रविवार, 6 अगस्त 2023

नि. राज्यमंत्री पं० सुनील भराला ने शहीद किरण सिंह काम्बोज के शहीद स्मारक का किया उद्घाटन

 नि. राज्यमंत्री पं० सुनील भराला ने शहीद किरण सिंह काम्बोज के शहीद स्मारक का किया उद्घाटन




मेरठ । (मेरठ ख़बर लाइव न्यूज) ग्राम समोली सलेमपुर में आज भारत-पाकिस्तान 1965 युद्ध के दौरान शहीद हुए मेरठ के वीर सपूत शहीद किरण सिंह काम्बोज के शहीद स्मारक का आज भव्य उद्घाटन कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें बतौर मुख्य अतिथि के रूप में दिल्ली उच्च न्यायालय के न्यायाधीश सुधीर कुमार जैन , उत्तर प्रदेश सरकार के नि. राज्य मंत्री पंडित सुनील भारद्वाज भराला कार्यक्रम में मुख्य संरक्षक के रूप में उपस्थित रहे साथ ही कार्यक्रम में मेरठ के जिलाधिकारी दीपक मीणा , उच्च शिक्षा विकास निगम दिल्ली की डायरेक्टर प्रोफेसर डॉक्टर गीता सिंह , भारतीय थल सेना के मेजर जनरल जावेद इकबाल भी मुख्य रूप से उपस्थित रहे। इस दौरान कार्यक्रम में शहीद किरण सिंह की प्रतिमा का अनावरण करते हुए नि. राज्य मंत्री पंडित सुनील भराला ने फीता काटकर उद्घाटन किया साथ ही उद्घाटन कार्यक्रम के दौरान भारत माता की जय के जयकारों से पूरा गांव गूंज उठा वही मंच से संबोधित करते हुए नि. राज्यमंत्री पंडित सुनील भराला ने कहा कि शहीद किरण सिंह को आज नमन करते हुए हमने शहीद स्मारक का उद्घाटन किया है। इसी तरह से हर एक शहीद की याद में स्मारक को बनाकर उसका उद्घाटन होना चाहिए, जिससे लोगों के बीच देशभक्ति का जज्बा कायम रहे साथ ही उन्होंने कहा कि जिस तरह से हमने अपने पूजनीय पिता लोकतंत्र सेनानी पंडित मलखान सिंह भारद्वाज के नाम से मार्ग का नामकरण कराया इसी तरह से हर एक शहीद के नाम से मार्गो का नामकरण किया जाना चाहिए जिससे हर एक शहीद को सच्ची श्रद्धांजलि दी जाए । भारतीय थल सेना के मेजर जनरल जावेद इकबाल ने कहा देश को जब भी जरूरत पढ़ेगी सैनिक कभी निराश नही करेगा साथ ही मेरठ डीएम दीपक मीणा ने कहा की वीर शहीदों के सम्मान में इसी तरह से कार्यक्रम होने चाहिए जिससे दूसरों को प्रेरणा मिलती रहे वही उच्च शिक्षा विकास निगम दिल्ली की डायरेक्टर प्रोफेसर डॉक्टर गीता सिंह ने कहा कि सैनिक हो या भूतपूर्व सैनिक हो सभी को सम्मान मिलना चहिए, वही कार्यक्रम में डॉक्टर सीखा काम्बोज ने पंडित सुनील भराला को प्रतीक चिन्ह देकर उनका सम्मान भी किया गया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

भारतीय किसान यूनियन जनसेवाशक्ति ने करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव गोगामेड़ी की हत्या के मामले में माननीय प्रधानमंत्री के नाम उपजिलाधिकारी जेवर को ज्ञापन सौंपा

  भारतीय किसान यूनियन जनसेवाशक्ति ने करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव गोगामेड़ी की हत्या के मामले में माननीय प्रधानमंत्री के नाम उपजिला...