मंगलवार, 15 जून 2021

रक्तदान- एक कोशिश- मासूम जिंदगियां बचाने की।

रक्तदान- एक कोशिश- मासूम जिंदगियां बचाने की।

30 युवा साथियों ने किया 30 थैलेसीमिया पीड़ित बच्चों के लिए रक्तदान।

थैलेसीमिया पीड़ित बच्चों ने भेजे रक्तदाताओं को थैंक यू ग्रीटिंग कार्ड।
By - मेरठ खबर   (सह संपादक ) प्रवेश कुमार रोहतगी 


मानसरोवर कॉम्प्लेक्स में आयोजित रक्तदान शिविर में कई रक्तदाताओं ने छोटे-छोटे मासूम थैलेसीमिया से पीड़ित उन बच्चों के लिए रक्तदान किया जिनका जीवन हमारे द्वारा डोनेट किये हुए ब्लड पर ही निर्भर है। इस डोनेशन कैम्प के अंतर्गत हर युवा साथी को एक ऐसे बच्चे से कनेक्ट किया गया जिसे आज या कल में ब्लड चढ़वाने की अत्यंत आवश्यकता थी। यह ब्लड डोनेशन कैम्प 15 जून 2020 को सुबह 9:30 बजे से मानसरोवर कॉम्प्लेक्स में आयोजित किया गया।













हेमलता जैन रचना ने बताया कि रक्तदान शिविर का आयोजन प्रोग्रेसिव यूथ ह्यूमन वेलफेयर सोसाइटी, भोपाल, मुस्कान-एक पहल, कैफ़ीन मग कैफ़े और स्टूडियो जैमिन के संयुक्त प्रावधान में तथा भोपाल मेमोरियल अस्पताल के ब्लड बैंक की मोबाइल वैन के माध्यम से हुआ। इस शिविर की विशेषता यह थी कि रक्तदान करने वाले हर युवा को पहले से पता था कि वे किस बच्चे के लिए अपना बहुमूल्य खून दान कर रहे हैं। डोनेशन के पश्चात जिन बच्चों को ब्लड प्राप्त हुआ उन्होंने अपने रक्तदाता को 'थैंक यू ग्रीटिंग कार्ड' लिखकर भेजा जिससे सभी को काफी प्रोत्साहन मिला।





शिविर से जुड़े सामाजिक कार्यकर्ताओं ने बताया कि हमने पहले एक-एक डोनर से बात की और उनकी काउन्सलिंग भी की ताकि उनके मन से रक्तदान को लेकर जितने भी भ्रम हैं उन्हें दूर किया जा सके क्योंकि अभी कोविड का दौर है और लोग वैक्सीन भी लगवा रहे हैं इसीलिए हमने इससे जुड़े नियमों, जैसे कि वैक्सीनेशन के 14 दिन पश्चात और कोविड से रिकवर होने के 28 दिन पश्चात ही रक्तदान किया जा सकता है ये बातें भी डोनर्स से पहले साझा ही कीं ताकि उन्हें कोई असुविधा न हो। लोगों द्वारा इस मुहिम को काफी सराहा गया।

प्रोग्रेसिव यूथ से सुप्रीत सलूजा, अस्मा खान, कैफ़ीन मग से प्रसंग जैन, मुस्कान-एक पहल से गौरव लक्ष्यपति, स्टूडियो जैमिन से अभिषेक जैन और भोपाल ब्लड डोनर्स से आकाश यादव की सक्रिय सहभागिता से यह शिविर संपन्न हुआ और कई नए रक्तदाता इस से प्रोत्साहित हुए।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

भारतीय किसान यूनियन जनसेवाशक्ति ने करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव गोगामेड़ी की हत्या के मामले में माननीय प्रधानमंत्री के नाम उपजिलाधिकारी जेवर को ज्ञापन सौंपा

  भारतीय किसान यूनियन जनसेवाशक्ति ने करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव गोगामेड़ी की हत्या के मामले में माननीय प्रधानमंत्री के नाम उपजिला...