मंगलवार, 6 जुलाई 2021

यूपी व‍िधानसभा चुनाव से पहले आखिरी चुनौती को तैयार दल, लखनऊ के आठ ब्लाक प्रमुख की कुर्सी को लेकर घेराबंदी शुरू

 यूपी व‍िधानसभा चुनाव से पहले आखिरी चुनौती को तैयार दल, लखनऊ के आठ ब्लाक प्रमुख की कुर्सी को लेकर घेराबंदी शुरू

By - मेरठ खबर सह संपादक प्रवेश कुमार रोहतगी।। लखनऊ

जिला पंचायत अध्यक्ष के चुनाव में नजदीकी मुकाबला गंवाने के बाद समाजवादी पार्टी भी इन चुनावों के लिए अपनी रणनीति तैयार करने में जुटी है। ग्रामीण इलाकों में समाजवादी पार्टी का प्रदर्शन शहरी इलाकों की अपेक्षा हमेशा बेहतर रहा है।

लखनऊ। Lucknow Block Pramukh Election 2021 : जिला पंचायत अध्यक्ष के चुनाव के बाद अब पार्टियों की नजर दस जुलाई को होने वाले ब्लाक प्रमुख चुनाव पर है। अगले साल विधानसभा चुनावों को देखते हुए ब्लाक प्रमुख चुनाव राजनीतिक दलों के लिए काफी अहम साबित हो सकते हैं। यही वजह है कि सभी सियासी दल वोटरों को अपने पाले में करने के लिए घेराबंदी करने में जुटे हैं। त्रिस्तरीय चुनाव के बाद राजधानी की आठ ब्लाकों में कुल 628 क्षेत्र पंचायत सदस्य चुनकर आए हैं। यही क्षेत्र पंचायत सदस्य अब ब्लाक प्रमुखों के चुनाव में वोट करेंगे।

जीत से सियासी दलों को मिल सकती है संजीवनी।











अध्यक्ष की कुर्सी हासिल करने के बाद अब भाजपा की नजर ब्लाक प्रमुखों की सीटों पर है। जाहिर है इन सीटों के सहारे सत्ताधारी दल ग्रामीण वोटरों में अपनी पैठ और मजबूत करने विधानसभा चुनावों संदेश देना चाहेगी। वहीं जिला पंचायत अध्यक्ष के चुनाव में नजदीकी मुकाबला गंवाने के बाद समाजवादी पार्टी भी इन चुनावों के लिए अपनी रणनीति तैयार करने में जुटी है। ग्रामीण इलाकों में समाजवादी पार्टी का प्रदर्शन शहरी इलाकों की अपेक्षा हमेशा बेहतर रहा है इसलिए पार्टी ब्लाक प्रमुख चुनाव में किसी तरह की ढील नहीं देना चाहेगी। रणनीतिकार जानते हैं कि अगले साले होने वाले बड़े मुकाबले से पहले यह चुनाव बेहद मायने रखते हैं।


दरअसल यहां से मिली जीत का असर ग्रामीण वोटरों तक सीधा असर जाएगा। यही वजह है कि सपा संगठन पूरी तरह से इन चुनावों पर नजर रख रहा है। बहुजन समाज पार्टी ने भले ही जिला पंचायत अध्यक्ष के लिए प्रत्याशी नहीं उतारा था लेकिन प्रत्येक ब्लाक में उसके भी वोटर की बड़ी भूमिका होगी। देखना दिलचस्प होगा कि चुनावों में बसपा की क्या रणनीति होगी।



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

भारतीय किसान यूनियन जनसेवाशक्ति ने करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव गोगामेड़ी की हत्या के मामले में माननीय प्रधानमंत्री के नाम उपजिलाधिकारी जेवर को ज्ञापन सौंपा

  भारतीय किसान यूनियन जनसेवाशक्ति ने करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव गोगामेड़ी की हत्या के मामले में माननीय प्रधानमंत्री के नाम उपजिला...