्षक की भूमिका पर विशेष संगोष्ठी का भी आयोजन होगा। सम्पूर्ण कार्यक्रम कोरोना की समस्त सावधानियों पर अमल करते हुए आयोजित किया जा रहा है।

नोबल ग्रुप ऑफ इंस्टिट्यूशन गढ़ रोड मेरठ में आज शिक्षक दिवस की पूर्व संध्या पर शिक्षक सम्मान सभा आयोजित हुई।


नोबल ग्रुप ऑफ इंस्टिट्यूशन गढ़ रोड मेरठ में आज शिक्षक दिवस की पूर्व संध्या पर शिक्षक सम्मान सभा आयोजित हुई।


By - मेरठ ख़बर लाइव न्यूज सह संपादक प्रवेश कुमार रोहतगी।।मेरठ












 मेरठ। नोबल ग्रुप ऑफ इंस्टिट्यूशन गढ़ रोड मेरठ में आज शिक्षक दिवस की पूर्व संध्या पर शिक्षक सम्मान सभा आयोजित की गई। जिसमें सबसे पहले डॉ राधाकृष्णन जी के चित्र पर माल्यार्पण किया गया। एम डी श्री अमित कुमार ने सभी को इस पर्व की शुभकामनाएं दीं। 








प्रधानाचार्य डॉ मनोज त्यागी ने संस्था के सभी शिक्षकों को प्रशस्ति पत्र एवम मेडल दे कर सम्मानित किया। कार्यक्रम का संचालन प्रवक्ता अनुराग गुप्ता एवम रेणु चौहान द्वारा किया गया।

आईआईएमटी विश्वविद्यालय में फुटबाॅल मैच का आयोजन

 आईआईएमटी विश्वविद्यालय में फुटबाॅल मैच का आयोजन

आईआईएमटी फुटबाॅल एकेडमी ने 4-2 से विजय प्राप्त की 

By - मेरठ ख़बर लाइव न्यूज सह संपादक प्रवेश कुमार रोहतगी।। मेरठ

मेरठ। आईआईएमटी विश्वविद्यालय में फिट इंडिया मूवमेंट की थीम ‘फिटनेस की खुराक आधा घंटा रोज’ के अन्र्तगत आईआईएमटी फुटबाॅल एकेडमी और गंगानगर यूनाईटेड के बीच फुटबाॅल मैच खेला गया। मैच का शुभारंभ आईआईएमटी विश्वविद्यालय के कुलाधिपति श्री योगेश मोहनजी गुप्ता ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया। रोमांचक मैच में अंतिम क्षणों तक संघर्षपूर्ण खेल देखने को मिला और अंत में आईआईएमटी फुटबाॅल एकेडमी ने 4-2 से विजय प्राप्त की। 

आईआईएमटी फुटबाॅल एकेडमी की विजेता टीम








कुलाधिपति श्री योगेश मोहनजी गुप्ता ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि जीवन में सफलता प्राप्त करने के लिये शरीर का स्वस्थ होना आवश्यक है। खेल शरीर को स्वस्थ रखने का श्रेष्ठ माध्यम है। विद्यार्थी जीवन में खेलों में रूचि रखने से न सिर्फ शरीर का विकास होता है बल्कि मानसिक दृढ़ता भी प्राप्त होती है।







इस अवसर पर आईआईएमटी विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. एच.एस. सिंह, डीन एजुकेशन डाॅ. मंजू गुप्ता, डाॅ. भानु प्रताप, डाॅ. दीपेंद्र सिंह स्पोट्र्स आॅफिसर, डा. पंकजा, डाॅ. तुषार अलेकर, श्री अमित कुमार, सिद्धार्थ, कोच शशांक और आशीष सहगल ने उपस्थित रहकर खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया।







फोटो परिचय- आईआईएमटी विश्वविद्यालय में फिट इंडिया मूवमेंट की थीम ‘फिटनेस की खुराक आधा घंटा रोज’ के अन्र्तगत फुटबाॅल मैच खेला गया।

सुनील शर्मा, मीडिया प्रभारी, 

आईआईएमटी विश्वविद्यालय, 

सबिया के सामूहिक बलात्कारी दरिन्दों को फांसी दो, परिवार को एक करोड रुपये से मदद की जाए, सी बी आई जाँच हो--गादरे

 सबिया के सामूहिक बलात्कारी दरिन्दों को फांसी दो, परिवार को एक करोड रुपये से मदद की जाए, सी बी आई जाँच हो--गादरे

( बेटी पढाओ बेटी बचाओ एक ढोंग साबित हो रहा है ) 

By - मेरठ ख़बर लाइव न्यूज सह संपादक प्रवेश कुमार रोहतगी।। मेरठ







मेरठ:-भारत देश की राजथानी दिल्ली  यू पी और तमाम देश में आए दिन  सामूहिक बलात्कार की घटनाएं आम हो गई हैं। केंद्र सरकार प्रदेश सरकार का नारा बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ धूमिल हो रहा है। केंद्र सरकार दिल्ली सरकार या यूपी सरकार या अन्य प्रदेशों की सरकार आंखें बंद कर दोषियों को सह दे रही हैं?

बहुजन मुक्ति पार्टी ने जिलाधिकारी मेरठ द्वारा माननीय महामहिम राष्ट्रपति भारत सरकार को एक ज्ञापन भेज सी बी आई जाँच की माँग ओर परिवार वालों को एक करोड रुपये से मदद मांगी की।







बहुजन मुक्ति पार्टी के प्रदेश मीडिया प्रभारी एवं मेरठ मंडल अध्यक्ष आर डी गादरे ने प्रेस को बताया कि आज देश में बेटियाँ सुरक्षित नही हाल फिलहाल की घटना सबिया उर्फ  (राविया ) उम्र 21 पिता का नाम शमीद। बंकाबाला ठाकुरद्वारा मुरादाबाद उत्तरप्रदेश से दिल्ली संगम विहार में रहने लगे। राविया उर्फ सबिया के परिवार से हुई बातचीत अनुसार जिलाधिकारी के आफिस में लड़की संविदा पर जॉब करती थी। जॉब करते हुए अभी सिर्फ चार महीने हुए थे। 







27/08/2021 की रात 8 बजे तक लड़की जॉब से घर नहीं लौटी। राविया के मां बाप ने पुलिस थाने भी जा कर देखा। हर जगह गए डीएम ऑफिस में जॉब करती थी। लड़की वालो को किसी से भी कोई मदद नहीं मिली। सुबह तक मां बाप ने रो रो कर इंतजार किया । किसी पर शक नही था क्योंकि लड़की की किसी से दुश्मनी नहीं थी ।  उसके साथ रेप हुआ बलात्कार नही सामूहिक बलात्कार किया और उसके साथ काम करने वाली लड़की भी शामिल हो सकती है। उसको काफी जगह चाकू घोंपा गया। उसके शरीर को नोचा गया। सीने को नोचा गया , दोनो स्तन को काट दिये गये। बहुजन मुक्ति पार्टी आवाहन करती है अपने देश के नागरिकों से ओर अधिवक्ता समाज इस तरह के कैसो में लड़कियों को इंसाफ दिलाने में आगे आये। जिससे पुलिस असली गुनाहगारो को फांसी की सजा हो तथा राविया के परिवार वालों को एक करोड रुपये की सहयोग राशि दी जाए।  बात यहां मुस्लिम या गैर मुस्लिम की नही हैं बल्कि एक बेटी एक बहन की हैं।







 इस तरह की हरकत करने वाले जानवरो को सजा दिलाने में और  उनकी औकात याद दिलाने में बहुजन मुक्ति पार्टी की सरकार लाना होगा।  जिससे 85% मूल निवासियों को हक अधिकार दिलाये जाये।  इस केस को दबाने के लिए निजामुद्दीन नामक व्यक्ति अपने आप को साबिया का पति बताकर अपने आप को हत्यारा बताकर पेश किया गया है। लेकिन जिस तरह से मॄतक शरीर की स्धिति मिली उससे जानकारी मिलती है कि बलात्कार नही सामूहिक बलात्कार कर हत्या की गयी। साबिया उर्फ राविया की हत्या मे आला अधिकारियों का हाथ होने का भी संदेह है। इस तरह की घटाएँ भारतीय संस्कृति पर धब्बा है।







 बहुजन मुक्ति पार्टी सी बी आई जाँच की माँग करती है और गुनाहगारों को फांसी की सजा की मांग करती है।  जिलाध्यक्ष ओमबीर सिंह सूफी अमजद अली अन्सारी मेरठ दक्षिण विधान सभा संगठन मंत्री  परवाना मेरठी एड अतर सिंह गुप्ता एडवोकेट तौफीक हकीमुद्दीन काज़िम अहमद रामकुमार बौद्ध एड सलीम खान संजय कुमार महमूद महाराज सैफी सोहनबीर सिंह मोहन कुशवाहा राकेश कुमार चौ शहजाद शादाब आरिफ खुर्शीद आलम मेरठ महानगर प्रभारी  एड अशफाक सैफी एड शरीफ़ सैफी आदि ने मा राष्ट्रपति महोदय न्यायालय से न्याय देने की मांग की।

अमात्य आईएएस पीसीएस अकादमी में आज शिक्षक दिवस के उपलक्ष में कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

 अमात्य आईएएस पीसीएस अकादमी में आज शिक्षक दिवस के उपलक्ष में कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

By -  मेरठ ख़बर लाइव न्यूज सह संपादक प्रवेश कुमार रोहतगी।। मेरठ










मेरठ।अमात्य आईएएस पीसीएस अकादमी में आज शिक्षक दिवस के उपलक्ष में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इंस्टीट्यूट के सभी छात्र एवं छात्राओं ने मिलकर इसका आयोजन किया। सर्वप्रथम इस अवसर पर अमात्य आईएएस अकादमी के प्रबंध निदेशक राजेश भारती द्वारा मां सरस्वती के एवं सर्वपल्ली डॉक्टर राधाकृष्णन के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन किया गया । दीप प्रज्वलन के समय संस्थान की डायरेक्टर रितु भारती एवं वरिष्ठ शिक्षक श्री पुष्पेंद्र कुमार ,अभिषेक सिंह , संदीप कुमार, एसपीएस चौहान इत्यादि शिक्षक उपस्थित रहे ।










इस अवसर पर अमात्य आईएएस अकादमी के प्रबंध निदेशक राजेश भारती ने कहा की शिक्षक दिवस का वास्तविक अर्थ आज समाज से धीरे-धीरे कम होता जा रहा है, अतः हम सभी छात्र एवं छात्राओं को शिक्षक दिवस मनाने के कारण जानने होंगे क्योंकि शिक्षक का सानिध्य ही एक ऐसी जगह है जहां से आप अपने भविष्य का निर्माण करते हैं। इस अवसर पर संस्थान की निदेशका रितु भारती ने कहा कि शिक्षक दिवस पर यदि आप वास्तव में हम को कुछ उपहार देना चाहते हैं तो वह आपका सिविल सर्विस में सलेक्शन ही है ।









इस अवसर पर संस्थान के छात्र-छात्राओं द्वारा रंगारंग कार्यक्रम की प्रस्तुति भी की गई अंत में सभी शिक्षकों को सम्मान स्वरूप प्रशस्ति पत्र एवं उपहार देकर सम्मानित किया गया। 







आयोजन को सफल बनाने में खुशबु गुप्ता, शिवानी ,आस्था, निशिका ,रितिका, वासु ,जतिन ,अथर्व ,जय ,प्रियंका रानी, आकाश भारद्वाज एवं जतिन इत्यादि का विशेष सहयोग रहा।

अंजुम निजामी को अल्पसंख्यक मोर्चा का मेरठ महानगर अध्यक्ष नियुक्त किया

 

अंजुम निजामी को अल्पसंख्यक मोर्चा का मेरठ महानगर अध्यक्ष नियुक्त किया

By - मेरठ ख़बर लाइव न्यूज सह संपादक प्रवेश कुमार रोहतगी।। मेरठ











मेरठ। भारतीय जनता पार्टी उत्तर प्रदेश के शीर्ष नेतृत्व द्वारा सभी मोर्चो का गठन किया जा रहा है इसी कड़ी में भारतीय जनता पार्टी पश्चिमी उत्तर प्रदेश अल्पसंख्यक मोर्चा के जिलाध्यक्षों व महानगर अध्यक्षों की धोषणा की गई। जिसके अनुसार मेरठ महानगर अध्यक्ष के रूप में प्रिय भाई श्री अंजुम निज़ामी जी को नियुक्त किया गया है। 

अंजुम निजामी अल्पसंख्यक मोर्चा के महानगर अध्यक्ष

आप भारतीय जनता पार्टी के एक कर्मठ कार्यकर्ता के रूप में लगभग 20 वर्षो से भारतीय जनता पार्टी पार्टी की सेवा तन-मन-धन से लीन हैं। आप ने पार्टी में बूथ अध्यक्ष के रूप में अपना जीवन शुरू करते हुए वार्ड अध्यक्ष व पार्टी के भिन्न भिन्न दायित्वों को निर्वाह करते हुए प्रदेश अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य रहें। आप ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ में भी अपना दायित्व पुर्ण किया। आपने पार्टी के विभिन्न कार्यक्रमों के दायित्वों को सन्तुष्टि रूप से परिपूर्ण किया एवं वर्तमान समय में आप ब्रह्मपुरी मण्डल के उपाध्यक्ष व ब्रह्मपुरी मण्डल वैक्सीन प्रभारी के रूप में कार्यरत हैं।








भाई अंजुम निज़ामी जी को महानगर अध्यक्ष अल्पसंख्यक मोर्चा बनाए जाने पर उनके समर्थकों ने उनका कई स्थानों पर जोरदार स्वागत किया गया एवं फोन व सोशल मीडिया के द्वारा उन्हें खूब बधाइयाँ भी दी। 









अंजुम निज़ामी जी के ब्रह्मपुरी मण्डल उपाध्यक्ष होने के नाते सर्वप्रथम उन्हें बधाई व शुभकामनाएं देने वालो में ब्रह्मपुरी मण्डल अध्यक्ष श्री संजय शर्मा जी व ब्रह्मपुरी मण्डल आई टी संयोजक श्री विकास जाटव जी रहें। अंजुम निज़ामी जी ने सभी को धन्यवाद देते हुए भारतीय जनता पार्टी के शीर्ष नेतृत्व का आभार व्यक्त किया एवं विश्वास दिलाया कि पार्टी द्वारा दिए गए सभी कार्यो नीतियों को मैं परिपूर्ण करूँगा।


शुक्रवार, 3 सितंबर 2021

यूनी मेंटोर फेस्ट में बिखरा सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं का रंग



यूनी मेंटोर फेस्ट में बिखरा सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं का रंग

By - मेरठ ख़बर लाइव न्यूज सह संपादक प्रवेश कुमार रोहतगी।। मेरठ










मेरठ। स्वामी विवेकानन्द सुभारती विश्वविद्यालय में चल रहे यूनी मेंटोर फेस्ट के अर्न्तगत सांस्कृतिक कार्यक्रमों का रंगारंग आगाज हुआ। यूनी मेंटोर फेस्ट के सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं का शुभारंभ मुख्य अतिथि कुलपति डा. वी.पी. सिंह, मुख्य कार्यकारी अधिकारी डा. शल्या राज, प्रतिकुलपति डा. विजय वधावन, सांस्कृतिक समिति की चैयरमेन डा. भावना ग्रोवर ने मॉ सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्जवलित करके किया। साथ ही डा. पिंटू मिश्रा, डा. नीरज कर्ण सिंह, डा. आर के घई व अन्य गणमान्य लोगो ने भी मां सरस्वती को नमन किया। इस मौके पर संस्थापिका संघमाता डा. मुक्ति भटनागर को दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धासुमन अर्पित किया गया।










फेस्ट के दौरान मेंटोर्स के अंदर छीपी प्रतिभा को बखूबी मंच मिला। किसी ने देशभक्ति गानो से पूरे हॉल को भाव विभोर कर दिया तो किसी ने लोकगीत के जरिए हिन्दुस्तान की खूबसूरती को बयां किया। विभिन्न भाषाओं और बोलियों का भी यहां संगम देखने को मिला जिसे शब्दों के माध्यम से मेंटोर्स ने बखूबी पेश किया। सोलो सिंगिंग कॉम्पीटिशन के जज रहे डा. कवलजीत सिंह, डायरेक्टर/ प्रिसिंपल, गुरूकुलम इंटरनेशनल स्कूल व डा. प्रीति गुप्ता, अस्टिंट प्रोफेसर को कुलपति डा. वी.पी. सिंह व मुख्य कार्यकारी अधिकारी डा. शल्या राज ने मोमेंटो देकर उनका स्वागत किया।










सांस्कृतिक समिति की चैयरमेन डा. भावना ग्रोवर ने कहा कि यूनी मेंटोर फेस्ट में सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं में विश्वविद्यालय के शिक्षकगण सहित सभी पदाधिकारी अपनी प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन कर रहे है। उन्होंने कहा कि फेस्ट के आयोजन से सभी के अंदर सकारात्मक ऊर्जा का संचार होगा जो हमारे व्यक्तित्व के सर्वांगीण विकास हेतु बहुत उपयोगी है।


फेस्ट में मेहंदी प्रतियोगिता का आयोजन नन्दलाल बोस सुभारती कॉलेज ऑफ फाईन आर्ट एवं फैशन डिजाइन में हुआ। इस प्रतियोगिता में कुल 13 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। मेहंदी प्रतियोगिता के जज श्रीमति प्रतिभा कौठारी, मेकअप आर्टिस्ट एवं ब्यूटी थैरेपिस्ट, फोरएवर मेकअप स्टूडियो एण्ड पार्लर व श्रीमति हनी अग्रवाल, फाउन्डर एवं डायरेक्टर, द समथिंग किड्स स्टूडियो, फाउन्डर एवं डायरेक्टर, एमेज, को-फाउन्डर एवं डिजाइनर, शिफोन ज्वेलरी, फाउन्डर एवं डायरेक्टर, प्रोफिट बाइन, कोपार्टनर, ग्रूटस् वैल्यूएशन, डायरेक्टर, क्रीफिक वैल्यूएशन एवं लाईफ कोच एण्ड पैरेन्टिंग कोच ऑफ स्पीकिंग माइंड। श्रीमति हनी अग्रवाल, एक प्रशिक्षित कथक नर्तकी और फ्रेंच भाषा में स्वर्ण पदक विजेता रहे।









इसमें प्रथम स्थान श्रीमति प्रिया शर्मा असि. लेक्चरार, पन्नादायी माँ सुभारती नर्सिंग कॉलेज, द्वितीय स्थान श्रीमति विधि खंडेलवाल, असिस्टेन्ट प्रोफेसर, एनिमेशन डिपार्टमेंट, नन्दलाल बोस सुभारती कॉलेज ऑफ फाईन आर्ट एवं फैशन डिजाइन, तृतीय स्थान डा. हेमलता, असिस्टेन्ट प्रोफेसर, डायरेक्टरेट ऑफ डिस्टेन्स एजुकेशन  एवं  डा. निशा मलिक, असिस्टेन्ट प्रोफेसर, बायोटैक्नोलॉजी डिपार्टमेन्ट, केरल वर्मा सुभारती कॉलेज ऑफ साइंस को मिला। कार्यक्रम समन्वयक डा. लतिका गुलयानी रही।

रंगोली प्रतियोगिता में जज श्रीमति प्रतिभा कौठारी, व श्रीमति हनी अग्रवाल, रहे। इसमें प्रथम स्थान शिक्षा संकाय की डा. विभा लक्ष्मी एवं श्रीमति रीबा देवी, द्वितीय स्थान इंजीनियरिंग कॉलिज की ई. श्वेता गर्ग एवं ई. आशिमा, तृतीय स्थान दो टीमे विजेता रही जिसमें बुद्धिस्ट कॉलिज से डा. मनीषा लूथरा व सुश्री हिना शर्मा फाईन आर्टस कॉलिज की श्रीमति अनीशा आनन्द व साक्षी निम रहे। इस कार्यक्रम की समन्वयक डॉ. रीना विश्नोई रही।









एकल गीत गायिकी में प्रथम स्थान पर होटल मैनेजमेंट कॉलिज के  इन्द्रनील बोस एवं नर्सिंग कॉलिज के अनन्त सैम रहे । द्वितीय स्थान पर असिस्टेंट डायरेक्टर पीपीडी आकाश भटनागर व मेडिकल कॉलिज के मौ फरहत रहे। तृतीय स्थान पर फार्मेसी कॉलिज की कुलसूम हामिद व रसायन विभाग की डा. शशि बाला रही। कार्यक्रम समन्वयक डा. विवेक राणा एवं डा. सुमित गोयल रहे।


समूह गायन प्रतियोगिता के जज डा. कमल जीत सिंह व डा. प्रीती  गुप्ता रहे। प्रथम स्थान नेचुरोपैथी कॉलेज, द्वितीय स्थान मैनेजमेंट एंड कॉमर्स कॉलेज और तृतीय स्थान बुद्धिस्ट कॉलिज को मिला।

भारतीय किसान यूनियन जनसेवाशक्ति ने करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव गोगामेड़ी की हत्या के मामले में माननीय प्रधानमंत्री के नाम उपजिलाधिकारी जेवर को ज्ञापन सौंपा

  भारतीय किसान यूनियन जनसेवाशक्ति ने करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव गोगामेड़ी की हत्या के मामले में माननीय प्रधानमंत्री के नाम उपजिला...