गुरुवार, 3 मार्च 2022

ग्लोबल सोशल कनेक्ट संस्था के पदाधिकारी सरधना देहात मेरठ के मंडी परिसर में अस्थाई रूप से चल रही गौशाला में टीनशेड इत्यादि की व्यवस्था बरसात के मौसम से पहले कराए जाने हेतु सुरेंद्र सिंह आयुक्त मेरठ मंडल से मिले।

 

ग्लोबल सोशल कनेक्ट संस्था के पदाधिकारी सरधना देहात मेरठ के मंडी परिसर में अस्थाई रूप से चल रही गौशाला में टीनशेड इत्यादि की व्यवस्था बरसात के मौसम से पहले कराए जाने हेतु सुरेंद्र सिंह आयुक्त मेरठ मंडल से मिले।

मेरठ । 04 मार्च ( मेरठ खबर लाइव न्यूज) सरधना मंडी परिसर सरधना देहात मेरठ में अस्थाई रूप से चल रही गौशाला केंद्र पर वर्तमान में 290 गोवंश हैं। इस गौशाला में पर्याप्त संसाधन न होने के कारण गोवंश का पालन पोषण करने में  संचालकों को खासी दिक्कत आ रही है। गोवंश की संख्या के अनुरूप वहां पर टीनशेड, भूसा गोदाम, पानी की टंकी गोवंश के लिए बाड़ा इत्यादि की आवश्यकता है। वर्तमान में यहां पर सरकारी स्तर पर मात्र 24 गोवंश के अनुरूप व्यवस्था की गई है जो आज की स्थिति में अपर्याप्त है। ग्लोबल सोशल कनेक्ट संस्था ने निवेदन किया है की गौशाला केंद्र को सुचारू रूप से चलाने हेतु आज की गोवंश संख्या तथा आगे भविष्य में आने वाले गौवंनश अनुसार पर्याप्त टीन शेड, पानी की टंकी, बाड़ा आदि की व्यवस्था की जाए। इस मौके पर ग्लोबल सोशल कनेक्ट की अध्यक्षा ऋचा सिंह, विपुल सिंघल, पुरुषोत्तम बंसल, नमन जैन उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

भारतीय किसान यूनियन जनसेवाशक्ति ने करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव गोगामेड़ी की हत्या के मामले में माननीय प्रधानमंत्री के नाम उपजिलाधिकारी जेवर को ज्ञापन सौंपा

  भारतीय किसान यूनियन जनसेवाशक्ति ने करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव गोगामेड़ी की हत्या के मामले में माननीय प्रधानमंत्री के नाम उपजिला...