मंगलवार, 13 जुलाई 2021

कई जिलों में मना पूर्व आई ए एस श्री अरविंद का जन्मदिन

 कई जिलों में मना पूर्व आई ए एस श्री अरविंद का जन्मदिन

अनसुलझी समस्याओं को सुलझाने का नाम है श्री अरविंद शर्मा- डॉ सुनील ओझा

By- मेरठ खबर सह संपादक प्रवेश कुमार रोहतगी।। मेरठ

लखनऊ में पूर्व आईएएस एमएलसी भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष श्री अरविंद जी का जन्मदिन उनके आवास पर मनाया गया जिसमे सर्वेश राजपूत,ऋषि यादव,जय नारायण दीक्षित,विष्णु शुक्ला,नरेंद्र सिंह,स्वदेश शुक्ला,अभिषेक सिंह,अरुण सचान,सिद्धार्थ यादव आदि की उपस्थिति रही इसके अतिरिक्त अरविंद जी के समर्थको ने भिन्न जिलों मेरठ, मुजफ्फरनगर,हापुड़, गाजियाबाद,मथुरा,आगरा,कानपुर,बलिया, गाजीपुर, मऊ,आजमगढ़ आदि 40 से अधिक जिलों में केक काट एवं मिष्ठान वितरण करके जन्मदिन को उत्सव के रूप मे मनाया गया। मेरठ में सागर सैनी के नेतृत्व में केक काटा गया तो मथुरा में अतुल भार्गव जी के नेतृत्व मे मिलकेक काटकर वितरण किया गया। राष्ट्रीय केसरिया हिन्दू वाहिनी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष जनपद बलिया निवासी डॉ सुनील कुमार ओझा जी ने इस जन्मदिन को यादगार बनाने के लिए पौधा रोपण किया तथा इनके नेतृत्व में ही आन लाइन गोष्ठी का आयोजन किया जिसमें राष्ट्रीय केसरिया हिंदू वाहिनी के संरक्षक डॉ ब्रह्मानन्द तिवारी अवधूत जी ने उनकी दीर्घ आयु की कामना हेतु ईश वंदन का कार्यक्रम अपने ऑनलाइन किया ।

संगठन के संस्थापक अध्यक्ष अभिषेक कुमार पाण्डेय जी ने उनकी कार्यकुशलता एवं नेतृत्व क्षमता को देखते हुए कहा कि आने वाले चुनाव में संगठन की मजबूती के लिए शर्मा जी का मिशन यूपीपी

 2022 शुरू है इसमें भी सफलता अवश्य मिलेगी।

संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष शैलेंद्र यादव जी ने शर्मा जी को एक कुशल नेतृत्व क्षमता का धनी बताया ,भविष्य के कुशल राजनीतिज्ञ एवं उनके प्रतिभावान व्यक्तिव को सराहा 

राष्ट्रीय केसरिया हिंदू वाहिनी संगठन के प्रदेश अध्यक्ष रजत शर्मा जी ने उनको जन्मदिवस की हार्दिक शुभकामनाएं एवं राजनीति मे उज्ज्वल भविष्य अग्रिम बधाई दी।

राष्ट्रीय केसरिया हिन्दू वाहिनी के मंडल अध्यक्ष डॉ घनश्याम दुबे ने अनुदानित महाविद्यालय सेल्फाइनेंस शिक्षक संघ के सयुक्त तत्वाधान में बीजेपी के प्रदेश उपाध्यक्ष श्री अरविंद शर्मा का जन्मदिन केक काट कर मनाया। श्री शर्मा को याद करते हुए डॉ सुनील ने बताया "अनसुलझी समस्याओं को सुलझाने का नाम श्री अरविंद शर्मा है" डॉ घनश्याम दुबे ने कहा ,बात उन दिनों की है ,जब ममता बनर्जी के टाटा नैनो कार संयंत्र का सिंगुर में बिरोध किया तो आदरणीय श्री नरेन्द्र मोदी ने गुजरात में लगाने का प्रस्ताव दिया तो जमीन का मसला किसानों से सुलझ नही रहा था , फिर इस कार्य को श्री मोदी जी ने, श्री शर्मा को दिया इस कार्य को अपनी प्रशासनिक कुशलता का परिचय देते हुए चुटकी में हल कर दिया। 2014 में केंद्र में मोदी जी के प्रधनमंत्री बनने पर अमेरिका से मोदी के रिश्ते तल्ख थे ,मोदी जी ने यह जिम्मेदारी फिर शर्मा जी को दी । आज अमेरिका से मोदी के रिश्ते हिमालय की ऊँचाई तक है। कोविड कि दूसरी बेब यूपी में चरम पर थी प्रधामनंत्री का ससदीय क्षेत्र बनारस रेड जोन हो गया हालात बिगड़ते जा रहे थे। बनारस के हालात को सभालने की नियंत्रित करने का बीड़ा फिर शर्मा जी को दिया आज बनारस फिर अपनी रंगत में लौट आया जैसे यहाँ कोविड था ही नही । दुष्वारियों को दूर करने का नाम श्री अरविंद शर्मा है। इस आन लाइन कार्यक्रम में डॉ प्रदीप कुमार पांडेय,डॉ प्रशांत पांडेय ,डॉ दिनेश श्रीवास्तव मऊ,डॉ प्रदीप रॉय, डॉ शैलेश पाठक, डॉ शशि कुमार मिश्र, डॉ अखिलेश तिवारी, आजमगढ़, डॉ अवनीश अस्थाना, अम्बेडकर नगर, डॉ सुबास सिंह , गाजीपुर, ने संबोधित किया ,जिला अध्यक्ष श्री अम्बुज गुप्ता, अभिषेकशर्मा,सचिन,जगदीश,

विनोद,राहुल, कन्नू रास्ट्रीय केसरिया हिन्दू वाहिनी ने सबके प्रति आभार ब्यक्त किया ।

राष्ट्रीय केसरीया हिन्दू वाहिनी के युवा मोर्चा के उपाध्यक्ष सिद्धार्थ यादव ने अरविंद जी के आवास पर जन्म दिन को मनाया ।


एक नजर अरविंद कुमार शर्मा पर

 

यूपी के मऊ जिले में जन्मे अरविंद कुमार शर्मा गुजरात कैडर के आईएएस थे मोदी जी के साथ सीएमओ और उसके बाद दिल्ली आकर पीएमओ में किया काम। 18 साल से लगातार नरेंद्र मोदी जी के साथ काम किया।रिटायरमेंट के 2 साल पहले ही वीआरएस पर शुरू हुई राजनीति में आने की चर्चा यह शर्माजी कोई और नहीं बल्कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के करीबी आईएएस अफसर अरविंद कुमार शर्मा हैं, जिन्होंने वीआरएस (स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति) ले लिया है। उनके अचानक वीआरएस लेने के बाद उनके राजनीति में आने की चर्चाएं तेज हो गई । अरविंद 1988 बैच के गुजरात कैडर के आईएएस हैं। उन्होंने 2001 से लेकर 2013 तक नरेंद्र मोदी जी के साथ काम किया। उस वक्त मोदी जी गुजरात के सीएम थे। जब मोदी जी सीएम रहे तो वह उनके साथ सीएमओ में रहे। नरेंद्र मोदी जी पीएम बने तो अपने साथ अरविंद कुमार शर्मा को पीएमओ लेकर आ गए। 2014 में वह पीएमओ में संयुक्त सचिव के पद पर रहे। उसके बाद प्रमोशन पाकर सचिव बने।

कोरोना वायरस संकट की वजह एमएसएमई की स्थिति काफी खराब हो गई थी। एमएसएमई क्षेत्र के लाखों श्रमिकों के समक्ष रोजगार का संकट पैदा हो गया। लॉकडाउन में पलायन करके लौटे मजदूरों को रोजगार देना सबसे बड़ी चुनौति बनी। ऐसे में पीएम ने अरविंद कुमार शर्मा पर एक बार फिर से विश्वास जताया और उन्हें सूक्ष्म, लघु एवं मझोले उपक्रम (एमएसएमई) मंत्रालय में सचिव के पद पर भेजा।

पॉलिटिकल साइंस में फर्स्ट क्लास से मास्टर डिग्री प्राप्त ब्यूरोक्रेट शर्मा जी का जन्म उत्तर प्रदेश के मऊ जिले में 11अप्रैल 1962 को हुआ था। वह भूमिहार समुदाय से आते हैं। उनके पिता का नाम शिवमूर्ति राय है।

शनिवार, 10 जुलाई 2021

गंगा विचार मंच मेरठ जनपद ईकाई, जल शक्ति मंत्रालय द्वारा काली नदी किनारे गांव में गंगा गोष्ठी



गंगा विचार मंच मेरठ जनपद ईकाई, जल शक्ति मंत्रालय द्वारा काली नदी किनारे गांव में गंगा गोष्ठी 
 

By - मेरठ खबर (सह संपादक) प्रवेश कुमार रोहतगी।। मेरठ

मेरठ। गंगा विचार मंच , नमामि गंगे परियोजना, जल शक्ति मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा मेरठ के औरंगाबाद गांव में ग्रामीणों के साथ में एक जन जागरूकता गंगा गोष्ठी की गई । गंगा गोष्ठी में भारत सरकार नमामि गंगे परियोजना की गंगा विचार मंच के उद्देश्यों व गंगा को प्रदूषणमुक्त किए जा रहे कार्यों पर विस्तार से प्रकाश डाला और उपस्थित लोगों को गंगा सहित गंगा की सभी सहायक नदियों के संरक्षण व जल संचय के लिए प्रेरित किया। इसी कड़ी में गाँववासीयों से कहा कि गंगा सहित गंगा की सभी सहायक नदियों के संरक्षण व स्वच्छ रखना हम सभी की नैतिक जिम्मेदारी है और इस कार्य के लिए एक नहीं बल्कि अनेक भागीरथों की आवश्यकता है। बैठक के बाद में गंगा विचार मंच मेरठ जिला ईकाई के सभी सदस्यों ने काली नदी पर किए जा रहे  विकास कार्यों का निरीक्षण किया और काली नदी की दुर्दशा पर चिंता व्यक्त की साथ ही नदी किनारे ग्राम औरंगाबाद के निवासियों से काली नदी पर समस्या व समाधान पर विस्तृत चर्चा की । गांववासियों का कहना है कि लगभग एक दशक पहले तक काली नदी का पानी बिल्कुल साफ था और आसपास के गांवों में भूजल भी शुद्ध था लेकिन इस समय कारखानों, नालों व नगर निगम आदि का दूषित पानी काली नदी में गिरने के कारण आज बेहद प्रदूषित व जहरीला हो गया है गांवों का भूजल भी प्रदूषित हो गया है जोकि अनेक गंभीर बीमारियों का कारण बन रहा है ।










आज की गंगा गोष्ठी में चर्चा व जमीनी स्तर पर जो स्थति हमने देखी और महसूस किया कि मात्र जेसीबी मशीन से खुदाई करने से काली नदी का प्रदूषण खत्म नहीं होगा इसके लिए नदी में गिरने वाले नगर निगम के नालों, कारखानों का दूषित पानी को रोकना होगा तभी काली नदी को प्रदूषण मुक्त किया जा सकता है ।साथ ही हमने देखा कि जेसीबी मशीन से कालीनदी के किनारों पर खुदाई करने से वहां रहने वाले अंसख्य जीव जंतुओं के प्राकृतिक आवास नष्ट हो रहे हैं और बिलबिलाते हुए इधरउधर आबादी क्षेत्र में भाग रहें हैं अधिकतर दूषित रसायनिक पानी में गिर कर जान गंवा रहे हैं। 








आज की गंगा गोष्ठी में गंगा विचार मंच के जिला संयोजक डा विजय पंडित, जिला सह संयोजक विकास शर्मा व जिला सह संयोजक रजत शर्मा सभी ने ग्रामीणों से जेसीबी मशीन से खुदाई के कारण बेघर हो रहे जीवों की रक्षा के लिए कदम उठाने के लिए अनुरोध किया औरंगाबाद गांव से ग्राम प्रधान व अन्य ग्रामीण कोविड़ प्रोटोकॉल का पालन करते हुए उपस्थित रहे ।

विश्व जनसंख्या दिवस की पूर्व संध्या पर वेंक्टेश्वरा में जागरूकता रैली निकाली

विश्व जनसंख्या दिवस की पूर्व संध्या पर वेंक्टेश्वरा में जागरूकता रैली निकाली

By - मेरठ खबर सह संपादक प्रवेश कुमार रोहतगी।। मेरठ
अभी नहीं चेते तो भुगतने होगे गम्भीर परिणाम- डॉ0 सुधीर गिरि













मेरठ। आज वेंक्टेश्वरा परिसर में जनसंख्या दिवस की पूर्व संध्या पर ’’परिवार नियोजन जागरुकता रैली’’ का आयोजन किया गया। आयोजित संगौष्ठी एवं शपथ समारोह का शुभारम्भ वेंकटेश्वरा समूह के चेयरमैन डॉ0 सुधीर गिरि एवं प्रतिकुलाधिपति डॉ0 राजीव त्यागी, कुलपति प्रो0 पी0के0 भारती, निदेशक विम्स बिग्रेडियर सतीश अग्रवाल आदि ने सरस्वती माँ के सम्मुख दीप प्रज्जवलित करके किया। कुलाधिपति डॉ0 सुधीर गिरि ने कहा कि यदि समय रहते नहीं चेते तो धरा पर खाद्य एवं जल संकट के भयावह दौर से गुजरना पडेगा। 









इस अवसर पर प्रतिकुलाधिपति डॉ0 राजीव त्यागी, कुलसचिव डॉ0 पीयूष पाण्डे, डीन एकेडमिक डॉ0 संजीव भट्, मेरठ परिसर निदेशक डॉ0 प्रभात श्रीवास्तव, उपनिदेशक दूरस्थ शिक्षा अलका सिंह, डॉ0 राजेश सिंह, अरूण कुमार गोस्वामी, विकास कौशिक, मीडिया प्रभारी विश्वास राणा आदि लोग उपस्थित रहे।

बुधवार, 7 जुलाई 2021

सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव से समाजवादी पार्टी कार्यालय दिल्‍ली मे किशोर वाल्मीकि ने मुलाकात करी

 सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव से समाजवादी पार्टी कार्यालय दिल्‍ली मे किशोर वाल्मीकि ने मुलाकात करी

By - मेरठ खबर सह संपादक प्रवेश कुमार रोहतगी।। दिल्ली









आज सपा कार्यकर्ताओं के प्रतिनिधि मंडल ने सपा के वर्तमान प्रदेश सचिव अनु.जाति जनजाति प्रकोष्ठ किशोर वाल्मीकि के नेतृत्व में दिल्‍ली स्थित समाजवादी पार्टी कार्यालय पर सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष समाजवादी पार्टी अखिलेश यादव  से बाबा सुखराम कि मुलाकात करायी व क्षेत्र कि विभिन्न समस्याओं  गंगा के तटबंध टूटने से आयी बाढ़ कि जानकारी देते हुये । किसानो कि लाखो रूपये कि फसल बाढ़ के कारण नष्ट हो गयी है । अखिलेश यादव जी ने कहा सरकार आने पर किसानों कि फसल का उचित मुआवजा देगे आगामी विधानसभा चुनावों के मद्देनजर सपा नेता किशोर वाल्मीकि ने अखिलेश यादव को बताया कि बीजेपी सरकार मे गंगा पर बांध बनाने के लिए 18 करोड़ रूपये कि निधि पास हुये बीजेपी के क्षेत्रीय विधायक ने उसका ठेका अपने परिचित को देकर मात्र 900 मीटर मिट्टी व कुछ पत्थर डालकर पैसे की बंदरबांट कर दी।  समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने 2022 के विधानसभा चुनाव को देखते हुए हस्तिनापुर पर विशेष चर्चा करी । सपा नेता नरवैर सिंह ने बताया कि राष्ट्रीय अध्यक्ष जी ने 2022 के विधानसभा चुनाव पर ध्यान देते हुए मेहनत करने के लिए कहा और जोरशोर से विधानसभा चुनाव पर विधानसभा में लगने के लिए कहा इस मौके पर सपा नेता देवेन्द्र दयाल मनोज बंसल पंपिदर बलविंदर आदि मौजूद रहे ।

सेन्ट जेम्स स्कूल चर्च कम्पाउन्ड में हुआ टीकाकरण

      

    सेन्ट जेम्स स्कूल चर्च कम्पाउन्ड में                            हुआ टीकाकरण

By - मेरठ खबर सह संपादक प्रवेश कुमार रोहतगी।। मेरठ

मेरठ।आज दिनांक 07-07-2021 को समय सुबह 10:00 बजे कंकर खेड़ा वार्ड 23 सुभाषपुरी स्थित सेन्ट जेम्स स्कूल चर्च कम्पाउन्ड में भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा कंकर खेड़ा मण्डल मेरठ महानगर के उपाध्यक्ष स० रणजीत सिंह सलूजा (विक्की) जी, वार्ड 23 पार्षद श्री राजेश खन्ना जी, पार्षद स० सतनाम सिंह नामी जी के नेतृत्व में व सेन्ट जेम्स स्कूल के प्राचार्य डॉ. नवीन सिंह जी व उनकी पत्नी श्री मति अरपना सिंह जी, भाजपा कंकर खेड़ा मण्डल के अध्यक्ष श्री अशोक सबलोक जी के सहयोग से 18+ व 45+ वालो को कोविड-19 वैक्सिंग टीकाकरण का कैंप लगाया गया। टीकाकरण है जरुरी, इसलिए बड़ी संख्या में लोगों ने पहुँचकर टीकाकरण करवाया। 







लोग अपना आधार कार्ड और मोबाइल फोन भी साथ में लेकर 







 स० रणजीत सिंह सलूजा 

अध्यक्ष :- तिलक चौक मार्ग छोटा बाजार व्यापार संघ कंकर खेड़ा मेरठ। 

उपाध्यक्ष :- भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा कंकर खेड़ा मण्डल मेरठ महानगर ।

भीम आर्मी के संस्थापक चन्द्रशेखर आज़ाद ने की साइकिल रैली, कहा- उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में उतारेंगे प्रत्याशी

 भीम आर्मी के संस्थापक चन्द्रशेखर आज़ाद ने की साइकिल रैली, कहा- उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में उतारेंगे प्रत्याशी

By - मेरठ खबर सह संपादक प्रवेश कुमार रोहतगी।। लखनऊ

उत्तर प्रदेश में भीम आर्मी के संस्थापक चन्द्रशेखर आज़ाद विधानसभा चुनाव की तैयारी में लग गए हैं। इसी के तहत वह उत्तर प्रदेश में बहुजन साइकिल यात्रा कर रहे हैं।

लखनऊ । उत्तर प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव 2022 में होने वाले हैं, जिसे लेकर प्रदेश में राजनीतिक सरग्रमी काफी तेज हो गई है। सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव के बाद अब उत्तर प्रदेश में भीम आर्मी के संस्थापक और आज़ाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चन्द्रशेखर आज़ाद भी साइकिल रैली कर रहे हैं, उन्होंने अपनी साइकल रैली को बहुजन साइकिल यात्रा का नाम दिया है।










भीम आर्मी के संस्थापक चन्द्रशेखर आज़ाद 


उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में उतारेंगे प्रत्याशी  आजाद

चन्द्रशेखर आज़ाद का कहना है की उनकी पार्टी भी उत्तर प्रदेश विधान सभा चुनावों में अपने प्रत्याशी खड़े करेगी । इसीलिए वह साइकिल यात्रा कर अपने समर्थकों में जोश भर रहे हैं । उन्होंने कहा की संघ की कथनी करनी में अंतर है, ये वोट के लिए बाबा साहब का नाम लेते हैं लेकिन उनके सिद्धातों और विचारों से इनका कोई मतलब नहीं है। 


सपा या बसपा से गठबंंधन पर कोर कमेटी करेगी विचार


उनका कहना है कि 'यूपी में ओवैसी जिस हालत में अभी हैं उसी हालत में बीजेपी को हम भेजने को तैयार हैं। बाकि वो दोनों चैलेंज लेते रहे देते रहें । अखिलेश यादव या मायावती सहित किसी भी दल से गठबंधन के मामले में हमारी कोर कमेटी तय करेगी, अभी हम बूथ स्तर तक रैली कर अपने कार्यकर्ताओं को चुनाव के लिए तैयार कर रहे हैं ।


साइकिल रैली के दौरान कोरोना नियमों का उल्लंघन


आजाद का साफ तौर पर कहना है कि 'हमारी पार्टी चुनाव में भाग लेगी।' वहीं सपा की साइकिल से मेल होगा या नहीं इस सवाल को वह टाल गये। चन्द्रशेखर की साइकिल रैली के दौरान कोरोना नियमों का भी खुल कर उल्लंघन हुआ । यूपी में चुनावी माहौल गर्म हो चुका है और छोटे दल भी अपने वोटरों में जोश भरने के लिए मैदान में उतर चुके हैं।

महंगाई का झटका: मांग में सुधार के कारण अमूल ने चार से पांच फीसदी बढ़ाई उत्पादों की कीमत

 महंगाई का झटका: मांग में सुधार के कारण अमूल ने चार से पांच फीसदी बढ़ाई उत्पादों की कीमत

By - मेरठ खबर सह संपादक प्रवेश कुमार रोहतगी।। नई दिल्ली

अमूल ने सभी श्रेणियों में कीमतों में चार से पांच फीसदी की बढ़ोतरी की है। पिछले साल की तुलना में मांग बेहतर होने से कीमतों पर असर पड़ा है।

नई दिल्ली । कोरोना महामारी के बीच आम आदमी को महंगाई का झटका भी झेलने पर मजबूर होना पड़ रहा है। भारत के सबसे बड़े डेयरी उत्पाद निर्माता अमूल ने सभी श्रेणियों में कीमतों में चार से पांच फीसदी की बढ़ोतरी की है। पिछले साल दुनिया का सबसे बड़ा दूध उत्पादक देश कोविड-19 महामारी की पहली लहर को कम करने के लिए पूरी तरह से बंद था। लेकिन पिछले साल की तुलना में अब मांग बेहतर होने से कीमतों पर असर पड़ा है।
अमूल उत्पाद की कीमतें (प्रतीकात्मक तस्वीर)
















अमूल-ब्रांडेड उत्पादों के मालिक गुजरात सहकारी दूध विपणन संघ (जीसीएमएमएफ) के प्रबंध निदेशक आरएस सोढ़ी ने इस संदर्भ में ब्लूमबर्ग क्विंट को बताया कि पिछले वित्तीय वर्ष में कीमतों में वृद्धि नहीं की गई। उन्होंने कहा कि ,'पिछले साल दूध की कम कीमतों के कारण, हमने एक इन्वेंट्री बनाई (स्किम्ड मिल्क पाउडर के रूप में जिसे अन्य दूध उत्पादों में बदला जा सकता है)। अब जब हमने कीमतें बढ़ा दी हैं, तो हम धीरे-धीरे पिछले साल के स्टॉक को खत्म करना शुरू कर देंगे।' उनके मुताबिक इस साल वॉल्यूम भी बेहतर है। उच्च कीमत पर इन्वेंट्री के परिसमापन के कारण वित्त वर्ष 2022 में पिछले वर्ष की तुलना में 12 से 13 फीसदी की अतिरिक्त मात्रा होगी।


मार्च 2021 को समाप्त हुए वित्तीय वर्ष में दूध महासंघ ने 2004-05 के बाद से अपनी बिक्री में सबसे धीमी गति से वृद्धि देखी। सोढ़ी ने कहा कि इसका कारोबार वर्ष के दौरान 1.7 फीसदी बढ़कर 39,200 करोड़ रुपये हो गया। वित्तीय वर्ष 2021 में ब्रिटानिया इंडस्ट्रीज लिमिटेड के राजस्व में 13.2 फीसदी की वृद्धि हुई। इस अवधि के दौरान एफएमसीजी की अन्य श्रेणियों में, आईटीसी लिमिटेड के राजस्व में 14.7 फीसदी की वृद्धि देखी गई।


भारतीय किसान यूनियन जनसेवाशक्ति ने करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव गोगामेड़ी की हत्या के मामले में माननीय प्रधानमंत्री के नाम उपजिलाधिकारी जेवर को ज्ञापन सौंपा

  भारतीय किसान यूनियन जनसेवाशक्ति ने करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव गोगामेड़ी की हत्या के मामले में माननीय प्रधानमंत्री के नाम उपजिला...