शुक्रवार, 19 नवंबर 2021

झांसी पहुंचे पीएम मोदी, कई परियोजनाओं का किया उद्घाटन

 

झांसी पहुंचे पीएम मोदी, कई परियोजनाओं का किया उद्घाटन


By - मेरठ ख़बर लाइव न्यूज सह संपादक प्रवेश कुमार रोहतगी ।। लखनऊ












लखनऊ । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज उत्तर प्रदेश में हैं। बुदेंलखंड के बाद शाम को वो झांसी पहुंचे हैं। झांसी में पीएम मोदी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने डिजिटली नेशनल वॉर मेमोरियल में डिजिटल स्क्रीन और अन्य सुविधाओं का शुभारंभ किया। उन्होंने इलेक्ट्रॉनिक कियोस्क राष्ट्र को समर्पित किया, जो आने वालों को बटन के साधारण क्लिक के माध्यम से शहीदों को पुष्पांजलि अर्पित करने का मौका देगा। झांसी में मोदी ने यूपी डिफेंस इंडस्ट्रियल कॉरिडोर के झांसी नोड में भारत डायनामिक्स लिमिटेड की रक्षा उपकरण इकाई एवं अल्ट्रा मेगा सोलर पावर पार्क का शिलान्यास और अटल एकता पार्क का लोकार्पण भी किया है।

पीएम मोदी ने झांसी में कहा, शौर्य और पराक्रम की पराकाष्ठा हमारी रानी लक्ष्मीबाई जी का जन्मजयंती है। आज झासी की ये धरती आजादी के भव्य अमृत महोत्सव की साक्षी बन रही है। आज इस धरती पर एक नया, सशक्त और सामर्थ्यशाली भारत आकार ले रहा है।

प्रधानमंत्री ने कहा, आज मैं झांसी के बेटे मेजर ध्यानचंद को याद करना चाहता हूं, जिन्होंने भारतीय खेलों को दुनिया भर में पहचान दिलाई। कुछ समय पहले, हमारी सरकार ने खेल रत्न पुरस्कारों का नाम मेजर ध्यानचंद के नाम पर रखा है।

झांसी में प्रधानमंत्री ने औपचारिक तौर पर स्वदेशी रूप से डिजाइन और विकसित उपकरणों को सशस्त्र बलों के सेवा प्रमुखों को सौंपा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने झांसी में एचएएल के लाइट कॉम्बैट हेलिकॉप्टर भारतीय वायु सेना को सौंपे,डीआरडीओ द्वारा डिजाइन और बीईएल द्वार निर्मित एडवांस इलेक्ट्रॉनिक वारफेयर सूट भारतीय नौसेना को सौंपे, और भारतीय स्टार्टअप द्वारा विकसित ड्रोन/यूएवी भारतीय सेना को सौंपे। झांसी में उन्होंने करीब 3400 करोड़ रुपए की विकास परियोजनाओं की सौगात दी है।

झांसी पहुंचने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सबसे पहले झांसी के किले पर पहुंचे। झांसी के किले में बालिका एनसीसी कैडेट्स की एक टुकड़ी से पीएम ने मुलाकात की। पीएम मोदी ने यहां एनसीसी के पूर्व छात्र संघ का शुभारंभ भी किया और इसके पहले सदस्य बने। रक्षामंत्री राजनाथ सिंह, यूपी की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी पीएम के साथ रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

भारतीय किसान यूनियन जनसेवाशक्ति ने करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव गोगामेड़ी की हत्या के मामले में माननीय प्रधानमंत्री के नाम उपजिलाधिकारी जेवर को ज्ञापन सौंपा

  भारतीय किसान यूनियन जनसेवाशक्ति ने करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव गोगामेड़ी की हत्या के मामले में माननीय प्रधानमंत्री के नाम उपजिला...