बुधवार, 7 जुलाई 2021

भीम आर्मी के संस्थापक चन्द्रशेखर आज़ाद ने की साइकिल रैली, कहा- उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में उतारेंगे प्रत्याशी

 भीम आर्मी के संस्थापक चन्द्रशेखर आज़ाद ने की साइकिल रैली, कहा- उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में उतारेंगे प्रत्याशी

By - मेरठ खबर सह संपादक प्रवेश कुमार रोहतगी।। लखनऊ

उत्तर प्रदेश में भीम आर्मी के संस्थापक चन्द्रशेखर आज़ाद विधानसभा चुनाव की तैयारी में लग गए हैं। इसी के तहत वह उत्तर प्रदेश में बहुजन साइकिल यात्रा कर रहे हैं।

लखनऊ । उत्तर प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव 2022 में होने वाले हैं, जिसे लेकर प्रदेश में राजनीतिक सरग्रमी काफी तेज हो गई है। सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव के बाद अब उत्तर प्रदेश में भीम आर्मी के संस्थापक और आज़ाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चन्द्रशेखर आज़ाद भी साइकिल रैली कर रहे हैं, उन्होंने अपनी साइकल रैली को बहुजन साइकिल यात्रा का नाम दिया है।










भीम आर्मी के संस्थापक चन्द्रशेखर आज़ाद 


उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में उतारेंगे प्रत्याशी  आजाद

चन्द्रशेखर आज़ाद का कहना है की उनकी पार्टी भी उत्तर प्रदेश विधान सभा चुनावों में अपने प्रत्याशी खड़े करेगी । इसीलिए वह साइकिल यात्रा कर अपने समर्थकों में जोश भर रहे हैं । उन्होंने कहा की संघ की कथनी करनी में अंतर है, ये वोट के लिए बाबा साहब का नाम लेते हैं लेकिन उनके सिद्धातों और विचारों से इनका कोई मतलब नहीं है। 


सपा या बसपा से गठबंंधन पर कोर कमेटी करेगी विचार


उनका कहना है कि 'यूपी में ओवैसी जिस हालत में अभी हैं उसी हालत में बीजेपी को हम भेजने को तैयार हैं। बाकि वो दोनों चैलेंज लेते रहे देते रहें । अखिलेश यादव या मायावती सहित किसी भी दल से गठबंधन के मामले में हमारी कोर कमेटी तय करेगी, अभी हम बूथ स्तर तक रैली कर अपने कार्यकर्ताओं को चुनाव के लिए तैयार कर रहे हैं ।


साइकिल रैली के दौरान कोरोना नियमों का उल्लंघन


आजाद का साफ तौर पर कहना है कि 'हमारी पार्टी चुनाव में भाग लेगी।' वहीं सपा की साइकिल से मेल होगा या नहीं इस सवाल को वह टाल गये। चन्द्रशेखर की साइकिल रैली के दौरान कोरोना नियमों का भी खुल कर उल्लंघन हुआ । यूपी में चुनावी माहौल गर्म हो चुका है और छोटे दल भी अपने वोटरों में जोश भरने के लिए मैदान में उतर चुके हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

भारतीय किसान यूनियन जनसेवाशक्ति ने करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव गोगामेड़ी की हत्या के मामले में माननीय प्रधानमंत्री के नाम उपजिलाधिकारी जेवर को ज्ञापन सौंपा

  भारतीय किसान यूनियन जनसेवाशक्ति ने करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव गोगामेड़ी की हत्या के मामले में माननीय प्रधानमंत्री के नाम उपजिला...