कैंडल मार्च निकालकर सीडीएस जनरल बिपिन रावत को ट्रांसपोर्टरों ने दी श्रद्धांजलि
कैंडल मार्च निकालकर सीडीएस जनरल बिपिन रावत को ट्रांसपोर्टरों ने दी श्रद्धांजलि
By - मेरठ ख़बर लाइव न्यूज सह संपादक प्रवेश कुमार रोहतगी ।। मेरठ
मेरठ। शुक्रवार को यूपी मोटर ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन एवं ट्रक ऑपरेटर एसोसिएशन के तत्वाधान में तमिलनाडु में हेलीकॉप्टर क्रैश में शहीद हुए सीडीएस जनरल विपिन रावत व अन्य सैनिकों को कैंडल मार्च निकालकर ट्रांसपोर्टरों ने श्रद्धांजलि अर्पित की। इस दौरान ट्रांसपोर्टरों ने 2 मिनट का मौन धारण कर नम आंखों से शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की। कार्यक्रम की अध्यक्षता पिंकी चिन्योटी ने की तथा संचालन राकेश विज ने किया। एसोसिएशन के अध्यक्ष अमरजीत उर्फ पिंकी चिन्योटी ने कहा कि सीडीएस बिपिन रावत जी एक जांबाज योद्धा थे उनका यूं चला जाना पूरे देश के लिए एक क्षति है। आज उनके शहीद होने पर पूरा देश उन्हें नम आंखों से श्रद्धांजलि अर्पित कर रहा है। इस दौरान अमरजीत पिंकी चिन्योटी, राकेश विज, राजकुमार सचदेवा, समीर कोहली, गगन शर्मा, सन्नी गुप्ता, अनुज विज, हरमीत चावला, नरेन्द्र सिंह, हरि गुप्ता, वेद गुप्ता, राजेश विज, नितिन, दीपांशु चिन्योटी, राजन गुप्ता, संजय विनायक, विकास गांधी, रवि शर्मा, अमित मल्होत्रा, ताहिर खान, अजय पाल सिंह, सुनील कुमार, रिंकू शर्मा, प्रदीप कमलजीत सिंह आदि मौजूद रहें।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें