मंगलवार, 27 जुलाई 2021

मेरठ : शादी के पांच दिन बाद ही फरार हुई दुल्हन, थाने पहुंचा दूल्हा तो सच जानकर उड़े होश

 मेरठ : शादी के पांच दिन बाद ही फरार हुई दुल्हन, थाने पहुंचा दूल्हा तो सच जानकर उड़े होश

शादी के पांच दिन बाद शादी कराने वाले व्यक्ति सहित चार लोग गांव मवीमीरा पहुंचे और युवती को लेकर लौट गए। कई दिन बाद युवक दुल्हन को लेने सकौती पहुंचा तो उससे और रुपयों की मांग की गई। इसके बाद दुल्हन व बिचौलिया भूमिगत हो गए। 

By - मेरठ खबर सह संपादक प्रवेश कुमार रोहतगी ।। मेरठ

दुल्हन फोटो













मेरठ । के फलावदा में शादी के पांच दिन बाद ही एक दुल्हन रफूचक्कर हो गई। दूल्हे ने दुल्हन और बिचौलिए को खूब ढूंढा लेकिन न तो दुल्हन का कहीं सुराग लगा और न बिचौलिए का। थक हारकर वह पुलिस थाने पहुंचा जहां पुलिस ने दुल्हन का पता लगाया और दूल्हे को सच्चाई बताई। पुलिस के मुंह से सच जानकर दूल्हे के पांव तले जैसे जमीन ही खिसक गई। 
 
हस्तिनापुर क्षेत्र के गांव पाली निवासी व्यक्ति दूसरे राज्य की एक युवती को लेकर थाना क्षेत्र के गांव सकौती में अपनी बहन के यहां आया था। उसने युवती को अनाथ बताकर मवीमीरा निवासी युवक के साथ एक लाख रुपये में सौदेबाजी कर 23 जून को दोनों की शादी करा दी। दुल्हन को कपड़े व आभूषण भी दिलाए।
शादी के पांच दिन बाद शादी कराने वाले व्यक्ति सहित चार लोग गांव मवीमीरा पहुंचे और युवती को लेकर लौट गए। कई दिन बाद युवक दुल्हन को लेने सकौती पहुंचा तो उससे और रुपयों की मांग की गई। इसके बाद दुल्हन व बिचौलिया भूमिगत हो गए। 

पीड़ित ने कई दिन खोजबीन करने के बाद पुलिस थाने पहुंचा जहां पुलिस ने दुल्हन का सुराग लगा लिया। पुलिस जांच पड़ताल में सामने आया कि दुल्हन व उसके साथी ग्राम पिलौना में रह रहे हैं और वह शादी का झूठा नाटकर कर लोगों से पैसे ऐंठते हैं। यह सुनकर दूल्हे के होश उड़ गए।

 वहीं पुलिस दूल्हे को लेकर ग्राम पिलौना पहुंची जहां पुलिस के साथ दूल्हे को खड़ा देख दुल्हन व उसके साथियों के होश उड़ गए। पुलिस और जेल जाने के डर से आरोपियों ने रुपये लौटाने का आश्वासन दिया है। मामले में फिलहाल रिपोर्ट दर्ज नहीं हो सकी है। बताया गया कि आरोपी युवती पहले भी शादी का नाटक कर लोगों को अपना शिकार बना चुकी है।  

सोमवार, 26 जुलाई 2021

सुभारती विश्वविद्यालय में कारगिल शहीद स्मृति उपवन का हुआ शुभारंभ

सुभारती विश्वविद्यालय में कारगिल शहीद स्मृति उपवन का हुआ शुभारंभ

भारतीय सेना के पराक्रम से थरथर कांप गया था पाकिस्तान- जी.ओ.सी. पश्चिमी यूपी सब एरिया मेरठ श्री ए.के.गुप्ता

By - मेरठ खबर सह संपादक प्रवेश कुमार रोहतगी।। मेरठ

कारगिल युद्ध में शहीद हुए जवानां के नाम रोपित किये गये 527 पेड़। शहीदों के परिजनों को नमन करते हुए किया गया सम्मानित। विश्वविद्यालय मेंं नजर आया कारगिल विजय दिवस का जुनून। 









मेरठ। कारगिल विजय दिवस के अवसर पर देशभक्ति के जनून से लबरेज सुभारती विश्वविद्यालय में कारगिल विजय दिवस हर्षोल्लास के साथ पर्व के रूप में मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मांगल्या प्रेक्षागृह में मेजर जनरल जी.ओ.सी. पश्चिमी यूपी सब एरिया मेरठ श्री ए.के.गुप्ता ने विशिष्ट अतिथि विंग कमांडर प्रफुल्ल बक्शी, कर्नल एस.सी. त्यागी, नौसेना के कैप्टन राकेश शुक्ला, कर्नल राजेश अधाऊ, कर्नल राजेश त्यागी, कर्नल कपिल कत्याल के साथ सुभारती विश्वविद्यालय की कुलाधिपति श्रीमति स्तुति नारायण कक्कड, संस्थापक डा.अतुल कृष्ण, कुलपति ब्रिगेडियर डा.वी.पी. सिंह, सीईओ डा.शल्या राज एवं कर्नल डा.एन.के आहूजा ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलन करते हुए कार्यक्रम का गर्मजोशी के साथ शुभारंभ किया। इस अवसर पर फाईन आर्ट के विद्यार्थियों ने सुभारती गान प्रस्तुत किया।









स्वागत भाषण को सम्बोधित करते हुए सुभारती विश्वविद्यालय के कुलपति ब्रिगेडियर डा. वी.पी. सिंह ने सभी अतिथियों एवं विद्यार्थियों को कारगिल विजय दिवस की शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि कारगिल विजय को प्राप्त करने में शहीद हुए भारत माता के 527 वीर जवानों की याद को अमिट बनाने के उद्देश्य से स्वामी विवेकानन्द सुभारती विश्वविद्यालय में तीन एकड़ भूमि के अन्दर ‘‘कारगिल शहीद स्मृति उपवन‘‘ की स्थापना की गई है। उन्हांने कहा कि सभी देशवासियों का कर्तव्य है, कि वह शहीद सैनिक के परिजनों को सम्मान दे और उनकी सहायता करें। उन्होंने कहा कि हमारे वीर सैनिकों ने जिस प्रकार कारगिल युद्ध में पाकिस्तान को चारों खाने चित करके विजय ध्वज फहराया था इसी भावना का सम्मान करते हुए आज सुभारती विश्वविद्यालय शहीद सैनिकों के परिजनों को सम्मानित कर रहा है।









कर्नल एस.सी. त्यागी ने कारगिल युद्ध का सभी के समक्ष परिचय दिया। उन्होंने बताया कि युद्ध में किस प्रकार एक सैनिक अपने देश की रक्षा के लिये प्राणों की आहूति देता है। उन्होंने स्क्रीन पर कारगिल क्षेत्र का नक्शा, फोटो एवं युद्ध के दौरान की कुछ वीडियो प्रदर्शित करके सभी को भारतीय सेना की गौरवशाली पराक्रम की गाथा सुनाई।

नौसेना के कैप्टन राकेश शुक्ला ने कारगिल युद्ध में नौसेना की भूमिका से सभी को अवगत कराया। उन्होंने बताया कि कारगिल युद्ध के दौरान भारतीय नौसेना ने समुंद्री क्षेत्र में पाकिस्तान की घेराबन्दी करके उनकी कमर तोड़ने का काम किया था। उन्होंने बताया कि युद्ध के दौरान तेल की मुख्य भूमिका होती है और भारतीय नौसेना ने पाकिस्तान के तेल की सप्लाई बांधित करते हुए पाकिस्तानी नौसेना को उन्हीं की बंदरगाह से बाहर नही निकलने दिया और उन्हें युद्ध लड़ने में असमर्थ बना दिया। 









वायुसेना के विंग कमांडर प्रफुल्ल बक्शी ने कारगिल युद्ध में वायुसेना की भूमिका पर प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि भारतीय वायुसेना के विमानों की गरज से पाकिस्तान थर थर कांपने लगा था और पाकिस्तान के क्षेत्र में घुसकर भारतीय वायु वीरों ने ताबड़तोड़ बम बरसाएं। उन्होंने कहा कि किसी भी देश के लिये वायुसेना की भूमिका सबसे अहम होती है और वायुसेना के बगैर युद्ध लड़ना असंभव हैं। उन्होंने भारतीय सेना के जांबाज वीरों की वीरता के पराक्रम पर आधारित अपनी कविता सुनाकर सभी को जोश से लबरेज कर दिया।

कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि मेजर जनरल जी.ओ.सी. पश्चिमी यूपी सब एरिया मेरठ श्री ए.के. गुप्ता ने अपने सम्बोधन में सभी को कारगिल विजय दिवस की बधाई दी। उन्होंने कहा कि भारतीय सेना के हौसलें आसमां की बुलंदियों से ऊंचे हैं और हर सैनिक भारत माता की दुशमनों से रक्षा करने हेतु तत्पर है। उन्हांने सुभारती विश्वविद्यालय द्वारा कारगिल युद्ध में शहीद हुए जवानों के नाम 527 पेड़ लगाकर शहीद स्मृति उपवन की स्थापना पर हर्ष प्रकट किया। उन्होंने कहा कि आज सुभारती विश्वविद्यालय ने बहुत ही गौरवशाली कार्य किया है और शहीद स्मृति उपवन में कारगिल युद्ध में शहीद हुए 527 जवानों की याद अमर हो गई है।









इस दौरान मेजर जनरल जी.ओ.सी. पश्चिमी यूपी सब एरिया मेरठ श्री ए.के. गुप्ता, कुलाधिपति श्रीमति स्तुति नारायण कक्कड, संस्थापक डा. अतुल कृष्ण, कुलपति ब्रिगेडियर डा.वी.पी. सिंह, सीईओ डा. शल्या राज,  कर्नल डा.एन.के आहूजा द्वारा कारगिल युद्ध में शहीद हुए शहीद यशवीर सिंह, शहीद जुबैर अहमद, शहीद सतपाल सिंह, शहीद योगेन्द्र सिंह, शहीद मनोज तलवार, शहीद सतीश कुमार के परिजनों को पगडी पहनाकर व स्मृति चिहृ प्रदान करके सम्मानित किया।

सेना मैडल कर्नल राजेश अधाऊ ने कारगिल युद्ध के दौरान घायल जवानों के उपचार करने की प्रक्रिया के बारे में विस्तार से बताया। उन्होंने कहा कि युद्ध में बरसती गोलियों के बीच वह डट कर अपने जवानों को चिकित्सीय सेवाएं प्रदान करते रहे इस दौरान वह कई बार दुशमनों की फायरिंग के बीच घिरे भी लेकिन उन्होंने साहस करते हुए अपने घायल जवानों का उपचार किया। यह उल्लेखनीय है कि ऐसा बहुत कम होता है कि किसी सहायक ईकाई जैसे कि मेडिकल, इंजीनियरिंग के किसी सिपाही को सेना मेडल से नवाजा गया हो परन्तु कर्नल राजेश उन गिने चुने लोगों में हैं जिन्हें मेडिकल कोर का होने के बाद भी सेना मेडल से नवाजा गया। 

कार्यक्रम के संयोजक एवं चैयरमेन क्यू.सी. कर्नल डा. एन.के. आहूजा ने बताया कि सुभारती डिफेन्स एकेडमी की भी स्थापना किये जाने के प्रस्ताव पर गम्भीरता से विचार किया जा रहा है। इसके अन्तर्गत सेना में चयन होने के लिये विद्यार्थियों को विशेष ट्रेनिंग दी जाएगी और स्नातक की डिग्री भी प्रदान की जाएगी। उन्होंने कहा कि सुभारती विश्वविद्यालय देश को अखण्ड राष्ट्र बनाने के संकल्प के साथ अपने विद्यार्थियों का ज्ञान वर्धन कर रहा है ताकि अपनी योग्यता से विद्यार्थी देशहित में योगदान दे सकें।

सुभारती विश्वविद्यालय की कुलाधिपति पूर्व आई.ए.एस. श्रीमति स्तुति नारायण कक्कड ने अपने उद्बोधन में कहा कि कारगिल शहीद स्मृति उपवन के द्वारा भारत माता के वीर सूपतों की याद हमेशा के लिये स्वर्णिम बन गई हैं। उन्होंने कहा कि जिस प्रकार हमारे सैनिक देश की सरहदों पर हमारी रक्षा करते है इसी प्रकार हम सभी देशवासी अपने कर्तव्य को निभाते हुए देश की उन्नती में अपना योगदान दें। 

सुभारती विश्वविद्यालय के संस्थापक डा.अतुल कृष्ण ने धन्यवाद ज्ञापित किया। उन्होंने कहा कि कारगिल युद्ध में अपनी वीरता का पराक्रम दिखाकर शहीद हुए 527 जांबाज़ जवानों की शहादत की याद को अमर बनाते हुए तीन एकड़ भूमि पर विश्वविद्यालय में ‘‘कारगिल शहीद स्मृति उपवन‘‘ की स्थापना की गई है। उन्होंने कहा कि शहीदों के नाम पर वृक्ष लगाकर उनकी याद को हमेशा के लिये अमर बनाया जाएंगा। उन्होंने बताया कि शहीद स्मृति उपवन देश का पहला ऐसा उपवन है जिसमें 527 शहीदों के नाम के पेड़ लगाएं गये है। इससे एक ओर हमारे पर्यावरण का संरक्षण होगा तो वहीं कारगिल युद्ध के शहीद वीर जवानों की याद हमेशा के लिये अमर होगी। उन्होंने कार्यक्रम में भारतीय थल सेना, वायुसेना एवं नौसेना के अधिकारियों एवं समस्त अतिथिगणों का अभिनंदन करते हुए धन्यवाद दिया।

कारगिल शहीद स्मृति उपवन में आयोजित वृक्षारोपण कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मेजर जनरल संजय हुड्डा रहे। इस अवसर पर शहीद यशवीर सिंह, शहीद जुबैर अहमद, शहीद सतपाल सिंह, शहीद योगेन्द्र सिंह, शहीद मनोज तलवार, शहीद सतीश कुमार के नाम के पेड़ शहीदों के परिजनों के साथ मिलकर रोपित किये गये। वंदे मातरम गायन से कार्यक्रम का समापन हुआ।

मंच का संचालन डा. नीरज कर्ण सिंह एवं अर्चिता भटनागर ने किया


इस अवसर पर श्री यशपाल सिंह, कुलसचिव डी.के सक्सैना, अतिरिक्त कुलसचिव सैयद ज़फ़र हुसैन, डा. डीसी सक्सैना, प्रतिकुलपति डा. विजय वधावन, डा.ए.के. श्रीवास्तव, डा. सत्यम खरे, डा. विनीता निखिल, डा.एसडी खान, डा.वैभव गोयल भारतीय, डा.महावीर सिंह, डा.अभय शंकरगौड़ा,  प्रबन्धक उद्यान एसी पाठक व आनन्द पाल, डा.पिन्टू मिश्रा, डा.पूजा गुप्ता, डा.भावना ग्रोवर, विधि खंडेलवाल, डा.मनोज कपिल, डा.शिव मोहन, डा.मनोज त्रिपाठी, डा.संदीप चौधरी, डा. आरपी सिंह, डा.रवि, डा. प्रशान्त, असिस्टेंट डायरेक्टर पीपीडी ई.आकाश भटनागर, मीडिया प्रभारी अनम शेरवानी, विशाल सिंह, विवेक तिवारी, समीर सिंह, राजकुमार सागर सहित आयोजक समिति के सभी सदस्य उपस्थित रहें।

समाजवादी दलित सेना के तत्वावधान में महामहिम राज्यपाल महोदया को जिला अधिकारी मेरठ द्वारा ज्ञापन सौंपा गया

 समाजवादी दलित सेना के तत्वावधान में महामहिम राज्यपाल महोदया को जिला अधिकारी मेरठ द्वारा ज्ञापन सौंपा गया 

By - मेरठ ख़बर सह संपादक प्रवेश कुमार रोहतगी।। मेरठ














मेरठ। समाजवादी दलित सेना के तत्वावधान में महामहिम राज्यपाल महोदया को जिला अधिकारी मेरठ द्वारा ज्ञापन सौंपा गया । जिसमें मुख्य रूप से मंहगाई पेट्रोल डीजल व गैस की बढ़ती कीमतों के खिलाफ व आये दिन दलितों पर अत्याचार की घटनाओं के खिलाफ, किसान विरोधी बिल वापस लो, व लखनऊ विधानसभा पर छात्रों पर हुई लाठीचार्ज के खिलाफ महामहिम राज्यपाल महोदया को जिला अधिकारी मेरठ द्वारा ज्ञापन सौंपा गया ।








जिसमें मुख्य रूप से विनोद जाटव संस्थापक समाजवादी दलित सेना ,राष्ट्रीय विधि सलाहकार मान्यवर सेवा राम केन एडवोकेट जी ,राष्ट्रीय महासचिव मान्यवर शैलेन्द्र सिंह जी ,प्रदेश अध्यक्ष  मान्यवर  ,  सी एस निमेष एडवोकेट जी ,मान्यवर प्रदेश अध्यक्ष महिला सभा श्रीमती मिथिलेश देवी जी ,मण्डल अध्यक्ष मान्यवर बाबू राम जी ,मान्यवर महानगर अध्यक्ष योगेश जाटव जी मान्यवर  महानगर उपाध्यक्ष अमित जाटव जी, मान्यवर महानगर उपाध्यक्ष बिट्टू जाटव जी मान्यवर ज्ञानेन्द्र बाबूजी वरिष्ठ उपाध्यक्ष दक्षिण विधानसभा मान्यवर दक्षिण विधानसभा प्रभारी मुकेश जी मान्यवर दक्षिण विधानसभा अध्यक्ष गजेन्द्र मास्टर जी मान्यवर कैन्ट विधानसभा अध्यक्ष उमेश जी व सैकड़ो कार्यकर्ता उपस्थित रहे

यूपी चुनाव को लेकर केशव प्रसाद मौर्य का बड़ा दावा, मायावती और अखिलेश को लेकर कही ये बात

 यूपी चुनाव को लेकर केशव प्रसाद मौर्य का बड़ा दावा, मायावती और अखिलेश को लेकर कही ये बात

केशव प्रसाद मौर्य ने यूपी में विकास की गंगा बहने का दावा करते हुए कहा कि बीजेपी 2022 का विधानसभा चुनाव और 2024 का आम चुनाव भी जीतेगी।

By - मेरठ खबर सह संपादक प्रवेश कुमार रोहतगी।। देश

उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य 

UP Assembly election 2022: 

उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य प्रदेश में विकास की गंगा बहने का दावा करते हुए कहा कि बहुजन समाज पार्टी प्रमुख मायावती और समाजवादी पार्टी के नेता अखिलेश का 2022 में (प्रदेश में सत्ता में आने) का सपना मुंगेरीलाल के सपने जैसा होगा. इसके साथ ही मौर्य ने अखिलेश, कांग्रेस नेताओं राहुल और प्रियंका गांधी वाड्रा पर निशाना साधते हुए कहा कि ये ट्विटर वाले नेता हैं और सिर्फ ट्विटर पर ही राजनीति करते हैं। उन्होंने कहा कि कोरोना कॉल में सिर्फ बीजेपी कार्यकर्ता ही सड़क पर आम जनता की मदद के लिए नजर आए, जबकि विपक्षी दलों के सभी नेता गायब रहे ।


मेरठ स्थित सर्किट हाउस से रविवार को मंडल के जिलों के लिए कई करोड़ रूपये की परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण करने आये उपमुख्यमंत्री ने दावा किया कि योगी आदित्यनाथ की सरकार में प्रदेश में विकास की गंगा बह रही है। उन्होंने कहा, ''प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार में राज्य के लिये ख़ज़ाने का मुंह खुल गया और यहां विकास की गंगा बह रही है ।'' मौर्य ने रविवार को छह जिलों के लिए 377 करोड़, 64 लाख रुपये की 201 परियोजनाओं का लोकार्पण व 822 करोड़ 80 लाख रुपये की 179 परियोजनाओं के शिलान्यास किया।

अखिलेश और मायावती मुंगेरी लाल के हसीन सपने देख रहे हैं- मौर्य

मौर्य ने आगामी विधानसभा चुनावों के संबंध में कहा, ''अखिलेश और मायावती मुंगेरी लाल के हसीन सपने देख रहे हैं। हम विकास की बात करते है और वो जाति की बात करते है। '' उन्होंने दावा किया कि विधानसभा चुनाव में अखिलेश यादव, गुंडों और माफियाओं के दम पर बीजेपी की जीत नहीं रोक पाएंगे और उनकी पार्टी 2022 का विधानसभा चुनाव और 2024 का आम चुनाव भी जीतेगी।

बता दें कि अप्रैल 2020 में हुए यूपी पंचायत चुनाव में सपा का प्रदर्शन अच्छा रहा था। ऐसे में अखिलेश यादव उत्साहित हैं और विधानसभा चुनाव में भी बेहतर प्रदर्शन की अपेक्षा कर रहे हैं। अखिलेश यादव ने पिछले दिनों एक ट्वीट कर कहा था कि महिला और युवाओं की एक नई राजनीति जन्म ले रही है और 2022 में यूपी विधानसभा चुनाव नहीं, बल्कि लोकतांत्रिक क्रांति होंगी । उधर, बहुजन समाज पार्टी ऐलान कर चुकी है कि वह यूपी में अकेले चुनाव लड़ेगी।

पेट्रोल-डीज़ल पर लगने वाले टैक्‍स से हुई रिकॉर्ड कमाई का क्या कर रही है सरकार? जानिए जवाब

 

पेट्रोल-डीज़ल पर लगने वाले टैक्‍स से हुई रिकॉर्ड कमाई का क्या कर रही है सरकार? जानिए जवाब


पेट्रोलियम मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने बताया कि जुलाई 2021 में जो स्थिति है उसके मुताबिक पेट्रोल और डीजल की रिटेल ब्रिकी में पेट्रोल पर 32.4 फीसदी टैक्‍स और डीजल पर 35.4 फीसदी टैक्‍स लिया जाता है ।

By - मेरठ खबर सह संपादक प्रवेश कुमार रोहतगी।।देश 

अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में लगातार गिरावट देखने को मिल रही है।














पूरे देश में पेट्रोल-डीजल की कीमतों ने आम आदमी की नाक में दम करके रखा हुआ है। पेट्रोल-डीजल की इन बढ़ती कीमतों की वजह से महंगाई की दर में भी लगातार इजाफा हो रहा है । पहले ही कोविड-19 महामारी से परेशान देशवासियों के लिए पेट्रोल-डीजल की कीमतें सिरदर्द बढ़ाने जैसी हैं। सरकार से सदन में इस बाबत सवाल पूछा गया. विपक्ष ने सरकार पर फ्यूल की कीमतों में होती तेजी को लेकर निशाना साधा। साथ ही यह जानने की भी कोशिश की है पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों की वजह से महंगाई की दर में कितना इजाफा हुआ है।

ईधन की खपत में गिरावट

सरकार की तरफ से पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने विपक्ष को जवाब दिया । उन्‍होंने बताया कि कि 25 मार्च 2021 को जब देश में कोरोना वायरस महामारी के चलते पहली बार लॉकडाउन लगाया गया था तो उसके बाद पेट्रोल-डीजल की खपत में कमी आई थी । उन्‍होंने कहा कि इस दौरान 20068 टीएमटी यानी (Thousand Metric Ton) हो गई थी । जबकि साल 2019 में ये आंकड़ा 30399 टीएमटी था । यानी लॉकडाउन में इसमें 30 फीसदी की गिरावट आई थी।

मगर धीरे-धीरे पेट्रोल-डीजल की खपत बढ़ती गई और जनवरी-मार्च 2021 के दौरान खपत 28410 टीएमटी तक पहुंच गई थी। ये आंकड़ा 2019 के मुकाबले 106 फीसदी ज्‍यादा थी। वहीं अप्रैल-मई 2021 में कोविड की दूसरी लहर के दौरान कई प्रतिबंध लगाए गए थे और फिर से फ्यूल की खपत में कमी आई थी।

पेट्रोल-डीजल पर कितना टैक्‍स

पेट्रोलियम मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने बताया कि जुलाई 2021 में जो स्थिति है उसके मुताबिक पेट्रोल और डीजल की रिटेल ब्रिकी में पेट्रोल पर 32.4 फीसदी टैक्‍स और डीजल पर 35.4 फीसदी टैक्‍स लिया जाता है। उन्‍होंने कहा कि पेट्रोल-डीजल से जो टैक्‍स कलेक्‍शन होता है उसका प्रयोग सरकार की कई विकास संबंधी योजनाओं जैसे प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना, प्रधानमंत्री उज्‍जवला योजना, आयुष्‍मान भारत, प्रधानमंत्री गरीब कल्‍याण योजना और प्रधानमंत्री गरीब कल्‍याण अन्‍न योजना में किया जाता है।सरकार का कहना है कि पेट्रोल-डीजल से इकट्ठा होने वाले राजस्‍व से रोजगार के अवसर भी बढ़ते हैं।

उन्‍होंने कहा कि जो उपकर पेट्रोल-डीजल से हासिल होता है उसका प्रयोग इनफ्रास्‍ट्रक्‍चर के विकास के लिए किया जाता है। हरदीप सिंह पुरी ने बताया कि राज्‍य सरकारें पेट्रोल और डीजल के बेस प्राइस और सेंट्रल टैक्‍स की कुल राशि पर वैट की वसूली करती हैं। वैट अलग-अलग राज्‍यों में अलग-अलग है। सरकार ने साल 2020-2021 के दौरान पेट्रोल से 101598 करोड़ रुपए और डीजल से 233296 करोड़ रुपए का टैक्‍स कलेक्‍ट किया है।

अंतरराष्‍ट्रीय बाजार में गिरावट का भी असर नहीं
सोमवार को राजधानी दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 101.84 रुपये प्रति लीटर है, जबकि डीजल की कीमत 89.87 रुपये प्रति लीटर है। मुंबई की बात करें तो यहां आज पेट्रोल का भाव 107.83 रुपये प्रति लीटर और डीजल का भाव 97.45 रुपये प्रति लीटर है। अंतरराष्‍ट्रीय बाजार में कच्‍चे तेल की कीमतों में लगातार गिरावट देखने को मिल रही है । जिसे देखते हुए भारतीय तेल कंपनियों ने पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बीते 9 दिनों से किसी भी तरह का कोई चेंज नहीं किया है। जानकार बताते हैं कि यदि अंतरराष्ट्रीय बाजार में क्रूड ऑयल की कीमतों में इसी तरह मंदी चलती रही तो देश की आम जनता को बहुत जल्द ईंधन की कीमतों में कुछ राहत जरूर मिल सकती है।
 

भ्रष्टाचार: 30 हजार रुपये की रिश्वत लेते यूपी पुलिस का दरोगा राजस्थान में गिरफ्तार

 भ्रष्टाचार: 30 हजार रुपये की रिश्वत लेते यूपी पुलिस का दरोगा राजस्थान में गिरफ्तार

आरोपी दरोगा दहेज के मामले में जांच करने के लिए भरतपुर गए थे। उन्होंने आरोपियों के नाम निकालने के एवज में 30 हजार रुपये रिश्वत ली थी, इसी दौरान भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो भरतपुर ने रंगेहाथों पकड़ लिया। 

By- मेरठ खबर सह संपादक प्रवेश कुमार रोहतगी।। मथुरा


मथुरा के थाना मगोर्रा के उपनिरीक्षक प्रेमपाल को राजस्थान के भरतपुर के भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) की टीम ने रविवार को रंगे हाथों 30 हजार की रिश्वत लेते गिरफ्तार कर लिया। मथुरा पुलिस के दरोगा दहेज के मामले में जांच करने के लिए भरतपुर गए थे। 
आरोपी दरोगा प्रेमपाल













थाना मगोर्रा में तैनात उप निरीक्षक प्रेमपाल दहेज के मामले में भरतपुर के भुसावर में विवेचना करने गए थे। दहेज के एक मामले में आरोपियों का नाम निकालने एवं राजीनामा करवाने की एवज में दरोगा ने रिश्वत मांगी थी।

एसीबी भरतपुर ने रविवार को 30 हजार रुपये लेते हुए रंगेहाथों दरोगा को गिरफ्तार कर लिया। उन्हें पूछताछ कर टीम साथ ले गई। बताया गया है कि भुसावर थाना के गांव तरगवां निवासी राजवीर सिंह पुत्र मुरारी लाल जाट भीलवाड़ा में पुलिस कांस्टेबल के पद पर कार्यरत है। 

थाना मर्गारा में दर्ज है दहेज का मुकदमा 

कांस्टेबल की पत्नी मिथलेश द्वारा थाना मगोर्रा में दहेज का मामला दर्ज कराया गया था। राजीनामा करवाने को लेकर थाना मगोर्रा के उप निरीक्षक प्रेमपाल द्वारा आरोपी राजवीर से एक लाख रुपये रिश्वत मांगी गई। दरोगा प्रेमपाल को 10 हजार रुपये पहले ही दे दिए गए थे। 

आरोपी को तीस-तीस हजार रुपये की तीन किस्त देनी थी। दरोगा रिश्वत की पहली किस्त लेने आरोपी के गांव तरगवां पहुंचे थे, जहां एसीबी भरतपुर की टीम ने पकड़ लिया। 

कार्रवाई के दौरान भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो भरतपुर के उपाधीक्षक परमेश्वर लाल सहित कई अधिकारी मौजूद रहे। थाना प्रभारी रंजीत वर्मा ने बताया कि उपनिरीक्षक प्रेमपाल को रिश्वत लेते हुए भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो भरतपुर ने गिरफ्तार किया है।

प्रयागराज : गंगा एक्सप्रेसवे की जद में आए सौ से अधिक मकानों पर चलेगा बुलडोजर

 

प्रयागराज : गंगा एक्सप्रेसवे की जद में आए सौ से अधिक मकानों पर चलेगा बुलडोजर


कई स्कूल, भट्ठे भी पड़ रहे रास्ते में, 75 नलकूपों को भी हटाने की तैयारी तेज
अलग-अलग विभागों की ओर से बनाई गई टीमें इनके मुआवजे का कर रही हैं आंकलन
पेड़- पौधों के लिए लोगों को नहीं दिया जाएगा मुआवजा

By - मेरठ ख़बर सह संपादक प्रवेश कुमार रोहतगी ।। मेरठ

expressway















मेरठ । से प्रयागराज को जोड़ने वाली शासन की महत्वपूर्ण परियोजना गंगा एक्सप्रेसवे के रास्ते में पड़ने वाले सौ से अधिक मकान ढहाए जाएंगे। ये मकान प्रयागराज जिले के सोरांव तहसील के बीस गांवों में बने हैं। यूपीडा की ओर से इन मकानों को सर्वे के दौरान पहले ही चिह्नित कर लिया था। अब जिला प्रशासन की ओर से उन मकानों को हटाने के लिए कार्रवाई शुरू कर दी गई है। इसके अलावा रास्ते में पड़ने वाले स्कूल, भट्ठे, नलकूकों को भी हटाने की तैयारी चल रही है। इसमें दो सरकारी स्कूल भी शामिल हैं। सरकारी स्कूलों को दूसरी जगह पर शिफ्ट किया जाएगा। जबकि, निजी स्कूल संचालकों को मुआवजा दिया जाएगा।
गंगा एक्सप्रेसवे का प्रस्तावित रुट 















जिला प्रशासन के अफसरों के मुताबिक गंगा एक्सप्रेसवे की जद में आने वाले सभी मकानों, स्कूलों, भट्टों, बोरिंगों के आंकलन के लिए विभागों के अनुसार विशेषज्ञों की कमेटी बना दी गई है। भवनों के आंकलन के लिए पीडब्ल्यूडी की टीम लगाई गई है जबकि नलकूपों के आंकलन के लिए जल संस्थान के इंजीनियर काम कर रहे हैं। एडीएम वित्त एवं फाइनेंस एमपी सिंह ने बताया कि प्रयागराज में एक्सप्रेसवे की जद में सौ से अधिक मकान आए हैं।

expressway















सभी मकानों का मुआवजा दिया जाएगा। मुआवजा निर्धारित करने के लिए पीडब्ल्यूडी की टीम काम कर रही है। जो मकान जद में आए हैं, उसकी पूरी सूची पीडब्ल्यूडी को दे दी गई है। टीम उस पर काम कर रही है। मकानों का मुआवजा उनके आकार, तल और उनके कमरों के आकार के अनुसार लगाया जा रहा है। इसके अलावा तीन निजी और दो सरकारी स्कूल भी आए हैं। सरकारी स्कूलों को दूसरी जगह शिफ्ट किया जाएगा जबकि निजी स्कूलों के मुआवजे का भुगतान किया जाएगा।

निजी स्कूलों के मुआवजे के भुगतान के लिए पीडब्ल्यूडी की टीम ही भवन का आंकलन कर रही है। इसके अलावा पूरबनारा और जुड़ापुर दांदू में एक-एक भट्ठा चल रहा है। दोनों भट्ठों को भी हटाया जाना तय है। इसके अलावा 75 नलकूप भी गंगा एक्सप्रेसवे की जद में आ गए हैं। ये नलकूप छोटे और बड़े सभी तरह के हैं। इनका न्यूनतम मुआवजा 15 हजार रूपये से शुरू है। बड़े नलकूपों का अलग मुआवजा दिया जा रहा है। हालांकि, पेड़ और पौधों का कोई मुआवजा लोगों को नहीं दिया जाएगा। जिला प्रशासन का कहना है कि पेड़ और पौधों के लिए कोई मुआवजा तय नहीं किया गया है।

भारतीय किसान यूनियन जनसेवाशक्ति ने करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव गोगामेड़ी की हत्या के मामले में माननीय प्रधानमंत्री के नाम उपजिलाधिकारी जेवर को ज्ञापन सौंपा

  भारतीय किसान यूनियन जनसेवाशक्ति ने करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव गोगामेड़ी की हत्या के मामले में माननीय प्रधानमंत्री के नाम उपजिला...