सोमवार, 14 जून 2021

सीबीएसई दसवीं बोर्ड 11वीं की फाइनल 12वीं प्री बोर्ड के नतीजे को मिलाकर 12व के नतीजे

सीबीएसई दसवीं बोर्ड 11वीं की फाइनल 12वीं प्री बोर्ड के नतीजे को मिलाकर 12व के नतीजे

By - मेरठ खबर। सह सम्पादक प्रवेश कुमार रोहतगी । शिक्षा जगत

नई दिल्ली। इस वर्ष 12वीं के नतीजे दसवीं बोर्ड ग्यारहवीं के फाइनल और 12 वीं प्री बोर्ड के परिणामों को मिलाकर ही तैयार हो सकता है।  सीबीएससी की समिति द्वारा तैयार इस फार्मूले को सोमवार को सुप्रीम कोर्ट में पेश किया जाएगा । 







हालांकि इस संबंध में सुप्रीम कोर्ट ही अंतिम फैसला करेगा ।लेकिन इन तीनों परीक्षाओं का औसत मिलाकर 12वीं की परीक्षा का 70 फ़ीसदी परिणाम होगा । शेष 30 फ़ीसदी 12वीं की प्रैक्टिकल परीक्षा का होगा जो लोग डाउन से पहले ही हो गई थी।

टिके को पेटेंट मुक्त करने के पीएम मोदी के प्रस्ताव को G - 7 का व्यापक समर्थन

टिके को पेटेंट मुक्त करने के पीएम मोदी के प्रस्ताव को G - 7 का व्यापक समर्थन

सोशल मीडिया कंपनियां सुरक्षित साइबर वातावरण बनाएं

By - मेरठ खबर   । सह सम्पादक। प्रवेश कुमार रोहतगी

नई दिल्ली। दुनिया के ताकतवर देशों के समूह G - 7 के शिखर सम्मेलन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के उस प्रस्ताव को व्यापक समर्थन मिला है।  जिसमें उन्होंने टिके को पेटेंट से मुक्त करने का आह्वान किया है।  पीएम मोदी ने रविवार को 'मुक्त समाज एवं खुली अर्थव्यवस्था ' सत्र के वर्चुअल संबोधन में लोकतंत्र वैचारिक स्वतंत्रता और स्वाधीनता के प्रति भारत की प्रतिबद्धता को रेखांकित किया।



विदेश मंत्रालय के अतिरिक्त सचिव पी हरीश ने कहा शिखर सम्मेलन में क्रोनारोधी टीको को पेटेंट मुक्त करने संबंधित भारत और दक्षिण अफ्रीका के प्रस्ताव का शीर्ष नेताओं ने व्यापक समर्थन किया।  हरीश ने कहा मोदी ने खुले समाज में निहित संवेदनशीलता को रेखांकित किया और सोशल मीडिया कंपनियों से उपयोगकर्ताओं के लिए सुरक्षित साइबर वातावरण बनाने की अपील की। सम्मेलन में मौजूद विश्व नेता नेताओं ने प्रधानमंत्री के विचारों की सराहना की। G - 7 के अध्यक्ष के रूप में ब्रिटेन ने भारत ऑस्ट्रेलिया दक्षिण कोरिया दक्षिण अफ्रीका को शिखर सम्मेलन में विशेष अतिथि के रुप में आमंत्रित किया था। 11:00 से 13:00 तक चलने सम्मेलन में कोरोना महामारी शुरू होने के बाद पहली बार समूह के नेता व्यक्तिगत रूप से मिले।

भारत के साथ आने से पूरा हुआ 'डेमोक्रेटिक -11'

बैठक में पीएम मोदी की भागीदारी को सभी सदस्य देशों ने बेहद अहम माना।  ब्रिटिश पीएम बोरिस जॉनसन ने भारत की अहमियत को इस तरह बताया कि उसकी मौजूदगी से 11 देशों की डेमोक्रेटिक - 11 पूरी हो गई है।

ब्रिटिश प्रधानमंत्री को पीएम मोदी का स्वागत न कर पाने का मलाल

 सम्मेलन में सम्मेलन के आयोजक ब्रिटेन के पीएम बोरिस जॉनसन को प्रधानमंत्री मोदी का स्वागत न कर पाने का मलाल रहा । उन्होंने कहा मुझे व्यक्तिगत रुप से मोदी के स्वागत का अवसर नहीं मिल सका।

भारत जी -7  का स्वाभाविक साझेदार


 तानाशाही ,आतंकवाद, हिंसक उग्रवाद, झूठी सूचनाओं और आर्थिक जोर जबरदस्ती से उत्पन्न खतरों से साझा मूल्यों की रक्षा करने में भारत जी सावन का स्वाभाविक साझेदार है । - नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री

हाई स्कूल - इंटरमीडिएट परीक्षा की मेरिट जारी नहीं होगी

 हाई स्कूल - इंटरमीडिएट परीक्षा की मेरिट जारी नहीं होगी

यूपी बोर्ड: परीक्षार्थियों को अंक सुधार का दिया जाएगा मौका

By - मेरठ खबर। सह सम्पादक।। प्रवेश कुमार रोहतगी






लखनऊ। यूपी माध्यमिक शिक्षा परिषद की हाईस्कूल व इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षा की मेरिट जारी नहीं की जाएगी।  परीक्षार्थियों को स्थिति सामान्य होने पर अंक सुधार का मौका भी दिया जाएगा।  कोरोना के बढ़ते मामलों के कारण दसवीं और बारहवीं बोर्ड परीक्षा को रद्द किया गया।  इसके बाद सरकार ने दोनों कक्षाओं के कुल 56,04,628 परीक्षार्थियों को बिना परीक्षा के प्रोन्नत करने का निर्णय किया । मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को आयोजित टीम ने की बैठक में परीक्षा परिणाम जारी करने की नियमावली जल्द तैयार करने और उसे विद्यार्थियों और उस उनके अभिभावकों को अवगत कराने के निर्देश दिए।  साथ ही,  प्राविधिक शिक्षण संस्थानों में सुविधा अनुसार ऑनलाइन परीक्षा कराने का भी निर्देश दिया । उन्होंने उच्च शिक्षण संस्थानों में 31 अगस्त तक नतीजे जारी कर सितंबर के दूसरे पखवाड़े से नवीन शैक्षणिक सत्र की शुरुआत करने के निर्देश दिए।


कोविड की तीसरी लहर के पूर्वानुमान के मद्देनजर विम्स में स्वास्थ्य व्यवस्थाओं का जायजा लिया।

 कोविड की तीसरी लहर के पूर्वानुमान के मद्देनजर विम्स में स्वास्थ्य व्यवस्थाओं का जायजा लिया।

By - मेरठ खबर। सह संपादक । प्रवेश कुमार रोहतगी

 मेरठ/गजरौला । राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित श्री वेंकटेश्वरा विश्वविद्यालय एवं विम्स मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल में जनपद अमरोहा के आदरणीय जिलाधिकारी वरिष्ठ आईएएस श्री बीके त्रिपाठी जी, एडीएम श्री विनय कुमार एवं शासन द्वारा नामित नोडल ऑफिसर डॉक्टर ए के मालिक एवं सीएमओ सौभाग्य प्रकाश एवं उत्तर प्रदेश शासन व स्वास्थ्य विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों ने विम्स मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल में कोविड की तीसरी लहर के पूर्वानुमान के मद्देनजर स्वास्थ्य व्यवस्थाओं का जायजा लिया। 


आदरणीय जिलाधिकारी महोदय ने कोरोना संक्रमण के पहली और दूसरी लहर में वेंकेटेश्वरा द्वारा किए गए ऐतिहासिक कार्यों के लिए विश्वविद्यालय एवं हॉस्पिटल प्रबंधन की जमकर प्रशंसा की, एवं उम्मीद जताई कि कोविड की तीसरी लहर में अपनी शानदार चिकित्सा सेवाओं के लिए विम्स प्रदेश में ही नहीं, बल्कि देश में भी अव्वल स्थान हासिल करेगा। आदरणीय जिलाधिकारी महोदय ने तीसरी लहर में बच्चों में होने वाले संक्रमण के मद्देनजर विम्स में उपस्थित बाल रोग विशेषज्ञ, वहां पर उपलब्ध वेंटीलेटर, बच्चों के लिए बनाए गए आईसीयू वार्ड, इमरजेंसी वार्ड, एवं स्पेशल केयर वार्ड का निरीक्षण करते हुए विम्स की शानदार चिकित्सीय सुविधाओं के लिए संस्थान प्रबंधन की पीठ थपथपाई। वेंकटेश्वरा समूह अपने दूरदर्शी अध्यक्ष एवं चेयरमैन आदरणीय डॉक्टर सुधीर गिरी के शानदार नेतृत्व में पश्चिमी उत्तर प्रदेश एवं आसपास के राज्यों को उच्च गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देने के साथ-साथ कम दामों में बेहतरीन स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध करा रहा है। हम आगे भी एकजुट होकर अपने अनुभवी , डॉक्टर, पैरामेडिकल स्टाफ, नर्सिंग स्टाफ एवं अन्य स्वास्थ्य कर्मियों की मदद से वैश्विक महामारी कोरोना को हराने में सफल होंगे जय हिंद, जय भारत, जय श्री वेंकटेश्वरा। धन्यवाद डॉ. राजीव त्यागी प्रतिकुलाधिपति श्री वेंकटेश्वरा विश्वविद्यालय I

रविवार, 13 जून 2021

काग्रेंस की वरिष्ठ नेत्री इन्दिरा हृदयेश के निधन से पार्टी को क्षति

 काग्रेंस की वरिष्ठ नेत्री इन्दिरा हृदयेश के निधन से पार्टी को क्षति 

By - (मेरठ ख़बर ) सह सम्पादक। प्रवेश कुमार रोहतगी

मोदी नगर 13 जून । कांग्रेस की वरिष्ठ नेत्री व उत्तराखंड की नेता प्रतिपक्ष इन्दिरा हृदयेश की उत्तराखंड सदन नई दिल्ली में हृदय गति रूकने से उनका निधन हो गया ,उनके निधन से कांग्रेस पार्टी को बहुत बड़ी क्षति पहुँची है।



राष्ट्रीय मजदूर कांग्रेस (इंटक ) के प्रदेश प्रवक्ता सुरेश शर्मा ने कहा है कि कांग्रेस की वरिष्ठ नेता इन्दिरा हृदयेश के निधन से कांग्रेस पार्टी को क्षति पहुँची है ,जो कभी पूरी नहीं की जा सकती है । इस दुःख की घड़ी में इंटक उनके परिवार के साथ है।

राष्ट्रीय मजदूर कांग्रेस इंटक उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अशोक सिंह ने इन्दिरा हृदयेश के निधन पर गहरा दुःख व्यक्त किया है । भगवान से प्रार्थना करते हैं कि दिवंगत आत्मा को श्री चरणों में स्थान दें और परिवार को इस दुःख की घड़ी में शक्ति प्रदान करें ।

सोमवार को नहीं होंगी साप्ताहिक बंदी सोमवार को भी खुलेंगे बाजार जिलाधिकारी।

 सोमवार को नहीं होंगी साप्ताहिक बंदी सोमवार को भी खुलेंगे बाजार जिलाधिकारी।

By - मेरठ खबर  सह सम्पादक। प्रवेश कुमार रोहतगी


सभी को अवगत कराना है अभी जिलाधिकारी मेरठ से हुई वार्ता के बाद निर्णय लिया गया है कि सोमवार को साप्ताहिक बन्दी नही होगी।






कल सोमवार को मेरठ जनपद के सभी बाजार सुबह 7 बजे से रात्रि 7 बजे तक खुलेंगे।सभी व्यापारी अपने प्रतिष्ठानों पर मास्क व डिस्टेन्स का पालन करते हुए कार्य करे।

नवीन गुप्ता अध्यक्ष

संयुक्त व्यापार संघ,मेरठ।

रक्तदाता ईश्वर स्वरूप

 रक्तदाता ईश्वर स्वरूप

By - मेरठ खबर।  सह संपादक। प्रवेश कुमार रोहतगी ।। मेरठ।

भारतीय संस्कृति में दान का विशेष महत्व रहा है ।फिर चाहे वह दान धन-संपत्ति, विद्या ,रक्त, शरीर अंग कुछ भी हो सकता है । रक्तदान एक महादान की श्रेणी में आता है यह यह दान मानवता की सच्ची मिसाल के रूप में कहा जा सकता है ।धन संपत्ति का दान लोकैशना की इच्छा से किया जा सकता है। लेकिन रक्तदान केवल जीवन की रक्षार्थ किया जाता है।

शरीरविज्ञान में नोबेल पुरस्कार प्राप्त प्रसिद्ध वैज्ञानिक कार्ल लैंडस्टाईन की याद में पूरे विश्व में यह दिवस मनाया जाता है। एक रिसर्च के मुताबिक भारत में रक्त की आवश्यकता का केवल 75% ही उपलब्ध हो पाता था, लेकिन कोरोना महामारी में इस प्रतिशत में ओर कमी आई है। तेजी से बढ़ रही वैश्विक महामारी

 डॉ अमितेश कुमार शर्मा

प्रधानाचार्य

आई ए एम आर कॉलेज।

(कोरोना संक्रमण) के चलते रक्तदान शिविरों का आयोजन भी नहीं किया जाए हो पाया है ऐसे में अस्पतालों में रक्त की और भी कमी होना शुरू हो गई है। इस वैश्विक महामारी के घातक स्वरूप से हम सभी वाकिफ हैं। एक ऐसी महामारी जिसने सभी के जहन में खौफ पैदा किया हुआ है।जिससे हम रक्तदान करने से भी डरे हुए हैं। लेकिन हम सभी को यह जानना जरूरी है कि वर्तमान समय में रक्तदान का महत्व ओर भी बढ़ गया है। ऐसी स्थिति में हम सभी का कर्तव्य बनता है कि हम एक दूसरे का सहारा बनकर इस महामारी पर विजय प्राप्त करें। इसलिए रक्तदान अवश्य करें। व मानवता की रक्षार्थ स्वयं को समर्पित अवश्य करें ।रक्तदान के समय डरे नहीं वरन आवश्यक जानकारी प्राप्त करें ।जैसे= ,रक्तदान दोनों के शरीर से केवल एक यूनिट रक्त ही लिया जाता है । जबकि हमारे शरीर में औसतन 10 यूनिट तक रक्त होता है ।

रक्तदान की आयु सीमा 18 से 60 वर्ष है रक्तदाता का वजन, पल्स रेट ,ब्लड प्रेशर, बॉडी टेंपरेचर आदि चीजों के सामान्य पाए जाने पर ही रक्तदान किया जा सकता है ।

पुरुष 3 महीने में वह महिला 4 महीने के अंतराल में रक्तदान कर सकते हैं ।

यदि आप पूर्ण तरह स्वस्थ हैं आपको किसी प्रकार की कोई बीमारी नहीं है तो ही रक्तदान किया जा सकता है अन्यथा नहीं।

 रक्तदान केवल दान नहीं है यह महान दान जो किसी दुर्घटना ग्रस्त, बीमार, घायल या जानलेवा बीमारी से ग्रस्त व्यक्ति के जीवन की रक्षा किया जाता है ।अतः जो व्यक्ति रक्तदान करने से पूर्णतया सक्षम हो उन्हें रक्तदान अवश्य करना चाहिए।

कुछ पंक्तियां मानवता पर्व के नाम":::::::::::::::::::::::::::::::

रक्तदान कर्तव्य है , करें सभी ये मिलकर पूर्ण ,

मानवता की रक्षा हेतु , आहुति दे संपूर्ण ।।


ईश्वर की जो देन हैं , रक्तदान करने से नहीं कभी घबराए,

3 माह के अंतराल पर , पुनर्निर्मित हो जाए ।।


मन में शपथ यह ठान लो, जाए ना किसी के प्राण,

 जरूरत लाखों को दुनिया में , ला दो चेहरों पर मुस्कान ।।


व्यर्थ ना जाये की हुई नेकी , कर्मों के फल तो मिलते हैं,

 बच जाएं एक इंसान तो जाने , कितने चेहरे खिलते हैं।। 


पहचाने दर्द परायों का , वही तो सच्चा इंसान हैं ,

कोई छोटा-मोटा दान नहीं , ये दान तो महादान है ।।


आओ मिलकर हाथ बढ़ाएं , खतरों से जीवन को बचाये,

रक्त की कमी से मरते को , नव जीवन की सौगात दिलाये


भारतीय किसान यूनियन जनसेवाशक्ति ने करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव गोगामेड़ी की हत्या के मामले में माननीय प्रधानमंत्री के नाम उपजिलाधिकारी जेवर को ज्ञापन सौंपा

  भारतीय किसान यूनियन जनसेवाशक्ति ने करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव गोगामेड़ी की हत्या के मामले में माननीय प्रधानमंत्री के नाम उपजिला...