सोमवार, 14 जून 2021

टिके को पेटेंट मुक्त करने के पीएम मोदी के प्रस्ताव को G - 7 का व्यापक समर्थन

टिके को पेटेंट मुक्त करने के पीएम मोदी के प्रस्ताव को G - 7 का व्यापक समर्थन

सोशल मीडिया कंपनियां सुरक्षित साइबर वातावरण बनाएं

By - मेरठ खबर   । सह सम्पादक। प्रवेश कुमार रोहतगी

नई दिल्ली। दुनिया के ताकतवर देशों के समूह G - 7 के शिखर सम्मेलन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के उस प्रस्ताव को व्यापक समर्थन मिला है।  जिसमें उन्होंने टिके को पेटेंट से मुक्त करने का आह्वान किया है।  पीएम मोदी ने रविवार को 'मुक्त समाज एवं खुली अर्थव्यवस्था ' सत्र के वर्चुअल संबोधन में लोकतंत्र वैचारिक स्वतंत्रता और स्वाधीनता के प्रति भारत की प्रतिबद्धता को रेखांकित किया।



विदेश मंत्रालय के अतिरिक्त सचिव पी हरीश ने कहा शिखर सम्मेलन में क्रोनारोधी टीको को पेटेंट मुक्त करने संबंधित भारत और दक्षिण अफ्रीका के प्रस्ताव का शीर्ष नेताओं ने व्यापक समर्थन किया।  हरीश ने कहा मोदी ने खुले समाज में निहित संवेदनशीलता को रेखांकित किया और सोशल मीडिया कंपनियों से उपयोगकर्ताओं के लिए सुरक्षित साइबर वातावरण बनाने की अपील की। सम्मेलन में मौजूद विश्व नेता नेताओं ने प्रधानमंत्री के विचारों की सराहना की। G - 7 के अध्यक्ष के रूप में ब्रिटेन ने भारत ऑस्ट्रेलिया दक्षिण कोरिया दक्षिण अफ्रीका को शिखर सम्मेलन में विशेष अतिथि के रुप में आमंत्रित किया था। 11:00 से 13:00 तक चलने सम्मेलन में कोरोना महामारी शुरू होने के बाद पहली बार समूह के नेता व्यक्तिगत रूप से मिले।

भारत के साथ आने से पूरा हुआ 'डेमोक्रेटिक -11'

बैठक में पीएम मोदी की भागीदारी को सभी सदस्य देशों ने बेहद अहम माना।  ब्रिटिश पीएम बोरिस जॉनसन ने भारत की अहमियत को इस तरह बताया कि उसकी मौजूदगी से 11 देशों की डेमोक्रेटिक - 11 पूरी हो गई है।

ब्रिटिश प्रधानमंत्री को पीएम मोदी का स्वागत न कर पाने का मलाल

 सम्मेलन में सम्मेलन के आयोजक ब्रिटेन के पीएम बोरिस जॉनसन को प्रधानमंत्री मोदी का स्वागत न कर पाने का मलाल रहा । उन्होंने कहा मुझे व्यक्तिगत रुप से मोदी के स्वागत का अवसर नहीं मिल सका।

भारत जी -7  का स्वाभाविक साझेदार


 तानाशाही ,आतंकवाद, हिंसक उग्रवाद, झूठी सूचनाओं और आर्थिक जोर जबरदस्ती से उत्पन्न खतरों से साझा मूल्यों की रक्षा करने में भारत जी सावन का स्वाभाविक साझेदार है । - नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

भारतीय किसान यूनियन जनसेवाशक्ति ने करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव गोगामेड़ी की हत्या के मामले में माननीय प्रधानमंत्री के नाम उपजिलाधिकारी जेवर को ज्ञापन सौंपा

  भारतीय किसान यूनियन जनसेवाशक्ति ने करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव गोगामेड़ी की हत्या के मामले में माननीय प्रधानमंत्री के नाम उपजिला...