सोमवार, 21 जून 2021

शुभ योग स्टूडियो में अन्तराष्ट्रीय दिवस दिवस मनाया

 शुभ योग स्टूडियो में  अन्तराष्ट्रीय दिवस दिवस मनाया

By - मेरठ खबर (सह संपादक) प्रवेश कुमार रोहतगी ।।मेरठ

मेरठ, शुभ योग स्टूडियो द्वारा आज दिनांक 21 जून को अंतराष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया। शुभ योग स्टूडियो में सामाजिक दूरी का पालन करते हुए योग किया गया। मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व होम्यो चिकित्सा अधिकारी डॉ आर एस चौहान उपस्थित हुए। शुभांगनी ने बताया आज हमारे साथ योग में ऑनलाइन के माध्यम से अनेक स्कूली छात्र छात्राएं एवं शिक्षिकाओं एवं कोरोना योद्धाओ ने भी योग किया है। आज योग दिवस के अवसर पर सामाजिक संस्थाओं से जुड़ी शोभा शर्मा द्वारा कोरोना योद्धाओ को तुलसी माता के 21 पौधे वितरित किये गए। 








इस अवसर पर ब्रॉडवे मीडिया लिंक्स के डायरेक्टर मयंक अग्रवाल,  तनुप्रीत(मेकअप आर्टिस्ट) , योग शिक्षक अक्षय ठाकुर, सचिन ठाकुर, पंकज आदि का सहयोग रहा। निदेशक शुभांगनी राजपूत ने सभी का धन्यवाद प्रकट किया। 

अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस पर वेंकटेश्वरा में वृहद योग एवं ध्यान शिविर का आयोजन

 ’’अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस पर वेंकटेश्वरा में वृहद योग एवं ध्यान शिविर का आयोजन

--योग एवं आध्यात्म के बल पर भारत फिर से बनेगा दुनिया का सिरमौर- डाॅ0 सुधीर गिरि, कुलाधिपति 

By - मेरठ खबर( सह संपादक) प्रवेश कुमार रोहतगी ।। मेरठ

मेरठ । आज अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस पर राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित श्री वेंक्टेश्वरा विश्वविद्यालय में ’’ओरा अन्तर्राष्ट्रीय योगा स्टूडियो’’ के संयुक्त तत्वाधान में ’’वृहद योग एवं ध्यान शिविर’’ का आयोजन किया, जिसमें अन्तर्राष्ट्रीय योगा ट्रेनर ’’फिलिपा गूम्स वियना (यूरोप) एवं विख्यात योगा गुरु डाॅ0 एन0ए0 शाह ने ’’सोशल डिस्टेसिंग’’ के साथ विश्वविद्यालय के अधिकारियों/शिक्षको को योग के गुर सिखाये।








वेंक्टेश्वरा संस्थान के ’’स्वामी दयानन्द सरस्वती योग सभागार में आयोजित ’’वृहद योग एवं ध्याान शिविर का शुभारम्भ मुख्य अतिथि अन्तर्राष्ट्रीय योग ट्रेनर फिलिपा गूम्स वियना (यूरोप), ओरा योगा स्टूडियो के सी0ई0ओ0 डाॅ0 एन0ए0शाह, विश्वविद्यालय के कुलाधिपति डाॅ0 सुधीर गिरि, प्रतिकुलाधिपति डाॅ0 राजीव त्यागी ने सरस्वती माँ के सन्मुख दीप प्रज्जवलित करके संयुक्त रूप से किया।

विख्यात योगा ट्रेनर डाॅ0 फिलिपा गूम्स वियना एवं डाॅ0 एन0ए0 शाह ने अनुलोम विलोम, कपालभाति मोरासन, शीर्षासन व्रजासन ताडासन, लाफ्टर योगा समेत कई योगासन एवं ध्यान मुद्राऐ विश्वविद्यालय परिवार के सदस्यो को सिखाई। उन्होने अदभुत योग क्रियाओ के शानदार प्रदर्शन द्वारा सभी को मन्त्रमुग्ध कर दिया। डाॅ0 एन0ए0 शाह ने अपने सम्बोधन में कहा कि भारत वर्ष में जनसंख्या घनत्व ज्यादा एवं सीमित संसाधनो के बावजूद अभी तक कोरोना संक्रमण की प्रभावी रोकथाम एवं नियन्त्रण में योग का बहुत योगदान रहा है। 








फिलिपा गूम्स ने कहा कि जल्द ही पूरा विश्व इस महामारी से मुक्त होगा एवं इस निर्णायक जंग मे योगा

 एक महत्वपूर्ण रोल अदा करेगा। उन्होने कहा कि कोरोना की दोनो लहर की प्रभावी रोकथाम में योग की  अहम भूमिका रही। 









कुलाधिपति डाॅ0 सुधीर गिरि ने सभी देशवासियों को विश्व योग दिवस की शुभकामनाऐ देते हुए कहा कि योग एवं आध्यात्म के बल पर भारत फिर से दुनिया का सिरमौर बनने की ओर अग्रसर है। प्रतिकुलाधिपति डाॅ0 राजीव त्यागी ने कहा कि विश्वविद्यालय का ’’योगा साईन्स’’ विभाग पूरे देश में ’’योग जागरुकता अभियान’’ चलाकर लोगो से योग को अपने जीवन का हिस्सा बनाने की अपील करेगा। कुलाधिपति एंव प्रतिकुलाधिपति ने अतिथियों को शाॅल ओढाकर एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।इस अवसर पर कुलपति डाॅ0 प्रो0 पी0के0 भारती, कुलसचिव प्रो0 पीयूष पाण्डे, मेरठ परिसर निदेशक डाॅ0 प्रभात श्रीवास्तव, उपनिदेशक दूरस्थ शिक्षा अलका सिंह, डाॅ0 मोहित शर्मा, डाॅ0 विपिन, रजिस्ट्रार विकास कौशिक, डाॅ0 राजेश सिंह,  अरूण कुमार गोस्वामी, रिन्की शर्मा, विवेक शर्मा, विश्वास त्यागी, ब्रजपाल सिंह मीडिया प्रभारी विश्वास राणा, आदि लोग उपस्थित रहे।

रविवार, 20 जून 2021

Unlock UP: 21 जून से यूपी में मॉल-रेस्तरां 50 पर्सेंट और ऑफिस पूरी क्षमता से खुल सकेंगे...जानें क्या हैं गाइडलाइंस

 Unlock UP: 21 जून से यूपी में मॉल-रेस्तरां 50 पर्सेंट और ऑफिस पूरी क्षमता से खुल सकेंगे...जानें क्या हैं गाइडलाइंस

By - मेरठ खबर (सह संपादक प्रवेश) कुमार रोहतगी उत्तर प्रदेश
लखनऊ
उत्तर प्रदेश सरकार ने सोमवार से प्रतिबंधों में और ढील देने का ऐलान किया है। 21 जून से प्रतिष्ठान, मॉल और रेस्तरां सुबह 7 से रात 9 बजे तक 50% क्षमता के साथ खोलने की अनुमति दी गई है। इसके अलावा सोमवार से शुक्रवार तक सभी सरकारी कार्यालय 100% क्षमता के साथ खुलेंगे।










निजी कंपनियां भी अपने कार्यालयों को इसी नियम के आधार पर पूरी क्षमता के साथ खोल सकेंगी। शनिवार को मुख्य सचिव राजेंद्र कुमार तिवारी इसके आदेश जारी कर दिए।

जारी रहेगी वीकेंड बंदी
जिन जगहों को खोलने की अनुमति दी गई है, वहां कोविड प्रोटोकॉल का पालन करना अनिवार्य होगा। हालांकि, प्रदेशभर में वीकेंड बंदी पहले की तरह लागू रहेगी। नई गाइडलाइंस के अनुसार, रेस्तरां और अन्य ईटिंग पॉइंट्स में बैठने की व्यवस्था एक कुर्सी छोड़कर करनी होगी। मॉल्स में संचालित शोरूम्स को अपने यहां कोविड हेल्प डेस्क बनानी होगी। रेलवे स्टेशन, बस-स्टेशन पर स्क्रीनिंग और टेस्टिंग की सुविधा भी रहेगी। इस दौरान पुलिस पट्रोलिंग कर ध्यान देगी कि कहीं भी भीड़ न जुटने पाए।

शिक्षण संस्थान बंद रहेंगे

सरकार ने अभी स्कूल, कॉलेज और शिक्षण संस्थान खोलने की अनुमति नहीं दी है। अगले आदेश तक सिनेमा हॉल, स्टेडियम, स्विमिंग पूल और जिम भी बंद रहेंगे। जूलूस और भीड़-भाड़ वाले कार्यक्रम भी नहीं होंगे। पुरातत्व विभाग के स्मारक और उद्यान भी अपने पूर्व निधार्रित समय से खोले जा सकेंगे। जिन जिलों में 500 से ज्यादा कोरोना केस होंगे, वहां कोरोना कर्फ्यू में छूट खत्म हो जाएगी।

इनका रखना होगा ध्यान

- 50 लोग ही शादियों में आ सकेंगे। सोशल डिस्टेंसिंग और कोविड हेल्प डेस्क अनिवार्य।
- धार्मिक स्थानों पर एक बार में अधिकतम 50 लोग एकत्रित हो सकेंगे।
- दोपहिया वाहन निर्धारित क्षमता के अनुसार चलने की अनुमति।
- तीन पहिया वाहनों में चालक के साथ अधिकमत तीन लोग और चारपहिया वाहन में चार लोग बैठ सकेंगे।



UP: ITI के इन छात्रों को मिलेगा लैपटॉप, संस्थानों से मांगी गई लिस्ट

 

UP: ITI के इन छात्रों को मिलेगा लैपटॉप, संस्थानों से मांगी गई लिस्ट

By - मेरठ खबर (सह संपादक) प्रवेश कुमार रोहतगी। देश


आंकड़ों के मुताबिक लखनऊ समेत सूबे के सभी सरकारी ITI में 67 ट्रेडों में पढ़ाई होती है. सरकारी संस्थानों के इन ट्रेडो में छात्रों को 12वीं में प्राप्त मेरिट के आधार पर 1,20,575 सीटों पर प्रवेश दिया जाता है.











नई दिल्ली. कोरोना वायरस संक्रमण की वजह से ऑनलाइन पढ़ाई पर विशेष जोर दिया जा रहा है. छात्रों की सुरक्षा को देखते हुए प्रदेश के ITI संस्थानों में भी सिर्फ ऑनलाइन कक्षाएं ही संचालित की जा रही हैं. ऐसे में जिन मेधावी छात्रों के पास लैपटॉप नहीं है, उनकी पढ़ाई प्रभावित हो रही है. इसी को ध्यान में रखते  हुए उत्तर प्रदेश सरकार मेधावियों को लैपटॉप और टैबलेट देने की तैयारी कर रही है. इसके लिए व्यावसायिक शिक्षा विभाग ने लखनऊ समेत प्रदेश के सभी 305 सरकारी आइटीआइ से मेधावियों की सूची मांगी है.

अखिलेश यादव की बहन ने लिए सात फेरे, खुशियों से झूमा मुलायम परिवार,

 अखिलेश यादव की बहन ने लिए सात फेरे, खुशियों से झूमा मुलायम परिवार,

By - मेरठ खबर (सह संपादक) प्रवेश कुमार रोहतगी। देश
सपा संस्थापक मुलायम सिंह यादव की नातिन, अखिलेश और तेज प्रताप यादव की बहन दीपाली की शादी आज धूमधाम से हुई। कोरोना की वजह से शादी में चुनिंदा लोगों को ही आमंत्रित किया गया है। सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव परिवार संग शुक्रवार को सैफाई पहुंच गए थे।











दीपाली, सैफई के पहले ब्लॉक प्रमुख स्व.रणवीर सिंह यादव और निवर्तमान ब्लॉक प्रमुख मृदुला यादव की बेटी हैं। दीपाली की शादी का समारोह 19-20 जून को हुआ। 19 जून को बड़ी दावत हुई, इसमें आसपास गांवों के लोगों को बुलाया गया। 20 जून को शादी हुई। यह समारोह नेताजी मुलायम सिंह के पैतृक आवास पर हुआ।









दीपाली की शादी जसराना फिरोजाबाद के गांव फरीदा के रहने वाले जवाहर सिंह यादव के पुत्र अश्वनी यादव के साथ तय हुई है। अश्वनी चंडीगढ़ सेंट्रल यूनिवर्सिटी में एसोसिएट प्रोफेसर हैं। 7 मार्च 2021 को सैफई में सगाई की रश्म हो चुकी है ।








शादी में बिहार से राजद नेता लालू प्रसाद यादव के बेटे तेजस्वी और तेजप्रताप परिवार संग समारोह में रविवार की सुबह कार से पहुंचे।











अपनी बहन की शादी के कार्यक्रम में पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव कल ही पहुंच गए थे। सभी रस्मों में वह खुद मौजूद रहे।











दीपाली की शादी के लिए सैफई को दुल्हन की तरह सजाया गया है। मुलायम परिवार के सभी आवासों को रंग-बिरंगी लाइटों और झालरों से पाट दिया गया है।




यूपी में आज से कार्डधारकों को मिलेगा मुफ्त राशन, 20 किलो गेहूं और 15 किलो चावल देगी योगी सरकार

 

यूपी में आज से कार्डधारकों को मिलेगा मुफ्त राशन, 20 किलो गेहूं और 15 किलो चावल देगी योगी सरकार

By - मेरठ खबर (सह संपादक)प्रवेश कुमार रोहतगी। देश
राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम से तहत सभी अंत्योदय एवं पात्र गृहस्थी राशन कार्डधारकों को प्रदेश सरकार जून, जुलाई एवं अगस्त के महीने में मुफ्त राशन उपलब्ध कराएगी। योजना के तहत जून माह का वितरण रविवार से शुरू होकर 30 जून तक चलेगा। इसके अलावा अंत्योदय कार्डधारकों को जून माह में तीन किलोग्राम चीनी का वितरण 18 रुपये प्रति किलोग्राम की दर से किया जाएगा।










यह जानकारी शनिवार को प्रदेश के खाद्य आयुक्त मनीष चौहान ने दी। उन्होंने बताया कि वितरण की अंतिम तिथि 30 जून को आधार प्रमाणीकरण के माध्यम से खाद्यान्न प्राप्त न कर सकने वाले उपभोक्ताओं के लिए मोबाइल ओटीपी वेरीफिकेशन के माध्यम से खाद्यान्न वितरण किया जा सकेगा। 

इस अवधि में अन्त्योदय कार्डधारकों को 35 किलोग्राम खाद्यान्न (20 किलो गेहूं व 15 किलो चावल) तथा पात्र गृहस्थी राशन कार्डों से संबद्ध यूनिटों पर पांच किलोग्राम खाद्यान्न प्रति यूनिट (तीन किलो गेहूं व दो किलो चावल) का निःशुल्क वितरण लाभार्थियों में कराया जाएगा। 

खाद्य आयुक्त ने बताया कि चीनी के वितरण में पोर्टेबिलिटी की सुविधा उपलब्ध नहीं होगी। अन्त्योदय राशन कार्डधारक अपनी मूल उचित दर दुकान से ही चीनी प्राप्त कर सकेंगे। 

यूपी में दो से अधिक बच्चे वालों की सुविधाओं में होगी कटौती, सरकारी योजनाओं के लाभ से किया जा सकता है वंचित

 

यूपी में दो से अधिक बच्चे वालों की सुविधाओं में होगी कटौती, सरकारी योजनाओं के लाभ से किया जा सकता है वंचित

By - मेरठ खबर सह संपादक प्रवेश कुमार रोहतगी । देश

Population Control Law विधि आयोग ने अब जनसंख्या नियंत्रण के बड़े मुद्दे पर अपना काम शुरू किया है। इसके तहत दो से अधिक बच्चों के अभिभावकों को सरकारी सुविधाओं के लाभ से वंचित किए जाने को लेकर विभिन्न बि‍ंदुओं पर अध्ययन होगा।

लखनऊ, [राज्य ब्यूरो]। हम दो हमारे दो। बच्चे दो ही अच्छे। ऐसी सोच रखने वालों के लिए सूबे में आने वाले दिनों में जि‍ंदगी की राह आसान होगी। जनसंख्या के लिहाज से देश की सर्वाधिक आबादी वाले सूबे उत्तर प्रदेश में अब दो से अधिक बच्चे वाले अभिभावकों की मुश्किलें बढऩे वाली हैं। राज्य विधि आयोग ने प्रदेश में जनसंख्या नियंत्रण के लिए कानून का मसौदा बनाना शुरू कर दिया है। आयोग, फिलहाल राजस्थान व मध्य प्रदेश समेत कुछ अन्य राज्यों में लागू कानूनों के साथ सामाजिक परिस्थितियों व अन्य बि‍ंदुओं पर अध्ययन कर रहा है। जल्द वह अपना प्रतिवेदन तैयार कर राज्य सरकार को सौंपेगा।
जनसंख्या नियंत्रण के लिए बनेगा कानून, राज्य विधि आयोग ने शुरू किया अध्ययन।जनसंख्या नियंत्रण के लिए बनेगा कानून, राज्य विधि आयोग ने शुरू किया अध्ययन।जनसंख्या नियंत्रकानून, रासूबे में बीते चार वर्षों में उप्र विधि विरुद्ध धर्म संपरिवर्तन प्रतिषेध अधिनियम व उप्र लोक तथा निजी संपत्ति क्षति वसूली अधिनियम समेत कई नए कानून लागू किए गए हैं, जबकि कई अहम कानूनों में बदलाव की रूपरेखा भी तैयार की जा चुकी है। इसी कड़ी में विधि आयोग ने अब जनसंख्या नियंत्रण के बड़े मुद्दे पर अपना काम शुरू किया है। इसके तहत दो से अधिक बच्चों के अभिभावकों को सरकारी सुविधाओं के लाभ से वंचित किए जाने को लेकर विभिन्न बि‍ंदुओं पर अध्ययन होगा। खासकर सरकारी योजनाओं के तहत मिलने वाली सुविधाओं में कितनी कटौती की जाए, इस पर मंथन होगा। फिलहाल राशन व अन्य सब्सिडी में कटौती के विभिन्न पहलुओं पर विचार शुरू कर दिया गया है।

सूबे में इस कानून के दायरे में अभिभावकों को किस समय सीमा के तहत लाया जाएगा और उनके लिए सरकारी सुविधाओं के अलावा सरकारी नौकरी में क्या व्यवस्था होगी, ऐसे कई बि‍ंदु भी बेहद अहम होंगे। आयोग के अध्यक्ष न्यायमूर्ति एएन मित्तल का कहना है कि जनसंख्या नियंत्रण को लेकर असोम, राजस्थान व मध्य प्रदेश में लागू कानूनों का अध्ययन शुरू कर किया गया है। बेरोजगारी व भुखमरी समेत अन्य पहलुओं को ध्यान में रखकर विभिन्न बि‍ंदुओं पर विचार के आधार पर प्रतिवेदन तैयार किया जाएगा।


आयोग के इन प्रतिवेदनों को किया गया मंजूर      

राज्य विधि आयोग के दो प्रतिवेदन के तहत राज्य सरकार करीब 470 निष्प्रयोज्य व अनुपयोगी अधिनियमों को खत्म कर चुकी है, जबकि कई अन्य को समाप्त करने पर विचार चल रहा है। आयोग की सिफारिश पर उप्र गो-वध निवारण (संशोधन) अधिनियम-2020 बना। सूबे में आदर्श किराया नियंत्रण व बेदखली को लेकर अध्यादेश लागू हुआ। राज्य में किन्नर समुदाय के सामाजिक, आर्थिक व शैक्षणिक उत्थान, कृषि तथा संपत्ति में उत्तराधिकार को कर उप्र राजस्व संहिता (संशोधन) अधिनियम 2020 बनाया गया। उप्र विधि विरुद्ध धर्म संपरिवर्तन प्रतिषेध कानून बना। प्रदेश में महिलाओं से चेन, पर्स, मोबाइल व अन्य आभूषण लूटने की घटनाओं पर प्रतिबंध के लिए कड़ी सजा के प्रस्ताव को मानकर राज्य सरकार ने कानून में संशोधन का प्रस्ताव भारत सरकार को भेजा। उप्र लोक तथा निजी संपत्ति क्षति वसूली को लेकर कानून लागू। उप्र शहरी भवन किरायेदारी विनियमन के लिए अध्यादेश लागू।
यह भी पढ़ें : यूपी में एक ही रंग की होंगी शहर के मुख्य मार्गों की इमारतें, सीएम योगी आद‍ित्‍यनाथ ने प्रस्ताव को दी मंजूरी


भारतीय किसान यूनियन जनसेवाशक्ति ने करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव गोगामेड़ी की हत्या के मामले में माननीय प्रधानमंत्री के नाम उपजिलाधिकारी जेवर को ज्ञापन सौंपा

  भारतीय किसान यूनियन जनसेवाशक्ति ने करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव गोगामेड़ी की हत्या के मामले में माननीय प्रधानमंत्री के नाम उपजिला...