मंगलवार, 15 जून 2021

पत्रकार की हत्या के विरोध में अखिल भारतीय पत्रकार सुरक्षा समिति ने सौंपा ज्ञापन

पत्रकार की हत्या के विरोध में अखिल भारतीय पत्रकार सुरक्षा समिति ने सौंपा ज्ञापन

यूपी में पत्रकार सुरक्षा कानून लागू होना चाहिए:- अजय चौधरी

By - मेरठ खबर  ( सह संपादक )  प्रवेश कुमार रोहतगी।  मेरठ

मेरठ। उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ मे टीवी पत्रकार सुलभ श्रीवास्तव की निर्मम हत्या के विरोध मे मंगलवार को अखिल भारतीय पत्रकार सुरक्षा समिति, मेरठ ने मुख्यमंत्री उ.प्र. के नाम ज्ञापन दिया। मेरठ के पत्रकारों ने जिलाधिकारी कार्यालय पर सिटी मजिस्ट्रेट सत्येंद्र सिंह को ज्ञापन सौंपा।

मेरठ अखिल भारतीय पत्रकार समिति के पत्रकारों ने जिलाधिकारी कार्यालय पर सिटी मजिस्ट्रेट सतेन्द्र सिंह को ज्ञापन देते हुए।















आपको बताते चलें, 13 जून 2021 को प्रतापगढ़ के पत्रकार सुलभ श्रीवास्तव की निर्मम हत्या कर दी गई। हत्या के पहले चलाई गई खबर से बौखलाए शराब माफियाओं ने जान से मारने की धमकी भी दी थी और अपनी सुरक्षा के लिए सुलभ श्रीवास्तव ने एडीजीपी जोन को प्रार्थना पत्र भी दिया था। 
पत्रकार की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत को लेकर अखिल भारतीय पत्रकार सुरक्षा समिति के प्रदेश अध्यक्ष अजय प्रताप नारायण सिंह के आवाहन पर मुख्यमंत्री को संबोधित एक ज्ञापन सौंपा और परिजनों को 50 लाख का मुआवजा, पत्नी को सरकारी नौकरी और बच्चों की शिक्षा एवं चिकित्सा का खर्चा उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा दिलाये जाने की मांग की। 
अखिल भारतीय पत्रकार सुरक्षा समिति के जिलाध्यक्ष अजय चौधरी ने कहा की उत्तर प्रदेश में आए दिन पत्रकारों व उनके परिजनों की हत्या हो रही है, तथा अन्य तरह से भी पत्रकारों का उत्पीड़न किया जा रहा है। उत्तर प्रदेश का पत्रकार अपने को असुरक्षित महसूस कर रहा है। अब आलम ये है, की पत्रकारिता करते हुए पत्रकार डर कर ज़ीने को मज़बूर है। पत्रकारों की सुरक्षा के लिए कोई कानून नहीं है। उत्तर प्रदेश में "पत्रकार सुरक्षा कानून लागू होना चाहिए", क्योंकि यह पत्रकारों का हक है।
इस दौरान प्रदेश उपाध्यक्ष राव जफरयाब, जिलाध्यक्ष अजय चौधरी, जिला उपाध्यक्ष प्रदीप गुप्ता, जिला महासचिव जिया चौधरी, मोहम्मद शहजाद, जिला कार्यकारिणी सदस्य नरेश कुमार, आबिद खान, अखिल गौतम, अनीश खान, संजय मोहन, कदीर सैफी, लाखन,रवि कुमार आदि पत्रकार मौजूद रहे।

सोमवार, 14 जून 2021

प्रशासनिक अफसरों के गुपचुप तबादले जा रही

 प्रशासनिक अफसरों के गुपचुप तबादले जा रही

शनिवार देर रात 9 पीसीएस अफसरों के हुए तबादले

By - मेरठ खबर।( सह संपादक )प्रवेश कुमार रोहतगी । लखनऊ



लखनऊ।  गुपचुप तबादलों का दौर जारी है । शनिवार रात भी 9 डिप्टी कलेक्टर के तबादले किए गए हैं।  इसे पब्लिक डोमेन में जारी नहीं किया गया । सूत्रों का कहना है कि मिर्जापुर में डिप्टी कलेक्टर सुरेंद्र बहादुर सिंह व उपाशा में ओएसडी उदय भान सिंह को वाराणसी में डिप्टी कलेक्टर बनाया गया है । मुजफ्फरनगर में एसडीएम अशोक कुमार को एसडीएम रामपुर एसडीएम मिर्जापुर रोशनी यादव को उपासा में ओएसडी बनाया गया है । एसडीएम रामपुर डॉ राजेश कुमार को एसडीम बदायूं व सहायक नगर आयुक्त अलीगढ़ राजबहादुर को एसडीएम मुरादाबाद बनाया गया है।  नोएडा अथॉरिटी में ओएसडी संतोष उपाध्याय को एसडीएम ललितपुर व एसडीएम ललितपुर अविनाश त्रिपाठी को नोएडा अथॉरिटी में ओएसडी बनाया गया है । एसडीएम हाथरस ठाकुर प्रसाद अब अलीगढ़ में सहायक नगर आयुक्त होंगे।

विश्व के सबसे बड़े परिवार के मुखिया का निधन

 विश्व के सबसे बड़े परिवार के मुखिया का निधन

मिजोरम 76 साल के जियोना चाना ने अस्पताल में ली अंतिम सांस, 39 पत्नियां और 94 बच्चे

By - मेरठ खबर (  सह संपादक) प्रवेश कुमार रोहतगी।  देश


मिजोरम के बक्तांवग तियांगनुआम गांव में परिवार संघ चाना




आइजोल।  विश्व के सबसे बड़े परिवार के मुखिया जिओना चाना का रविवार को मिजोरम में निधन हो गया। चाना के परिवार में 39 पत्नियां , 94 बच्चे , 14 बहुएं , 33 पौत्र - पौत्री और एक प्रपौत्र है। 76 साल के चाना ने राजधानी आइजोल के एक अस्पताल में अपनी आखिरी सांस ली । चाना के परिजनों ने बताया कि उन्हें रविवार को ही उच्च रक्तचाप व शुगर से जुड़ी समस्याएं महसूस करने पर यहां भर्ती कराया गया था । परिजनों के मुताबिक , जियोना ने  बीमारी के चलते 7 जून को खाना छोड़ दिया था । आइजोल के कुछ डॉ करीब 100 किलोमीटर दूर स्थित उनके गांव बकतावंग में घर पर ही उनका इलाज कर रहे थे । 11 जून को खून  चढ़ाए जाने के बाद वह कोमा में चले गए थे । इसके बाद आइजोल के अस्पताल में लाया गया , लेकिन कुछ ही मिनट बाद उनका निधन हो गया । वह ईसई धर्म की एक शाखा चाना पोल के प्रमुख से करीब 400 अनुयायी परिवारों के 2000 सदस्यों वाली इस शाखा की शुरुआत 1942 में जियोना के पिता ने ही की थी।  यह शाखा  पुरुष सदस्यों को बहुविवाह करने की इजाजत देती है । मिजोरम के सीएम जोरामथंगा ने चाना के निधन पर दुख जताया । उन्होंने कहा जियोना गांव बक्तावंग तियांगनुआम अहम पर्यटन केंद्र में एक है।


 के 33 पुत्र पुत्री और 1 पुत्

विश्व रक्तदान दिवस’’ पर वेंक्टेश्वरा में ’’वृहृद रक्तदान शिविर’’ का आयोजन

 ’’विश्व रक्तदान दिवस’’ पर वेंक्टेश्वरा में ’’वृहृद रक्तदान शिविर’’ का आयोजन

रक्तदान विश्व में किया जाने वाला सबसे बड़ा महादान है- डॉ0 सुधीर गिरि, चेयरमैन

मेरठ। आज विश्व रक्तदान दिवस पर राष्ट्रीय राजमार्ग बाईपास स्थित ’’विम्स मल्टीस्पेशियलिटी हॉस्पिटल गजरौला एवं वी0जी0आई0 समूह मेरठ के संयुक्त तत्वाधान में वृहृद रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया जिसमें दोनो संस्थान के पदाधिकारियों ने बढचढ कर हिस्सा लेते हुए 92 यूनिट रक्तदान किया। वेंक्टेश्वरा समूह के चेयरमैन डॉ0 सुधीर गिरि ने सभी देशवासियों का रक्तदान के लिए प्रेरित करते हुए इसे विश्व का सबसे बड़ा महादान बताया।












वीम्स मल्टीस्पेशिल्टी  हॉस्पिटल के ब्लड बैंक परिसर में आयोजित ’’विम्स रक्तदान शिविर’’ का शुभारम्भ समूह चेयरमैन डॉ0 सुधीर गिरि, प्रतिकुलाधिपति डॉ0 राजीव त्यागी एवं मुख्य चिकित्सा अधीक्षाक सेवानि0 कर्नल डॉ0 प्रध्धुम्मन सिंह ने फीता काटकर किया। अपने सम्बोधन में समूह चेयरमैन डॉ0 सुधीर गिरि ने कहा कि जो दान किसी को नया जीवन देता है, उससे बड़ा महादान कोई हो ही नहीं सकता। निशुल्क रक्तदाताओ के रक्तदान के कारण ही कोरोना महामारी में कितने लोगों की जान बचने के साथ-2 सड़क दुर्घटनाओं से होने वाली मौतों में पिछले 05 वर्षो में 30 प्रतिशत तक कमी आयी है। उन्होने सभी देशवासियों से स्वेच्छा से रक्तदान की अपील की।

विश्व रक्तदान दिवस पर आयोजित कार्यक्रम को प्रतिकुलाधिपति डॉ0 राजीव त्यागी एवं मुख्यचिकित्सा अधीक्षक डॉ0 कर्नल (सेवानि0) प्रध्धुम्मन सिंह ने भी सम्बोधित किया। इस अवसर पर वरिष्ठ चिकित्सक डॉ0 एस0सी0 मिश्रा, विम्स के सलाहकार डॉ0 आर0एन0 सिंह, डॉ0 नीतेश कुमार, नर्सिंग सुप्रीटेन्डेन्ट वेदवीर िंसह, डॉ0 रजनी निकबेकर, डॉ0 दिपाली गुप्ता, अरूण गोस्वामी, आनंन्द नागर एवं मीडिया प्रभारी विश्वास राणा आदि लोग उपस्थित रहे।

कोविड-19 वैक्सिंग टीकाकरण का कैंप सेंट जेम्स स्कूल में लगाया गया व सरकार द्वारा दिये गए सभी नियमो का पालन किया


कोविड-19 वैक्सिंग टीकाकरण का कैंप सेंट जेम्स स्कूल में लगाया गया व सरकार द्वारा दिये गए सभी नियमो का पालन किया 

By - मेरठ खबर    सह संपादक प्रवेश कुमार रोहतगी।  (मेरठ)

मेरठ । कंकरखेड़ा वार्ड 23 सुभाषपुरी स्थित सेन्ट जेम्स स्कूल चर्च कम्पाउन्ड मैं भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा कंकर खेड़ा मण्डल मेरठ महानगर के उपाध्यक्ष स० रणजीत सिंह सलूजा जी, वार्ड 23 के पार्षद श्री राजेश खन्ना जी, पार्षद स0 सतनाम सिंह नामी जी के नेतृत्व मे और सेन्ट जेम्स स्कूल के प्राचार्य डॉ० नवीन सिंह जी व उनकी पत्नी श्री मति अरपना सिंह जी भाजपा कंकर खेड़ा मण्डल के अध्यक्ष श्री अशोक सबलोक जी के सहयोग से कोविड-19 वैक्सिंग टीकाकरण का कैंप लगाया गया व सरकार द्वारा दिये गए सभी नियमो का पालन किया । 






जिसमें विशेष रुप से भाजपा पदाधिकारी भाजपा भाजयुमो कंकरखेड़ा मंडल वीभव त्यागी,  संयोजक भाजपा आईटी विभाग मोहित किरवाल, भाजपा कार्यकर्ता प्रदीप भाटिया, और सभी देव तुल्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

 स० रणजीत सिंह सलूजा 

अध्यक्ष :- तिलक चौक मार्ग छोटा बाजार व्यापार संघ कंकर खेड़ा मेरठ। 

उपाध्यक्ष :- भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा कंकर खेड़ा मण्डल मेरठ महानगर ।

शुभ योग स्टूडियो द्वारा मस्कट से निशुल्क ऑनलाइन स्किन केअर शिविर का आयोजन हुआ

 शुभ योग स्टूडियो द्वारा मस्कट से निशुल्क ऑनलाइन स्किन केअर शिविर का आयोजन हुआ

By- मेरठ खबर। सह संपादक।। प्रवेश कुमार रोहतगी।             ( मेरठ )

बहार के साथ अगर अंदर से खुश  हैं तो त्वचा रहेगी तरोताजा - ध्वनि शाह (मस्कट)




मेरठ,  में आज शुभ योग स्टूडियो द्वारा मस्कट से निशुल्क ऑनलाइन स्किन केअर शिविर का आयोजन हुआ। जिसमें मस्कट से प्रसिद्ध  चर्मरोग विशेषज्ञ ध्वनि शाह ने ऑनलाइन के माध्यम से लोगो को स्किन केअर का सेशन कराया। शुभ योग की निदेशक शुभांगनी राजपूत ने बताया कि हमारे आग्रह पर ध्वनि शाह ने इस शिविर में शिरकत की जिसके लिए शुभ योग परिवार उनका ह्रदय से धन्यवाद प्रकट करता है। शिविर में लोगो को स्किन को कैसे तरोताजा रखा जाए इसके टिप्स दिए। कितने प्रकार की त्वचा होती है और कैसे हम उसका ध्यान रख सकतें हैं। शुभांगनी ने बताया कि शिविर में लोगो ने बहुत उत्साह के साथ समझा कि अपनी त्वचा को कैसे सुरक्षित रख सकतें हैं ।  योग , ध्यान एवं प्रणायाम से आपकी त्वचा की चमक बढ़ती है। अगर आपका मन अंदर से प्रसन्न है तो  आपकी त्वचा पर चमक रहेगी। कार्यक्रम के उपरांत शुभ योग की निदेशिका शुभांगनी ने सभी का धन्यवाद प्रकट किया। ऑनलाइन शिविर में   पूर्वा, राधिका, रूबी, इति, तन्वी, खुशी, प्रेरणा, अपर्णा, अभिनव , रविन्द्र आदि उपस्थित रहे।


शुभांगनी राजपुत

सिब्बल फिर बोले कांग्रेस में हर स्तर पर बड़े बदलाव की जरूरत

 सिब्बल फिर बोले कांग्रेस में हर स्तर पर बड़े बदलाव की जरूरत

कहां खुद को पेश करना होगा भाजपा का व्यावहारिक विकल्प

By - मेरठ खबर    ( सह संपादक)  प्रवेश कुमार रोहतगी ।  देश

नई दिल्ली । कांग्रेस के समूह - 23 में शामिल वरिष्ठ नेता कपिल सिब्बल ने एक बार फिर पार्टी नेतृत्व पर सवाल खड़े करते हुए बदलाव की वकालत की है । उन्होंने कहा कांग्रेस को हर स्तर पर व्यापक सुधार करना चाहिए ।  उसे दिखाना होगा कि वह अब जड़ता की स्थिति में नहीं है । 


उसे खुद को भाजपा के व्यवहारिक राजनीतिक विकल्प के रूप में पेश करना चाहिए । सिब्बल ने कहा भारत को फिर उठ खड़े होने वाली कांग्रेस की जरूरत है । पार्टी को यह दिखाने की जरूरत है कि वह सक्रिय है और सार्थक रूप से काम करने की इच्छुक है।  उन्होंने कहा हमें यह दिखाने के लिए की पार्टी अब भी ताकतवर है और जड़ता की स्थिति में नहीं है। केंद्रीय और राज्य दोनों स्तरों पर संगठन में सुधार की आवश्यकता होगी। सिब्बल ने उम्मीद जताई कि कोरोना महामारी के कारण हाल ही में डाले गए संगठनात्मक चुनाव जल्द कराए जाएंगे।

भारतीय किसान यूनियन जनसेवाशक्ति ने करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव गोगामेड़ी की हत्या के मामले में माननीय प्रधानमंत्री के नाम उपजिलाधिकारी जेवर को ज्ञापन सौंपा

  भारतीय किसान यूनियन जनसेवाशक्ति ने करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव गोगामेड़ी की हत्या के मामले में माननीय प्रधानमंत्री के नाम उपजिला...