गुरुवार, 26 अगस्त 2021

राष्ट्रीय अध्यक्ष जूही त्यागी ने अपने पिता जी की प्रथम पुण्यतिथि पर कंकर खेड़ा शमशान घाट में पौधा रोपण किया जहाँ उनके पिताजी का अंतिम संस्कार किया गया था


राष्ट्रीय अध्यक्ष जूही त्यागी ने अपने पिता जी की प्रथम पुण्यतिथि पर कंकर खेड़ा शमशान घाट में पौधा रोपण किया जहाँ उनके पिताजी का अंतिम संस्कार किया गया था।


By - मेरठ ख़बर लाइव न्यूज सह संपादक प्रवेश कुमार रोहतगी।। मेरठ














मेरठ । आज 25 अगस्त 2021 को यथार्थ के सारथी संस्था की संस्थापक एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष जूही त्यागी ने अपने पिता जी की प्रथम पुण्यतिथि पर कंकर खेड़ा शमशान घाट में पौधा रोपण किया जहाँ उनके पिताजी का अंतिम संस्कार किया गया था।








 पिछले साल 25 अगस्त 2020 को उनके पिताजी श्री ओमप्रकाश चौहान जो की आर्मी से रिटायर्ड थे का स्वर्गवास हो गया था जो देश भक्त होने के साथ साथ  पर्यावरण प्रेमी भी थे उन्ही की याद में आज ये पौधे रोपे गए।


 

बुधवार, 25 अगस्त 2021

आज दिनांक 25-08- 2021 को "चौरी -चौरा महोत्सव" के अंतर्गत शहीद मंगल पांडे राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय माधवपुरम, मेरठ के चित्रकला विभाग द्वारा महाविद्यालय स्तर पर पोस्टर- प्रतियोगिता का आयोजन किया गया

 आज दिनांक 25-08- 2021 को "चौरी -चौरा महोत्सव" के अंतर्गत शहीद मंगल पांडे राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय माधवपुरम, मेरठ के चित्रकला विभाग द्वारा महाविद्यालय स्तर पर पोस्टर- प्रतियोगिता का आयोजन किया गया 

By - मेरठ ख़बर लाइव न्यूज सह संपादक प्रवेश कुमार रोहतगी।। मेरठ


मेरठ । आज दिनांक 25-08- 2021 को "चौरी -चौरा महोत्सव" के अंतर्गत शहीद मंगल पांडे राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय माधवपुरम, मेरठ के चित्रकला विभाग द्वारा महाविद्यालय स्तर पर पोस्टर- प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । पोस्टर प्रतियोगिता के विषय राष्ट्रीयता, आजादी के लिए बलिदान, दांडी मार्च रहे । 

प्रतियोगिता में प्रतिभागी छात्राओं ने बढ़ चढ़कर भाग लिया तथा अपनी प्रतिभा से आकर्षक रंगों का प्रयोग करते हुए आजादी के लिए किए गए संघर्ष को अपनी भावनाओं के अनुरूप तूलिका व रंगों से सजीव चित्रण किया । प्रतियोगिता में कुल 24 प्रतिभागी छात्राएं सम्मिलित रही । प्रतियोगिता में प्रथम स्थान कु० दीपिका अग्रवाल, द्वितीय स्थान कु० मोनिशा भारती तथा तृतीय स्थान कु० उमा व उमा जोशी ने सामूहिक रूप से प्राप्त किया । निर्णायक मंडल में डॉ. अनीता गोस्वामी , डॉ. पूनम भंडारी, डॉ. भारती शर्मा रही। 







 इस अवसर पर महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. अंजू सिंह ने कहा कि इस प्रकार की प्रतियोगिताएं आयोजित कराने से छात्राओं की प्रतिभा का विकास होता है । उन्होंने कहा कि हमें आजादी के महत्व को युवाओं को समझाना होगा तथा प्रत्येक व्यक्ति को देश से प्रेम करना चाहिए । डॉ. भारती दीक्षित ने कहा कि महाविद्यालय की छात्राओं ने प्रतियोगिताओं में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया और शहीद महापुरुषों व स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के पोस्टर बनाकर अपनी प्रतिभा को उजागर किया है। "चौरी चौरा महोत्सव" कार्यक्रम की संयोजिका डॉ. अनीता गोस्वामी ने कहा कि आजादी के लिए संघर्ष व बलिदान देने वाले महापुरुषों की याद में पूरे देश में अमृत महोत्सव कार्यक्रम के अंतर्गत विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं । महाविद्यालय की छात्राओं द्वारा पोस्टर प्रतियोगिता के द्वारा नए और शानदार भारत की आकांक्षाओं और सपनों के साथ अतीत के स्वतंत्रता संग्राम के मूल्यों और गौरव के मेल को प्रदर्शित किया जा रहा है । इस अवसर पर महाविद्यालय की प्राध्यापिका डॉ. मंजू रानी, डॉ. गीता चौधरी , आदि उपस्थित रहे ।प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने वाली छात्राओं में कुमारी दीपिका , सोफिया, दीपशिखा , श्वेता, गीता, उमा, तनु, अनम शाह, अंशु , हीना, पूर्वी, मुस्कान, मनीषा, बुशरा, मानसी, सोनिया , बरखा , भारती आदि रही। विभाग प्रभारी एवं पोस्टर प्रतियोगिता संयोजक डॉ. रविंद्र कुमार ने सभी का आभार व्यक्त किया।

उद्यमिता की राह असफलता से होकर गुजरती है- शिशिर सिन्हा



उद्यमिता की राह असफलता से होकर गुजरती है- शिशिर सिन्हा

By - मेरठ ख़बर लाइव न्यूज सह संपादक प्रवेश कुमार रोहतगी।। मेरठ

मेरठ। गणेश शंकर विद्यार्थी सुभारती पत्रकारिता एवं जनसंचार महाविद्यालय के उद्यामिता विकास प्रकोष्ठ द्वारा बुधवार को मीडिया उद्यमिता विषय पर विशेष व्याख्यान का आयोजन किया गया। मुख्य वक्ता के रूप में द हिंदू बिजनेस लाइन के वरिष्ठ सह सम्पादक शिशिर सिन्हा ने उद्यमिता की चुनौतियां तथा वर्तमान मीडिया के परिवर्तित स्वरूप पर विचार प्रकट करते हुए कहा कि आधुनिक कालखंड सूचनाओं के साम्प्रेषण और सृजन का काल है। इसमें परम्परागत माध्यमों के अतिरिक्त डिजिटल माध्यमों के विकास की असीम सम्भावना है। लेकिन यह एक धैर्य का विषय है, इसमें यह नहीं माना जा सकता कि मीडिया की कोई सी भी विधा उद्यमिता के क्षेत्र में तत्काल सुपरिणाम देने लगेगी। इसके लिए प्रतीक्षा भाव का होना आवश्यक है। श्री सिन्हा ने यह भी कहा कि मीडिया के क्षेत्र में उद्यामिता का मार्ग बहुत जटिल होता है, वह सुगम्य नहीं है इसलिए असफलता भी मिल सकती है। लेकिन मीडिया की असफलता निराशा की नहीं होती, अपितु कुछ नवीन ऊर्जा ग्रहण कर आगे बढ़ने की प्रेरणा होती है।











श्री सिन्हा ने अपने भाषण में युवा पीढ़ी की असीम क्षमताओं का उल्लेख करते हुए कहा कि मीडिया साहसिक व्यक्तित्व की कर्मस्थली है, इसमें वे ही सफल होते हैं, तो हिम्मत से भरे रहते हैं। जिस गति से सूचना तकनीक का विकास हो रहा है, युवाओं के मीडिया में क्रांतिकारी कार्य करने की सम्भावनाओं का भी विकास हो रहा है। डिजिटल माध्यमों का प्रयोग कर पत्रकारिता को एक नवीन दिशा भी दी जा सकती है, इसके लिए किसी दूसरे संस्थान की नौकरी की आवश्यकता नहीं है। परिवर्तित मीडिया का स्वरूप पत्रकार को नौकर नहीं, नौकरी देना वाला भी बना सकता है, इसके लिए सही योजना और उस दिशा में संकल्पधर्मिता के साथ कार्य करने की प्रेरणा होनी चाहिए।

विशेष व्याख्यान का शुभारम्भ महाविद्यालय के प्राचार्य तथा डीन डा. नीरज कर्ण सिंह के स्वागत वक्तव्य से हुआ। श्री कर्ण सिंह ने श्री सिंहा का स्वागत करते हुए कहा कि आज की पीढ़ी मीडिया की ओर तेजी के साथ आकर्षित हो रही है, यह व्यापक सम्भावनाओं का क्षेत्र है, इसमें उद्यामिता की असीम सम्भावनाएं हैं। श्री कर्ण सिंह ने स्थानीय भाषा में लोक संस्कृति को वाणी देने वाली पत्रकारिता के उज्ज्वल भविष्य पर प्रकाश डालते हुए हरियाणा से कुछ यू-ट्यूब चैनलों का उदाहरण भी प्रस्तुत किया जो काफी लोकप्रियता अर्जित कर रहे हैं।

व्याख्यान आन लाइन आयोजित किया गया था, जिसमें विद्यार्थियों की भी सहभागिता रही। विद्यार्थियों ने व्याख्यानकत्र्ता से प्रश्न पूछेकर अपनी जिज्ञासाओं को शांत किया। भंते डा.चन्द्रकीर्ति का तकनीकी सहयोग रहा। कार्यक्रम का सफल संचालन सहायक प्राध्यापिका प्रीति सिंह ने किया और श्रीमती गुंजर शर्मा ने धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम में प्रो. अशोक त्यागी का विशेष सहयोग रहा।

 

राष्ट्रीय मानव एकता संस्था मे बहुत जोरो - शोरो से सदस्यता ग्रहण अभियान चलाया गया

राष्ट्रीय मानव एकता संस्था मे बहुत जोरो - शोरो से सदस्यता ग्रहण अभियान चलाया गया

By - मेरठ ख़बर लाइव न्यूज सह संपादक प्रवेश कुमार रोहतगी।। मेरठ
रिजवनअध्यक्षश्रीमती बबली के महल जी के द्वारा सदस्यता अभियान चलाया गया 


 मेरठ। दिनांक 25 अगस्त 2021 को राष्ट्रीय मानव एकता संस्था के मेरठ रिजवनअध्यक्षश्रीमती बबली के महल जी के द्वारा सदस्यता अभियान चलाया गया जिसमें बड़ी तादाद में मातृशक्ति ने संस्था की सदस्यता ग्रहण

 25 अगस्त को ही संस्था के संस्थापक सदस्य मोहन वीर सिंह जी ने सरधना विधानसभा में सदस्यता अभियान चलाया।








 25 अगस्त को ही राष्ट्रीय मानव एकता संस्था के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष यशस्वी एडवोकेट राजीव पवार जी ने और मंडल उपाध्यक्ष सुधीर के महल जी ने मीडिया बंधुओं को अपने संगठन की मानवतावादी विचारधारा से अवगत कराया  और सार्थक इंटरव्यू देकर दिल्ली से चलकर आए मीडिया कर्मियों को संतुष्ट किया।









राष्ट्रीय मानव एकता संस्था के समस्त सम्मानित साथी बधाई के पात्र हैं जिस तरह समाज में एक बड़े बदलाव के लिए एकजुट अभियान साइलेंट मोड पर चला रहे हैं यह अपने आप में आगे चलकर अभूतपूर्व क्रांति साबित होगी मेरी ओर से सभी साथियों को बहुत-बहुत बधाई शुभकामनाएं आप निरंतर बढ़ते रहे।

राष्ट्रीय मानव एकता संघ के राष्ट्रिय अध्यक्ष आर . के बौद्ध जी ने किया संस्था का कद ऊचा श्याल गांव के रहने वाले संदीप की शादी चुनमुन से हुईं थीं मगर कुछ आपसी रंजिश के कारण आपस मे काफी समय से विवाद चल रहा था जिसका फैसला आज राष्ट्रीय अध्यक्ष जी ने अपने कर कमलो द्वारा कराया।

 

राष्ट्रीय मानव एकता संघ के राष्ट्रिय अध्यक्ष आर . के बौद्ध जी ने किया संस्था का कद ऊचा श्याल गांव के रहने वाले संदीप की शादी  चुनमुन से हुईं थीं मगर कुछ आपसी रंजिश के कारण आपस मे काफी समय से विवाद चल रहा था जिसका फैसला आज राष्ट्रीय अध्यक्ष जी ने अपने कर कमलो द्वारा कराया।

By - मेरठ ख़बर लाइव न्यूज सह संपादक प्रवेश कुमार रोहतगी।। मेरठ











मेरठ। आज दिनांक 25 अगस्त 2021 राष्ट्रीय मानव एकता संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री आर के बौद्ध जी के समक्ष कुछ समय पहले मेरठ के श्याल गांव के रहने वाले संदीप सुपुत्र स्वर्गीय सुभाष तथा चुनमुन सुपुत्री सोमबीर भगत जी इनकी शादी हिंदू रीति रिवाज के माध्यम से चुनमुन सुपुत्री सोमबीर भगत जी संदीप स्वर्गीय सुभाष जी के साथ संपन्न हुई थी लेकिन किन्ही कारणों से पति-पत्नी में आपसी विवाद रहने लगा और दोनों ने अलग अलग रहना तय किया और बिना किसी दबाव केअपना विवाह संबंध विच्छेद सामाजिक रुप में गणमान्य लोगों की उपस्थिति में किया ।











राष्ट्रीय मानव एकता संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष जी ने दोनों परिवारों के बढ़ते आक्रोश को तथा मतभेदों को दृष्टिगत रखते हुए दोनों पक्षों में समझौता करा दिया समझौते में लड़की पक्ष ने अपने दहेज में दिए गए सामान की मांग की जिसे उन्हें उनके हवाले करा दिया और साथ ही अध्यक्ष जी ने इस तरह की बढ़ती सामाजिक स्थिति पर गहरी चिंता जताई और उन्होंने कहा यदि इस तरह समाज में विवाह विच्छेद होते रहेंगे तो यह समाज के लिए बहुत ही दुर्भाग्य की बात है सभी माता-पिता अपने बच्चों को अच्छे संस्कार दें जब भी विवाह विच्छेद होते हैं एक पक्षी ही बुराई नहीं होती है । वह दोनों तरफ से होती है इसलिए अपनी बेटी और बेटे दोनों को शिक्षा के साथ-साथ अच्छे संस्कार भी दिए जाएं ताकि इस तरह की पुनरावृत्ति दोबारा ना हो सके ।

फैसला होते ही दहेज के  समान के साथ अपने गांव लौटते ससुराल पक्ष के सभी लोग

पूरा मामला संस्था के सर्व माननीय संस्थापक 

श्री सुनील जैनवाल साहब को अवगत कराया गया जिसमें उन्होंने मंजूरी दे दी यह ठीक है यदि लड़की लड़का आपस में नहीं तालमेल बैठा पा रहे हैं तो वह अलग रहने के लिए स्वतंत्र हैं लड़की लड़के की पूरी सहमति से यह फैसला हुआ कि भविष्य में यह दोनों किसी भी तरह की कोई भी कानूनी कार्रवाई नहीं करेंगे आज से दोनों पक्ष पुनः विवाह करके अपना वैवाहिक जीवन व्यतीत करने के लिए स्वतंत्र हैं भविष्य में दोनों पक्ष एक दूसरे के जीवन में किसी भी तरह की दखलंदाजी नहीं करेंगे लड़की पक्ष की तरफ से लाए गए वकील के द्वारा यह सब कार्रवाई करा दी गई।   

सामाजिक फैसले में मुख्य रूप से 

राष्ट्रीय मानव एकता संस्था के अध्यक्षआर के बौद्ध तथा शिवपाल जी दक्षिण विधानसभा अध्यक्ष जितेंद्र प्रधान जी लड़की के पिता जी सोमबीर भगत जी लड़के का भाई सोनू सूरज कलवा तथा ग्राम प्रधान सियाल आदि मौजूद रहे

आम आदमी पार्टी जिला मेरठ के साथीयो ने जिला अध्यक्ष अंकुश चौधरी के नेतृत्व में कमिशनरी पार्क पर इकट्ठा होकर उत्तर प्रदेश में ‘जल जीवन मिशन’ में हुए हजारों करोड़ों रुपए के घोटाला के संदर्भ में मटका फोड़ो आंदोलन की शुरू वाद की व जिला अधिकारी के माध्यम से राज्यपाल को ज्ञापन सौपा।

 

आम आदमी पार्टी जिला मेरठ के साथीयो ने जिला अध्यक्ष अंकुश चौधरी के नेतृत्व में कमिशनरी पार्क पर इकट्ठा होकर उत्तर प्रदेश में ‘जल जीवन मिशन’ में हुए हजारों करोड़ों रुपए के घोटाला के संदर्भ में मटका फोड़ो आंदोलन की शुरू वाद की व जिला अधिकारी के माध्यम से राज्यपाल को ज्ञापन सौपा।

By - मेरठ ख़बर लाइव न्यूज सह संपादक प्रवेश कुमार रोहतगी।। मेरठ














जिला अध्यक्ष अंकुश चौधरी ने कहा 

मेरठ।आम आदमी पार्टी सांसद श्री संजय सिंह ने उत्तर प्रदेश में जल जीवन मिशन के क्रियान्वयन में हजारों करोड़ों रुपए के घोटाले का भण्डाफोड़ किया है। केंद्र सरकार द्वारा शुरू किए गए ‘जल जीवन मिशन’ के अंतर्गत वर्ष 2020-21 में राज्यों को ₹1 लाख 20 हजार करोड़ का आवंटन किया गया था। किंतु, इस योजना के क्रियान्वयन में उत्तर प्रदेश सरकार के जल शक्ति मंत्री डॉ महेंद्र सिंह एवं अन्य अधिकारियों के द्वारा किए गए लगभग हजारों करोड़ रुपये के भ्रष्टाचार का मामला सामने आया है। उत्तर प्रदेश में ‘जल जीवन मिशन’ के अंतर्गत हर घर पानी पँहुचाने हेतु पाइप सप्लाई का कार्य ‘रश्मि मटेलिक्स’ नामक कंपनी को दिया गया है। इस कंपनी का भ्रष्टाचार एवं निकृष्ट पाइप बनाने में लिप्त रहने का इतिहास रहा है, जिससे सम्बंधित विभिन्न तथ्य निम्न प्रकार है -







केंद्रीय आर्थिक सूचना ब्यूरो (CEIC) ने अपनी जाँच में पाया था कि यह कंपनी फ़र्जी निवेश तथा फ़र्जी शेल कंपनियाँ बनाने में भी लिप्त है।

मध्य प्रदेश, पंजाब तथा प. बंगाल समेत देश के 8 राज्यों तथा सेना के द्वारा इस कंपनी को भ्रष्टाचार एवं निम्न गुणवत्ता के कारण ब्लैक लिस्टेड किया हुआ है। उत्तर प्रदेश राज्य में योजना के कार्यकारी निदेशक, यूनिट कोऑर्डिनेटर, परियोजना प्रबंधक तथा पूर्व मुख्य अभियंता ने अपनी रिपोर्ट्स में कहा है कि इस कंपनी द्वारा बनाए गए पाइप मानकों के अनुरूप नहीं है।   इन सब तथ्यों के बावजूद भी राज्य जल शक्ति मंत्री द्वारा नियमों को ताक पर रखकर ‘रश्मि मटेलिक्स’ कंपनी को पाइप सप्लाई का कार्य दे दिया गया है ।










उत्तर प्रदेश में ‘जल जीवन मिशन’ के क्रियान्वयन में भारी आर्थिक अनियमिततायें सामने आयी है, जो कार्य उत्तर प्रदेश जल निगम द्वारा लगभग ₹1580 एवं ₹1501 में संपन्न हो जाता है, वही कार्य जल जीवन मिशन के अंतर्गत लगभग ₹2065 एवं ₹2100 में करवाया जा रहा है। इस तरह भ्रष्टाचार के कारण राज्य में मिशन के हर कार्य के लागत सामान्य से 30% से 40% तक बढ़ गई है। वहीं थर्ड पार्टी इन्स्पेक्शन के लिए भी यूपी सरकार ने 1.33% धन खर्च किया है जबकि केरल ने 0.04% और चेन्नई ने 0.15% में ही इसे संपन्न कर लिया। इस तरह से उत्तर प्रदेश में ‘जल जीवन मिशन’ के अंतर्गत भारी आर्थिक अनियमितता एवं भयानक भ्रष्टाचार सामने आया है।







अतः आपसे अनुरोध है कि इस अतिगंभीर मामले को सीबीआई को सौंप कर जांच करवाएं, जिससे दोषियों को सख्त सजा मिले । कार्यक्रम मेंप्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष किसान प्रकोष्ठ बाबा विक्रमाजीत सिंह,आप माइनॉरिटी विंग प्रदेश, जिला अध्यक्ष संस्कृतिक प्रकोष्ठ जूही त्यागी, डॉ गुरमिन्दर सिंह,माइनॉरिटी विंग प्रदेश सचिव मदन सिंह मान,उमर हबीब, प्रदेश उपाध्यक्ष यूथ कपिल शर्मा, सचिव दीपक चौधरी, जिला महासचिव गौहर रजा सिद्दकी,जिला वरिष्ठ उपड6 राजा राम यादव, जय भगवान शर्मा,जिला उपाध्यक्ष तरुण गोयल,आरिफ खान,गुलशन शर्मा,सुमन पाल सिंह,रियाजुद्दीन,मुन्ना गिर,राहुल चौधरी,जिला कोषाध्यक्ष एस के शर्मा, अनमोल कुमार,यासीन मलिक, विकास रस्तौगी,मनोज भाटी, मनोज शर्मा, तरीकत पवार, फ़ारूक़ क़िदवई, इमरान आलम, डॉ साजिद, त्रिलोक सिंह,रविंदर सिंह,रसलीन सिंह,फुरकान त्यागी,देशवीर सिंह,तेजस चौहान, जी एस राजवंशी,डॉ अहकाम खान,ऋषि पाल सैनी,अयूब कस्सार,राहुल चौधरी,असगर सिद्दकी, अमीर, गयासुद्दीन,चाँद महोम्मद,आजिज अंसारी,शिवम,डॉ० विशाल जैन,अशोल पिथौली,रेखा रानी, पुष्पा गिल,अंजलि,तसलीम, विनोद हिन्द,इकबाल,रिंकू त्यागी, अख्तर,भूपेन्द्र, बिल्लू,प्रवीण, शशांक, दीपक, सुरेश चंद गुलशन,विक्की हिलोरिया, विजेंदर, आशीष,भूपेंद्र पवार आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।

देहरादून का माफिया पूर्व दर्जाधारी मनीष वर्मा पत्नी व भाई को ट्रायल कोर्ट के समक्ष दो दिन के भीतर करना होगा आत्मसमर्पण

 देहरादून का माफिया पूर्व दर्जाधारी मनीष वर्मा पत्नी व भाई को ट्रायल कोर्ट के समक्ष दो दिन के भीतर करना होगा आत्मसमर्पण

दो दिनों के भीतर जेल की सलाख़ों में होगा कुख्यात पूर्व दर्जाधारी मनीष वर्मा

By - मेरठ ख़बर लाइव न्यूज सह संपादक प्रवेश कुमार रोहतगी।।देहरादून

देहरादून का कुख्यात पूर्व दर्जाधारी मनीष वर्मा 











देहरादून। देहरादून का कुख्यात पूर्व दर्जाधारी मनीष वर्मा उसकी पत्नी नीतू वर्मा व उसके भाई संजीव वर्मा की जमानत अर्जी खारिज करते हुए उच्चतम न्यायालय ने ट्रायल कोर्ट के समक्ष दो दिन के भीतर आत्मसमर्पण करने का आदेश पारित किया है। दिनांक 25 अगस्त 2021 की सुनवाई में कोर्ट ने कहा है कि जमानत अर्जी खारिज होने के आदेश की तिथि से दो दिन के भीतर मनीष वर्मा उसकी पत्नी नीतू वर्मा व उसके भाई संजीव वर्मा को ट्रायल कोर्ट में आत्मसमर्पण करना होगा। अगर वह दो दिनों में आत्मसमर्पण नही करते है तो तीसरे दिन जांच अधिकारी बिना किसी रूकावट के तीनों अभियुक्तों को गिफ्तार कर लेंगे। माननीय उच्चतम न्यायालय के आदेश के बाद कुख्यात मनीष वर्मा के खे़मे में खलबली मच गई है। विदित हो कि माफिया मनीष वर्मा पर सुभारती ट्रस्ट से 30 करोड़ की धोखाधड़ी के मामले में उच्चतम न्यायालय में उपस्थित न होने के कारण उच्चतम न्यायालय ने उत्तराखण्ड सरकार को आदेश दिया था कि पूर्व दर्जाधारी मनीष वर्मा, पत्नी नीतू वर्मा व उसके भाई संजीव वर्मा के खिलाफ एक सप्ताह में एसीजेएम तृतीय देहरादून के न्यायालय में इन तीनों की जमानत खारिज करने के लिए आवेदन करें। उच्चतम न्यायालय ने एसीजेएम तृतीय को भी निर्देशित किया कि उक्त तीनों आरोपियों के खिलाफ 25 अगस्त से पहले फैसला लें। जिस पर निर्णय लेते हुए कोर्ट ने तीनों की जमानत निरस्त कर दी और दो दिनां के भीतर आत्मसमर्पण करने का आदेश पारित किया है।

(2)

(1)


उच्चतम न्यायालय के फैसले के बाद देहरादून के प्रतिष्ठित व्यक्तियों ने राहत की सांस ली है। देहरादून के कई उद्योगपतियों ने नाम न खोलने की शर्त पर बताया कि मनीष वर्मा ने देहरादून में अपना अवैध रसूख दिखाकर लोगो को रौब में लेकर उनसे वसूली का काम शुरू कर रखा था और बड़े स्तर पर जिस्मफरोशी के धन्धे का मास्टर माइण्ड था। कुख्यात मनीष वर्मा के जेल जाने से भोले भाले व्यक्ति बिना डर के जी सकते है।


क्या है पूरा मामला

गत 14 मार्च 2012 को सुभारती ट्रस्ट न्यासी डॉ. अतुल कृष्ण ने थाना कैंट में एक रिपोर्ट दर्ज कराई जिसमें कहा गया कि मनीष वर्मा, उनकी पत्नी नीतु वर्मा व भाई संजीव वर्मा ने अपनी 100 बीघा जमीन के नकली कागज दिखा कर पैसे ले लिए। जब कागजों की जांच कराई गई तो 64.5 बीघे जमीन के कागज फर्जी पाए गए। कैंट थाने की जांच में भी 64.5 बीघे जमीन के कागज फर्जी पाए गए। जिसके बाद थाने ने उक्त तीनो आरोपियों के खिलाफ 420, 467, 468, 471 व 406 में मुकदमा दर्ज करते हुए 19.5.2014 को आरोप पत्र एसीजेएम तृतीय के न्यायलय में पेश किया।

भारतीय किसान यूनियन जनसेवाशक्ति ने करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव गोगामेड़ी की हत्या के मामले में माननीय प्रधानमंत्री के नाम उपजिलाधिकारी जेवर को ज्ञापन सौंपा

  भारतीय किसान यूनियन जनसेवाशक्ति ने करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव गोगामेड़ी की हत्या के मामले में माननीय प्रधानमंत्री के नाम उपजिला...