गुरुवार, 10 मार्च 2022

मेरठ कैंट विधानसभा से अमित अग्रवाल और मनीषा अहलावत में सीधा मुकाबला हुआ लेकिन मनीषा के हिस्से में हार और अग्रवाल ने 117526 वोटो से जीते।

 

मेरठ कैंट विधानसभा से अमित अग्रवाल और मनीषा अहलावत में सीधा मुकाबला हुआ लेकिन मनीषा के हिस्से में हार और अग्रवाल ने 117526 वोटो से जीते।













मेरठ। (मेरठ ख़बर लाइव न्यूज) कैंट विधानसभा क्षेत्र में पिछले एक दशक में पहली बार वोटों की बारिश हुई। 2012, 2017 के विधानसभा चुनाव और 2019 के लोकसभा चुनाव के मुकाबले इस बार मतदान का प्रतिशत बेहतर रहा। पहली बार 61.08 प्रतिशत मतदान रिकार्ड हुआ। मतदान के रुझान से साफ है कि भाजपा प्रत्याशी अमित अग्रवाल और रालोद प्रत्याशी मनीषा अहलावत में सीधा मुकाबला है। हालांकि परिणाम 10 मार्च को ही फाइनल होगा।

मेरठ कैंट में जिस तरह से मतदान की उम्मीद थी उसी तरह मतदान हुआ। सुबह से ही मतदाता लाइन लगाकर मतदान करते रहे। भाजपा प्रत्याशी अमित अग्रवाल और रालोद प्रत्याशी के बीच हर बूथ पर मुकाबला दिखा। कैंट में बसपा प्रत्याशी अमित शर्मा और कांग्रेस प्रत्याशी अवनीश काजला ने भी उपस्थिति दिखाने की पूरी कोशिश की। समीकरण के हिसाब से भाजपा प्रत्याशी अमित अग्रवाल की बढ़त दिख रही है। उन्हें रालोद प्रत्याशी मनीषा अहलावत ने टक्कर देने की कोशिश की। उपस्थिति अच्छी दिखाई। बस समीकरण के हिसाब से भाजपा प्रत्याशी को कैंट में अच्छी बढ़त दिख रही है। मतदाताओं के रुझान से मेरठ कैंट में भाजपा प्रत्याशी की स्थिति मजबूत दिख रही है। जिले की दूसरी बड़ी सीट कैंट में सुबह से ही मतदाताओं की उपस्थिति दमदार रही। चार लाख 28 हजार 597 मतदाता वाले कैंट विधानसभा क्षेत्र में भाजपा अपने को सबसे सुरक्षित मान रही है।मेरठ कैंट की जनता ने व्यापक समर्थन दिया है। कैंट में हर वर्ग और जाति के लोगों ने वोट दिया है। कैंट की जनता ने पहले भी दो बार मुझे बहुत प्यार दिया था। इस बार अधिक मतदान से प्यार दिया है। 10 साल में सबसे अधिक मतदान। यह कैंट की जनता का प्यार है। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

भारतीय किसान यूनियन जनसेवाशक्ति ने करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव गोगामेड़ी की हत्या के मामले में माननीय प्रधानमंत्री के नाम उपजिलाधिकारी जेवर को ज्ञापन सौंपा

  भारतीय किसान यूनियन जनसेवाशक्ति ने करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव गोगामेड़ी की हत्या के मामले में माननीय प्रधानमंत्री के नाम उपजिला...