बुधवार, 16 जून 2021

ग्राम प्रधानों वे सदस्यों की शपथ 18 व 19 को

 ग्राम  प्रधानों वे सदस्यों की शपथ 18 व 19 को

 नवगठित पंचायतों की पहली बैठक 20 जून को

By - मेरठ खबर। (सह संपादक) प्रवेश कुमार रोहतगी लखनऊ




लखनऊ।  प्रदेश सरकार ने पंचायत आम चुनाव के बाद विभिन्न कारणों से रिक्त पदों पर नवनिर्वाचित ग्राम प्रधानों व ग्राम पंचायत सदस्यों के शपथ ग्रहण तथा नवगठित ग्राम पंचायतों की पहली बैठक का कार्यक्रम जारी कर दिया है।  अपर मुख्य सचिव पंचायती राज मनोज कुमार सिंह की ओर से जारी आदेश के मुताबिक जिला अधिकारी 17 जून को ग्राम पंचायतों के गठन की अधिसूचना जारी करेंगे 18 व 19 जून को नव निर्वाचित ग्राम प्रधानों व ग्राम पंचायत सदस्यों को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग वर्चुअल माध्यम से शपथ दिलाई जाएगी 20 जून को नवगठित ग्राम प्रधानों की पहली बैठक होगी।  अपर मुख्य सचिव ने जिलाधिकारियों को निर्देशो के अनुसार कार्यवाही सुनिश्चित कराने को कहा है।

मंगलवार, 15 जून 2021

सहारनपुर मां के साथ सो रही बच्ची को अगवा कर दुष्कर्म

 सहारनपुर मां के साथ सो रही बच्ची को अगवा कर दुष्कर्म

बालिका को बेहोशी की हालत में रेलवे स्टेशन के पास है का फेंका

By - मेरठ खबर। (सह संपादक ) प्रवेश कुमार रोहतगी सहारनपुर



रामपुर मनिहारान सहारनपुर । रेलवे स्टेशन पर मुकबधिर मां के साथ सो रही 6 साल की लड़की को युवक ने अगवा कर लिया और दुष्कर्म करने के बाद बेहोशी की हालत में रेलवे स्टेशन के पास फेंक दिया। जीआरपी (राजकीय रेलवे पुलिस) थाना शामली ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया । काफी दिनों से मूकबधिर महिला अपनी बेटी के साथ रामपुर मनिहारान रेलवे स्टेशन के आसपास भी भीख मांग कर गुजारा कर रही है । सोमवार रात में अपनी बच्ची के साथ स्टेशन परिसर में ही सोई हुई थी । रात में किसी वक्त एक युवक वहां पहुंचा और बच्ची को उठा लेगा । उसके साथ दुष्कर्म किया और बेहोशी की हालत में बच्ची को रेलवे स्टेशन से कुछ दूरी पर फेंक कर फरार हो गया । जीआरपी थाना शामली के इंस्पेक्टर  अनिल कुमार वर्मा ने बताया कि बच्ची की बच्ची का मेडिकल करा दिया है । अभी वह ज्यादा बोलने की स्थिति में नहीं है । जिस कारण बयान दर्ज नहीं हुआ । जांच में पता चला कि रामपुर मनिहारान मनिहारान का एक युवक पीड़िता और उसकी मां से एक दिन पहले ही मिला था । सोमवार को उसने बच्चे को टॉफी दिलाई थी और ₹10 भी दिए थे । उसी वक्त का फोटो पुलिस ने पीड़ित बच्ची को दिखाया इसी आधार पर आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है।

पदोन्नति से भरे जाएंगे आईटीआई के रिक्त पद'

' पदोन्नति से भरे जाएंगे आईटीआई के रिक्त पद'

औधोगिक प्रशिक्षण संस्थान कर्मचारी संघ ने उठाई मांग

By - मेरठ खबर।  ( सह संपादक) प्रवेश कुमार रोहतगी ।




लखनऊ । आईटीआई संस्थानों में प्रधानाचार्य के 65 पद रिक्त हैं, वही कार्यदेशक के 184 पद रिक्त हैं।  इन पदों को पदोन्नति से भरने की काफी समय से मांग चली आ रही है । मंगलवार को उत्तर प्रदेश शिक्षण संस्थान कर्मचारियों की मांगों का आश्वासन दिया गया है।  महामंत्री रजनीश अरोड़ा ने बताया कि संघ ने प्रधानाचार्य के रिक्त पद पर कार्य को और कार्य को के पद पर अनुदेशकों को पदोन्नति से भरने का मुद्दा उठाया है । बैठक में प्रांतीय अध्यक्ष अनिल कुमार पाठक , उपाध्यक्ष हरिओम सिंह , कोषाध्यक्ष श्री राम दौरे , निदेशक नीरज कुमार आदि शामिल हुए।

रोडवेज केकरा वरिष्ठ लिपिक नहीं कर सकेंगे यात्रियों की टिकट चेकिंग

 रोडवेज केकरा वरिष्ठ लिपिक नहीं कर सकेंगे यात्रियों की टिकट चेकिंग

प्रधान प्रबंधक संचालन ने प्रवर्तन दल से हटाने का दिया आदेश

By -मेरठ खबर। (सह संपादक) प्रवेश कुमार रोहतगी। रोडवेज



लखनऊ। उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम रोडवेज में वरिष्ठ लिपिक अब परिवर्तन दल में शामिल होकर बसों में टिकट यात्रियों की जात नहीं कर पाएंगे।  इन्हें अब क्षेत्रीय प्रबंधक के कार्यालय या बस अड्डे पर काम करना पड़ेगा । इस संबंध में प्रधान प्रबंधक संचालन डीवी सिंह ने बीते सोमवार को प्रदेश भर के क्षेत्रीय प्रबंधकों को सर्कुलर भेजकर परिवहन मंत्री अशोक कटारिया के निर्देश पर अमल करने का आदेश दिया है । इसमें कहा गया है जो क्षेत्रीय प्रबंधक इस आदेश पर अमल नहीं करेंगे । उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।  गौरतलब है कि रोडवेज में सहायक यातायात निरीक्षक एवं यातायात निरीक्षक की बहुत कमी है इसके कारण अब तक क्षेत्रीय प्रबंधक बुकिंग क्लर्क और को पर तुम दल में शामिल करके टिकट यात्रियों की जांच करा रहे थे । यह बुकिंग क्लर्क प्रमोशन पाकर वर्क बनने के बावजूद बंधन में बने हुए हैं । लिहाजा उनसे पद के अनुरूप काम लेने के आदेश दिया गया।  जबकि प्रवर्तन दल का यातायात अधीक्षक होता है । इनका सहयोग सहायक यातायात यातायात निरीक्षक करते हैं।  इनकी संख्या कम होने से बच पाएगी।

रक्तदान- एक कोशिश- मासूम जिंदगियां बचाने की।

रक्तदान- एक कोशिश- मासूम जिंदगियां बचाने की।

30 युवा साथियों ने किया 30 थैलेसीमिया पीड़ित बच्चों के लिए रक्तदान।

थैलेसीमिया पीड़ित बच्चों ने भेजे रक्तदाताओं को थैंक यू ग्रीटिंग कार्ड।
By - मेरठ खबर   (सह संपादक ) प्रवेश कुमार रोहतगी 


मानसरोवर कॉम्प्लेक्स में आयोजित रक्तदान शिविर में कई रक्तदाताओं ने छोटे-छोटे मासूम थैलेसीमिया से पीड़ित उन बच्चों के लिए रक्तदान किया जिनका जीवन हमारे द्वारा डोनेट किये हुए ब्लड पर ही निर्भर है। इस डोनेशन कैम्प के अंतर्गत हर युवा साथी को एक ऐसे बच्चे से कनेक्ट किया गया जिसे आज या कल में ब्लड चढ़वाने की अत्यंत आवश्यकता थी। यह ब्लड डोनेशन कैम्प 15 जून 2020 को सुबह 9:30 बजे से मानसरोवर कॉम्प्लेक्स में आयोजित किया गया।













हेमलता जैन रचना ने बताया कि रक्तदान शिविर का आयोजन प्रोग्रेसिव यूथ ह्यूमन वेलफेयर सोसाइटी, भोपाल, मुस्कान-एक पहल, कैफ़ीन मग कैफ़े और स्टूडियो जैमिन के संयुक्त प्रावधान में तथा भोपाल मेमोरियल अस्पताल के ब्लड बैंक की मोबाइल वैन के माध्यम से हुआ। इस शिविर की विशेषता यह थी कि रक्तदान करने वाले हर युवा को पहले से पता था कि वे किस बच्चे के लिए अपना बहुमूल्य खून दान कर रहे हैं। डोनेशन के पश्चात जिन बच्चों को ब्लड प्राप्त हुआ उन्होंने अपने रक्तदाता को 'थैंक यू ग्रीटिंग कार्ड' लिखकर भेजा जिससे सभी को काफी प्रोत्साहन मिला।





शिविर से जुड़े सामाजिक कार्यकर्ताओं ने बताया कि हमने पहले एक-एक डोनर से बात की और उनकी काउन्सलिंग भी की ताकि उनके मन से रक्तदान को लेकर जितने भी भ्रम हैं उन्हें दूर किया जा सके क्योंकि अभी कोविड का दौर है और लोग वैक्सीन भी लगवा रहे हैं इसीलिए हमने इससे जुड़े नियमों, जैसे कि वैक्सीनेशन के 14 दिन पश्चात और कोविड से रिकवर होने के 28 दिन पश्चात ही रक्तदान किया जा सकता है ये बातें भी डोनर्स से पहले साझा ही कीं ताकि उन्हें कोई असुविधा न हो। लोगों द्वारा इस मुहिम को काफी सराहा गया।

प्रोग्रेसिव यूथ से सुप्रीत सलूजा, अस्मा खान, कैफ़ीन मग से प्रसंग जैन, मुस्कान-एक पहल से गौरव लक्ष्यपति, स्टूडियो जैमिन से अभिषेक जैन और भोपाल ब्लड डोनर्स से आकाश यादव की सक्रिय सहभागिता से यह शिविर संपन्न हुआ और कई नए रक्तदाता इस से प्रोत्साहित हुए।

अख़बार का दावा- आंतरिक सर्वे में बीजेपी को यूपी में सौ सीटें भी मिलने का यकीन नहीं


अख़बार का दावा- आंतरिक सर्वे में बीजेपी को यूपी में सौ सीटें भी मिलने का यकीन नहीं

By - मेरठ खबर। (सह संपादक)  प्रवेश कुमार रोहतगी । देश

आंतरिक सर्वे के अनुसार भाजपा के शीर्ष नेताओं को यह आभास हो गया है कि पार्टी बिना क्षेत्रीय दलों के सहयोग से लखनऊ की सत्ता पर काबिज नहीं हो सकती है।












अगले साल होने वाले उत्तरप्रदेश विधानसभा चुनाव से पहले भाजपा द्वारा किए गए एक आंतरिक सर्वे में पार्टी को 100 सीटें भी मिलती हुई दिखाई नहीं दे रही है। यह दावा एक अख़बार में किया गया है। अख़बार के अनुसार इस सर्वे रिपोर्ट से भाजपा नेताओं को यह आभास हो गया है कि पार्टी उत्तरप्रदेश में बिना क्षेत्रीय दलों के सहयोग से अपना मिशन पूरा नहीं कर सकती है। इसलिए भाजपा ने उत्तरप्रदेश के छोटे दलों पर डोरे डालने शुरू कर दिए है।
दैनिक भास्कर में छपी रिपोर्ट के अनुसार अख़बार के सूत्रों ने बताया कि पिछले दिनों भाजपा और आरएसएस की तरफ से एक आंतरिक सर्वे कराया गया था। इस सर्वे के अनुसार पार्टी अगले चुनाव में 100 सीटों के अंदर सिमट सकती है। साथ ही अख़बार में कहा गया है कि दिल्ली में पिछले कुछ दिनों से उत्तरप्रदेश को लेकर जो राजनैतिक उठापटक चल रही है वह भी इसी सर्वे की वजह से है। आंतरिक सर्वे में हो रहे नुकसान को देखते हुए भाजपा और संघ के शीर्ष नेताओं की सक्रियता भी अचानक से लखनऊ में बढ़ गई है।  
आंतरिक सर्वे के अनुसार भाजपा के शीर्ष नेताओं को यह आभास हो गया है कि पार्टी बिना क्षेत्रीय दलों के सहयोग से लखनऊ की सत्ता पर काबिज नहीं हो सकती है। इसलिए भाजपा अध्यक्ष जे पी नड्डा सहित कई बड़े भाजपा नेता क्षेत्रीय दलों को साधने में जुटे हुए हैं।
आंतरिक सर्वे के अनुसार भाजपा के शीर्ष नेताओं को यह आभास हो गया है कि पार्टी बिना क्षेत्रीय दलों के सहयोग से लखनऊ की सत्ता पर काबिज नहीं हो सकती है। इसलिए भाजपा अध्यक्ष जे पी नड्डा सहित कई बड़े भाजपा नेता क्षेत्रीय दलों को साधने में जुटे हुए हैं।
इसके अलावा भाजपा को उसके वर्तमान सहयोगी दल निषाद पार्टी और अपना दल ने भी तेवर दिखाने शुरू कर दिए हैं। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार दोनों पार्टियां केंद्र में मंत्री पद मांग रही है। हालांकि भाजपा अपने दोनों सहयोगी दलों को उत्तप्रदेश विधानसभा चुनाव से पहले नहीं खोना चाहती है, इसलिए हाल ही में अपना दल की नेता अनुप्रिया पटेल ने गृहमंत्री अमित शाह समेत कई भाजपा नेताओं से मुलाकात की थी। अब यह कयास लगाए जा रहे हैं कि अपना दल की नाराजगी को ख़त्म करने के लिए अनुप्रिया पटेल को केंद्र में मंत्री बनाया जा सकता है।    

गलवन में चीन से घमासान : मेरठ के मेजर अरुण कुमार ने भी किए थे दुश्मन के दांत

 गलवन में चीन से घमासान : मेरठ के मेजर अरुण कुमार ने भी किए थे दुश्मन के दांत 

By - मेरठ खबर। ( सह संपादक)  प्रवेश कुमार रोहतगी

15 जून 2020 की रात हुई मुठभेड़ में चीनी सैनिकों को चटाई थी धूल।
















गलवन । की लड़ाई को एक साल का समय पूरा हो चुका है। 
इस एक साल में मेजर अरुण कुमार को केवल तीन दिन की
 छुट्टी मिली जिसमें चचेरी बहन की शादी में घर पहुंच सके। 
पिछले महीने ही चार मई को सगाई और पांच को शादी हुई।

भारतीय किसान यूनियन जनसेवाशक्ति ने करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव गोगामेड़ी की हत्या के मामले में माननीय प्रधानमंत्री के नाम उपजिलाधिकारी जेवर को ज्ञापन सौंपा

  भारतीय किसान यूनियन जनसेवाशक्ति ने करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव गोगामेड़ी की हत्या के मामले में माननीय प्रधानमंत्री के नाम उपजिला...