रविवार, 1 अगस्त 2021

नेता जी सुभाष इन्टर कॉलेज कृष्णा नगर रुड़की रोड मेरठ यू. पी. बोर्ड 2021 हाई स्कूल व इन्टरमीडिएट की परीक्षाओं का परिणाम शत प्रतिशत रहा

 

नेता जी सुभाष इन्टर कॉलेज कृष्णा नगर रुड़की रोड मेरठ यू. पी. बोर्ड 2021 हाई स्कूल व इन्टरमीडिएट की परीक्षाओं का परिणाम शत प्रतिशत रहा

By - मेरठ खबर सह संपादक प्रवेश कुमार रोहतगी।। मेरठ

मेरठ जनपद के टॉपर

कु दीपांशी ने मेरठ जनपद मेरिट में  पंचम स्थान प्राप्त कर बढ़या स्कूल का गौरव।

 कु प्राची सैनी ने मेरठ जनपद मेरिट मे सप्तम स्थान प्राप्त कर बढ़या स्कूल का गौरव

 व विकास भारती ने मेरठ जनपद मेरिट मे  अष्टम स्थान प्राप्त कर विद्यालय एवं क्षेत्र का गौरव बढ़ाया है


हाई - स्कूल 2021 के होनहार छात्र - छात्राएं

हाई - स्कूल के गर्वित शर्मा ने 545 अंक प्राप्त कर स्कूल में सर्वोच्च स्थान प्राप्त कर स्कूल का नाम रोशन किया।




इंटरमिडिएट 2021 के होनहार छात्र - छात्राएं



विज्ञान वर्ग 

में कुमारी दीपांशी ने 446 अंक प्राप्त कर विद्यालय में प्रथम स्थान प्राप्त किया


विज्ञान वर्ग

 कुमारी प्राची सैनी ने 440 अंक प्राप्त कर विद्यालय में दूसरा स्थान प्राप्त किया। 


विज्ञान वर्ग

 में विकास भारती ने 440 अंक प्राप्त कर विद्यालय में स्थान प्राप्त किया । 


मेरठ । नेताजी सुभाष इन्टर कॉलेज कृष्णा नगर रुड़की रोड मेरठ का परीक्षा परिणाम शत- प्रतिशत रहा । हाई - स्कूल परीक्षा में नेताजी सुभाष इन्टर कॉलेज कृष्णा नगर मेरठ के छात्र गर्वित शर्मा ने 545 अंक प्राप्त कर स्कूल में सर्वोच्च स्थान प्राप्त कर स्कूल का नाम रोशन किया।

हाई - स्कूल में गर्वित शर्मा ने 545 अंंक , कुमारी सिया ने 535 अंक , कुमारी जेसिका ने 531 अंक और कुमारी साक्षी भारतीय ने 516 और आर्यन ने 515 अंक वह कुमारी दिशा में 505 अंक प्राप्त कर विद्यालय का नाम रोशन किया। 

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद प्रयागराज द्वारा घोषित इंटरमीडिएट परीक्षा पर  नेताजी सुभाष इंटर कॉलेज कृष्णा नगर रुड़की रोड़ मेरठ विज्ञान वर्ग में कुमारी दीपांशी ने 446 अंक प्राप्त कर विद्यालय  में प्रथम स्थान प्राप्त किया। जबकि विज्ञान वर्ग कुमारी प्राची सैनी ने 440 अंक प्राप्त कर विद्यालय  में दूसरा स्थान प्राप्त किया। और विज्ञान वर्ग में विकास भारती ने 440 अंक प्राप्त कर विद्यालय में  स्थान प्राप्त किया । व मनप्रीत ने 434 अंक , कृष्णा चौहान ने 332 अंक ,शीतल गौतम ने 432 अंक प्राप्त कर विद्यालय का नाम रोशन किया।

नेताजी सुभाष इंटर कॉलेज कृष्णा नगर मेरठ के मेधावी विद्यार्थियों में कुमारी दीपांशी ने मेरठ जनपद मेरिट में पांच पंचम स्थान कुमारी प्राची सैनी ने सप्तम स्थान व विकास भारती ने स्थान स्थान प्राप्त कर विद्यालय एवं क्षेत्र का गौरव बढ़ाया है।


स्कूल प्रबन्धक और प्रधानाचार्य व समस्त शिक्षक गणों ने सभी सफल विद्यार्थियों को शुभकामनाएं दी।












शनिवार, 31 जुलाई 2021

वाणिज्य कर विभाग के एडिशनल कमिश्नरों का विदाई समारोह का आयोजन हुआ

 वाणिज्य कर विभाग के एडिशनल कमिश्नरों का विदाई समारोह का आयोजन हुआ

By - मेरठ खबर सह संपादक प्रवेश कुमार रोहतगी गाजियाबाद

 गाजियाबाद। आज दिनांक 31 जनवरी 2021 को वाणिज्य कर विभाग के एडिशनल कमिश्नर ग्रेड वन अरविंद् कुमार और एडिशनल कमिश्नर एस आई बी इंद्र प्रकाश तिवारी के रिटायरमेंट के अवसर पर गाजियाबाद के विभिन्न व्यापार मंडलों द्वारा दोनों वरिष्ठ अधिकारियों का विदाई समारोह का आयोजन किया गया।वाणिज्य कर विभाग के सभागार में आयोजित हुए इस कार्यक्रम में गाजियाबाद लोहा विक्रेता मंडल के अध्यक्ष डॉ.अतुल कुमार जैन पश्चिमी उत्तर प्रदेश संयुक्त व्यापार मंडल के महामंत्री तिलक राज अरोड़ा, जिला मंत्री अशोक शर्मा,युवा जिला अध्यक्ष संजय शर्मा ,प्रदेश सचिव नानक चंद्र,भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के अध्यक्ष अनिल अग्रवाल सांवरिया,जिला अध्यक्ष उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल उदित मोहन गर्ग,सुनील सिंह, मोहनलाल अग्रवाल वरिष्ठ मंत्री गाजियाबाद लोहा विक्रेता मंडल,अमन अग्रवाल,नरेश स्वामी, सिद्धार्थ गुप्ता, कमल कुमार अशोक शर्मा राजकुमार अग्रवाल, इत्यादि के अतिरिक्त भारी संख्या में व्यापारी गण उपस्थित रहे।










मंच संचालन अतुल कुमार जैन ने किया सभी व्यापारियों ने मिलकर सेवानिवृत्त होने वाले अरविंद कुमार एडीशनल कमिश्नर क्रिएट वन और इंद्र प्रकाश तिवारी एडिशनल कमिश्नर एस आई बी को शॉल उड़ाकर माल्यार्पण करके बुके और स्मृति चिन्ह भेंट करके उनका स्वागत सम्मान किया और उनके सुखमय जीवन की कामना की। विजय कुमार मिश्रा एडीशनल कमिश्नर ग्रेड वन क्यों अब अरविंद कुमार के सेवानिवृत्त हो जाने के बाद दोनों जून का जॉन का अचार संभालेंगे उनको भी सभी व्यापारियों ने शॉल उड़ाकर बुके भेंट करके स्मृति चिन्ह प्रदान करके नए कार्यभार ग्रहण करने के लिए शुभकामनाएं प्रेषित की।

अपने संबोधन में इंद्र प्रकाश तिवारी जी ने बताया कि नियम कानून व्यापारियों की सुविधा हेतु बनाए जाते हैं और अपने कार्यकाल में अपने नियम पालन करने और व्यापारी हितों को ध्यान में रखते हुए सरकारी दायित्व को निभाया और उनका बहुत ही अच्छा अनुभव रहा व्यापारियों द्वारा आयोजित इस विदाई समारोह के लिए उन्होंने सभी का धन्यवाद किया और कहा कि सेवानिवृत्त के बाद वह समाज में नए भूमिका में आ जाएंगे ।विजय कुमार मिश्रा एडिशनल कमिश्नर ग्रेड बन ने भी भावभीनी विदाई समारोह के अवसर पर बोलते हुए सभी व्यापारियों को आश्वासन दिया कि पूर्व की भांति ही विभाग के कार्य को सुचारू रूप से गति प्रदान की जाएगी और कोई भी असुविधा नहीं होने दी जाएगी उन्होंने भी सभी व्यापारियों का धन्यवाद दिया और कहा कि आगे भी अधिकारी और व्यापारियों में इसी तरह का संबंध स्थापित रहेगा ।अरविंद कुमार एडीशनल कमिश्नर ग्रेड वन जो आज सेवानिवृत्त हो रहे हैं उन्होंने भी गाजियाबाद में वर्ष 2005 में गाजियाबाद में अपने कार्यकाल को याद करते हुए और दूसरे कार्यकाल में पिछले कई वर्षों से गाजियाबाद के व्यापारियों की प्रशंसा की और उन्होंने बताया कि वह हमेशा ही व्यापारियों को जागरूक करते हुए नियम कानून के प्रति सचेत रहने की सलाह देते रहते थे कि कोई भी व्यापारी किसी भी तरह की परेशानी में ना पड़े इस तरह से उन्होंने बताया कि कार्यकाल बहुत ही सुखद रहा और अनुभव बहुत अच्छा रहा। उन्होंने भी सभी व्यापारियों का विदाई समारोह के अवसर पर दिए गए सम्मान हेतु धन्यवाद ज्ञापित किया ।व्यापार मंडल की ओर से अतुल कुमार जैन ,तिलक राज अरोड़ा ,निरंजन शर्मा, उदित मोहन गर्ग ,अशोक शर्मा, इत्यादि ने अपने विचार व्यक्त किए।

पत्रकार पर हुए हमले के मामले में एबीपीएसएस पहुंची एसएसपी कार्यालय

 पत्रकार पर हुए हमले के मामले में एबीपीएसएस पहुंची एसएसपी कार्यालय

- पत्रकार पर हमले के विरोध में एकजुट हुए पत्रकार

- अखिल भारतीय पत्रकार सुरक्षा समिति ने सौंपा ज्ञापन

By - मेरठ खबर सह संपादक प्रवेश कुमार रोहतगी।। मेरठ


अखिल भारतीय पत्रकार सुरक्षा समिति ने एसएसपी ऑफिस में एस पी ट्राफिक जितेंद्र श्रीवास्तव को एबीपीएसएस की ओर से ज्ञापन सौंपा गया









मेरठ। थाना लिसाड़ीगेट में पत्रकार पर हुए हमले के मामले में शनिवार को अखिल भारतीय पत्रकार सुरक्षा समिति के सदस्य एसएससी ऑफिस पहुंचे। जहां एस पी ट्राफिक जितेंद्र श्रीवास्तव को एबीपीएसएस की ओर से ज्ञापन सौंपा गया। आपको बता दें पिछले दिनों लिसाड़ी गेट थाने के अंतर्गत श्याम नगर रोड़ पर कवरेज़ के दौरान अपराधियों द्वारा शाह टाइम्स के पत्रकार पर पिस्टल से फायर कर जानलेवा हमला किया गया था। और उसकी स्कूटी तोड़ कर उसका मोबाइल व पर्स लूट लिया था। इस मामले में पुलिस ने आरोपियों के ख़िलाफ़ संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। लेकिन पांच दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस आरोपियों को गिरफ्तारी नहीं कर सकी। जबकि आरोपी थाने के इर्दगिर्द घूमते देखे जा रहे हैं और पत्रकार को फर्जी मुकदमे में फंसाने के लिए पुलिस से सांठगांठ कर रहे हैं। ऐसे में सवाल यह उठता है एक ओर एसएसपी प्रभाकर चौधरी अपराधियों पर लगाम लगाने के लिए भरपूर प्रयास कर रहे हैं। 







दूसरी ओर अपराधी पुलिस का संरक्षण लेकर पत्रकारो को फर्जी मुकदमे में फंसा कर उन्हें अपराध के खिलाफ खबरें प्रकाशित करने से रोकने का प्रयास कर रहे हैं। अखिल भारतीय पत्रकार सुरक्षा समिति पत्रकारों की सुरक्षा को लेकर लगातार आवाज उठती रही है। पत्रकार पर हुए हमले के मामले को मुख्यमंत्री व डीजीपी लखनऊ को भी टि्वटर के मध्यम से अवगत कराया गया है। पत्रकारों का कहना है कि पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है लेकिन अभी तक ठोस कार्यवाही ना करना पुलिस पुलिस की मंशा पर भी सवाल उठा रहा है। अखिल भारतीय पत्रकार सुरक्षा समिति ने एसएसपी से आरोपीयों को गिरफ्तार कर सख़्त कार्रवाई करने की मांग की है। इस दौरान ज़िला अध्यक्ष अजय चौधरी, ज़िला उपाध्यक्ष शाहवेज़ खान, ताज मोहम्मद, मनोज उज्जवल, वसीम खान, मुकेश ठाकुर, किशन सिंह, आशीष शर्मा,जितेंद्र शर्मा, राजू,आतिक, राशिद व अन्य पत्रकार मौजूद रहे।

कृष्णा पब्लिक स्कूल सी. बी. एस . सी. बोर्ड इन्टरमीडिएट का परिणाम शत प्रतिशत रहा

 

कृष्णा पब्लिक स्कूल सी. बी. एस . सी. बोर्ड इन्टरमीडिएट का परिणाम शत प्रतिशत रहा

By - मेरठ खबर सह संपादक प्रवेश कुमार रोहतगी।। मेरठ

कृष्णा पब्लिक स्कूल के होनहार छात्र - छात्राएं


विज्ञान वर्ग की वंशिका दीक्षित 97% अंक प्राप्त कर प्रथम व कॉलेज टॉपर रही।


वाणिज्य वर्ग में कार्तिकेय यादव 93 % अंक प्राप्त कर प्रथम व स्कूल टॉपर रहे। 


कला वर्ग में इशिता चौधरी 95% अंक प्राप्त कर प्रथम व स्कूल टॉपर रही


( विज्ञान वर्ग )












मेरठ । कृष्णा पब्लिक स्कूल जिटोली बाई पास  कंकर खेड़ा  मेरठ का परीक्षा परिणाम शत- प्रतिशत रहा । विज्ञान वर्ग की वंशिका दीक्षित 97% अंकों के साथ प्रथम व कॉलेज टॉपर रही। जबकि कीर्ति गुप्ता  96.4% अंकों के साथ विज्ञान वर्ग में द्वितीय व      आर्यन 96.4% के साथ तृतीय रहे। वाणिज्य वर्ग में कार्तिकेय यादव  93 % प्रथम व स्कूल टॉपर रहे । जबकि लक्ष्य वशिष्ट  91.4 %  द्वितीय , व  विश्वेंद्र सिंह बसनाल 89.4% के अंकों के साथ तृतीय रहे। कला वर्ग में इशिता चौधरी 95% अंक के साथ प्रथम व स्कूल टॉपर रही। तनुश्री 90.4%अंक के साथ द्वितीय व हिमांशी 88.4% अंक के साथ तृतीय स्थान पर रही ।

स्कूल प्रबन्धक श्री रविन्द्र सिंह व श्री रोहित सिंह और स्कूल प्रधानाचार्य श्री सुनीत पवार व समस्त शिक्षक गणों ने सभी सफल विद्यार्थियों को शुभकामनाएं दी।

नोबल पब्लिक स्कूल सी. बी. एस. सी बोर्ड इंटरमीडिएट का परिक्षा परिणाम शत - प्रतिशत रहा



नोबल पब्लिक स्कूल सी. बी. एस. सी बोर्ड इंटरमीडिएट का परिक्षा परिणाम शत - प्रतिशत रहा

By - मेरठ खबर सह संपादक प्रवेश कुमार रोहतगी।। मेरठ

नोबल पब्लिक स्कूल के 2021 होनहार छात्र- छात्राएं

मानविकी  वर्ग की अंशिका तोमर 92% अंकों के साथ प्रथम व कॉलेज टॉपर रही


विज्ञान वर्ग के निशांत हून 91.4 % अंकों के साथ विज्ञान वर्ग में प्रथम व स्कूल टॉपर रहे।


वाणिज्य वर्ग के अभिषेक तोमर 83% के साथ प्रथम व स्कूल टॉपर रहे। 














 मेरठ । नोबल पब्लिक स्कूल का परीक्षा परिणाम शत- प्रतिशत रहा । मानविकी  वर्ग की अंशिका तोमर 92% अंकों के साथ प्रथम व कॉलेज टॉपर रही। विज्ञान वर्ग के निशांत हून 91.4 % अंकों के साथ विज्ञान वर्ग में प्रथम व स्कूल टॉपर रहे। वाणिज्य वर्ग के अभिषेक तोमर 83% के साथ प्रथम व स्कूल टॉपर रहे। 

प्रधानाचार्य श्री मनोज कुमार समस्त शिक्षक गणों ने सभी सफल विद्यार्थियों को शुभकामनाएं दी।

भाई जोगा सिंह पब्लिक स्कूल सी. बी. एस. सी. बोर्ड इंटरमीडिएट का परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रहा

 




भाई जोगा सिंह पब्लिक स्कूल  सी. बी. एस. सी. बोर्ड इंटरमीडिएट का परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रहा

By - मेरठ खबर सह संपादक प्रवेश कुमार रोहतगी।। मेरठ

भाई जोगा सिंह पब्लिक स्कूल होनहार छात्र - छात्राएं


वाणिज्य वर्ग की दिव्या ने 94%अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान प्राप्त कर स्कूल टॉप किया


विज्ञान वर्ग की श्रुति मिश्रा ने 95.4%  प्राप्त कर प्रथम स्थान प्राप्त कर स्कूल टॉप किया
















मेरठ । भाई जोगा सिंह पब्लिक स्कूल का परीक्षा परिणाम शत- प्रतिशत रहा । विज्ञान वर्ग की दिव्या 95.4% अंकों के साथ प्रथम व कॉलेज टॉपर रही। जबकि अनमोल गोयल  94 % अंकों के साथ विज्ञान वर्ग में द्वितीय व अमनप्रीत कौर 92.4% के साथ तृतीय रहे। वाणिज्य वर्ग में दिव्या 94 % प्रथम व स्कूल टॉपर रही । , साहिल आहूजा 92 % , द्वितीय सुहानी अग्रवाल 91 % अंकों के साथ तृतीय रही।  

प्रधानाचार्य श्रीमती अंजु गोयल व समस्त शिक्षक गणों ने सभी सफल विद्यार्थियों को शुभकामनाएं दी।

ऋषभ एकेडमी वेस्ट एंड रोड मेरठ सी. बी. एस. सी बोर्ड 2021 इंटरमीडिएट का परीक्षा परिणाम शत - प्रतिशत रहा

 

ऋषभ एकेडमी वेस्ट एंड रोड मेरठ सी. बी. एस. सी बोर्ड 2021 इंटरमीडिएट का परीक्षा परिणाम शत - प्रतिशत रहा


By - मेरठ खबर सह संपादक प्रवेश कुमार रोहतगी।। मेरठ

ऋषभ एकेडमी के होनहार छात्र छात्राएं 

विज्ञान वर्ग के प्रत्युष गुप्ता 98.6% अंकों के साथ प्रथम व कॉलेज टॉपर रहे


वाणिज्य वर्ग में स्नेहा रस्तौगी 98.2 % अंक के प्राप्त कर प्रथम व स्कूल टॉपर रही 


कला वर्ग में निहारिका अग्रवाल 98.8% अंक प्राप्त कर प्रथम व स्कूल टॉपर रही



मेरठ । ऋषभ एकेडमी वेस्ट एंड रोड मेरठ का परीक्षा परिणाम शत- प्रतिशत रहा । विज्ञान वर्ग के प्रत्युष गुप्ता 98.6% अंकों के साथ प्रथम व कॉलेज टॉपर रहे। जबकि गुरुलीन कौर 98% अंकों के साथ विज्ञान वर्ग में द्वितीय व सक्षम शर्मा 97.4% के साथ तृतीय रहे। वाणिज्य वर्ग में स्नेहा रस्तौगी 98.2 % प्रथम व स्कूल टॉपर रही । , निक्की 96.6 % , द्वितीय मयूरी जैन 96.4 % अंकों के साथ तृतीय रही। कला वर्ग में निहारिका अग्रवाल 98.8% अंक के साथ प्रथम व स्कूल टॉपर रही। मानसी मित्तल 98.8%अंक के साथ द्वितीय व महिमा गुप्ता 92.2% अंक के साथ तृतीय स्थान पर रही ।

प्रधानाचार्य श्रीमती राजबाला जैन व समस्त शिक्षक गणों ने सभी सफल विद्यार्थियों को शुभकामनाएं दी।

भारतीय किसान यूनियन जनसेवाशक्ति ने करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव गोगामेड़ी की हत्या के मामले में माननीय प्रधानमंत्री के नाम उपजिलाधिकारी जेवर को ज्ञापन सौंपा

  भारतीय किसान यूनियन जनसेवाशक्ति ने करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव गोगामेड़ी की हत्या के मामले में माननीय प्रधानमंत्री के नाम उपजिला...