मंगलवार, 30 नवंबर 2021

शहीद कोतवाल धनसिंह गुर्जर की यादों को ताजा करने में हर सम्भव कार्य करेंगे - मुख्य अतिथि, ए.के.शर्मा



शहीद कोतवाल धनसिंह गुर्जर की यादों को ताजा करने में हर सम्भव कार्य करेंगे - मुख्य अतिथि, ए.के.शर्मा


By - मेरठ ख़बर लाइव न्यूज सह संपादक प्रवेश कुमार रोहतगी।। मेरठ












मेरठ। राष्ट्रीय वीर गुर्जर महासभा द्वारा शहीद कोतवाल धनसिंह गुर्जर की 207 वीं जयंती सुभारती विश्वविद्यालय के मांगल्या प्रेक्षागृह में हर्षोल्लास से मनाई गई। इस अवसर पर श्रद्धांजलि व जन सवांद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में हज़ारों की संख्या में गुर्जर समुदाय ने उमड़ कर शहीद कोतवाल धनसिंह गुर्जर को अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की।

कार्यक्रम के मुख्य आयोजक व राष्ट्रीय वीर गुर्जर महासभा के प्रदेश अध्यक्ष अमनदीप सिंह ने शहीद कोतवाल धनसिंह गुर्जर को नमन किया। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम में क्षेत्र के समस्त गुर्जर समुदाय के लोग अपने परिवार के साथ हजारों की संख्या में शामिल हुए और क्रान्तिकारी योद्धा कोतवाल धनसिंह गुर्जर को श्रद्धांजलि अर्पित की। कार्यक्रम के मुख्य आयोजक अमनदीप सिंह के साथ समस्त गुर्जर समुदाय के अनुरोध पर मुख्य अतिथि  विधान परिषद के सदस्य एवं भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष ए.के.शर्मा  ने कहा कि शहीद कोतवाल धनसिंह जी की स्मृतियों को जीवित करने हेतु हमसे जो हो सकता है वह हम करेंगे। अमनदीप सिंह ने कहा कि आज सभा में जिस प्रकार प्रेम भाव से गुर्जर समुदाय ने भारी संख्या में पहुंचकर शहीद कोतवाल धनसिंह गुर्जर जी को श्रद्धांजलि दी है इससे हमारे क्षेत्र के लोगो को उनके मार्ग पर चलने की प्रेरणा मिली है। उन्होंने कहा कि गुर्जर समुदाय ने अपने र्शोर्य से अंग्रेजों को धुल चटाकर भारतीयों को आजादी दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है और शहीद कोतवाल धनसिंह गुर्जर ने ग्राम पांचली से मेरठ की क्रान्तिधरा को प्रज्जवलित करने का सहासी कार्य किया था जो आज हम सभी के लिये प्रेरणादायी है। कार्यक्रम में विशेष रूप से ए.के. शर्मा ने अमनदीप सिंह के साथ मिलकर गुर्जर समुदाय को सम्मान दिया और सुभारती विश्वविद्यालय ने इस कार्यक्रम में अभूतपूर्व योगदान दिया।

मुख्य अतिथि विधान परिषद के सदस्य व भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष  ए.के. शर्मा ने मांगल्या प्रेक्षागृह में गुर्जर समुदाय की खचाखच भीड़ को देखकर जैसे ही शहीद कोतवाल धनसिंह गुर्जर अमर रहे का नारा लगाया तो पूरा प्रेक्षागृह गुंज उठा। कार्यक्रम में गुर्जर समाज की बड़ी भीड देखकर ए.के.शर्मा  गदगद नजर आए। उन्होंने कहा कि गुर्जर समाज में वीर बलिदानियों का विस्तृत इतिहास रहा है। उन्होंने कहा कि ग्राम पांचली निवासी शहीद कोतवाल धनसिंह गुर्जर ने भारतीयों को अंग्रेजों के विरूद्ध सर उठाने का साहस दिया। उन्होंने कहा कि 1857 के क्रान्तिकारी शहीद कोतवाल धनसिंह गुर्जर हमारे लिये प्रेरणा स्त्रोत है और उनके संस्कारों को युवा पीढ़ी अपने अंदर आत्मसात करके देश का नाम रोशन करें। उन्होंने कार्यक्रम आयोजक अमनदीप सिंह के साथ गुर्जर समुदाय को आश्वस्त किया कि वह शहीद कोतवाल धनसिंह गुर्जर की स्मृति हेतु विस्तृत स्तर पर कार्य करेंगे और हर प्रकार का सहयोग इसमें देंगे। उन्होंने कहा कि गुर्जर समुदाय वीरों का समुदाय है, जो मॉ भारती की सेवा करने हेतु सदैव तत्पर रहता है। उन्होंने विशेष कहा कि आदरणीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का कहना है कि अपने पीछे के इतिहास से रूबरू होकर हम अपने देश को आगे ले जा सकते है, इसके लिये हमें अपने संस्कारों, परम्परा एवं इतिहास सहित समस्त महापुरूषों के आदर्शों को अपना कर देश हित में कार्य करने होंगे। उन्होंने सुभारती विश्वविद्यालय के मुख्य द्वार का नाम शहीद कोतवाल धनसिंह गुर्जर के नाम पर स्थापित होने पर हर्ष प्रकट सुभारती प्रबन्धक से संस्थापक डा. अतुल कृष्ण, प्रति कुलाधिपति डा. वी.पी सिंह, मुख्य कार्यकारी अधिकारी डा.शल्या राज, सुभारती अस्पताल के चिकित्सा उपाधीक्षक डा. कृष्णा मूर्ति, लोकप्रिय अस्पताल के निदेशक डा. रोहित रविन्द्र को धन्यवाद दिया।प्रति कुलाधिपति ब्रिगेडियर डा. वी.पी. सिंह ने कहा कि हमारे देश के शहीदों ने हमें यही संदेश दिया है कि अपने बलिदान से देश को आगे ले जाना चाहिए। उन्होंने बताया कि सुभारती विश्वविद्यालय शिक्षा, सेवा, संस्कार एवं राष्ट्रीयता के मंत्र को अपने विद्यार्थियों में रोपित कर रहा है। उन्होंने कहा कि सुभारती विश्वविद्यालय के संस्थापक डा. अतुल कृष्ण का गुर्जर समाज से विशेष स्नेह है, जिसमें विश्वविद्यालय के मुख्य द्वारा का नाम शहीद कोतवाल धनसिंह गुर्जर के नाम पर रखकर देश को उनके संस्कारों से प्रेरणा लेने हेतु प्रेरित कर रहे है।

विशिष्ट अतिथि शाहजहांपुर मठ से स्वामी सत्यवीर देव एवं कैलाश चपराणा ने गुर्जर समुदाय के इतिहास पर अपने विचार रखें एवं उन्होंने शहीद कोतवाल धनसिंह गुर्जर के बलिदान से सभी को अवगत कराया।सुभारती परिवार की ओर से मुख्य अतिथि ए.के.शर्मा को स्मृति चिहृ देकर सम्मानित किया गया।  मंच का कुशल संचालन डा. विवेक कुमार ने किया।इस अवसर पर कैलाश चपराणा, ज्ञानेन्द्र सिंह लिसाडी, सूबेदार सरनाम सिंह, पवन सिंह रावल, बीर महेन्द्र पांचली, कपिल प्रधान, बलराज, संजय प्रधान, संजीव प्रधान, विनोद उपाध्याय, अभिषेक गौड़, संदीप यादव, प्रकाश चौधरी, राहुल प्रताप, राहुल चौधरी, श्याम सुन्दर उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

भारतीय किसान यूनियन जनसेवाशक्ति ने करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव गोगामेड़ी की हत्या के मामले में माननीय प्रधानमंत्री के नाम उपजिलाधिकारी जेवर को ज्ञापन सौंपा

  भारतीय किसान यूनियन जनसेवाशक्ति ने करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव गोगामेड़ी की हत्या के मामले में माननीय प्रधानमंत्री के नाम उपजिला...