सोमवार, 6 दिसंबर 2021

बाबा साहब डा.भीमराव अम्बेडकर के विचारों को आत्मसात करना होगा - डा. अतुल कृष्ण बौद्ध



बाबा साहब डा.भीमराव अम्बेडकर के विचारों को आत्मसात करना होगा - डा. अतुल कृष्ण बौद्ध

By - मेरठ ख़बर लाइव न्यूज सह संपादक प्रवेश कुमार रोहतगी।। मेरठ














मेरठ। बाबा साहब डा. भीमराव अम्बेडकर के परिनिर्वाण दिवस के अवसर पर स्वामी विवेकानन्द सुभारती विश्वविद्यालय के संस्थापक एवं उन्मुक्त भारत के राष्ट्रीय संयोजक डा. अतुल कृष्ण बौद्ध ने देशवासियों के नाम विशेष संदेश जारी किया। उन्होंने बाबा साहब डा. भीमराव अम्बेडकर को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि आज का दिन बाबा साहब के बताएं रास्तों पर चलकर उनकी विचारधारा को आत्मसात करने का दिन है। उन्होंने कहा कि समाज में मानवता के प्रति फैल रही गैरबराबरी की प्रथा एवं निर्मल वर्ग के लोगो के साथ गलत व्यवहार तथा शोषण के विरूद्ध बाबा साहब डा.भीमराव अम्बेडकर ने लोगो को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक करके उन्हें न्याय एवं समाज में सम्मानित स्थान दिलाया। उन्होंने कहा कि बाबा साहब ने भारत के संविधान में ऐसी व्यवस्था की, के हर वर्ग के लोगो को बराबरी के दर्जे के साथ उनको न्याय मिल सकें एवं भारत विश्व में अपने सर्वसुलभ संविधान से पहचाना जाएं।उन्होंने कहा कि नाइन्साफी, शोषण एवं अशिक्षा के साथ अपने अधिकारों के प्रति जागरूकता तभी प्राप्त हो सकती है जब हम भारत को सशक्त बनाने के उद्देश्य से संविधान के मार्ग पर चलेंगे। उन्होंने कहा कि संविधान के अनुपालन से ही देश व समाज को समानता के पथ पर लाया जा सकता है और विश्व में शान्ति, उन्नति, करूणा, प्रेम एवं एकता लाने के लिये तथागत गौतम बुद्ध एवं बाबा साहब डा.भीमराव अम्बेडकर के विचारों को अपनाना होगा। उन्होंने कहा कि बाबा साहब ने अपना संपूर्ण जीवन शोषित समाज के लिये संघर्ष करते हुए व्यतीत कर दिया और दबे कुचले वर्गों को नया जीवन दिया जो आज सम्मान के साथ जी रहे है। उन्होंने कहा कि बाबा साहब को सच्चे मन से श्रद्धांजलि तभी होगी जब हमारे देश में जातिविहीन समाज का निर्माण होगा और इसके लिये सभी देशवासियों को एकता के साथ सशक्त राष्ट्र बनाने हेतु अपना योगदान देना होगा। उन्होंने बताया कि बाबा साहब डा.भीमराव अम्बेडकर के आदर्शों से प्रेरणा लेकर उन्मुक्त भारत एनजीओ द्वारा भारत में जातिविहीन समाज निर्माण के लिये अभियान चलाया रहा है जिसमें चिकित्सा शिविर, सेमिनार, जागरूकता शिविर एवं विभिन्न समाज सेवाओं के कार्यो द्वारा समाज के उत्थान हेतु प्रयास किये जा रहे है, ताकि हमारा देश विश्व गुरू बन सकें।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

भारतीय किसान यूनियन जनसेवाशक्ति ने करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव गोगामेड़ी की हत्या के मामले में माननीय प्रधानमंत्री के नाम उपजिलाधिकारी जेवर को ज्ञापन सौंपा

  भारतीय किसान यूनियन जनसेवाशक्ति ने करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव गोगामेड़ी की हत्या के मामले में माननीय प्रधानमंत्री के नाम उपजिला...