शुक्रवार, 2 जुलाई 2021

स्कूल शिक्षा बोर्ड ने रद्द किए डीएलएड के 1874 आवेदन, जानें वजह

 स्कूल शिक्षा बोर्ड ने रद्द किए डीएलएड के 1874 आवेदन, जानें वजह

By- मेरठ खबर सह संपादक प्रवेश कुमार रोहतगी।। हिमाचल प्रदेश

हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड 18 जुलाई को प्रदेश स्तर पर डीएलएड सत्र 2021-23 के लिए लिखित परीक्षा का आयोजन करेगा। इस दौरान करीब 18197 अभ्यर्थी परीक्षा में बैठेंगे। 

हिमाचल प्रदेश।  स्कूल शिक्षा बोर्ड ने दो वर्षीय डिप्लोमा इन एलिमेंटरी एजूकेशन (डीएलएड) के 1874 आवेदन रद्द कर दिए हैं। बोर्ड ने फीस और जरूरी दस्तावेज जमा न करवाने पर यह कार्रवाई की है। बोर्ड ने उन अभ्यर्थियों को एक मौका दिया है, जिनके नाम निर्धारित अवधि तक फीस जमा करवाने के बाद भी रद्द किए गए आवेदनों की सूची में हैं। जानकारी के अनुसार हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड 18 जुलाई को प्रदेश स्तर पर डीएलएड सत्र 2021-23 के लिए लिखित परीक्षा का आयोजन करेगा। इस दौरान करीब 18197 अभ्यर्थी परीक्षा में बैठेंगे। डीएलएड के इस सत्र के लिए स्कूल शिक्षा बोर्ड ने पांच जून से लेकर 28 जून तक आवेदन मांगे थे, जिनमें बोर्ड के पास करीब 20 हजार आवेदन पहुंचे थे। इनमें फीस और अन्य औपचारिकताएं पूरी न करने वाले करीब 1874 आवेदन बोर्ड ने रद्द कर दिए हैं। 













बोर्ड ने वेबसाइट पर डाली रिजेक्ट लिस्ट

फीस और अन्य औपचारिकताएं पूरी न करने वाले अभ्यर्थियों के नामों की रिजेक्ट लिस्ट बोर्ड ने वेबसाइट पर अपलोड की है। अभ्यर्थी अपना नाम रिजेक्ट लिस्ट में देख सकते हैं। बोर्ड ने उन अभ्यर्थियों को भी मौका दिया है, जिन्होंने किसी कारणवश निर्धारित अवधि में फीस जमा करवाने के बाद भी उनका नाम रिजेक्ट लिस्ट में अंकित है। अभ्यर्थी तीन जुलाई तक फीस संबंधी दस्तावेज बोर्ड कार्यालय में जमा करवा सकते हैं। 

डीएलएड सत्र 2021-23 के लिए प्रवेश परीक्षा 18 जुलाई को प्रदेश स्तर पर स्थापित विभिन्न केंद्रों में होगी। इस दौरान बोर्ड के पास पहुंचे आवेदनों में से अभी तक 18197 सही पाए गए हैं, जबकि 1874 आवेदनों को रिजेक्ट किया गया है, जिनकी सूची बोर्ड ने वेबसाइट पर अपलोड की है।

यूपी: दहेज की मांग पूरी नहीं होने पर महिला से दुष्कर्म, पति ने तलाक देकर घर से निकाला और...

 

यूपी: दहेज की मांग पूरी नहीं होने पर महिला से दुष्कर्म, पति ने तलाक देकर घर से निकाला और...

By- मेरठ खबर (सह संपादक) प्रवेश कुमार रोहतगी।। मेरठ

दहेज की मांग पूरी नहीं होने पर महिला के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है। यही नहीं पति ने तलाक देकर पत्नी को घर से निकाल दिया और जान से मारने की धमकी दी।

मेरठ ।  सरधना क्षेत्र के एक गांव निवासी महिला ने कैराना शामली निवासी अपने ससुराल वालों के खिलाफ दहेज की मांग को लेकर दुष्कर्म, हत्या के प्रयास और तीन तलाक देकर घर से निकालने का आरोप लगाया है। महिला की तहरीर पर पुलिस ने ससुराल वालों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।










पीड़िता के अनुसार, उसका निकाह 24 मई को गांव बराला, कैराना थाना शामली निवासी शाहरुख से हुआ था। महिला का आरोप है कि ससुराल वाले दहेज से खुश नहीं थे। इसके चलते ससुराल वालों ने उत्पीड़न शुरू कर दिया। निकाह के एक माह के भीतर ही उसके ससुर व चचिया ससुर ने उसके साथ दुष्कर्म किया। विरोध करने पर गला दबाकर हत्या का प्रयास किया।

22 जून को मारपीट कर ससुराल से निकाल दिया। उसने मायके आकर घटना की जानकारी दी। 25 जून को ससुराल वाले उसके घर पहुंचे और दहेज में दो लाख रुपये की मांग की। इसको लेकर मामला बिगड़ गया। इस पर पति शाहरुख ने तीन तलाक देते हुए ससुराल आने पर जान से मारने की धमकी दी। थाना पुलिस ने महिला की तहरीर पर पति शाहरुख, ससुर पप्पू, चचिया ससुर फुरकान, ननद सानिया व सोनम के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।

हिमाचल : प्रदेश में बढ़ रही हैं किशोरियों के अपहरण की घटनाएं, पुलिस के आंकड़ों से खुलासा

 

हिमाचल : प्रदेश में बढ़ रही हैं किशोरियों के अपहरण की घटनाएं, पुलिस के आंकड़ों से खुलासा

By- मेरठ खबर सह संपादक प्रवेश कुमार रोहतगी।। हिमाचल प्रदेश
यह रिपोर्ट सामने आने के बाद उच्च शिक्षा निदेशालय ने प्रदेश के सभी उप निदेशकों को पत्र लिख कर निर्देश जारी किए हैं कि वे इस संबंध में जागरूकता अभियान चलाएं। किशोरियों को जागरूक कर बताया जाए कि अंजान लोगों के साथ कहीं न जाएं और न ही उनका दिया कुछ खाएं।

हिमाचल प्रदेश । में स्कूल जाने वाली बच्चियां बड़ी संख्या में अपहरण का शिकार हो रही हैं। यह हैरान करने वाली जानकारी पुलिस मुख्यालय की ओर से शिक्षा विभाग को भेजे गए आंकड़ों में सामने आई है।










पुलिस मुख्यालय का दावा है कि पिछले एक साल में कुल जितने अपहरण के मामले दर्ज हुए, उनमें 75.26 फीसदी में अपहरण होने वाली स्कूल जाने वाली किशोरियां थीं। यह रिपोर्ट सामने आने के बाद उच्च शिक्षा निदेशालय ने प्रदेश के सभी उप निदेशकों को पत्र लिखकर निर्देश जारी किए हैं कि वे इस संबंध में जागरूकता अभियान चलाएं। 










किशोरियों को जागरूक कर बताया जाए कि अंजान लोगों के साथ कहीं न जाएं और न ही उनका दिया कुछ खाएं। अभियान के संबंध में एक्शन टेकन रिपोर्ट भी उपलब्ध कराने को कहा गया है।

बता दें, पुलिस मुख्यालय की ओर से एफआईआर के अध्ययन के बाद तैयार की गई एक रिपोर्ट के अनुसार पिछले एक साल में अपहरण के 283 मामले दर्ज किए गए, जिनमें 213 मामलों में स्कूल जाने वाली बच्चियां शिकार हुई हैं। इस चौंकाने वाली जानकारी के सामने आने पर पीएचक्यू ने शिक्षा विभाग के अधिकारियों से संपर्क साधा है। 

उधमपुर: 1948 में पाकिस्तानी सैनिकों को खदेड़ते शहीद हुए सैनिकों की याद में मिलिट्री स्टेशन में नौशेरा के नाम से द्वार

 

उधमपुर: 1948 में पाकिस्तानी सैनिकों को खदेड़ते शहीद हुए सैनिकों की याद में मिलिट्री स्टेशन में नौशेरा के नाम से द्वार

By- मेरठ खबर सह संपादक प्रवेश कुमार रोहतगी।। ऊधमपुर

उत्तरी कमान प्रमुख लेफ्टिनेंट जनरल वाईके जोशी समेत अन्य अफसरों ने जवानों के बलिदान को याद किया।

उत्तरी कमान के उधमपुर मिलिट्री स्टेशन में एक गेट का नाम नौशेरा रखा गया है। वर्ष 1948 के नौशेरा मोर्चे पर पाकिस्तान को करारी शिकस्त देते शहीद हुए जांबाजों की याद में इस द्वार का नामकरण किया गया है। गुरुवार को उत्तरी कमान प्रमुख लेफ्टिनेंट जनरल वाईके जोशी ने उधमपुर मिलिट्री स्टेशन के एक द्वार का नाम विधिवत नौशेरा द्वार रखा। 









सैन्य प्रवक्ता ने बताया कि राजोरी के नौशेरा में पाकिस्तान को करारी शिकस्त दी गई थी। इस जीत से दुश्मन को बड़ा झटका लगा। यह मोर्चा पाकिस्तान को नौशेरा कस्बे में आने से रोकने के लिए निर्णायक साबित हुआ। देश की सरहद और संप्रभुता की रक्षा करते कई जांबाज शहीद हुए, जिनके सम्मान और याद में नौशेरा द्वार का नामकरण किया गया है। इस अवसर पर सेना के वरिष्ठ अफसर, पूर्व सैनिक भी उपस्थित थे। उधमपुर मिलिट्री स्टेशन में ऑपरेशन की लोकेशन के नाम पर हाजीपीर, रेजांग्ला, बसंतर, तोलोलिंग और टाइगर हिल नाम से द्वार बनाए गए हैं।..


मायावती का वार: बड़ी पार्टियों ने किया सपा से किनारा, छोटे दलों के साथ जाना अखिलेश की महालाचारी

 

मायावती का वार: बड़ी पार्टियों ने किया सपा से किनारा, छोटे दलों के साथ जाना अखिलेश की महालाचारी

By - मेरठ खबर सह संपादक प्रवेश कुमार रोहतगी।।देश

शुक्रवार की सुबह मायावती ने ट्वीट किया और लिखा कि समाजवादी पार्टी की घोर स्वार्थी, संकीर्ण व खासकर दलित विरोधी सोच, कार्यशैली आदि के कड़वे अनुभवों तथा इसकी भुक्तभोगी होने के कारण देश की अधिकतर बड़ी व प्रमुख पार्टियां चुनाव में इनसे किनारा करना ही ज़्यादा बेहतर समझती हैं, जो सर्वविदित है। 







बहुजन समाज पार्टी की अध्यक्ष मायावती ने एक बार फिर से समाजवादी पार्टी पर जोरदार हमला बोला है। मायावती ने आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि सपा दलित विरोधी है। कोई भी बड़ी व प्रमुख पार्टी सपा से गठबंधन नहीं किनारा करना ही ज़्यादा बेहतर समझती हैं। 

शुक्रवार की सुबह मायावती ने ट्वीट किया और लिखा कि समाजवादी पार्टी की घोर स्वार्थी, संकीर्ण व खासकर दलित विरोधी सोच, कार्यशैली आदि के कड़वे अनुभवों तथा इसकी भुक्तभोगी होने के कारण देश की अधिकतर बड़ी व प्रमुख पार्टियां चुनाव में इनसे किनारा करना ही ज़्यादा बेहतर समझती हैं, जो सर्वविदित है। 

इसीलिए आगामी यूपी विधानसभा आमचुनाव अब यह पार्टी किसी भी बड़ी पार्टी के साथ नहीं बल्कि छोटी पार्टियों के गठबंधन के सहारे ही लड़ेगी। ऐसा कहना व करना सपा की महालाचारी नहीं है तो और क्या है? 

गुरुवार, 1 जुलाई 2021

सराहनीय कार्य जनपद मेरठ पुलिस द्वारा हॉटल दी लोयन किंग में देह व्यापार को कार्य करते 9 अभियुक्त गिरफ्तार

 सराहनीय कार्य जनपद मेरठ पुलिस द्वारा हॉटल दी लोयन किंग में देह व्यापार को कार्य करते 9 अभियुक्त गिरफ्तार

By - मेरठ खबर सह संपादक प्रवेश कुमार रोहतगी।। मेरठ

ए0एच0टी0यू0 एवं थाना कंकरखेडा पुलिस टीम द्वारा आज दिनांक 01.07.2021 को HOTEL THE LION KING रोहटा बाईपास कंकरखेडा से देह व्यापार का कार्य करते 09 अभियुक्त गिरफ्तार। 02 लडकियों का रैस्क्यू किया गया।







अवगत कराना है कि ए0एच0टी0यू0 पुलिस टीम द्वारा थाना कंकरखेडा पुलिस बल के सहयोग से आज दिनांक 01.07.2021 को HOTEL THE LION KING रोहटा बाईपास संस्कृति रिसोर्ट के पास थाना कंकरखेडा प्राप्त सूचना के आधार पर दबिश दी गयी तो होटल मे लडकियों व ग्राहकों को बुलाकर देह व्यापार का कार्य किया जा रहा था। मौके पर होटल मैनेजर , रिसेप्शनिस्ट, दलाल, ग्राहक, आदि 09 अभियुक्तगण (08 पुरुष 01 महिला) को गिरफ्तार किया गया तथा 02 लडकियों का रैस्क्यू किया गया । अभियुक्तगण के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत कर अग्रिम कार्यवाही की जा रही है। 


किशोर वाल्मीकि सपा नेता ने बनाया राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव का 48 वा जन्मदिवस

 किशोर वाल्मीकि सपा नेता ने बनाया राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव का 48 वा जन्मदिवस

By - मेरठ खबर सह संपादक प्रवेश कुमार रोहतगी।। मेरठ

मवाना बस स्टैंड स्थित सपा नेता किशोर वाल्मीकि के आवास पर सपा कार्यकर्ताओं ने पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव जी का 48 वां जन्मदिन केक काटकर व छबील लगाकर लोगों को शरबत पिलाकर धूमधाम से मनाया गया इस मौके पर किशोर वाल्मीकि ने कहा कि उत्तर प्रदेश को विकास के रास्ते पर ले जाने वाले और सभी के चेहरे पर खुशहाली लाने वाले गरीब मजदूर किसान पिछड़ों के जन नेता अखिलेश यादव से ही उत्तर प्रदेश को उम्मीद है 2022 में 

समाजवादियों की सरकार बनेगी और उत्तर प्रदेश प्रगति के रास्ते पर चलेगा जनता ने मन बना लिया है 2022 में समाजवादी सरकार बनेगी अोर जनता के साथ अखिलेश यादव जी आपना अगला जन्मदिन मनाएंगे इस मौके पर सपा नेता नरवैर सिंह खालसा देवेंद्र दयाल मनोज बंसल संदीप जाटव नौशाद सैंफी गौरव राणा जीशान चौधरी टीटू कश्यप आदि मौजूद रहे

भारतीय किसान यूनियन जनसेवाशक्ति ने करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव गोगामेड़ी की हत्या के मामले में माननीय प्रधानमंत्री के नाम उपजिलाधिकारी जेवर को ज्ञापन सौंपा

  भारतीय किसान यूनियन जनसेवाशक्ति ने करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव गोगामेड़ी की हत्या के मामले में माननीय प्रधानमंत्री के नाम उपजिला...