शहीद धन सिंह कोतवाल जी के जयंती समारोह में शिरकत करेंगे एमएलसी ए.के.शर्मा
शहीद धन सिंह कोतवाल जी के जयंती समारोह में शिरकत करेंगे एमएलसी ए.के.शर्मा
By - मेरठ ख़बर लाइव न्यूज सह संपादक प्रवेश कुमार रोहतगी।। मेरठ
मेरठ। राष्ट्रीय वीर गुर्जर महासभा द्वारा स्वामी विवेकानन्द सुभारती विश्वविद्यालय परिसर स्थित मांगल्या प्रेक्षागृह में आगामी दिनांक 29.11.2021 को शहीद धन सिंह कोतवाल जी की जयंती पर कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। कार्यक्रम संयोजक व राष्ट्रीय वीर गुर्जर महासभा के प्रदेश अध्यक्ष अमनदीप सिंह ने बताया कि सोमवार प्रात 11 बजे मांगल्या प्रेक्षागृह में श्रद्धांजलि व जन संवाद कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में विधान परिषद के सदस्य व भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष श्री ए.के. शर्मा पधारेंगे। अति विशिष्ट अतिथि के रूप में शाहजहांपुर मठ से स्वामी सत्यवीर देव जी भी पधारेंगे। उन्होंने बताया कि शहीद धन सिंह कोतवाल जी का सम्बन्ध ग्राम पांचली से है और सुभारती विश्वविद्यालय इसी क्षेत्र से अपने समस्त महापुरूषों के संस्कारों को आगे बढ़ा रहा है, इसलिये यह कार्यक्रम सुभारती विश्वविद्यालय के मांगल्या प्रेक्षागृह में आयोजित किया जा रहा है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें