सोमवार, 6 दिसंबर 2021

संस्कृति विभाग में हुआ सुभारती दिवस का आयोजन



संस्कृति विभाग में हुआ सुभारती दिवस का आयोजन

By - मेरठ ख़बर लाइव न्यूज सह संपादक प्रवेश कुमार रोहतगी।। मेरठ















मेरठ। स्वामी विवेकानन्द सुभारती विश्वविद्यालय के संस्कृति विभाग में बाबा साहब डा. भीमराव अम्बेडकर एवं श्री अरविन्द घोष की पुण्य तिथि सुभारती दिवस के रूप में मनाई गई। मुख्य वक्ता श्री अशोक त्यागी एवं विशिष्ट अतिथि श्री विवेक त्यागी ने संस्कृति विभागाध्यक्ष डा. विवेक कुमार एवं सचिव कुलदीप नारायण के साथ मिलकर बाबा साहब डा. भीमराव अम्बेडकर एवं श्री अरविन्द घोष के चित्र के समक्ष दीप प्रज्जवलन करके कार्यक्रम का शुभारंभ किया।मुख्य वक्ता श्री अशोक त्यागी ने कहा कि डा. भीमराव अम्बेडकर ने भारतीय संविधान की रचना करके मानव मूल्यों को देश में स्थापित करने का कार्य किया। उन्होंने कहा कि श्री अरविन्द घोष अपनी युवावस्था में क्रान्तिकारी बनकर मॉ भारती की रक्षा हेतु अपना साहस दिखाया। उन्होंने डा. भीमराव अम्बेडकर एवं श्री अरविन्द घोष के विस्तृत जीवन परिचय से सभी को रूबरू कराया। विशिष्ट अतिथि श्री विवेक त्यागी ने कहा कि जिस प्रकार सुभारती विश्वविद्यालय का संस्कृति विभाग महापुरूषों के बलिदान एवं उनके इतिहास को देश के विद्यार्थियों में रोपित कर रहा है, वह बहुत सराहनीय है।संस्कृति विभागाध्यक्ष डा. विवेक कुमार ने बताया कि संस्कृति विभाग में देश के सभी क्रान्तिकारी महापुरूषों की जयंती व पुण्यतिथि सुभारती दिवस के रूप में मनाई जाती है। उन्होंने कहा कि हमें अपनी सांस्कृतिक विरासत एवं इतिहास सहित सभी महापुरूषों के बलिदानों की स्मृतियों को संरक्षित करना होगा। इससे हम अपने युवाओं का कुशल मार्ग दर्शन कर सकते है।

इस अवसर पर जावेद, सतेन्द्र कुमार, हर्ष मलिक, अभिषेक मलिक, नागराज आदि उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

भारतीय किसान यूनियन जनसेवाशक्ति ने करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव गोगामेड़ी की हत्या के मामले में माननीय प्रधानमंत्री के नाम उपजिलाधिकारी जेवर को ज्ञापन सौंपा

  भारतीय किसान यूनियन जनसेवाशक्ति ने करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव गोगामेड़ी की हत्या के मामले में माननीय प्रधानमंत्री के नाम उपजिला...