शनिवार, 10 जुलाई 2021

गंगा विचार मंच मेरठ जनपद ईकाई, जल शक्ति मंत्रालय द्वारा काली नदी किनारे गांव में गंगा गोष्ठी



गंगा विचार मंच मेरठ जनपद ईकाई, जल शक्ति मंत्रालय द्वारा काली नदी किनारे गांव में गंगा गोष्ठी 
 

By - मेरठ खबर (सह संपादक) प्रवेश कुमार रोहतगी।। मेरठ

मेरठ। गंगा विचार मंच , नमामि गंगे परियोजना, जल शक्ति मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा मेरठ के औरंगाबाद गांव में ग्रामीणों के साथ में एक जन जागरूकता गंगा गोष्ठी की गई । गंगा गोष्ठी में भारत सरकार नमामि गंगे परियोजना की गंगा विचार मंच के उद्देश्यों व गंगा को प्रदूषणमुक्त किए जा रहे कार्यों पर विस्तार से प्रकाश डाला और उपस्थित लोगों को गंगा सहित गंगा की सभी सहायक नदियों के संरक्षण व जल संचय के लिए प्रेरित किया। इसी कड़ी में गाँववासीयों से कहा कि गंगा सहित गंगा की सभी सहायक नदियों के संरक्षण व स्वच्छ रखना हम सभी की नैतिक जिम्मेदारी है और इस कार्य के लिए एक नहीं बल्कि अनेक भागीरथों की आवश्यकता है। बैठक के बाद में गंगा विचार मंच मेरठ जिला ईकाई के सभी सदस्यों ने काली नदी पर किए जा रहे  विकास कार्यों का निरीक्षण किया और काली नदी की दुर्दशा पर चिंता व्यक्त की साथ ही नदी किनारे ग्राम औरंगाबाद के निवासियों से काली नदी पर समस्या व समाधान पर विस्तृत चर्चा की । गांववासियों का कहना है कि लगभग एक दशक पहले तक काली नदी का पानी बिल्कुल साफ था और आसपास के गांवों में भूजल भी शुद्ध था लेकिन इस समय कारखानों, नालों व नगर निगम आदि का दूषित पानी काली नदी में गिरने के कारण आज बेहद प्रदूषित व जहरीला हो गया है गांवों का भूजल भी प्रदूषित हो गया है जोकि अनेक गंभीर बीमारियों का कारण बन रहा है ।










आज की गंगा गोष्ठी में चर्चा व जमीनी स्तर पर जो स्थति हमने देखी और महसूस किया कि मात्र जेसीबी मशीन से खुदाई करने से काली नदी का प्रदूषण खत्म नहीं होगा इसके लिए नदी में गिरने वाले नगर निगम के नालों, कारखानों का दूषित पानी को रोकना होगा तभी काली नदी को प्रदूषण मुक्त किया जा सकता है ।साथ ही हमने देखा कि जेसीबी मशीन से कालीनदी के किनारों पर खुदाई करने से वहां रहने वाले अंसख्य जीव जंतुओं के प्राकृतिक आवास नष्ट हो रहे हैं और बिलबिलाते हुए इधरउधर आबादी क्षेत्र में भाग रहें हैं अधिकतर दूषित रसायनिक पानी में गिर कर जान गंवा रहे हैं। 








आज की गंगा गोष्ठी में गंगा विचार मंच के जिला संयोजक डा विजय पंडित, जिला सह संयोजक विकास शर्मा व जिला सह संयोजक रजत शर्मा सभी ने ग्रामीणों से जेसीबी मशीन से खुदाई के कारण बेघर हो रहे जीवों की रक्षा के लिए कदम उठाने के लिए अनुरोध किया औरंगाबाद गांव से ग्राम प्रधान व अन्य ग्रामीण कोविड़ प्रोटोकॉल का पालन करते हुए उपस्थित रहे ।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

भारतीय किसान यूनियन जनसेवाशक्ति ने करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव गोगामेड़ी की हत्या के मामले में माननीय प्रधानमंत्री के नाम उपजिलाधिकारी जेवर को ज्ञापन सौंपा

  भारतीय किसान यूनियन जनसेवाशक्ति ने करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव गोगामेड़ी की हत्या के मामले में माननीय प्रधानमंत्री के नाम उपजिला...