सोमवार, 14 जून 2021

विश्व के सबसे बड़े परिवार के मुखिया का निधन

 विश्व के सबसे बड़े परिवार के मुखिया का निधन

मिजोरम 76 साल के जियोना चाना ने अस्पताल में ली अंतिम सांस, 39 पत्नियां और 94 बच्चे

By - मेरठ खबर (  सह संपादक) प्रवेश कुमार रोहतगी।  देश


मिजोरम के बक्तांवग तियांगनुआम गांव में परिवार संघ चाना




आइजोल।  विश्व के सबसे बड़े परिवार के मुखिया जिओना चाना का रविवार को मिजोरम में निधन हो गया। चाना के परिवार में 39 पत्नियां , 94 बच्चे , 14 बहुएं , 33 पौत्र - पौत्री और एक प्रपौत्र है। 76 साल के चाना ने राजधानी आइजोल के एक अस्पताल में अपनी आखिरी सांस ली । चाना के परिजनों ने बताया कि उन्हें रविवार को ही उच्च रक्तचाप व शुगर से जुड़ी समस्याएं महसूस करने पर यहां भर्ती कराया गया था । परिजनों के मुताबिक , जियोना ने  बीमारी के चलते 7 जून को खाना छोड़ दिया था । आइजोल के कुछ डॉ करीब 100 किलोमीटर दूर स्थित उनके गांव बकतावंग में घर पर ही उनका इलाज कर रहे थे । 11 जून को खून  चढ़ाए जाने के बाद वह कोमा में चले गए थे । इसके बाद आइजोल के अस्पताल में लाया गया , लेकिन कुछ ही मिनट बाद उनका निधन हो गया । वह ईसई धर्म की एक शाखा चाना पोल के प्रमुख से करीब 400 अनुयायी परिवारों के 2000 सदस्यों वाली इस शाखा की शुरुआत 1942 में जियोना के पिता ने ही की थी।  यह शाखा  पुरुष सदस्यों को बहुविवाह करने की इजाजत देती है । मिजोरम के सीएम जोरामथंगा ने चाना के निधन पर दुख जताया । उन्होंने कहा जियोना गांव बक्तावंग तियांगनुआम अहम पर्यटन केंद्र में एक है।


 के 33 पुत्र पुत्री और 1 पुत्

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

भारतीय किसान यूनियन जनसेवाशक्ति ने करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव गोगामेड़ी की हत्या के मामले में माननीय प्रधानमंत्री के नाम उपजिलाधिकारी जेवर को ज्ञापन सौंपा

  भारतीय किसान यूनियन जनसेवाशक्ति ने करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव गोगामेड़ी की हत्या के मामले में माननीय प्रधानमंत्री के नाम उपजिला...