मंगलवार, 6 जुलाई 2021

खौफ या बदलाव : मेरठ में कप्तान के तेवर देख मठाधीश थानेदारों ने छोड़ी कुर्सी, थानों में तेज हुई शिकायतों की सुनवाई

 खौफ या बदलाव : मेरठ में कप्तान के तेवर देख मठाधीश थानेदारों ने छोड़ी कुर्सी, थानों में तेज हुई शिकायतों की सुनवाई

By - मेरठ खबर सह संपादक प्रवेश कुमार रोहतगी।। मेरठ


कप्तान के तेवर देखकर थानों का माहौल बदलता दिख रहा है। कुछ थानेदारों को यह रास नहीं आ रहा। सालों से थानों में थानेदार खुद ही कुर्सी छोड़कर जा रहे हैं।

मेरठ। पुलिस कप्तान ने भ्रष्टाचार के खिलाफ हल्ला क्या बोला कि 18 दिन में मेरठ की पुलिसिंग बदलती नजर आ रही है। कप्तान के तेवर देखकर वर्षों से जमे थानेदार खुद कुर्सी छोड़कर जा रहे हैं। सवाल है कि क्या इंस्पेक्टरों को ईमानदारी से थाना चलाना स्वीकार नहीं है। पुलिस अधिकारियों ने क्राइम ब्रांच या अन्य विभाग में तैनात दरोगा और इंस्पेक्टरों की सूची मांगी है, जिन्हें थानों की कमान देने की तैयारी चल रही है।
















एसएसपी प्रभाकर चौधरी ने भ्रष्टाचार पर लगाम और धरातल पर पुलिसिंग करने पर जोर दिया है। पीली और लाल पर्ची शिकायत पत्र की जांच के साथ भेजकर एक सप्ताह में निस्तारण के निर्देश दिए हैं। थानों के बाहर रिश्वत लेने वालों की सूचना देने के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी कर दिया है।

कप्तान के तेवर देखकर थानों का माहौल बदलता दिख रहा है। कुछ थानेदारों को यह रास नहीं आ रहा। सालों से थानों में थानेदार खुद ही कुर्सी छोड़कर जा रहे हैं। कुछ थानेदारों का कई माह पहले ही दूसरे जनपद में स्थानांतरण हो गया था, लेकिन कुर्सी का मोह और अपने-अपने आकाओं के चलते वह थानों में जमे थे। इसको लेकर पुलिस महकमे में अलग-अलग चर्चाएं हैं।

थानों में हो रही सुनवाई

एसएसपी ऑफिस में रोजाना करीब 300 से 400 शिकायतें रोजाना आ रही हैं। शिकायत सुनने वाले एसपी क्राइम राम अर्ज का कहना है कि इक्का-दुक्का लोगों को छोड़कर कोई यह बात नहीं कहता है कि थानों में सुनवाई नहीं हो रही। कई शिकायतकर्ता तो सीधे ही एसएसपी ऑफिस में आ रहे हैं। एसएसपी द्वारा पीली और लाल पर्ची का रिजल्ट भी थानों में देखने को मिल रहा है। फरियादियों की शिकायत पर तुरंत निस्तारण हो रहा है।
 
ये हुए मेरठ से रिलीव

इंस्पेक्टर कोतवाली आशुतोष कुमार, इंस्पेक्टर लिसाड़ी गेट प्रशांत कपिल, एसओ मुंडाली रवि चंद्रवाल, एसएसपी पीआरओ दिनेश चंद, सर्विलांस प्रभारी मनोज दीक्षित सहित कई पुलिस वाले मेरठ से रिलीव हो गए। वहीं, इंस्पेक्टर ब्रह्मपुरी सुभाष अत्री समेत कई दरोगा और इंस्पेक्टर का ट्रांसफर हो चुका है। हालांकि कई दरोगा और इंस्पेक्टर के ट्रांसफर पहले हो चुके थे, लेकिन वह अधिकारियों के बार बार नोटिस भेजने के बाद भी रिलीव नहीं हो रहे थे।
 
भ्रष्टाचार नहीं होगा, ईमानदारी से काम कराया जाएगा। जो थानेदार रिलीव करके गए है, उन थानों में जल्द ही थानेदारों की नियुक्ति होगी। अंडर ट्रांसफर दरोगा या इंस्पेक्टर को तुरंत रिलीव किया जा रहा है। इंस्पेक्टर जिले में बहुत है, बेहतर पुलिसिंग होगी। -प्रभाकर चौधरी, एसएसपी




UPPSC Recruitment: एलटी ग्रेड शिक्षक भर्ती परीक्षा-2018 के 3520 रिक्त पदों पर भर्ती के इंतजार में अभ्यर्थी

 UPPSC Recruitment: एलटी ग्रेड शिक्षक भर्ती परीक्षा-2018 के 3520 रिक्त पदों पर भर्ती के इंतजार में अभ्यर्थी

By - मेरठ खबर सह संपादक प्रवेश कुमार रोहतगी।। प्रयागराज


UPPSC Recruitment यूपीपीएससी ने एलटी ग्रेड शिक्षक भर्ती परीक्षा-2018 के परिणाम जारी कर अधिकतर चयनितों को नियुक्ति भी दे दी। इसमें रिक्त पदों के सापेक्ष योग्य अभ्यर्थी न मिलने से 3520 पद खाली रह गए थे। अभ्यर्थी इन पदों पर नई भर्ती निकालने की मांग कर रहे हैं।

प्रयागराज : महीनों की प्रतीक्षा, आंदोलन के बाद उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी) ने एलटी ग्रेड शिक्षक भर्ती परीक्षा-2018 के सभी विषयों के परिणाम जारी कर अधिकतर चयनितों को नियुक्ति भी दे दी। इसमें रिक्त पदों के सापेक्ष योग्य अभ्यर्थी न मिलने से 3520 पद खाली रह गए थे। इन पदों को भरने को लेकर आयोग मौन है। अभ्यर्थी इन पदों पर नई भर्ती निकालने की मांग कर रहे हैं। इसके लिए उन्होंने आयोग अध्यक्ष संजय श्रीनेत से मिलने का समय मांगा है।

एलटी ग्रेड शिक्षक भर्ती परीक्षा-2018 के खाली पदों को भरने के लिए अभ्यर्थी नई भर्ती की मांग कर रहे हउत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने अपने कार्यकाल में 2016 में मेरिट के आधार पर 9300 से अधिक पदों की एलटी ग्रेड शिक्षक भर्ती निकाली थी। सत्ता बदलने पर योगी आदित्यनाथ सरकार ने परीक्षा लिखित कराने का निर्णय लिया। सीटें बढ़ाकर 15 विषयों में 10,768 कर दी गई। इसमें 7,63,317 आवेदन हुए। आयोग ने 29 जुलाई, 2018 को लिखित परीक्षा आयोजित की। परीक्षा के दौरान वाराणसी में हिंदी व सामाजिक विज्ञान का पेपर लीक हो गया था। इसके बावजूद आयोग ने 15 विषयों का परिणाम जारी कर दिया। इसमें योग्य अभ्यर्थी के अभाव में 3520 पद खाली रह गए।

इधर, कोरोना संक्रमण का प्रभाव नियंत्रित होने पर उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने 27 मई को चिकित्सा विभाग में 3620 पदों, छह जून को 10 प्रशासनिक विभाग में 130 पदों, 18 जून को राजकीय आश्रम पद्धति इंटर कालेज में चार विषय में प्रवक्ता के 124 पदों व 25 जून को एलोपैथ में 128 व यूनानी में एक असिस्टेंट प्रोफेसर पदों की नई भर्ती निकाली।

इसे देखते हुए अभ्यर्थी एलटी ग्रेड के खाली पद को भरने के लिए भर्ती निकालने की मांग कर रहे हैं। एलटी समर्थक मोर्चा के संयोजक विक्की खान का कहना है कि एलटी ग्रेड-2018 में खाली रह गए पदों में नया अधियाचन जोड़कर जल्द भर्ती निकाली जानी चाहिए। इस संबंध में लोकसेवा आयोग अध्यक्ष से भी मिलकर मांग की जाएगी।


COVID-19 in UP: रंग लाया सीएम योगी आदित्यनाथ का प्रयास, 24 घंटे में सिर्फ 93 नए संक्रमित

 COVID-19 in UP: रंग लाया सीएम योगी आदित्यनाथ का प्रयास, 24 घंटे में सिर्फ 93 नए संक्रमित

By - मेरठ खबर सह संपादक प्रवेश कुमार रोहतगी।। लखनऊ

Corona Virus in UP देश की सर्वाधिक आबादी वाले राज्य उत्तर प्रदेश में करीब 24 करोड़ लोगों में अब सिर्फ 2032 एक्टिव केस हैं। बीते 24 घंटे 228158 कोविड सैम्पल की जांच की गई जिसके बाद 93 नए संक्रमित मिले हैं।

लखनऊ, जेएनएन। कोरोना वायरस संक्रमण के सेकेंड स्ट्रेन को लेकर जहां देश के कई राज्यों में हाहाकार मचा है, वहीं उत्तर प्रदेश में लोग अब बेहद सुरक्षित हैं। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के ट्रिपल टी यानी ट्रैक, टेस्ट मॉडल ने देश के सामने मिसाल पेश की है। इसी मॉडल से प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण की सेकेंड स्ट्रेन काफी नियंत्रण में आ गई है। प्रदेश में बीते 24 घंटे में सिर्फ 93 नए संक्रमित मिले हैं।

16 लाख 82 हजार 130 प्रदेशवासी कोरोना संक्रमण से मुक्त होकर स्वस्थ हो चुके हैं।















देश की सर्वाधिक आबादी वाले राज्य उत्तर प्रदेश में करीब 24 करोड़ लोगों में अब सिर्फ 2,032 एक्टिव केस हैं। बीते 24 घंटे 2,28,158 कोविड सैम्पल की जांच की गई, जिसके बाद 93 नए संक्रमित मिले हैं। एग्रेसिव ट्रेसिंग, टेस्टिंग और त्वरित ट्रीटमेंट की नीति के कारण ही बीते 24 घंटे में 218 लोग इसके संक्रमण से मुक्त हो गए। मरीज स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हुए हैं। इससे पहले एक मार्च को 24 घंटे में सौ से कम संक्रमित मिले थे। प्रदेश में अभी 2,032 एक्टिव केस हैं, जिनमें 1,432 लोग होम आइसोलेशन में हैं। प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण की रिकवरी दर और बेहतर होकर 98.6 प्रतिशत हो गई है। अब तक 16 लाख 82 हजार 130 प्रदेशवासी कोरोना संक्रमण से मुक्त होकर स्वस्थ हो चुके हैं।

प्रदेश सरकार की लगातार कोशिशों से उत्तर प्रदेश में कोरोना महामारी की दूसरी लहर की स्थिति नियंत्रण में है। संक्रमण दर न्यूनतम स्थिति में है। बीते और पॉजिटिविटी दर 0.04 प्रतिशत रही। पहली बार इतनी कम पॉजिटिविटी दर कोविड की पहली लहर के नियंत्रण में आने के बाद भी नहीं देखी गई थी। प्रदेश का श्रावस्ती जिला पूरी तरह कोरोना मुक्त हो गया है। इसके साथ ही 38 जिलों में बीते 24 घंटे में एक भी नया संक्रमित नहीं मिला है। 35 जिले ऐसे हैं जहां पर इनकी संख्या दहाई से नीचे है। लखनऊ तथा गौतमबुद्धनगर में ही दहाई से अधिक नए संक्रमित मिले हैं। लखनऊ में 14 और गौतमबुद्धनगर में 12 नए संक्रमित मिले हैं।
जारी रहेगी एग्रेसिव टेस्टिंग

प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण की काफी नियंत्रित स्थिति के बाद भी एग्रेसिव टेस्टिंग जारी रखी जाएगी। प्रदेश में अब तक पांच करोड़ 93 लाख 31 हजार 655 टेस्ट हो चुके हैं। यह देश में किसी एक राज्य की सर्वाधिक कोविड टेस्टिंग है।

टीकाकरण में लखनऊ अव्वल तथा चित्रकूट फिसड्डी

प्रदेश में योगी आदित्यनाथ सरकार का जोर टीकाकरण पर है। सरकार ने इसके लिए वृहद टीकाकरण अभियान चलाया है। प्रदेश में अब तक 3.35 करोड़ टीके लगाए जा चुके हैं। टीकाकरण में लखनऊ सबसे आगे है और यहां अब तक 14.93 लाख लोग वैक्सीन लगवा चुके हैं। दूसरे नंबर पर गौतम बुद्ध नगर, तीसरे नंबर पर गाजियाबाद, चौथे नंबर पर मेरठ और पांचवें नंबर पर गोरखपुर है। इन सभी जिलों में नौ लाख से ज्यादा टीके लगाए जा चुके हैं। इसमें चित्रकूट सबसे पीछे है, यहां सिर्फ 1.37 लाख टीके ही लगाए गए हैं। इसके अलावा कन्नौज, ललितपुर औरैया, महोबा, संत कबीर नगर और कौशांबी में अभी तक दो लाख से कम लोगों ने वैक्सीन लगवाई है। प्रदेश में अब टीकाकरण अभियान फिर जोर पकड़ रहा है बीते सोमवार को 8.23 लाख लोगों ने टीके लगवाए।

डेल्टा वेरियंट को लेकर सजग

प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह ने कहा कि ट्रैक, टेस्ट तथा ट्रीट से ही सूबे में कोरोना वायरस संक्रमण के केस रोज कम हो रहे हैं। मंगलवार को ही प्रदेश में 100 से कम नए केस मिले हैं। प्रदेश में अब भी फोकस टेस्टिंग पर ध्यान दिया जा रहा है। इसके साथ ही हमारा विभाग डेल्टा प्लस वेरियंट को लेकर सजग है।



RBI का नया सर्कुलर बुजुर्गों के लिए मुसीबत, FD रीन्यू न कराने पर अब मिलेगा बचत खाते का ब्याज

 RBI का नया सर्कुलर बुजुर्गों के लिए मुसीबत, FD रीन्यू न कराने पर अब मिलेगा बचत खाते का ब्याज

By - मेरठ खबर सह संपादक प्रवेश कुमार रोहतगी।। लखनऊ

अभी तक बैंकों द्वारा फिक्स्ड डिपाजिट की मैच्‍योरिटी (मियाद) पूरी होने की दशा में यदि ग्राहक उसे रिन्यू कराने के लिए बैंक नहीं पहुंचता था तो बैंक उसे ऑटोमैटिक (स्वत) पूर्व अवधि के लिए रिन्यू कर देता था। इस कारण बैंक ग्राहक भी निश्चिंत रहा करते थे।

लखनऊ, । बैंक के एफडी धारकों के लिए बड़ी खबर है। भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआइ) ने कोरोना काल में फिक्स डिपॉजिट (एफडी) के नियमों में बड़े बदलाव का एलान किया है। इसके तहत अब तय सीमा तक ही एफडी पर ब्याज मिलेगा। एफडी की मियाद पूरी होने से पहले उसे अनिवार्य रूप से रिन्यू कराना होगा। तभी ग्राहक को फिक्स्ड डिपॉजिट पर तय ब्याज दर का लाभ मिलेगा।
एफडी की मियाद पूरी होने पर रिन्यू नहीं कराया तो बचत खाते पर मिलने वाला ब्याज मिलेगा।














दरअसल, अभी तक बैंकों द्वारा फिक्स्ड डिपाजिट की मैच्‍योरिटी (मियाद) पूरी होने की दशा में यदि ग्राहक उसे रिन्यू कराने के लिए बैंक नहीं पहुंचता था, तो बैंक उसे ऑटोमैटिक (स्वत:) पूर्व अवधि के लिए रिन्यू कर देता था। इस कारण बैंक ग्राहक भी निश्चिंत रहा करते थे। मगर 2 जुलाई को आरबीआइ ने इस नियम में बदलाव करने संबंधी फरमान जारी किया है। आरबीआइ के मुख्य महाप्रबंधक थॉमस मैथिव की ओर से जारी निर्देशों के तहत अब एफडी पर मियाद पूरी होने के बाद उस पर लगने वाला ब्याज तभी मिलेगा जब उसे समय रहते रिन्यू करा लिया जाएगा। अगर बैंक ग्राहक ने एफडी की मियाद पूरी होने तक रिन्यू नहीं कराया तो उसे एफडी पर बचत खाते पर मिलने वाला ब्याज मिलेगा।

कोरोना काल में बुजुर्गों को तगड़ा झटका

एक ओर कोरोना संक्रमण के खतरे को देखते हुए केंद्र सरकार से लेकर राज्य सरकार हर नागरिक से घर पर ही रहने (स्टे होम) की नसीहत दी रही हैं, वहीं दूसरी ओर आरबीआइ अपने इस सर्कुलर के जरिए लोगों को घर से निकलने पर मजबूर कर रहा हैं। गंभीर बात यह है कि आरबीआइ का यह आदेश कोरोना काल में बुजुर्गों के लिए तगड़ा झटका है। क्योंकि देश भर में वरिष्ठ नागरिकों की एक बड़ी संख्या है, जिन्होंने सेवानिवृत्त पर मिले पैसों की बैंकों में एफडी करवा रखी है। ऐसे में अगर आरबीआइ ने अपने निर्णय में संशोधन कर राहत न दी तो इसका खामियाजा बुजुर्गों को वरिष्ठ नागरिकों को उठाना पड़ सकता है।
कोरोना काल में एक ओर से बैंक कहते हैं कि घर पर रहिए सुरक्षित रहिए। बैंक घर पर ही बैंकिंग सुविधा देने का दावा करते हैं। उस पर एफडी को लेकर ऐसे निर्देश जारी करना कतई उचित नहीं हैं। हम बुजुर्गों ने एफडी ही तो करा रखी है, ऐसे में बार बार हम लोग बैंक कहां जा पाएंगे। आरबीआइ को तत्काल यह सर्कुलर वापस लेना चाहिए।

यूपी व‍िधानसभा चुनाव से पहले आखिरी चुनौती को तैयार दल, लखनऊ के आठ ब्लाक प्रमुख की कुर्सी को लेकर घेराबंदी शुरू

 यूपी व‍िधानसभा चुनाव से पहले आखिरी चुनौती को तैयार दल, लखनऊ के आठ ब्लाक प्रमुख की कुर्सी को लेकर घेराबंदी शुरू

By - मेरठ खबर सह संपादक प्रवेश कुमार रोहतगी।। लखनऊ

जिला पंचायत अध्यक्ष के चुनाव में नजदीकी मुकाबला गंवाने के बाद समाजवादी पार्टी भी इन चुनावों के लिए अपनी रणनीति तैयार करने में जुटी है। ग्रामीण इलाकों में समाजवादी पार्टी का प्रदर्शन शहरी इलाकों की अपेक्षा हमेशा बेहतर रहा है।

लखनऊ। Lucknow Block Pramukh Election 2021 : जिला पंचायत अध्यक्ष के चुनाव के बाद अब पार्टियों की नजर दस जुलाई को होने वाले ब्लाक प्रमुख चुनाव पर है। अगले साल विधानसभा चुनावों को देखते हुए ब्लाक प्रमुख चुनाव राजनीतिक दलों के लिए काफी अहम साबित हो सकते हैं। यही वजह है कि सभी सियासी दल वोटरों को अपने पाले में करने के लिए घेराबंदी करने में जुटे हैं। त्रिस्तरीय चुनाव के बाद राजधानी की आठ ब्लाकों में कुल 628 क्षेत्र पंचायत सदस्य चुनकर आए हैं। यही क्षेत्र पंचायत सदस्य अब ब्लाक प्रमुखों के चुनाव में वोट करेंगे।

जीत से सियासी दलों को मिल सकती है संजीवनी।











अध्यक्ष की कुर्सी हासिल करने के बाद अब भाजपा की नजर ब्लाक प्रमुखों की सीटों पर है। जाहिर है इन सीटों के सहारे सत्ताधारी दल ग्रामीण वोटरों में अपनी पैठ और मजबूत करने विधानसभा चुनावों संदेश देना चाहेगी। वहीं जिला पंचायत अध्यक्ष के चुनाव में नजदीकी मुकाबला गंवाने के बाद समाजवादी पार्टी भी इन चुनावों के लिए अपनी रणनीति तैयार करने में जुटी है। ग्रामीण इलाकों में समाजवादी पार्टी का प्रदर्शन शहरी इलाकों की अपेक्षा हमेशा बेहतर रहा है इसलिए पार्टी ब्लाक प्रमुख चुनाव में किसी तरह की ढील नहीं देना चाहेगी। रणनीतिकार जानते हैं कि अगले साले होने वाले बड़े मुकाबले से पहले यह चुनाव बेहद मायने रखते हैं।


दरअसल यहां से मिली जीत का असर ग्रामीण वोटरों तक सीधा असर जाएगा। यही वजह है कि सपा संगठन पूरी तरह से इन चुनावों पर नजर रख रहा है। बहुजन समाज पार्टी ने भले ही जिला पंचायत अध्यक्ष के लिए प्रत्याशी नहीं उतारा था लेकिन प्रत्येक ब्लाक में उसके भी वोटर की बड़ी भूमिका होगी। देखना दिलचस्प होगा कि चुनावों में बसपा की क्या रणनीति होगी।



Kanwar Yatra 2021: कांवड़ यात्रा 25 से, CM योगी आदित्यनाथ का यात्रा को सुचारू रूप से चलाने का निर्देश

 

Kanwar Yatra 2021: कांवड़ यात्रा 25 से, CM योगी आदित्यनाथ का यात्रा को सुचारू रूप से चलाने का निर्देश

By - मेरठ खबर सह संपादक प्रवेश कुमार रोहतगी।। लखनऊ

Kanwar Yatra 2021 सीएम योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को समीक्षा बैठक के दौरान अधिकारियों को प्रदेश में कांवड़ यात्रा को सफल बनाने का निर्देश दिया है। बीते वर्ष कोरोना वायरस संक्रमण के कारण कांवड़ यात्रा को स्थगित कर दिया गया था।

लखनऊ, जेएनएन। सावन के महीने में होने वाली कांवड यात्रा को इस बार योगी आदित्यनाथ सरकार बेहतर ढंग से कराने की योजना तैयार कर रही है। सीएम योगी आदित्यनाथ ने कांवड़ यात्रा को इस बार सफल तथा सुरक्षित बनाने की जोरदार तैयारी की है।

मंगलवार को समीक्षा बैठक के दौरान सीएम योगी आदित्यनाथ

















सीएम योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को समीक्षा बैठक के दौरान अधिकारियों को प्रदेश में कांवड़ यात्रा को सफल बनाने का निर्देश दिया है। बीते वर्ष कोरोना वायरस संक्रमण के कारण कांवड़ यात्रा को स्थगित कर दिया गया था। इस बार सरकार बीते वर्ष की कमी को पूरा करने की तैयारी में लगी है।

सीएम योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों को निर्देश दिया है कि आप सभी लोग पड़ोसी राज्यों बिहार तथा उत्तरांचल से संवाद स्थापित करें। जिससे कि कांवड़ यात्रा को सुचारू रूप से चलाया जाए। इस बार कांवड़ यात्रा 25 जुलाई से शुरु होकर अगस्त के तीसरे हफ्ते तक चलेगी। इसको सफल बनाने की योजना के निर्देश भी जारी किया गया है। कोरोना वायरस संक्रमण काल में हो रही कांवड़ यात्रा को बिल्कुल सुरक्षित ढंग से कराने की भी योजना को अंतिम रूप दिया गया है।

 राज्य चुनें 
ताजा
 
राष्ट्रीय
 
स्पेशल
 
जागरण प्ले
 
दुनिया
 
शिक्षा
 
Vishwash News
 
मनोरंजन
 
जॉब्स
 
टेक ज्ञान
 
लाइफस्टाइल
 
बिजनेस
 
पॉलिटिक्स
 
क्रिकेट
 
फोटो गैलरी
 
ऑटो
 
आम मुद्दे
 
कैरियर
 
जोक्स
 
Book Ad
Kanwar Yatra 2021: कांवड़ यात्रा 25 से, CM योगी आदित्यनाथ का यात्रा को सुचारू रूप से चलाने का निर्देश
newimg/06072021/06_07_2021-cm_review_21804351.jpg
मंगलवार को समीक्षा बैठक के दौरान सीएम योगी आदित्यनाथ
Kanwar Yatra 2021 सीएम योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को समीक्षा बैठक के दौरान अधिकारियों को प्रदेश में कांवड़ यात्रा को सफल बनाने का निर्देश दिया है। बीते वर्ष कोरोना वायरस संक्रमण के कारण कांवड़ यात्रा को स्थगित कर दिया गया था।

Dharmendra Pandey
Tue, 06 Jul 2021 05:06 PM (IST)
Facebook Twitter whatsapp 

लखनऊ, जेएनएन। सावन के महीने में होने वाली कांवड यात्रा को इस बार योगी आदित्यनाथ सरकार बेहतर ढंग से कराने की योजना तैयार कर रही है। सीएम योगी आदित्यनाथ ने कांवड़ यात्रा को इस बार सफल तथा सुरक्षित बनाने की जोरदार तैयारी की है।

सीएम योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को समीक्षा बैठक के दौरान अधिकारियों को प्रदेश में कांवड़ यात्रा को सफल बनाने का निर्देश दिया है। बीते वर्ष कोरोना वायरस संक्रमण के कारण कांवड़ यात्रा को स्थगित कर दिया गया था। इस बार सरकार बीते वर्ष की कमी को पूरा करने की तैयारी में लगी है।

सीएम योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों को निर्देश दिया है कि आप सभी लोग पड़ोसी राज्यों बिहार तथा उत्तरांचल से संवाद स्थापित करें। जिससे कि कांवड़ यात्रा को सुचारू रूप से चलाया जाए। इस बार कांवड़ यात्रा 25 जुलाई से शुरु होकर अगस्त के तीसरे हफ्ते तक चलेगी। इसको सफल बनाने की योजना के निर्देश भी जारी किया गया है। कोरोना वायरस संक्रमण काल में हो रही कांवड़ यात्रा को बिल्कुल सुरक्षित ढंग से कराने की भी योजना को अंतिम रूप दिया गया है।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने समीक्षा बैठक में कहा कि कांवड़ यात्रा में बिहार, उत्तर प्रदेश के श्रद्धालुओं के लिए हर स्तर पर जलाभिषेक की सुरक्षित तथा उत्कृष्ट व्यवस्था करें। पड़ोसी राज्यों से उचित संवाद स्थापित कर कांवड़ यात्रा को पूरा किया जाए। कोविड काल को ध्यान में रखते हुए कांवड़ यात्रा को सुचारू रूप से चलाया जाए। शिवभक्तों की परंपरागत कांवड़ यात्रा 25 से शुरू होगी। सभी कांवड़ मार्ग को दुरुस्त कर लें। रास्ते में शिवभक्तों के रुकने की व्यवस्था के साथ ही इनकी चिकित्सा के इंतजाम को भी परख लें। योगी आदित्यनाथ सरकार हर वर्ष कांवड़ यात्रा के लिए विशेष इंतजाम भी करती रही है। प्रदेश में उनके स्वागत में कई जगह हेलिकॉप्टर से पुष्प वर्षा आदि भी की जाती है।

उत्तराखंड में कांवड़ यात्रा पर प्रतिबंध

उत्तराखंड में इस वर्ष भी कांवड़ यात्रा प्रतिबंधित करने का ऐलान किया गया है। बीते दिनों उत्तराखंड के डीजीपी ने आठ राज्यों के अधिकारियों के साथ बैठक की। उन्होंने कहा कि यात्रा पर प्रतिबंध है, ऐसे में यहां जो भी आएगा, हो सकता है उसे 14 दिन के लिए क्वारंटीन कर दिया जाए। इतना ही नहीं स्थानीय लोगों के लिए भी यात्रा प्रतिबंधित रहेगी।


सोमवार, 5 जुलाई 2021

संतान न होने पर विवाहित ने लगाई फांसी

 संतान न होने पर विवाहित ने लगाई फांसी

By- मेरठ खबर सह संपादक प्रवेश कुमार रोहतगी।। मेरठ













मेरठ । के कंकरखेड़ा के घसौली गांव में सोमवार को एक विवाहिता ने अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। विवाहिता की आत्महत्या के पीछे माना जा रहा है कि उसकी शादी को तीन वर्ष हो चुके थे, मगर संतान नहीं थी, जिसका काफी समय से वैद्य और महिला डाक्‍टरों से भी उपचार चल रहा था। पुलिस ने शव मर्चरी पहुंचा दिया।घसौली गांव निवासी राहुल पूत्र विनोद की करीब तीन वर्ष दीप से शादी हुई थी। पुलिस के मुताबिक, सोमवार को दीपा घर में अपने कमरे में थी। जबकि उसका पति व अन्य स्वजन बाहर गए थे। स्वजन जब घर पहुंचे तो कमरे में पंखे पर रस्सी के फंदे में दीपा का शव लटका हुआ था।स्वजन के होश उड़ गए। शोर शराबे के बीच पड़ोसी जमा हो गए। कंट्रोल रूम की सूचना पर सीओ दौर इंस्पेक्टर मौके पर पहुंचे। शव उतवाया गया।स्वजन ने किसी भी तरह की कार्रवाई से इंकार किया, मगर पुलिस ने शव कब्जे में लेकर मोर्चरी पहुंचाया। सूचना के बाद मौके पर मृतका के इंचौली में बिसौला गांव मायके से भी स्वजन पहुंच गए। इंस्पेक्टर तपेश्वर सागर ने बताया कि विवाहिता का शव फंदे पर लटका था, अभी तक की पूछताछ में संतान न होने की वजह से आत्महत्या बताई गई है, मृतका के पति का भी कहना है कि वह झाडफ़ूंस कर भी उपचार करा रहे थे। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई होगी।

भारतीय किसान यूनियन जनसेवाशक्ति ने करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव गोगामेड़ी की हत्या के मामले में माननीय प्रधानमंत्री के नाम उपजिलाधिकारी जेवर को ज्ञापन सौंपा

  भारतीय किसान यूनियन जनसेवाशक्ति ने करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव गोगामेड़ी की हत्या के मामले में माननीय प्रधानमंत्री के नाम उपजिला...