मंगलवार, 27 जुलाई 2021

मेरठ : शादी के पांच दिन बाद ही फरार हुई दुल्हन, थाने पहुंचा दूल्हा तो सच जानकर उड़े होश

 मेरठ : शादी के पांच दिन बाद ही फरार हुई दुल्हन, थाने पहुंचा दूल्हा तो सच जानकर उड़े होश

शादी के पांच दिन बाद शादी कराने वाले व्यक्ति सहित चार लोग गांव मवीमीरा पहुंचे और युवती को लेकर लौट गए। कई दिन बाद युवक दुल्हन को लेने सकौती पहुंचा तो उससे और रुपयों की मांग की गई। इसके बाद दुल्हन व बिचौलिया भूमिगत हो गए। 

By - मेरठ खबर सह संपादक प्रवेश कुमार रोहतगी ।। मेरठ

दुल्हन फोटो













मेरठ । के फलावदा में शादी के पांच दिन बाद ही एक दुल्हन रफूचक्कर हो गई। दूल्हे ने दुल्हन और बिचौलिए को खूब ढूंढा लेकिन न तो दुल्हन का कहीं सुराग लगा और न बिचौलिए का। थक हारकर वह पुलिस थाने पहुंचा जहां पुलिस ने दुल्हन का पता लगाया और दूल्हे को सच्चाई बताई। पुलिस के मुंह से सच जानकर दूल्हे के पांव तले जैसे जमीन ही खिसक गई। 
 
हस्तिनापुर क्षेत्र के गांव पाली निवासी व्यक्ति दूसरे राज्य की एक युवती को लेकर थाना क्षेत्र के गांव सकौती में अपनी बहन के यहां आया था। उसने युवती को अनाथ बताकर मवीमीरा निवासी युवक के साथ एक लाख रुपये में सौदेबाजी कर 23 जून को दोनों की शादी करा दी। दुल्हन को कपड़े व आभूषण भी दिलाए।
शादी के पांच दिन बाद शादी कराने वाले व्यक्ति सहित चार लोग गांव मवीमीरा पहुंचे और युवती को लेकर लौट गए। कई दिन बाद युवक दुल्हन को लेने सकौती पहुंचा तो उससे और रुपयों की मांग की गई। इसके बाद दुल्हन व बिचौलिया भूमिगत हो गए। 

पीड़ित ने कई दिन खोजबीन करने के बाद पुलिस थाने पहुंचा जहां पुलिस ने दुल्हन का सुराग लगा लिया। पुलिस जांच पड़ताल में सामने आया कि दुल्हन व उसके साथी ग्राम पिलौना में रह रहे हैं और वह शादी का झूठा नाटकर कर लोगों से पैसे ऐंठते हैं। यह सुनकर दूल्हे के होश उड़ गए।

 वहीं पुलिस दूल्हे को लेकर ग्राम पिलौना पहुंची जहां पुलिस के साथ दूल्हे को खड़ा देख दुल्हन व उसके साथियों के होश उड़ गए। पुलिस और जेल जाने के डर से आरोपियों ने रुपये लौटाने का आश्वासन दिया है। मामले में फिलहाल रिपोर्ट दर्ज नहीं हो सकी है। बताया गया कि आरोपी युवती पहले भी शादी का नाटक कर लोगों को अपना शिकार बना चुकी है।  

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

भारतीय किसान यूनियन जनसेवाशक्ति ने करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव गोगामेड़ी की हत्या के मामले में माननीय प्रधानमंत्री के नाम उपजिलाधिकारी जेवर को ज्ञापन सौंपा

  भारतीय किसान यूनियन जनसेवाशक्ति ने करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव गोगामेड़ी की हत्या के मामले में माननीय प्रधानमंत्री के नाम उपजिला...