शनिवार, 4 दिसंबर 2021

ओमिक्रॉन कितना घातक फिलहाल नहीं कह सकते, लेकिन भारत को तीसरी लहर के लिए तैयार रहना चाहिए- विशेषज्ञ

 

ओमिक्रॉन कितना घातक फिलहाल नहीं कह सकते, लेकिन भारत को तीसरी लहर के लिए तैयार रहना चाहिए- विशेषज्ञ


By - मेरठ ख़बर लाइव न्यूज सह संपादक प्रवेश कुमार रोहतगी।। मेरठ










नई दिल्ली। अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स), बीबीनगर के कार्यकारी निदेशक डॉ विकास भाटिया ने शनिवार को कहा कि ओमाइक्रोन वेरिएंट जानलेवा नहीं है, लेकिन जिस तरह से इसके केस सामने आ रहे हैं, उसे देखते हुए भारत को तीसरी लहर को लेकर तैयार रहना चाहिए। एक मीडिया चैनल से बातचीत में उन्होंने कहा कि इस वेरिएंट के सटीक खतरे का पता लगाने के लिए अधिक जानकारी की आवश्यकता है, लेकिन यह अभी तक जानलेवा नहीं लगता है।कोरोना की तीसरी लहर के बारे में भाटिया ने कहा कि ओमिक्रॉन वेरिएंट के तेजी से फैलने की क्षमता, लेकिन कम घातकता को ध्यान में रखते हुए भारत को कोरोना की संभावित तीसरी लहर से लड़ने के लिए तैयार रहना चाहिए, क्योंकि यह वेरिएंट तीसरी लहर का कारण हो सकता है। उन्होंने आगे कहा कि फिलहाल हम यह भविष्यवाणी नहीं कर सकते कि यह वायरस जानलेवा है कि नहीं, लेकिन अभी तक 30 से अधिक देशों में इसके मामले सामने आए हैं, लेकिन दुनिया के किसी भी हिस्से से किसी की मौत की सूचना नहीं मिली है। हम अभी और जानकारी की प्रतीक्षा कर रहे हैं, अगर यह सामने आता है कि ओमिक्रॉन जानलेवा नहीं है तो यह हमारे लिए अच्छी खबर हो सकती है, लेकिन भारत को कोरोना की तीसरी लहर को लेकर तैयार रहना चाहिए।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

भारतीय किसान यूनियन जनसेवाशक्ति ने करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव गोगामेड़ी की हत्या के मामले में माननीय प्रधानमंत्री के नाम उपजिलाधिकारी जेवर को ज्ञापन सौंपा

  भारतीय किसान यूनियन जनसेवाशक्ति ने करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव गोगामेड़ी की हत्या के मामले में माननीय प्रधानमंत्री के नाम उपजिला...