बुधवार, 25 अगस्त 2021

उद्यमिता की राह असफलता से होकर गुजरती है- शिशिर सिन्हा



उद्यमिता की राह असफलता से होकर गुजरती है- शिशिर सिन्हा

By - मेरठ ख़बर लाइव न्यूज सह संपादक प्रवेश कुमार रोहतगी।। मेरठ

मेरठ। गणेश शंकर विद्यार्थी सुभारती पत्रकारिता एवं जनसंचार महाविद्यालय के उद्यामिता विकास प्रकोष्ठ द्वारा बुधवार को मीडिया उद्यमिता विषय पर विशेष व्याख्यान का आयोजन किया गया। मुख्य वक्ता के रूप में द हिंदू बिजनेस लाइन के वरिष्ठ सह सम्पादक शिशिर सिन्हा ने उद्यमिता की चुनौतियां तथा वर्तमान मीडिया के परिवर्तित स्वरूप पर विचार प्रकट करते हुए कहा कि आधुनिक कालखंड सूचनाओं के साम्प्रेषण और सृजन का काल है। इसमें परम्परागत माध्यमों के अतिरिक्त डिजिटल माध्यमों के विकास की असीम सम्भावना है। लेकिन यह एक धैर्य का विषय है, इसमें यह नहीं माना जा सकता कि मीडिया की कोई सी भी विधा उद्यमिता के क्षेत्र में तत्काल सुपरिणाम देने लगेगी। इसके लिए प्रतीक्षा भाव का होना आवश्यक है। श्री सिन्हा ने यह भी कहा कि मीडिया के क्षेत्र में उद्यामिता का मार्ग बहुत जटिल होता है, वह सुगम्य नहीं है इसलिए असफलता भी मिल सकती है। लेकिन मीडिया की असफलता निराशा की नहीं होती, अपितु कुछ नवीन ऊर्जा ग्रहण कर आगे बढ़ने की प्रेरणा होती है।











श्री सिन्हा ने अपने भाषण में युवा पीढ़ी की असीम क्षमताओं का उल्लेख करते हुए कहा कि मीडिया साहसिक व्यक्तित्व की कर्मस्थली है, इसमें वे ही सफल होते हैं, तो हिम्मत से भरे रहते हैं। जिस गति से सूचना तकनीक का विकास हो रहा है, युवाओं के मीडिया में क्रांतिकारी कार्य करने की सम्भावनाओं का भी विकास हो रहा है। डिजिटल माध्यमों का प्रयोग कर पत्रकारिता को एक नवीन दिशा भी दी जा सकती है, इसके लिए किसी दूसरे संस्थान की नौकरी की आवश्यकता नहीं है। परिवर्तित मीडिया का स्वरूप पत्रकार को नौकर नहीं, नौकरी देना वाला भी बना सकता है, इसके लिए सही योजना और उस दिशा में संकल्पधर्मिता के साथ कार्य करने की प्रेरणा होनी चाहिए।

विशेष व्याख्यान का शुभारम्भ महाविद्यालय के प्राचार्य तथा डीन डा. नीरज कर्ण सिंह के स्वागत वक्तव्य से हुआ। श्री कर्ण सिंह ने श्री सिंहा का स्वागत करते हुए कहा कि आज की पीढ़ी मीडिया की ओर तेजी के साथ आकर्षित हो रही है, यह व्यापक सम्भावनाओं का क्षेत्र है, इसमें उद्यामिता की असीम सम्भावनाएं हैं। श्री कर्ण सिंह ने स्थानीय भाषा में लोक संस्कृति को वाणी देने वाली पत्रकारिता के उज्ज्वल भविष्य पर प्रकाश डालते हुए हरियाणा से कुछ यू-ट्यूब चैनलों का उदाहरण भी प्रस्तुत किया जो काफी लोकप्रियता अर्जित कर रहे हैं।

व्याख्यान आन लाइन आयोजित किया गया था, जिसमें विद्यार्थियों की भी सहभागिता रही। विद्यार्थियों ने व्याख्यानकत्र्ता से प्रश्न पूछेकर अपनी जिज्ञासाओं को शांत किया। भंते डा.चन्द्रकीर्ति का तकनीकी सहयोग रहा। कार्यक्रम का सफल संचालन सहायक प्राध्यापिका प्रीति सिंह ने किया और श्रीमती गुंजर शर्मा ने धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम में प्रो. अशोक त्यागी का विशेष सहयोग रहा।

 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

भारतीय किसान यूनियन जनसेवाशक्ति ने करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव गोगामेड़ी की हत्या के मामले में माननीय प्रधानमंत्री के नाम उपजिलाधिकारी जेवर को ज्ञापन सौंपा

  भारतीय किसान यूनियन जनसेवाशक्ति ने करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव गोगामेड़ी की हत्या के मामले में माननीय प्रधानमंत्री के नाम उपजिला...