मंगलवार, 15 जून 2021

पत्रकार की हत्या के विरोध में अखिल भारतीय पत्रकार सुरक्षा समिति ने सौंपा ज्ञापन

पत्रकार की हत्या के विरोध में अखिल भारतीय पत्रकार सुरक्षा समिति ने सौंपा ज्ञापन

यूपी में पत्रकार सुरक्षा कानून लागू होना चाहिए:- अजय चौधरी

By - मेरठ खबर  ( सह संपादक )  प्रवेश कुमार रोहतगी।  मेरठ

मेरठ। उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ मे टीवी पत्रकार सुलभ श्रीवास्तव की निर्मम हत्या के विरोध मे मंगलवार को अखिल भारतीय पत्रकार सुरक्षा समिति, मेरठ ने मुख्यमंत्री उ.प्र. के नाम ज्ञापन दिया। मेरठ के पत्रकारों ने जिलाधिकारी कार्यालय पर सिटी मजिस्ट्रेट सत्येंद्र सिंह को ज्ञापन सौंपा।

मेरठ अखिल भारतीय पत्रकार समिति के पत्रकारों ने जिलाधिकारी कार्यालय पर सिटी मजिस्ट्रेट सतेन्द्र सिंह को ज्ञापन देते हुए।















आपको बताते चलें, 13 जून 2021 को प्रतापगढ़ के पत्रकार सुलभ श्रीवास्तव की निर्मम हत्या कर दी गई। हत्या के पहले चलाई गई खबर से बौखलाए शराब माफियाओं ने जान से मारने की धमकी भी दी थी और अपनी सुरक्षा के लिए सुलभ श्रीवास्तव ने एडीजीपी जोन को प्रार्थना पत्र भी दिया था। 
पत्रकार की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत को लेकर अखिल भारतीय पत्रकार सुरक्षा समिति के प्रदेश अध्यक्ष अजय प्रताप नारायण सिंह के आवाहन पर मुख्यमंत्री को संबोधित एक ज्ञापन सौंपा और परिजनों को 50 लाख का मुआवजा, पत्नी को सरकारी नौकरी और बच्चों की शिक्षा एवं चिकित्सा का खर्चा उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा दिलाये जाने की मांग की। 
अखिल भारतीय पत्रकार सुरक्षा समिति के जिलाध्यक्ष अजय चौधरी ने कहा की उत्तर प्रदेश में आए दिन पत्रकारों व उनके परिजनों की हत्या हो रही है, तथा अन्य तरह से भी पत्रकारों का उत्पीड़न किया जा रहा है। उत्तर प्रदेश का पत्रकार अपने को असुरक्षित महसूस कर रहा है। अब आलम ये है, की पत्रकारिता करते हुए पत्रकार डर कर ज़ीने को मज़बूर है। पत्रकारों की सुरक्षा के लिए कोई कानून नहीं है। उत्तर प्रदेश में "पत्रकार सुरक्षा कानून लागू होना चाहिए", क्योंकि यह पत्रकारों का हक है।
इस दौरान प्रदेश उपाध्यक्ष राव जफरयाब, जिलाध्यक्ष अजय चौधरी, जिला उपाध्यक्ष प्रदीप गुप्ता, जिला महासचिव जिया चौधरी, मोहम्मद शहजाद, जिला कार्यकारिणी सदस्य नरेश कुमार, आबिद खान, अखिल गौतम, अनीश खान, संजय मोहन, कदीर सैफी, लाखन,रवि कुमार आदि पत्रकार मौजूद रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

भारतीय किसान यूनियन जनसेवाशक्ति ने करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव गोगामेड़ी की हत्या के मामले में माननीय प्रधानमंत्री के नाम उपजिलाधिकारी जेवर को ज्ञापन सौंपा

  भारतीय किसान यूनियन जनसेवाशक्ति ने करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव गोगामेड़ी की हत्या के मामले में माननीय प्रधानमंत्री के नाम उपजिला...