बुधवार, 25 अगस्त 2021

आम आदमी पार्टी जिला मेरठ के साथीयो ने जिला अध्यक्ष अंकुश चौधरी के नेतृत्व में कमिशनरी पार्क पर इकट्ठा होकर उत्तर प्रदेश में ‘जल जीवन मिशन’ में हुए हजारों करोड़ों रुपए के घोटाला के संदर्भ में मटका फोड़ो आंदोलन की शुरू वाद की व जिला अधिकारी के माध्यम से राज्यपाल को ज्ञापन सौपा।

 

आम आदमी पार्टी जिला मेरठ के साथीयो ने जिला अध्यक्ष अंकुश चौधरी के नेतृत्व में कमिशनरी पार्क पर इकट्ठा होकर उत्तर प्रदेश में ‘जल जीवन मिशन’ में हुए हजारों करोड़ों रुपए के घोटाला के संदर्भ में मटका फोड़ो आंदोलन की शुरू वाद की व जिला अधिकारी के माध्यम से राज्यपाल को ज्ञापन सौपा।

By - मेरठ ख़बर लाइव न्यूज सह संपादक प्रवेश कुमार रोहतगी।। मेरठ














जिला अध्यक्ष अंकुश चौधरी ने कहा 

मेरठ।आम आदमी पार्टी सांसद श्री संजय सिंह ने उत्तर प्रदेश में जल जीवन मिशन के क्रियान्वयन में हजारों करोड़ों रुपए के घोटाले का भण्डाफोड़ किया है। केंद्र सरकार द्वारा शुरू किए गए ‘जल जीवन मिशन’ के अंतर्गत वर्ष 2020-21 में राज्यों को ₹1 लाख 20 हजार करोड़ का आवंटन किया गया था। किंतु, इस योजना के क्रियान्वयन में उत्तर प्रदेश सरकार के जल शक्ति मंत्री डॉ महेंद्र सिंह एवं अन्य अधिकारियों के द्वारा किए गए लगभग हजारों करोड़ रुपये के भ्रष्टाचार का मामला सामने आया है। उत्तर प्रदेश में ‘जल जीवन मिशन’ के अंतर्गत हर घर पानी पँहुचाने हेतु पाइप सप्लाई का कार्य ‘रश्मि मटेलिक्स’ नामक कंपनी को दिया गया है। इस कंपनी का भ्रष्टाचार एवं निकृष्ट पाइप बनाने में लिप्त रहने का इतिहास रहा है, जिससे सम्बंधित विभिन्न तथ्य निम्न प्रकार है -







केंद्रीय आर्थिक सूचना ब्यूरो (CEIC) ने अपनी जाँच में पाया था कि यह कंपनी फ़र्जी निवेश तथा फ़र्जी शेल कंपनियाँ बनाने में भी लिप्त है।

मध्य प्रदेश, पंजाब तथा प. बंगाल समेत देश के 8 राज्यों तथा सेना के द्वारा इस कंपनी को भ्रष्टाचार एवं निम्न गुणवत्ता के कारण ब्लैक लिस्टेड किया हुआ है। उत्तर प्रदेश राज्य में योजना के कार्यकारी निदेशक, यूनिट कोऑर्डिनेटर, परियोजना प्रबंधक तथा पूर्व मुख्य अभियंता ने अपनी रिपोर्ट्स में कहा है कि इस कंपनी द्वारा बनाए गए पाइप मानकों के अनुरूप नहीं है।   इन सब तथ्यों के बावजूद भी राज्य जल शक्ति मंत्री द्वारा नियमों को ताक पर रखकर ‘रश्मि मटेलिक्स’ कंपनी को पाइप सप्लाई का कार्य दे दिया गया है ।










उत्तर प्रदेश में ‘जल जीवन मिशन’ के क्रियान्वयन में भारी आर्थिक अनियमिततायें सामने आयी है, जो कार्य उत्तर प्रदेश जल निगम द्वारा लगभग ₹1580 एवं ₹1501 में संपन्न हो जाता है, वही कार्य जल जीवन मिशन के अंतर्गत लगभग ₹2065 एवं ₹2100 में करवाया जा रहा है। इस तरह भ्रष्टाचार के कारण राज्य में मिशन के हर कार्य के लागत सामान्य से 30% से 40% तक बढ़ गई है। वहीं थर्ड पार्टी इन्स्पेक्शन के लिए भी यूपी सरकार ने 1.33% धन खर्च किया है जबकि केरल ने 0.04% और चेन्नई ने 0.15% में ही इसे संपन्न कर लिया। इस तरह से उत्तर प्रदेश में ‘जल जीवन मिशन’ के अंतर्गत भारी आर्थिक अनियमितता एवं भयानक भ्रष्टाचार सामने आया है।







अतः आपसे अनुरोध है कि इस अतिगंभीर मामले को सीबीआई को सौंप कर जांच करवाएं, जिससे दोषियों को सख्त सजा मिले । कार्यक्रम मेंप्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष किसान प्रकोष्ठ बाबा विक्रमाजीत सिंह,आप माइनॉरिटी विंग प्रदेश, जिला अध्यक्ष संस्कृतिक प्रकोष्ठ जूही त्यागी, डॉ गुरमिन्दर सिंह,माइनॉरिटी विंग प्रदेश सचिव मदन सिंह मान,उमर हबीब, प्रदेश उपाध्यक्ष यूथ कपिल शर्मा, सचिव दीपक चौधरी, जिला महासचिव गौहर रजा सिद्दकी,जिला वरिष्ठ उपड6 राजा राम यादव, जय भगवान शर्मा,जिला उपाध्यक्ष तरुण गोयल,आरिफ खान,गुलशन शर्मा,सुमन पाल सिंह,रियाजुद्दीन,मुन्ना गिर,राहुल चौधरी,जिला कोषाध्यक्ष एस के शर्मा, अनमोल कुमार,यासीन मलिक, विकास रस्तौगी,मनोज भाटी, मनोज शर्मा, तरीकत पवार, फ़ारूक़ क़िदवई, इमरान आलम, डॉ साजिद, त्रिलोक सिंह,रविंदर सिंह,रसलीन सिंह,फुरकान त्यागी,देशवीर सिंह,तेजस चौहान, जी एस राजवंशी,डॉ अहकाम खान,ऋषि पाल सैनी,अयूब कस्सार,राहुल चौधरी,असगर सिद्दकी, अमीर, गयासुद्दीन,चाँद महोम्मद,आजिज अंसारी,शिवम,डॉ० विशाल जैन,अशोल पिथौली,रेखा रानी, पुष्पा गिल,अंजलि,तसलीम, विनोद हिन्द,इकबाल,रिंकू त्यागी, अख्तर,भूपेन्द्र, बिल्लू,प्रवीण, शशांक, दीपक, सुरेश चंद गुलशन,विक्की हिलोरिया, विजेंदर, आशीष,भूपेंद्र पवार आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

भारतीय किसान यूनियन जनसेवाशक्ति ने करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव गोगामेड़ी की हत्या के मामले में माननीय प्रधानमंत्री के नाम उपजिलाधिकारी जेवर को ज्ञापन सौंपा

  भारतीय किसान यूनियन जनसेवाशक्ति ने करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव गोगामेड़ी की हत्या के मामले में माननीय प्रधानमंत्री के नाम उपजिला...