मंगलवार, 6 जुलाई 2021

UPPSC Recruitment: एलटी ग्रेड शिक्षक भर्ती परीक्षा-2018 के 3520 रिक्त पदों पर भर्ती के इंतजार में अभ्यर्थी

 UPPSC Recruitment: एलटी ग्रेड शिक्षक भर्ती परीक्षा-2018 के 3520 रिक्त पदों पर भर्ती के इंतजार में अभ्यर्थी

By - मेरठ खबर सह संपादक प्रवेश कुमार रोहतगी।। प्रयागराज


UPPSC Recruitment यूपीपीएससी ने एलटी ग्रेड शिक्षक भर्ती परीक्षा-2018 के परिणाम जारी कर अधिकतर चयनितों को नियुक्ति भी दे दी। इसमें रिक्त पदों के सापेक्ष योग्य अभ्यर्थी न मिलने से 3520 पद खाली रह गए थे। अभ्यर्थी इन पदों पर नई भर्ती निकालने की मांग कर रहे हैं।

प्रयागराज : महीनों की प्रतीक्षा, आंदोलन के बाद उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी) ने एलटी ग्रेड शिक्षक भर्ती परीक्षा-2018 के सभी विषयों के परिणाम जारी कर अधिकतर चयनितों को नियुक्ति भी दे दी। इसमें रिक्त पदों के सापेक्ष योग्य अभ्यर्थी न मिलने से 3520 पद खाली रह गए थे। इन पदों को भरने को लेकर आयोग मौन है। अभ्यर्थी इन पदों पर नई भर्ती निकालने की मांग कर रहे हैं। इसके लिए उन्होंने आयोग अध्यक्ष संजय श्रीनेत से मिलने का समय मांगा है।

एलटी ग्रेड शिक्षक भर्ती परीक्षा-2018 के खाली पदों को भरने के लिए अभ्यर्थी नई भर्ती की मांग कर रहे हउत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने अपने कार्यकाल में 2016 में मेरिट के आधार पर 9300 से अधिक पदों की एलटी ग्रेड शिक्षक भर्ती निकाली थी। सत्ता बदलने पर योगी आदित्यनाथ सरकार ने परीक्षा लिखित कराने का निर्णय लिया। सीटें बढ़ाकर 15 विषयों में 10,768 कर दी गई। इसमें 7,63,317 आवेदन हुए। आयोग ने 29 जुलाई, 2018 को लिखित परीक्षा आयोजित की। परीक्षा के दौरान वाराणसी में हिंदी व सामाजिक विज्ञान का पेपर लीक हो गया था। इसके बावजूद आयोग ने 15 विषयों का परिणाम जारी कर दिया। इसमें योग्य अभ्यर्थी के अभाव में 3520 पद खाली रह गए।

इधर, कोरोना संक्रमण का प्रभाव नियंत्रित होने पर उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने 27 मई को चिकित्सा विभाग में 3620 पदों, छह जून को 10 प्रशासनिक विभाग में 130 पदों, 18 जून को राजकीय आश्रम पद्धति इंटर कालेज में चार विषय में प्रवक्ता के 124 पदों व 25 जून को एलोपैथ में 128 व यूनानी में एक असिस्टेंट प्रोफेसर पदों की नई भर्ती निकाली।

इसे देखते हुए अभ्यर्थी एलटी ग्रेड के खाली पद को भरने के लिए भर्ती निकालने की मांग कर रहे हैं। एलटी समर्थक मोर्चा के संयोजक विक्की खान का कहना है कि एलटी ग्रेड-2018 में खाली रह गए पदों में नया अधियाचन जोड़कर जल्द भर्ती निकाली जानी चाहिए। इस संबंध में लोकसेवा आयोग अध्यक्ष से भी मिलकर मांग की जाएगी।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

भारतीय किसान यूनियन जनसेवाशक्ति ने करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव गोगामेड़ी की हत्या के मामले में माननीय प्रधानमंत्री के नाम उपजिलाधिकारी जेवर को ज्ञापन सौंपा

  भारतीय किसान यूनियन जनसेवाशक्ति ने करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव गोगामेड़ी की हत्या के मामले में माननीय प्रधानमंत्री के नाम उपजिला...