शनिवार, 18 दिसंबर 2021

वेंक्टेश्वरा वर्ल्ड स्कूल में ओरेंज डे मनाया गया

 वेंक्टेश्वरा वर्ल्ड स्कूल में ओरेंज डे मनाया गया

बच्चों के मानसिक विकास के लिए ऐसी गतिविधियां आवश्यक -डा0 अंजुल गिरि

By - मेरठ ख़बर लाइव न्यूज सह संपादक प्रवेश कुमार रोहतगी।। मेरठ










मेरठ।  दिल्ली रूडकी बाईपास एवं साकेत स्थित वैकटेश्वरा वर्ल्ड स्कूल में बच्चों को रंगों से अवगत कराने की श्रृंखला में आज औरेंज रंग की जानकारी देने के लिए औरेंज दिवस मनाया गया।कार्यक्रम का शुभारंभ स्कूल की चेयरपर्सन डा0 अंजुल गिरि  एवं प्रिसीपल संजया वालिया ने बच्चों को औरेजं रंग के गुब्बारे वितरित करके किया । कार्यक्रम में बच्चों के लिए मनोरंजक व ज्ञानवर्धक प्रकार की गतिविधियों का आयोजन किया गया। सभी बच्चें तथा अध्यापिकाएं औरेजं रंग के परिधानों में उपस्थित रहें। स्कूल की कक्षाओं को विभिन्न प्रकार की औरेजं रंग की वस्तुओं से सुसज्जित किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए चेयरपर्सन डा0 अंजुल गिरि जी ने कहा कि बच्चों के शारीरिक एवं मानसिक विकास के लिए इस प्रकार की गतिविधियों का आयोजन काफी आवश्यक है। इस अवसर पर स्कूल की प्रिंसीपल संजया वालिया ने बताया कि इस प्रकार की गतिविधियों द्वारा बच्चों के मनोरंजन के साथ-साथ उनका ज्ञानवर्धन भी होता हैं। उन्होने बताया कि स्कूल में बच्चों को शिक्षित करने हेतु समय-समय पर बच्चों के लिए इस प्रकार की गतिविधियों का आयोजन किया जाता है। जिससे बच्चों की अध्ययन में रूचि बनी रहें। कार्यक्रम के सफल आयोजन में कोर्डिनेटर साक्षी सिंघल तथा समस्त अध्यापकगण का योगदान रहा।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

भारतीय किसान यूनियन जनसेवाशक्ति ने करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव गोगामेड़ी की हत्या के मामले में माननीय प्रधानमंत्री के नाम उपजिलाधिकारी जेवर को ज्ञापन सौंपा

  भारतीय किसान यूनियन जनसेवाशक्ति ने करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव गोगामेड़ी की हत्या के मामले में माननीय प्रधानमंत्री के नाम उपजिला...