मेरठ की चर्चित सिवालखास विधानसभा सीट से गुलाम मोहम्मद करीब 9495 हजार से जीत कर भाजपा प्रत्याशी मनिंदर पाल को चारो खाने चित किया।
मेरठ की चर्चित सिवालखास विधानसभा सीट से गुलाम मोहम्मद करीब 9495 हजार से जीत कर भाजपा प्रत्याशी मनिंदर पाल को चारो खाने चित किया।
सिवालखास : गुलाम मोहम्मद के हाथ लगी बाजी
मेरठ। 11 मार्च (मेरठ ख़बर लाइव न्यूज) सिवालखास सीट पर सबकी नजर लगी थी। एक समय रालोद का गढ़ रही यह सीट 2017 में भाजपा के खाते में गई थी। इस बार यहां से भाजपा ने जिला सहकारी बैंक चेयरमैन मनिंदरपाल सिंह को प्रत्याशी बनाया था। रालोद ने यहां 2012 में सपा के टिकट पर विधायक रहे हाजी गुलाम मोहम्मद को उतारा। गुलाम मोहम्मद 2017 में वे भाजपा के जितेंद्र सतवाई से 11,421 वोटों से हारकर दूसरे नंबर पर रहे थे।
सिवालखास, 8वें राउंड में भाजपा 1168 वोट से आगे चल रही थी। गुलाम मोहम्मद को 27577 और मनिंदर पाल को 28745 वोट मिले। 11वे राउंड में रालोद ने बढ़त ले ली, भाजपा से 7868 वोट की बढ़त बनी थी। सिवालखास में 18वे राउंड तक रालोद को 61469, भाजपा को 61024 वोट मिले। 26वें राउंड तक रालोद 95313 पर रही, भाजपा 83313 पर पहुंची यहां गठबंधन प्रत्याशी ने 12060 की लीड ली।सभी राउंड के समाप्त होने पर भाजपा के पल्ले में हार मिली और सपा गठबंधन प्रत्याशी गुलाम मोहम्मद ने करीब 9495 वोटो से जीत हासिल की।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें